Monday, 5 June 2017

युपीएससी में चुने जाने पर हरीश तंवर को विधायक ने दी बधाई


फरीदाबाद :5 जून (National24news.com) बल्लगढ भगत सिंह कालोनी में रहने वाले हरीश तवर को युपीएससी की परिक्षा में 939 रैंक मिलने पर बल्लबगढ के भाजपा विधायक मूलचन्द शर्माघ्व वरिष्ठ भाजपा नेता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने उन्हे उनके घर पर जाकर फूलो का बुक्का देकर उन्हे बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। मूलरूप से हरीश तंवर नहरपार चौरासी गांव के मझावली के निवासी है। उन्होने कहा कि सिविल सर्विस परिक्षा में फरीदाबाद जिले से तीन बच्चो ने फरीदाबाद जिले का नाम रोशन किया है तंवर ने कहा कि यूपीएससी की परिक्षा उतिर्ण करना उनका सपना था अब वो आईएएस बनने के लिए तैयारी करेगे।


Share This News

0 comments: