Saturday, 28 September 2024

लहड़ोला ने भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर का किया खुलकर समर्थन भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने लोगों से नौकरियां बेचने वालों से सावधान रहने की अपील की

लहड़ोला ने भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर का किया खुलकर समर्थन भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने लोगों से नौकरियां बेचने वालों से सावधान रहने की अपील की




फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने आज गांव लहडोला में जन संपर्क किया और लोगों से नौकरियां बेचने वालों से सावधान रहने की अपील की। नागर ने कहा कि भाजपा तीसरी बार आएगी तो और खुशहाली लाएगी। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री कुंवर प्रणव चैंपियन ने भी लोगों को संबोधित कर राजेश नागर के लिए वोट मांगे।
नागर ने कहा कि कांग्रेस के नेता वोट के बदले नौकरियां देने का लालच आप लोगों को दे रहे हैं, उनसे बचकर रहना। कांग्रेस के नेता आपके योग्य बच्चों के हाथ से नौकरियां छीन लेना चाहते हैं जबकि भाजपा ने अपने कार्यकाल में डेढ़ लाख नौकरियां बिना पर्ची बिना खर्ची के दी हैं और हमारी सरकार अगले कार्यकाल में भी दो लाख नौकरियां बिना पर्ची बिना खर्ची देने जा रही है। नागर ने कहा कि भाजपा राज में आपके योग्य बच्चों को उनके जीवन सुरक्षित करने का अवसर प्रदान किया गया है। यह योग्य बच्चे प्रदेश को दुनिया का नेतृत्व करने लायक बना रहे हैं जबकि कांग्रेस ने हमेशा अयोग्य लोगों को नौकरियां बेचकर प्रदेश को गड्ढे में धकेलना का काम किया है। नागर ने कहा कि नौकरियां बेचने की कहानियां विपक्षी कहानियां समय-समय पर सामने आती रही हैं। नागर ने कहा कि भाजपा ने जो कहा वह करके दिखाया। हमारी सरकार 70 वर्ष तक के बुजुर्ग को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज और 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग के लिए भी पांच लाख रुपए के अतिरिक्त इलाज की व्यवस्था चिरायु आयुष्मान योजना में करेगी। 
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की घोषणा की, वहीं आईएमटी की तर्ज पर 10 अन्य औद्योगिक शहरों का निर्माण करने पर भी काम शुरू कर दिया है। नागर ने कहा कि भाजपा की सरकार ने बिना जाति, धर्म, क्षेत्र, भाषा के भेदभाव के लोगों को समान अवसर दिए और हर वर्ग तक सरकार की योजनाओं का लाभ दिया। इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया। 10 वर्षों में हमारे शासन में ऐसा हुआ कि प्रशासनिक आला अधिकारी भी जेल गए जबकि पिछली सरकार इन अधिकारियों की उंगलियों पर खेलती रही है। नागर ने कहा कि आप भाजपा के कमल निशान को वोट देकर 5 अक्टूबर को हरियाणा का भविष्य लिखने का काम करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों पर विश्वास करते हुए अपने बेटे को पहले से भी ज्यादा मतों से विधानसभा भेजेंगे। 
नागर ने आज सेक्टर 81, सेक्टर 75, मंधावली, बडोली, अमराल्ड सेक्टर 88, सूरदास कॉलोनी आदि अनेक जगहों पर जनसंपर्क किया। 
इस अवसर पर अजब सरपंच, विनोद नागर, वीरेंद्र बिधूड़ी, बीडीसी सुनील कुमार, सरपंच सुशील पार्षद अल्लीपुर, पूर्व बीडीसी गिर्राज, मुंदराज रावत, सरपंच रतन एडवोकेट कबूलपुर, बीडीसी कुलदीप सरदाना, बीडीसी जग्गी अधाना, मंडल अध्यक्ष गिरिराज त्यागी, सरपंच मनोहर जसाना, बीडीसी परमीत कसाना, सरपंच धर्मवीर हमीरपुर, सरपंच भैंसरावली, मनोज नागर, चरण सिंह प्रधान बदरौला, पहलवान लेखराज नागर नवादा, सरपंच सुरेश त्यागी, घुड़ासन, पूर्व सरपंच रामेश्वर त्यागी, विजय कुमार मैनेजर, राजाराम सरपंच लहडोला, संदीप अधाना, जय किशन वर्मा, चौधरी ईश्वर अधाना, सरपंच सुभाष भाटी, सतपाल नरवत, सुनील नरवत, राजू नरवत, रतन एडवोकेट चंदीला, वेदराम बाबूजी, कालू पहलवान, हरिचंद गोले, गोपाल लाल अधाना, दयानंद नागर, पूर्व बीडीसी तेज सिंह, नेत्रपाल टोंगर, दिनेश भाटी अमीरपुर, नेत्रपाल चंदीला, देवीराम नैन, धर्मेंद्र त्यागी, बिरमी अधाना, सुनील सरदाना, पूर्व सरपंच मुकेश चांदपुर, बीडीसी छत्रपाल हमीरपुर, सुरेंद्र बिधूड़ी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। 
विपुल गोयल को बड़ी सफलता, आप प्रत्याशी प्रवेश मेहता ने दिया समर्थन

विपुल गोयल को बड़ी सफलता, आप प्रत्याशी प्रवेश मेहता ने दिया समर्थन

 




फरीदाबाद, 28 सितम्बर। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विपुल गोयल को शनिवार को बड़ी सफलता मिली, जब आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रवेश मेहता ने उनको समर्थन दे दिया। राजनीतिक रूप से इसे विपुल गोयल की बड़ी जीत माना जा रहा है। प्रवेश मेहता फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ओल्ड फरीदाबाद अनाज मंडी में मुकेश शास्त्री व पंकज शास्त्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रवेश मेहता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और उन्होंने विपुल गोयल के समर्थन में वोट मांगे। उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में विपुल गोयल के समर्थन में लोगों का रुझान है और हम उम्मीद करते हैं कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र का विकास करने में वह अहम भूमिका निभाएंगे। हमारा साथ और विश्वास उनके साथ है। क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए हमने विपुल गोयल के नेतृत्व में भाजपा का दामन थामा है।

विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि पिछले 10 साल में भाजपा ने जिस प्रकार से देश एवं प्रदेश का विकास किया, उससे हर कोई प्रभावित है और आज हमारे पुराने दिग्गज नेता प्रवेश मेहता ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थामा है। आज से वह भाजपा के सिपाही के रूप में घर-घर जाकर काम करेंगे। भारतीय जनता पार्टी प्रवेश मेहता एवं उनकी टीम का स्वागत करती है और उनको पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। फरीदाबाद विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को आने से कोई नहीं रोक सकता।



कांग्रेस समस्या का नाम है और देश में जितनी भी समस्याएं हैं सब कांग्रेस की देन है : योगी आदित्यनाथ

कांग्रेस समस्या का नाम है और देश में जितनी भी समस्याएं हैं सब कांग्रेस की देन है : योगी आदित्यनाथ



कांग्रेस ने देश को आतंकवादनक्सलवादउग्रवाद और अराजकता की भट्ठी में धकेलने का काम किया : योगी आदित्यनाथ

 

कांग्रेस समस्या और भाजपा समाधान है : योगी आदित्यनाथ 

 

फरीदाबाद में गरजे योगी आदित्यनाथ- बोले - कांग्रेस राज में हरियाणा भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ था

 

फरीदाबाद, 28 सितंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को फरीदाबाद में विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समस्या का नाम है और देश में जितनी भी समस्याएं हैं सब कांग्रेस की देन है। कांग्रेस को घेरते हुए योगी ने कहा कि देश के विभाजनबंटवारे की त्रासदी का कारण कांग्रेस ही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांटा तथा आतंकवादनक्सलवादउग्रवाद और अराजकता की भट्ठी में धकेलने का काम किया। देश में भ्रष्टाचारपरिवारवादभाई-भतीजावाद की प्रवृति फैलाने का काम भी कांग्रेस ने किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस देश की समस्या का नाम है तो दूसरी ओर भाजपा समाधान है।

फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा की डबुआ सब्जी मंडी में आयोजित जनआशीर्वाद रैली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एनआईटी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार फागनाबल्लभगढ़ से मूलचंद शर्मापृथला से टेकचंद शर्माबड़खल से धनेश अदलखा, फरीदाबाद से विपुल गोयल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड वोटों से विजयी बनाने की अपील की।  इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जरजिला अध्यक्ष राज कुमार वोहरा,  विधायक नरेंद्र गुप्ताअनिल नागरभगवान सिंहडा. आरएन सिंहराजेश नागरकवीन्द्र फागनासन्दीप भड़ानासंजीव सोमलक्ष्यवर्धन सिंहमुकेश डागरभजन भगतबाबा जितेन्द्र दासबाबा सेवक दास आदि उपस्थित रहे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश ही नहीं पूरी दुनिया जानती है कि अयोध्या में 500 वर्षों के बाद रामलला फिर से पावन जन्म भूमि पर विग्रह के रूप में विराजमान हुए हैं। 22 जनवरी 2024 को पीएम मोदी ने अपने कर कमलों से पांच सदी के इंतजार को समाप्त किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर बनाने के लिए 76 बड़ी लड़ाईयां हिंदुओं ने लड़ीं और लाखों हिंदू बलिदान हुए। इन बलिदानियों में संतनिहंगवैरागीसन्यासीराजे-रजवाड़ेगृहस्थ युवा और माता-बहनें हर तबके के लोग शामिल हुए और रामलला की जमीन को मुक्त कराने में बढ़चढ़ कर भाग लिया था।

कांग्रेस को घेरते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विदेशी आंक्राताओं ने देश की आजादी को कैद करके रखा। 1947 में भारत आजाद हुआ तब राम मंदिर का निर्माण तत्काल हो जाना चाहिए थाक्योंकि उस समय कोई विवाद भी नहीं था। कांग्रेस की सरकार चाहती तो भव्य राम मंदिर का निर्माण करवा सकती थीलेकिन कांग्रेस ने विवाद खड़ा करवाकर बैरियर खड़ा कर दिया और समाधान नहीं होने दिया। कांगेस समस्या का समाधान 65 वर्षों में नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनें और 2017 में यूपी में भाजपा की सरकार बनी और 2019 में राम मंदिर विवाद समाप्त हुआ और भव्य मंदिर का निर्माण हुआ।

 

यूपी में अब दंगा समाप्त हो गया है और दंगाई या तो जेल में है या फिर जहन्नुम की यात्रा पर निकल चुके

 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग भारत को कोसते थेभारत सम्प्रभुता को चुनौती देते थे आज उनके मुंह से राम-राम शब्द निकल रहा है यह सब धारा-370 समाप्त होने का प्रभाव है। उन्होंने कहा कि बीजेपी मजबूत होगी तो हरे राम-हरे कृष्णा भी लोग सड़कों पर गाते हुए आपको दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि साढ़े सात वर्षों से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है। इन साढ़े सात वर्षों में कहीं कोई दंगा सुनने को नहीं मिलेगा। साढ़े सात साल पहले यूपी में हर दूसरे व तीसरे दिन दंगें होते थे। यूपी में अब दंगा समाप्त हो गया है और दंगाई या तो जेल में है या फिर जहन्नुम की यात्रा पर निकल चुके हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा का मतलब है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षासुशासनविकास की गारंटी। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के हर गरीबकिसानयुवा और महिलाओं को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने की गारंटी। भाजपा का मतलब एक भारतश्रेष्ठ भारत बनाकर भारत की आस्था को सम्मानित करने की गारंटी।

 

कांग्रेस शासन में माफिया हरियाणा का शोषण करते थेहरियाणा के विकास में रोड़े अटकाते थे

 

कांग्रेस पर बरसते हुए योगी आदित्य ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि कभी कांग्रेस राम मंदिर का निर्माण करवा सकती थी क्याक्या कांग्रेस के रहते जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हट सकती थीक्या देश से आतंकवाद समाप्त हो सकता थायोगी ने कहा कि कांग्रेस राज में ये कोई बातें संभव नहीं थीलेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में सब काम हुए और आज भारत सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि भाजपा वर्तमान को तो सुरक्षित कर रही हैभविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। योगी ने कहा कि आज से 10 साल पहले का कांग्रेस शासन याद कीजिए। कांग्रेस ने पूरे हरियाणा को भ्रष्टाचार में आकंठ डूबो दिया था। लूट खसोट थीवन माफियाखनन माफियाभूमाफियागौ माफिया कांग्रेस के इर्द-गिर्द थे। कांग्रेस शासन में ये माफिया हरियाणा का शोषण कर रहे थेहरियाणा के विकास में रोड़े अटका रहे थे। लेकिन भाजपा ने इन सब माफियाओं को समाप्त कर सुशासन स्थापित किया।

 

भाजपा शासन के 10 वर्षों में हरियाणा ने विकास की नई यात्रा आरंभ की

 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा शासन के 10 वर्षों में हरियाणा ने विकास की नई यात्रा आरंभ की। आज हरियाणा में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है। प्रदेश में फोर लाइनसिक्स लाइन सड़कों का निर्माण हुआ है। आईआईटीआईटीआईमेडिकल एम्स जैसे संस्थानोंविश्वविद्यालयों से हरियाणा की नई पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार कहती थी कि देश के संसाधनों पर सिर्फ मुसलमानों का अधिकार हैजबकि प्रधानमंत्री मोदी सबका साथसबका विकाससबका प्रयास और विश्वास की बात करते हैं।

 

जहा-जहां भाजपा की सरकार है वहां सुरक्षासुशासन और विकास है

 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा है। 60 करोड़ गरीब लोगों को आयुष्मान जैसी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है। 12

 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है, 4 करोड़ गरीबों को आवास, 10 करोड़ गरीबों को उज्जवला योजना का कनेक्शनयुवाओं को रोजगार मिल रहा है। आज जहा-जहां भाजपा की सरकार है वहां सुरक्षासुशासन और विकास है।

