फरीदाबाद :5 जून (National24news.com) राजकीय वरिष्ठ मद्यमिक बाल विध्यालय no 3 की राष्ट्रिय सेवा योजना इकाई फ़रीदाबाद के साथ मिल कर संस्था के अद्यक्ष डॉ पवन पिलानिया के निर्देशानुसार आज स्कूल मे पर्यावरण दिवस के अवसर पर विरक्षारोपण कियागया ! इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य संसदीय सचिव हरयाणा सरकार सीमा त्रिखा रही ! विशिष्ट अतिथि फ़रीदाबाद की dist. education Officer aur block Education Officer के साथ श्रीमति शलिनी मेहता , कविंदर चौधरी एव। प्रेम कृशन आर्य रहे ! स्कूल के प्रिन्सिपल सुरेंदर मदान और जिला सायोजक राष्ट्रिय सेवा योजना इकाई फ़रीदाबाद के श्री सुशील कनवा के साथ साथ पूरे स्कूल के स्टाफ ने भरपूर योगदान किया !
मिशन जागृति के सभी वॉलंटियर ने इस प्रोग्राम्म मे भड़ चड़ कर भाग लिया ! संस्था के द्वारा इस साल जीतने पेड़ लगाए जायेंगे उनका पूरा ध्यान भी रखा जाएगा !विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 एन आई टी फरीदाबाद और मिशन जागृति फरीदाबाद के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर पर्यावरण बचाओ धरती बचाओ की भागीदारी के तहत त्रिवेणी प्रोजेक्ट के अनुरूप आज विद्यालय परिसर में पीपल , बड़ और नीम के पौधे लगाये गए । राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संयोजक सुशील कण्वा ने बताया की आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण बचाओ धरती बचाओ , धरती बचाओ जीवन बचाओ , के नारे के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 एन आई टी फरीदाबाद और मिशन जागृति के साथ मिल कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 एन आई टी फरीदाबाद के परिसर में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव व विधायक बड़खल विधान सभा श्रीमती सीमा त्रिखा ने एक पीपल का पौधा लगाकर इस कार्यक्रम शुभारम्भ किया |
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद मनोज कौशिक व खण्ड शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद डॉक्टर मुनेश चौधरी ने भी एक एक पौधा लगाकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया | इस अवसर पर बी जे पी नेता प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी ,प्रवेश मलिक मिशन जागृति , सुरेंदर मदान प्रिंसिपल , प्रवक्ता राजेश शर्मा , अनीता शर्मा शास्त्री , मीरा लूथरा , साहिल नंबरदार , प्रवक्ता वरिंदर पाल , सत्य पाल शास्त्री , शिप्रा , मोनिका , नीरजा , राम कुमार , नरेंदर सैनी बल्लबगढ़ आदि ने भी राष्ट्रीय सेवा योजना के सवयंसेवको के साथ मिलकर पौधरोपण किया | पौधरोपण के बाद पर्यावरण बचाओ धरती बचाओ , धरती बचाओ जीवन बचाओ के नारो के साथ सवयंसेवको द्वारा एक रैली का भी आयोजन किया जिसको मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव व विधायक बड़खल विधान सभा सीमा त्रिखा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया |
0 comments: