Friday, 24 November 2023

कांग्रेस में हो रही पंजाबी समुदाय की अनदेखी: राजेश गाबा आर्य

कांग्रेस में हो रही पंजाबी समुदाय की अनदेखी: राजेश गाबा आर्य

 

फरीदाबाद, 24 नवंबर। फरीदाबाद।  लगातार कांग्रेस में हो रही पंजाबी समुदाय की अनदेखी के चलते आज फरीदाबाद में पंजाबी समुदाय से संबंध रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश गाबा आर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से मांग की है कि वह फरीदाबाद की बडख़ल विधानसभा व फरीदाबाद 89 विधानसभा क्षेत्रों से पंजाबी समुदाय को आगामी विधानसभा चुनावों में हिस्सेदारी देते हुए प्रत्याशी बनाए ताकि आगामी लोकसभा, विधानसभा, पार्षद चुनावों में कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहरा सकें।

श्री गाबा ने कहा कि दर्द का अहसास तब से था कि हरियाणा कांग्रेस में चार कार्यकारी अध्यक्ष सम्मानित समाज से बनाए गए थे पर मेरे समाज से किसी भी नेता को कार्यकारी अध्यक्ष नहीं बनाया गया। पंजाबी समाज इंतजार करता रहा कि कब हमारे समाज के सीनियर नेता आवाज उठाएगें लेकिन इस मुद्दे पर किसी भी पंजाबी नेता ने आवाज नहीं उठाई तो मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को आगे आना पड़ा। बंटवारे से लेकर अब तक पंजाबी समाज को कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से हमारे समाज की अनदेखी हो रही है।
हम कांग्रेस पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता है। सच्चे कार्यकर्ता होने के नाते जो बहुमूल्य वोट कांग्रेस पार्टी का था वो कांग्रेस से दूर हो चुका है उसी कड़ी में हम अपने समाज के रूठे हुए आखिरी छोर के हर उस व्यक्ति को मनायेगें जो पार्टी से नाराज है क्योंकि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो हमारे समाज की सच्ची हितैषी रही है हमारे समाज के लिए कांग्रेस पार्टी का बहुत बड़ा योगदान है। फरीदाबाद में चाहे पंजाबी धर्मशाला की बात हो, चाहे दशहरा मैदान की बात हो ये सब कांग्रेस कार्यकाल में ही हमें मिला था। कहने को तो बीजेपी के पंजाबी समाज से मुख्यमंत्री है जिन्होने अपने नाम के पीछे से ही पंजाबी शब्द को ही हटा दिया और 9 साल के कार्यकाल में पंजाबी समाज को कुछ नहीं मिला जो अपने
आप को ठगा सा महसूस करते है। हम इनके झूठ का मुखौटा उतारकर अपने समाज को कांग्रेस काल में हुए विकास का हवाला देकर मनायेंगे, क्योंकि हमें हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर पूर्ण विश्वास की वो हमारे इस दर्द जरूर समझेंगें क्योंकि एक अच्छे समाज का निर्माण तभी हो सकता है जब सभी की भागीदारी समान होगी।
हमारे नेता व पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा 36 बिरादरी की बात करते है व सर्व धर्म की सोच रखते है उन्होंने अपने कार्यकाल में अपनी इसी दूर दृष्टि से हरियाणा को नम्बर 1 प्रदेश बनाया था। हम अपनी इस पीड़ा को उनके समक्ष व पूर्व मंत्री चौ. करण सिंह दलाल के समक्ष रखेंगें वे हमारे दर्द व पीड़ा को जरूर समझेंगे क्योंकि पूर्व मंत्री करण सिंह ने अपने कार्यकाल में पलवल विधानसभा क्षेत्र में पंजाबियों को बहुत सम्मान दिया था। उनकी जो भागीदारी बनती है वो उनको पूर्व मंत्री के द्वारा दिलवाई गई थी और हमारे पूरे समाज को यह विश्वास है कि वह हमारी भागीदारी को फरीदाबाद में जरूर सुनिश्चित करेगें और इस लड़ाई को जरूर लडेंगे।
इसके बाद सभी पंजाबी समुदाय व कांग्रेस से संबंध रखने वाले कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान व पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को पंजाबी समाज की ओर से ज्ञापन सौंप उन्हें कांग्रेस संगठन व टिकट वितरण में पंजाबी समाज की हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने की अपील करेगें।
प्रैस वार्ता में पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, कांग्रेस नेता अनीषपाल, कांग्रेस अध्यापक सैल के पूर्व चेयरमैन हरीश ऋषि,  डा. सौरभ शर्मा, संचित कोहली, पंजाबी-खत्री समाज के अध्यक्ष भानुप्रताप खत्री, गुलशन खत्री, विनोद खत्री, सतीश गोसाईं, करूण बहल, सचिन शर्मा, विमल अभी, राजू आहूजा, सोनू सलूजा, दीपक भण्डारी, गौरव अरोड़ा, राकेश धमीजा, ललित आर्य, राजेन्द्र ढल, अमित पाल, विशाल कपूर, शिवा मल्होत्रा, हरीश मेंहदीरत्ता, भरत कपूर, बालकिशन मल्होत्रा, योगराज खत्री, नरेन्द्र खत्री, अशोक गोसाईं, रमेश गोसाईं, अमित गोसाई, राधेश्याम खत्री, नरेन्द्र पांचाल, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सैल के पूर्व चेयरमैन ललित भड़ाना, कांग्रेसी नेता विजय कृष्ण सहित अन्य पंजाबी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
 गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित भागवत कथा में बतौर मुख्यातिथि होड़ल पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।

गोपाष्टमी के अवसर पर आयोजित भागवत कथा में बतौर मुख्यातिथि होड़ल पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।

फरीदाबाद, 24 नवंबर। आपको बतादें हर वर्ष की भांति इस बार भी होड़ल के गऊ सेवा धाम हॉस्पिटल में गोपाष्टमी के अवसर पर देवी चित्रलेखा द्वारा मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और सभी क्षेत्रवासियों कों गोपाष्टमी की बधाई और शुभकामनायें दी।


इस अवसर पर पहुँचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने भागवत विराजित स्थान कों प्रणाम कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और श्रद्धालुओं कों सम्बोधित करते हुए कहा की बतौर राजनीती मे होने के नाते उन्हें देश विदेश मे काफ़ी जगह जाना होता हैं तो बहुत ही गर्व होता हैं ज़ब देखते हैं की फ़रीदाबाद की बेटी और हमारी बहन चित्रलेखा देश ही नहीं विदेशो मे भी भारतीय संस्कृति और धर्म का प्रचार- प्रसार कर रही हैं, जिससे हरियाणा प्रदेश के साथ साथ हमारे फ़रीदाबाद का नाम भी रोशन हो रहा हैं।

पूर्व मंत्री ने इस अवसर पर कहा की  हर किसी संत का अपने कर्तव्य के पीछे एक समाजहित उद्देश्य व संकल्प होता हैं और हमारी बहन चित्रलेखा ने गायों के इतने बड़े मॉडर्न अस्पताल का निर्माण कर जो अपना संकल्प पूरा किया हैं उसके लिए बहुत बहुत बधाई दी । पूर्व मंत्री ने कहा की जब ये अस्पताल बन रहा था तब एक शुरुआत थी और आज ये एशिया का सबसे बड़ा मॉडर्न गऊ अस्पताल हैं बनकर तैयार हैं।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने गायों को गुड़ व चारा भी खिलाया। पूर्व मंत्री ने कहा कि हाल मे 20 तारीख को प्रदेश सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गौशाला मे नए ऑपरेशन थिएटर का शिलान्यास भी किया था और बहन चित्रलेखा द्वारा किये जा रहे नेक कार्यों की सराहना भी की थी।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने बहन चित्रलेखा व उनकी संस्था के सभी पदाधिकारियों का भी धन्यवाद करते हुए कहा की बिना पद पर होते हुए उन्हें इतना मान सम्मान दिया हैं जिसके लिए वो सभी के आभारी हैं और एक पारिवारिक सदस्य के रूप मे उन्हें यहाँ आने का अवसर प्राप्त हुआ हैं जिसके लिए सभी का धन्यवाद किया।

Wednesday, 22 November 2023

 डी.ए.वी. शताब्दी महाविधालय में  मतदान जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक और रैली का आयोजन

डी.ए.वी. शताब्दी महाविधालय में मतदान जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक और रैली का आयोजन

फरीदाबाद, 22 नवंबर। डी.ए.वी. शताब्दी महाविधालय के वोटर अवेयरनेस फोरम द्वारा मतदान के महत्व के प्रति जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक और रैली का आयोजन किया गया।इस नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य कॉलेज के छात्रों को उनके मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करवाना रहा। इसके पश्चात  छात्र  छात्राओं द्वारा मतदान जागरूकता पर रैली भी निकाली गई तथा सभी विद्यार्थियों को वोट डालने की शपथ दिलवाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ विजयवंती की देखरेख में हुआ | उन्होंने कॉलेज के छात्रों को मतदान की अहमियत बताई। इस कार्यक्रम में  डॉ जितेंद्र ढुल ,डॉ रुचि मल्होत्रा, रेखा, दिनेश, वन्दना, तनु क्वात्रा, रजनी भौमिक, डॉ इमराना व विभिन विभागों के अध्यापक उपस्थित रहें।

 शादियों के सीजन के चलते फरीदाबाद पुलिस की ट्रेफिक एडवाइजरी

शादियों के सीजन के चलते फरीदाबाद पुलिस की ट्रेफिक एडवाइजरी

सभी मैरिज गार्डन, वाटिका, रिजॉर्ट, बैंक्विट हॉल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, होटल इत्यादि अपने यहां आने वाले यात्रियों की पार्किंग की व्यवस्था करें सुनिश्चित, उनकी वजह से यातायात में परेशानी होने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई


अवैध पार्किंग में वाहन खड़ा करके रास्ता जाम करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई-फरीदाबाद पुलिस


फरीदाबाद:  जैसा कि आपको विदित है कि शादियों के सीजन के चलते बाजार में भीड़ बढ़ जाती है तथा ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसी के मद्देनजर डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश के तहत ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की गई है ताकि आमजन को यातायात में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और वह बिना परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सके।


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिसंबर जनवरी महीने में शादियों का सीजन रहता है जिसकी वजह से बाजार और विवाह स्थलों में बहुत ज्यादा भीड़ एकत्रित होती है। शादियों के सीजन में एकत्रित होने वाली यह भीड़ अपने वाहनों को जहां-तहां जगह देखकर पार्क कर देते हैं और यह नहीं समझते कि इसकी वजह से सड़क पर जाम लग सकता है। पुलिस प्रवक्ता ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पर अवैध पार्किंग ना करें इसकी वजह से बहुत अधिक जाम लगता है जिसकी वजह से आमजन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। अपने कार्यस्थल पर आने जाने वाले लोग इसकी वजह से बहुत लेट पहुंचते हैं और ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ जाती है। यात्री सड़क किनारे वाहन न खड़ा करें क्यूंकि इसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। ऑटो चालक बाजार या भीड़भाड़ वाले स्थान पर अपना ऑटो न खड़ा करें अन्यथा उनके चालान काटे जाएंगे। बिना पार्किंग के वहां खड़ा पाया जाता है तो पुलिस द्वारा उसे टॉ किया जाएगा। बाजार या भीड़भाड़ वाले स्थान पर वाहन चालक वाहन ले जाने से बचें। आमजन से अनुरोध है की सड़क पर पार्किंग ना करें अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई करके दंडित किया जाएगा।

 राजस्थान में परिवर्तन, रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे महंत बालकनाथ - राजेश नागर

राजस्थान में परिवर्तन, रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे महंत बालकनाथ - राजेश नागर

फरीदाबाद। तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने राजस्थान में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने यहां अलवर जिले की तिजारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ के लिए मतदाताओं से संपर्क साधा। बालकनाथ फिलहाल अलवर संसदीय क्षेत्र से ही भाजपा के सांसद हैं। 

इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि राजस्थान में बदलाव की बयार है। जनता बदलाव चाहती है। यहां कांग्रेस पांच साल अपने गृह क्लेश में फंसी रही और जनता की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।  जिससे जनता के मन में भारी रोष है। नागर ने कहा कि राजस्थान में भाजपा आ रही है और अशोक गहलौत का कुशासन जा रहा है। ऐसे में महंत बालकनाथ की ओर उनके क्षेत्र के मतदाता आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। जनता ने महंत जी का सांसद काल देखा है और वह अब उन्हें राज्य की भूमिका में देखना चाह रही है। 

विधायक राजेश नागर ने कहा कि वह लंबे समय से महंत बालकनाथ योगी से परिचित हैं और वह आध्यात्मिक गुरु होने के बावजूद उनके भाई जैसे हैं। जनता उनका हर जगह पर जोरदार स्वागत कर रही है और उन्हें बड़ी सक्रिय भूमिका में देखने की आस लगाए बैठी है। उन्होंने बताया कि यहां 25 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को जब मतगणना होगी तो महंत रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे। बता दें कि महंत बालकनाथ योगी अलवर से करीब साढ़े तीन लाख मतों के अंतर से जीतकर संसद पहुंचे थे। 

 आ गए आईसीसी के नए नियम: बॉलर्स की ओवर डालने में हुई देरी तो पेनल्टी के रूप में टीम के कट जाएंगे 5 रन

आ गए आईसीसी के नए नियम: बॉलर्स की ओवर डालने में हुई देरी तो पेनल्टी के रूप में टीम के कट जाएंगे 5 रन

- ये  नियम वन डे और टी-20 क्रिकेट में होगा लागू


- दूसरे नियम के हिसाब से महिला क्रिकेट में अब मेल प्यूबर्टी नहीं खेल सकेंगे 


नई दिल्ली। देश-दुनिया में जेंटलमैन गेम के लिए मशहूर खेल क्रिकेट में सुधार के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) लगातार प्रयासरत रहता है। आईसीसी की कोशिश रहती है कि क्रिकेट में नए-नए सुधार और प्रयोग होते रहें, जिससे यह खेल और भी रोचक हो। दर्शकों ने भी आईसीसी के नए नियमों को स्वीकार भी किया है। अब आईसीसी ने नए नियमों का ऐलान कर दिया है। 


स्टॉप क्लॉक नियम


आईसीसी ने वनडे और टी20 क्रिकेट में ओवरों के बीच के समय को कम करने के लिए एक नया नियम लागू किया है। इस नियम को आईसीसी ने स्टॉप क्लॉक नियम का नाम दिया है। इस नियम के तहत अगले ओवर को 60 सेकंड के भीतर शुरू करना होगा। यदि गेंदबाज ऐसा करने में विफल रहता है, तो गेंदबाजी टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। यह नियम दिसंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक ट्रायल के रूप में लागू किया जाएगा। यदि यह सफल होता है, तो इसे नियमित रूप से लागू किया जा सकता है।  


लिंग परिवर्तन को लेकर भी नया नियम 


आईसीसी ने महिला क्रिकेट के लिए भी नया नियम जारी किया है। आईसीसी ने उन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेने से रोक दिया है जो 'मेल प्यूबर्टी' हासिल कर चुके हैं। मेल प्यूबर्टी का मतलब कि पुरुष किशोरावस्था के दौरान लिंग परिवर्तन करा महिला बन गए। नए नियम के तहत ऐसे खिलाड़ियों को महिला क्रिकेट में प्रवेश नहीं मिलेगा। यह नियम आईसीसी के सभी टूर्नामेंट पर लागू होगा। आईसीसी अधिकारियों के अनुसार यह नया नियम अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट की अंखडता को बनाए रखेगा। 


पिच और ऑउटफील्ड को लेकर भी नियम


अहमदाबाद में हुई आईसीसी की मीटिंग में पिच और आउटफील्ड निगरानी नियमों में बदलाव को भी मंजूरी दे दी है। नए नियम के मुताबिक अब 6 डिमेरिट अंक के बाद ही किसी मैदान (5 साल के भीतर) पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। पुराने नियम के मुताबिक 5 साल के अंदर किसी मैदान को 5 डिमेरिट अंक मिलते हैं तो फिर वह 1 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से बाहर हो जाता है।

 विधायक नरेंद्र गुप्ता ने पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव बुखारपुर और दयालपुर में जन संवाद कार्यक्रम कर, सुनी लोगों की समस्याएं

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव बुखारपुर और दयालपुर में जन संवाद कार्यक्रम कर, सुनी लोगों की समस्याएं

फरीदाबाद, 22 नवंबर। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आज मंगलवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के गाँव बुखारपुर व दयालपुर में जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया।

विधायक नयन पाल रावत और पूर्व विधायक राजेंद्र बिसला तथा सभी विभागों के जिला अधिकारी भी जन संवाद कार्यक्रमों में मौजूद रहे ।

जहां जन संवाद कार्यक्रम में विधायक नरेंद्र गुप्ता प्रदेश के मुख्यमंत्री के विशेष दूत बनकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने गांव बुखारपुर के वृद्ध आश्रम में प्रातः 9 बजे और दयालपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया।  

फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति चलते हुए जनकल्याणकारी कार्य कर रही है। जिससे आमजन को योजनाओं का त्वरित लाभ प्राप्त हो रहा है। केंद्र व प्रदेश की सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचकर अन्त्योदय का सपना साकार कर रही है।

फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने जन संवाद कार्यक्रमों में की अध्यक्षता कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जन समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप आज बिन पर्ची और खर्ची के योग्य युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है।

पृथला के विधायक नयन पाल रावत ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य व शिक्षा सहित बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में सरकार के नुमाइंदे जनता के बीच जाकर जन संवाद कार्यक्रमों के जरिये लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

 पूर्व विधायक राजेंद्र बिसला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में अच्छी पहल की है।साकारत्मक सोच को क्रियान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में सरकार के मंत्रीसांसद गणविधायक गण प्रदेश के सभी गावों और शहरों के वार्डो में पहुंच कर वहां पर जन संवाद कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुन रहे है और मांगो और सुझावों को साझा कर उनका मौके पर निवारण करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है और प्रदेश के लोगों को हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने लोगों की भलाई के लिए आयुष्मान योजना का विस्तार करते हुए प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चिरायु योजना को क्रियांवित किया है। इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ देना है।

नाटक दुःख की निवृति का सच्चा साधन :विमल खंडेलवाल

नाटक दुःख की निवृति का सच्चा साधन :विमल खंडेलवाल

 फरीदाबाद, 22 नवम्बर :  पाई पाई जोड़कर एवं सहेज कर घर चलाने के पिता के जो विचार रोग लगते थे, पिता की मृत्यु के बाद वही विचार संक्रमण की तरह पुत्र में आते देखकर पूरा परिवार अचंभित होता है। पेट काट कर बसाए हुए घर में बच्चों की घर के प्रति लापरवाही देखकर पिता को बहुत पीड़ा पहुंचती है। इन्हीं मुद्दों को  मुख़ा मुख़म मंच,बल्लबगढ़ (फरीदाबाद ) द्वारा मंचित नाटक "संक्रमण" में नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा ,नई दिल्ली के नाट्य  शाला में  प्रमुखता के साथ दर्शाया गया है। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली से स्नातक सुन्दर लाल छाबड़ा द्वारा निर्देशित नाटक के सजीव मंचन ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया।

भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विमल खंडेलवाल, शिक्षाविद डॉ बांके बिहारी, प्रसिद्ध अधिवक्ता कैलाश वसिष्ठ  ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर नाटक मंचन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला, राकेश गर्ग, पंकज गर्ग के अतिरिक्त अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख़ा मुखम मंच के अध्यक्ष ललित गोयल एवं सचिव ओमदत्त शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। नाटक में कामता प्रसाद की मुख्य भूमिका स्वयं निर्देशक  सुन्दर लाल छाबड़ा  ने कर अपने अभिनय कौशल की अमिट छाप छोड़ी। कामता प्रसाद की जवानी के दिनों की भूमिका योगेश, सरला की भूमिका दीपिका एवं पिंटू की भूमिका शानू शफीक ने निभाई। प्रियम, राघव, सूरज, शिवम, अनुराग एवं श्री हरि ने भी अपने अभिनय से नाटक में जान फूंक दी। नाटक मंचन में संगीत संचालन सक्षम एवं प्रकाश व्यवस्था का दायित्व राघव व ज़ुबैर ने संभाला। विमल खंडेलवाल ने कहा कि कलाकारों ने अपने अभिनय से कहानी को जीवंत कर दिया और कहा कि सम्पूर्ण नाटक का कथानक हम सभी के जीवन की असल कहानी है जिस में कहीं ना कहीं इस असलियत से रूबरू होते दिखाई देते हैं  वहीं शिक्षाविद बांके बिहारी ने कलाकारों के अभिनय कौशल एवं प्रस्तुतीकरण को सराहा और कहा कि मध्य वर्गीय परिवारों में आर्थिक विषमताओं के चलते ऐसी मानसिकता का द्वंद्व होना स्वाभाविक है निरन्तर पिता के अभ्यास से उसके पुत्र में स्वभाविक रूप से संस्कार स्थापित होना नाटक की अन्तिम पराकाष्ठा का परिचायक है

 देश की आजादी में आर्य समाज का बहुत बड़ा योगदान : नरेंद्र गुप्ता

देश की आजादी में आर्य समाज का बहुत बड़ा योगदान : नरेंद्र गुप्ता

फरीदाबाद, 22 नवम्बर : देश की आजादी में आर्य समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है। देश की आजादी के लिए आर्य समाज के लोगों ने आगे बढक़र कुर्बानियां दी। यह बात फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आर्य समाज सैक्टर-19 के वार्षिकोत्सव पर आयोजित 21 कुंडीय यज्ञ में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती ने देश में फैली अनेक कुरूतियों के लिए लड़ाईयां लड़ी और लोगों को उन कुरूतियों से बाहर निकालने का संकल्प लिया, जिसे आज आर्य समाज के लोग पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो देश पुराने अंध विश्वासों और कट्टर रूढिवादिता पर चलता है वह देश कभी भी उन्नति नहीं कर सकता। देश के लोगों को समय के साथ बदलना चाहिए। इस अवसर पर आर्य समाज सैक्टर-19 के प्रधान डा. गजराज ङ्क्षसह आर्य ने कहा कि आर्य समाज सैक्टर-19 वैदिक प्रचार और नैतिक शिक्षा के प्रसार के लिए वचनबद्ध है और इस कार्य में वह पुरजोश के साथ लगा है। उन्होंने कहा कि आर्य समाज सैक्टर-19 में समाज के लोगों के लिए अनेक बहु आयामी योजनाएं चल रही हैं जिसमें स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र, फिजियो थैरेपी, सिलाई सेंटर तथा गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए कुमार सभाए तथा योग कक्षाएं नियमित रुप से चालू हैं। नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमें गर्व है कि शहर में एक ऐसी संस्था जो डा. गजराज के नेतृत्व में कार्य कर रही है जिसका भरपूर लोग लाभ उठा रहे हैं। इससे पूर्व 21 कुंडीय यज्ञ में शहर के सैंकडों लोगोंं ने हिस्सा लेकर स्वच्छ वातावरण का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर उद्योगपति जय प्रकाश गुप्ता, महेश आर्य, अशोक आर्य, राजेंद्र आर्य, यादवेंद्र शास्त्री, संतोष शास्त्री सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Monday, 20 November 2023

रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी मिर्जापुर ने दलाल क्रिकेट अकादमी को 61 रन से हराया।

रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी मिर्जापुर ने दलाल क्रिकेट अकादमी को 61 रन से हराया।

फरीदाबाद,: प्रैक्टिस मैच अवनय क्रिकेट ग्राउंड फ़रीदाबाद पर खेला गया और यह मैच रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी और दलाल क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच में रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने दलाल क्रिकेट अकादमी को 61 रन से हराया , यह मैच 40 ओवर का था और रविन्द्र फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी  ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 285 रन का लक्ष्य  दिया । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी  की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद जैद ने 65 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्को की मदद से 58 रन, आशीष बांबी ने 63 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। दलाल क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए लक्की खान ने 7 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट, पवन दलाल ने 8 ओवर में 1 मैडेन, 36 रन देकर 2 विकेट, पियूष चंदीला और आर्यन विष्ट ने 1/1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दलाल क्रिकेट अकादमी  ने 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 224 रन बनाकर हार गई। दलाल क्रिकेट अकादमी की ओर से परणीत रावत ने 79 गेंदों पर 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 68 रन, राजदीप मोर ने 81 गेंदों पर 7 चौको की मदद से 52 रन बनाए।
रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी  की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष बांबी ने 8 ओवर में 1 मैडेन, 42 रन देकर 4 विकेट, हिमांशु रावत ने 6 ओवर में 2 मैडेन, 26 रन देकर 2 विकेट, यादव सैंडी और मोहम्मद जैद ने 1/1 विकेट हासिल किए।  
इस मैच का मैन ऑफ द मैच आशीष बांबी को घोषित किया गया।