 

कांग्रेसइनेलो कभी हरियाणा का विकास करना नहीं चाहती

 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय एकताअखंडता और विकसित भारत के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है। आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा लगातार विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की डबल स्पीड़ को बाधित नहीं होने देना है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेसइनेलो कभी हरियाणा का विकास करना नहीं चाहेगी। अगर विकास होगा तो कांग्रेस-इनेलो की दुकानें बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरी अपील है कि सुरक्षा और सम्मान के लिए विकास तथा विरासत की यात्रा को और बेहतर बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशियों का विजयी बनाएं।

 

बॉक्स

 

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को हटाने के चक्कर में कांग्रेस को मिटाने का फैसला कर लिया : कृष्णपाल गुर्जर

 

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी रैली में जनता से भाजपा प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला। कृष्णपाल गुर्जर ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत में कुछ बोलते हैं और अमेरिका में जाकर कुछ और बोलते हैं। राहुल भारत में कहते हैं कि बीजेपी आरक्षण को समाप्त कर देगीवहीं अमेरिका में जाकर राहुल कहते हैं कि कांग्रेस को मौका मिला तो कांग्रेस आरक्षण को खत्म करेगी। श्री गुर्जर ने कहा कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी को हटाने के चक्कर में कांग्रेस को मिटाने का फैसला कर लिया है।

श्री गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में काफी अंतर है। कांग्रेस ने हरियाणा में जो घोषणा पत्र जारी किया हैयही घोषणा पत्र दो साल पहले हिमाचल प्रदेश में जारी किया था। दो वर्षों में कांग्रेस ने हिमाचल में महिलाओं को एक भी रुपया नहीं दिया और ना ही एक युनिट बिजली फ्री दी। जबकि बीजेपी की सरकार ने मध्य प्रदेश में 2000 रुपये देने की गारंटी दी थी। अब मध्य प्रदेश में 3000 रुपये महिलाओं के बैंक खातों में आ रहे हैं।





 

विजय प्रताप के समर्थन में जगह-जगह उमड़ रहा है जनसैलाब, पुष्प वर्षा से हो रहा स्वागत

विजय प्रताप के समर्थन में जगह-जगह उमड़ रहा है जनसैलाब, पुष्प वर्षा से हो रहा स्वागत

 



- शहीदों की शहादत को किया याद, शहीदों के चरणों में किए पुष्प अर्पित 
- शहीदों का ऋण हम नहीं उतार सकते - विजय प्रताप - बीके अस्पताल को देंगे ट्रोमा सेंटर की सौगात - विजय प्रताप

फरीदाबाद, 29 सितम्बर। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह के समर्थन में लोगों का हुजुम उमड़ता जा रहा है। ऐसा ही नजारा आज उस समय देखने को मिला। जब कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप शनिवार को शहीद भगत सिंह जयंती के उपल्क्ष में एनआईटी पांच स्थित गोल चक्कर पर शहीदों को नमन करने पहुंचे। शहीद भगत सिंह के चरणों में पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रान्तिकारी थे। चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया। शहद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव एवं चन्द्रशेखर आजाद जैसे शहीदों का ऋण हम कभी नहीं उतार सकते। इन्होंने देश की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहूति दे दी। ऐसे वीर शहीदों के चरणों में मेरा वंदना है और मैं आज की युवा पीढ़ी से कहना चाहता हूं कि हमें शहीद भगत सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए।
वहीं शनिवार को हुई अनेकों विशाल जनसमर्थन सभाओं में विजय प्रताप ने शहर के एकमात्र बादशाह खान अस्पताल में ट्रोमा सेंटर खोलने का वादा किया और कहा कि शहर की जरूरत है, हम इसको पूरा करेंगे। हमारे शहर के समाजसेवी सतीश चोपड़ा एवं उनकी टीम पिछले काफी समय से ट्रोमा सेंटर की मांग उठा रही है। उन्होंने कहा कि ये हमारी बदनसीबी है जिस चीज के लिए सरकार को सोचना चाहिए, उसके लिए कोई आवाज उठा रहा है, लोगों की चिंता कर रहा है, बावजूद इसके सरकार असंवेदनशील बनी हुई है। इस मौके पर विजय प्रताप ने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि इस बार शहर की आन, बान, शान का पर्व ऐतिहासिक दशहरा पहले की तरह हमारी बिरादरी द्वारा ही मनाया जाएगा। इसके अलावा हमारे शहर की रौनक रही हमारा नाहर सिंह स्टेडिम जिसके नाम पर करोड़ों रुपए का बजट अब तक भाजपा सरकार डकार चुकी है, उसको सुधारने का काम हम करेंगे। पहले उसके लिए 122 करोड़ का बजट पास किया जाता है, बावजूद 8 साल में काम पूरा नहीं किया गया। इसको लेकर ठेकेदार को सजा देने की बजाय भाजपा के मुख्यमंत्री ने ईनाम स्वरूप 225 करोड़ का बजट और पास कर दिया।
विजय प्रताप ने कहा कि शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए मेने एक स्पोर्टस सिटी फरीदाबाद में लाने का मन बनाया है, जोकि मेरा ख्वा है और यह हम बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में लाकर रहेंगे। उन्होंने फरीदाबाद-गुरूग्राम तक मेट्रो का विस्तार, शहर के लोगों को साफ पीने का पानी, सीवर की समस्या से निजात दिलाना, जलभराव, गड्ढा मुक्त्र, कचरा मुक्त स्वच्छ फरीदाबाद की परिकल्पना को दोहराया। विजय प्रताप ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर वह प्रत्येक वार्ड में स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक भवन तथा वरिष्ठ नागरिक क्लब की स्थापना करेंगे। इसके अलावा शहर को जाम से मुक्ति दिलाने का काम करेंगे। शहर को टोल से मुक्ति दिलाएंगे। गुरुग्राम, सोहना एवं बदरपुर टोल हटाए जाएंगे, जोकि 10 साल के लिए लगाए गए थे, लेकिन आज 20 साल से भी अधिक समय इनको हो चुका है।


Friday, 27 September 2024

दर्जनों जन समर्थन सभाओं में उमड़े हजारों लोगों ने विजय प्रताप को दिया विजयी श्री का आशीर्वाद

दर्जनों जन समर्थन सभाओं में उमड़े हजारों लोगों ने विजय प्रताप को दिया विजयी श्री का आशीर्वाद




- लोगों के आशीर्वाद से बर्बाद बड़खल विधासभा क्षेत्र का नव निर्माण करूंगा- विजय प्रताप - क्षेत्र के विकास के लिए विजय प्रताप सिंह को भारी मतो से जिताएं- वेणुका प्रताप
फरीदाबाद, 27 सितंबर। 
:चुनाव प्रचार के दौरान जन समर्थन सभाओं में उमड़ रहे लोगों के हुजूम से गदगद बड़खल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में पूर्व मंत्री चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह ने लोगों की भावनाओं के अनुरूप 800 करोड़ से ज्यादा से विकास कार्य कराए और मैं क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से बड़खल विधानसभा का नए विजन के साथ नव निर्माण करूंगा। आगे भी आपको शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।

 इसके लिए आपसे केवल तीन महीने का समय मांग रहा हूं और वादा करता हूं तीन महीने में आप लोगों की सभी समस्याओं का समाधान कर दूंगा। न तो सडक़ों पर आपको गड्ढे मिलेंगे, न कूड़ा मिलेगा और न ही सीवर का पानी गलियों में बहता हुआ मिलेगा। शुक्रवार को भी उन्होंने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के बीके चौक स्थित एनआईटी 3 बी ब्लॉक, विवेकानंद पार्क, फतेहपुर गांव, मेवला महाराजपुर, एसजीएम नगर, एल ब्लॉक, डी ब्लॉक एनआईटी 5, आदर्श कॉलोनी, एच ब्लॉक सैनिक कॉलोनी, अरावली विहार पार्क, सैनिक कॉलोनी एवं शिव दुर्गा विहाार में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। सभी जगह विजय प्रताप को अपार जन समर्थन एवं सहयोग मिला।
इस मौके पर लोगों को सम्बोधित करते हुए विजय प्रताप ने कहा कि विजय प्रताप ने कहा कि भाजपा ने शहर के विकास को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया। शहर के गड्ढों को भरने के लिए हाल फिलहाल में 80 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया, लेकिन आपको कहीं गडढे भरे हुए दिखाई नहीं देंगे।
विजय प्रताप ने एसजीएम नगर क्षेत्र के लोगों से वादा किया कि कॉलोनी के लोगों के लिए दो कम्युनिटी सेंटर, एक बड़ा स्कूल, बारात घर बनाकर देंगे। कॉलोनी के सभी नाले पक्के कराकर चालू करवाकर आपको देंगे। इसके अलावा एसजीएम नगर को जो भी हिस्सा पास नहीं हुआ है, उसको पास कराकर देंगे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी का एजेंडा दोहराते हुए कहा कि सरकार आने पर हर महीना महिलाओं को दो हजार रुपए सम्मान राशि दी जाएगी। इसके अलावा बुजुर्गों को 6 हजार रुपए पेंशन राशि, 500 रुपए में गैस सिलेंडर एवं 300 यूनिट बिजली फ्री देने का काम हरियाणा की कांग्रेस सरकार करेगी। विजय प्रताप ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी एक बड़ा काम करने जा रही है। मात्र 1000 से 1500 रुपए में एक परिवार का हेल्थ कार्ड बनाकर देंगे, जिससे 25 लाख तक का सालाना इलाज किसी भी निजी या सरकारी अस्पताल में करवा पाएंगे। इसलिए अपना सहयोग दो और कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाकर भेजने का काम करें। वहीं बड़खल विधानसभा क्षेत्र में विजय प्रताप की धर्मपत्नी वेणुका प्रताप खुल्लर, विवेक प्रताप की धर्मपत्नी दीप्ति प्रताप, विधानप्रताप का दर्जनों विशाल जन समर्थन सभाओं लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह बड़खल विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्माण के लिए विजय प्रताप को भारी मतों से जिताएंगे। वेणुका प्रताप खुल्लर ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए विजय प्रताप सिंह को भारी मतो से जिताएं। मैं वादा करती हूं कि लोगों को शिकायत का मौंका नहीं मिलेगा। सीवर, पानी, सड़क, बिजली, बदहाल पार्कों जैसी अनेक समस्याओं का समाधान केवल तीन माह में होगा। सफाई तो जीत के बाद से ही लोगों को दिखाई देने लग जाएगी।

Thursday, 26 September 2024

उभरते हुए भारतीय टेनिस स्टार और शिव नादर स्कूल; , फरीदाबाद के छात्र, तविष पहवा ने J60 ITF जूनियर्स टूर्नामेंट में सिंगल्स का खिताब जीता

उभरते हुए भारतीय टेनिस स्टार और शिव नादर स्कूल; , फरीदाबाद के छात्र, तविष पहवा ने J60 ITF जूनियर्स टूर्नामेंट में सिंगल्स का खिताब जीता



फरीदाबाद, 26 सितंबर 2024: तविष पहवा, शिव नादर स्कूल, फरीदाबाद के कक्षा 9 के छात्र और उभरते हुए टेनिस स्टार, ने हाल ही में कोलंबो, श्रीलंका में आयोजित प्रतिष्ठित J60 ITF जूनियर्स टूर्नामेंट में सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया। एक शानदार फाइनल में तविष ने रूस के रोमन कुलपिन को 6-2, 6-3 से हराकर खुद को वैश्विक टेनिस मंच पर एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया।
तविष की यह उपलब्धि खास इसलिए भी है क्योंकि वह अभी अपने करियर के शुरुआती चरण में हैं। उच्च रैंकिंग और बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हुए, तविष ने अद्भुत कौशल और धैर्य दिखाया और पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी सेट गंवाए बिना खिताब जीता। उनकी यह असाधारण प्रदर्शन उन्हें दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल करता है जिन्होंने इतनी कम उम्र में U-18 टूर्नामेंट में यह सफलता हासिल की है।
इस साल की शुरुआत से, तविष की ITF जूनियर्स (U-18) विश्व रैंकिंग 1447 से बढ़कर 700 से कम हो गई है, और अनुमान है कि वह जनवरी 2025 तक शीर्ष 500 में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, वह अब 2010 में जन्मे खिलाड़ियों में दुनिया में नंबर 5 पर रैंक किए गए हैं।
शिव नादर स्कूल में, हम मानते हैं कि खेल जीवनभर की कौशल जैसे टीमवर्क, खेल भावना और चुनौतियों के सामने धैर्य सिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अत्याधुनिक खेल सुविधाओं और समग्र विकास पर जोर देने के साथ, हम अपने छात्रों को शैक्षिक और खेल दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान करते हैं, जिससे एक संतुलित और समृद्ध शैक्षिक अनुभव को बढ़ावा मिलता है।
फरीदाबाद विधानसभा बनेगी श्रेष्ठ एवं विकसित : विपुल गोयल

फरीदाबाद विधानसभा बनेगी श्रेष्ठ एवं विकसित : विपुल गोयल




फरीदाबाद, 2६ सितम्बर : फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पाटी के प्रत्याशी विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा श्रेष्ठ एवं विकसित विधानसभा बनेगी, यह मेरा आपसे वादा है। इसलिए आने वाली 5 तारीख को अपना कीमती वोट भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में डालें और हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने में सहयोग दें। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विपुल गोयल का सेक्टर-9 स्थित प्रकृति पार्क में विनीता गुप्ता एवं राहुल शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जोरदार स्वागत किया गया। 

विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता उनका परिवार है और परिवार को सहूलियत उपलब्ध कराना मेरा धर्म है। मैं अपने धर्म को भली भांति पालन करना जानता हूं। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने पूरे जोश एवं समर्पण के साथ विपुल गोयल को आशीर्वाद दिया और कहा कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विपुल ही एकमात्र विकल्प है। पार्क में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में 5 साल नॉन स्टॉप विकास कार्य कराने का मैं जिम्मा लेता हूं। इसलिए मेरा सहयोग करें और मुझे विश्वास दें, फरीदाबाद में एक बार फिर से जीत का ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करेंगे। 

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने विपुल गोयल पर भरोसा जताते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता एक बार फिर से विपुल गोयल को अपने क्षेत्र की कमान सौंपने को तैयार है। गांव, कॉलोनी, सेक्टर से लेकर सभी जगह विपुल गोयल का प्यार और उनका समर्पण लोगों के लिए एक मिसाल है। युवा से लेकर बुजुर्ग सभी विपुल गोयल को विधायक के रूप में देखना चाहते हैं। इसके लिए सभी लोगों ने आगामी 5 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के निशान के सामने वाला बटन दबाकर विपुल को विजयी बनाने का आश्वासन दिया।
विजय प्रताप की जनसर्मथन सभाओं में उमड़ रहा जनसैलाब कांग्रेस आ रही है विकास कार्यों की जनता छोड़ दे चिंता: विजय प्रताप

विजय प्रताप की जनसर्मथन सभाओं में उमड़ रहा जनसैलाब कांग्रेस आ रही है विकास कार्यों की जनता छोड़ दे चिंता: विजय प्रताप



फरीदाबाद, 26 सितम्बर : भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 साल में कोई काम नहीं किया, उसके बावजूद प्रदेश पर कर्ज बढता चला गया। हुड्डा सरकार जब सत्ता से गई तो हरियाणा पर 70 हजार करोड़ का कर्जा था, लेकिन आज प्रदेश पर 4 लाख करोड़ का कर्जा है। नगर निगम में प्रत्येक वर्ष 2.5 हजार करोड़ का बजट है, लेकिन काम आप सबके सामने हैं। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह वीरवार को एनआईटी 5 एल ब्लॉक, जमाई कॉलोनी, एनआईटी 2, बडख़ल चौक के पास, एसी नगर, राजा चौक बोध विहार पार्क, पी ब्लॉक, एसजीएम नगर एवं गांधी कॉलोनी में जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। 

विजय प्रताप ने कहा कि 10 साल में भाजपा ने प्रदेश को लूटकर खाने का काम किया है और आज यह प्रत्याशी बदलकर सोच रहे हैं, जनता बेवकूफ है। ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया, जिसे अपने विधानसभा क्षेत्र के बारे में कोई जानकारी ही नहीं। उन्होंने भाजपा से अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करने को कहा। ग्रीनफील्ड कॉलोनी में सारी सडक़ें टूटी पड़ी हैं, लोग अपने प्रयासों से मिलकर सडक़ बनाने को मजबूर हैं, लेकिन सरकार की आंखों में बिल्कुल भी शर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी ग्रीनफील्ड कॉलोनी नगर निगम में ट्रांसफर नहीं हो पाई। वो दो बार ग्रीनफील्ड का दौरा कर चुके हैं, लेकिन अंडरपास में जलभराव की समस्या को दूर नहीं कर पाए। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि काम करने की इतनी क्या मंशा है।

Sunday, 22 September 2024

Indian star shooter Manu Bhaker want to add Doctor to her name...

Indian star shooter Manu Bhaker want to add Doctor to her name...




New Delhi : India's star shooter Manu Bhaker has created history by winning two bronze medals 
dals in the Paris Olympic Games-2024. Her coach Jaspal Rana is also being praised for this young shooter's great success. Delhi State Rifle Association's Vice Chairman Jaspal Singh Marwah hosted a dinner in Vasant Kunj area in honor of both the stars of shooting sport, in which apart from all the officials associated with the DSRA, many big faces of the capital were seen. On this occasion, Indian Para Shooting Team Coach Subhash Rana was also honored by DSRA for the excellent performance of his shooters in the Paralympics, along with Lawyer Gaurav Sareen was also honored.
Manu Bhaker expressed her gratitude to DSRA on this occasion and said that she is currently on a break from the sport, after a break of a few months, she will return to the shooting range again and then start preparing for the next Olympics. Manu said that 'I have done post graduation in public administration, I will continue my studies further, I want to do PhD because my mother wants that my name should have the title of doctor.' Manu said that her journey of success in the Olympic Games would not have been possible without coach Jaspal Rana. She got inspiration and strength only due to the constant encouragement of Jaspal Rana and the support of his family. Manu also thanked her colleagues for their important support during this journey.

Jaspal Rana, the coach of the Indian shooter who won two bronze medals in the Paris Olympics, said that Manu Bhaker's success has been appreciated by everyone, as a coach it is a matter of happiness and pride for me. There is hard work behind this success. Jaspal Rana is also the chairman of Delhi State Rifle Association, he further said that he will continue his efforts in his capacity to bring forward the young talent of the country and provide every possible support.

On this occasion, many important people from the capital associated with shooting sport were present, including Asian and Commonwealth Games medalist shooter Vikram Bhatnagar, Cost Officer of the Union Ministry of Education Manmohan Kaur and Indian Junior Shooting Team coach Rajiv Sharma. Former senior officer of the Sports Authority of India Manmeet Singh, former DSRA President H.S. Bedi and former Secretary Mohan Lal Sehgal also attended the program. Among the current office bearers, Secretary and senior lawyer Akshay Anand, Joint Secretary Ishwinderjit Singh, besides Governing Board members Shakun Bhugra, journalist Farid Ali, Ajit Singh Ranhotra and Achal Sehgal were present. Shooters Nishant Mangala, Harshneet Singh Marwah, Bhrigu Dutt, Shaurya Sareen, armourer R.K. Sharma, coach Falak Sher Alam, Vineet Chopra and Ayesha Falak also participated.



Saturday, 21 September 2024

 क्षेत्र के विकास के लिए हमारे राजेश नागर को भारी मतों से जिताएं - कृष्णपाल गुर्जर

क्षेत्र के विकास के लिए हमारे राजेश नागर को भारी मतों से जिताएं - कृष्णपाल गुर्जर

तिगांव विधानसभा के गांव नीमका में जुटे बड़े गुर्जर नेताओं ने लोगों से की राजेश नागर को जिताने की अपील 
बोले, राजेश नागर को जिताकर हम क्षेत्र के विकास को गति देंगे 

फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार राजेश नागर के समर्थन में आज बड़े गुर्जर नेता उतरे। नीमका में आयोजित विशाल जनसभा में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों से कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को वोट दें और तीसरी बार हरियाणा में डबल इंजन सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है और भाजपा के कमल निशान पर वोट देना है। इस अवसर उत्तराखंड के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन, दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 
गुर्जर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने देश और प्रदेशों में ऐसे अनेक कार्य किए जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। आज 70 साल का हिसाब नहीं देने वाले लोग हमारे 10 साल का हिसाब मांगते हैं। लेकिन उन्हें भी पता है कि इन 10 सालों में भारत दुनिया के 15 नंबर से पांचवें नंबर पर आया है और आने वाले समय में दुनिया की तीसरी महाशक्ति बनने जा रहा है। यह भाजपा की नीतियों और सुशासन के कारण है। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने हमेशा भाजपा का सहयोग समर्थन किया है, आगे भी आप हरियाणा में डबल इंजन सरकार बनाएं। 
गुर्जर ने कहा कि आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र में सड़कों ने पूरे क्षेत्र का कायाकल्प कर दिया है। जहां की सड़क अच्छी होती है वहां विकास भी तेज गति से आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राम मंदिर, धारा 370, धारा 35 ए आदि जितने भी वादे किए, सभी वादों को पूरा किया। वहीं स्किल इंडिया से आज भारत की आर्थिक ताकत के रूप में दुनिया में पहचान बनी। आप हरियाणा में भी वैसे ही तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएं जैसे आपने केंद्र में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है। 
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने कहा कि मुझे मेरे इतने बड़े नेताओं ने आकर आशीर्वाद दिया है और जनता ने इतनी बड़ी संख्या में आकर अपना समर्थन दिया है। मुझे आज पूरा विश्वास हो गया है कि जो कर्म हम करते हैं उनका फल हमें अवश्य मिलता है। मैंने अवश्य ही कुछ अच्छा कर्म किया होगा कि आज क्षेत्र की जनता ने मुझे अपना बेटा मान लिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोग हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए कमल निशान पर वोट देकर मुझे विजयी बनाएंगे। 
इस अवसर पर पूर्व मेयर अतर सिंह, तिगांव मंडल अध्यक्ष गिर्राज त्यागी, खेड़ी मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला पार्षद संदीप भाटी, प्रभारी अखिल भारतीय गुर्जर महासभा बच्चू सिंह बैंसला, अमित भारद्वाज, खादी अध्यक्ष अजीत सरपंच, रूपी सरपंच, सरपंच अजय वीर, सरपंच रतन एडवोकेट, रामनिवास नागर, फिरे चंदीला, संत राम चंदीला, अजब चंदीला, मास्टर भरत सिंह, कुलबीर सरपंच, हरिश्चंद्र सरपंच, बीडीसी उमेश, केसी सरपंच, बीडीसी छत्रपाल, बीडीसी सुरजीत, बीडीसी जय भगवान, नेत्रपाल चंदीला, राहुल यादव, सरपंच मनोहर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।