Friday, 17 November 2023
Wednesday, 15 November 2023
तिगांव विधानसभा के राजीव नगर से जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी ने की डोर टू डोर अभियान की शुरुआत
डोर टू डोर अभियान के पहले दिन नुक्कड़ सभा में उमेश भाटी ने कहा की जेजेपी का गठन जनता के हितों के लिए हुआ है और पार्टी का हमेशा से प्रयास रहा है कि जनसेवा सर्वोपरि रहे। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में पार्टी हमेशा समय-समय पर ऐसी बैठक कर जनता से तालमेल बनाए रखती है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला जी ने जो वादे चुनाव के समय जनता के सामने किए थे उसे पूरे करने का काम किया है कुछ वादे है जिसे जेजेपी पूरा करने मैं जरूर पीछे रही है लेकिन विधानसभा से पहले उसे भी पूरा कर दिया जायेगा
गठबंधन की मज़बूरी की वजह से कुछ वादे पूरे नहीं हो सके है। लेकिन पूर्ण रूप से हरियाणा की जनता जननायक जनता पार्टी के विचारधाराओं को और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला जी की नीतियों को पसंद करती है और आने वाले समय मैं हरियाणा में जेजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
उमेश भाटी ने अपने सम्बोधन में कहा की पार्टी द्वारा प्रत्येक बूथ पर मजबूत पकड़ बनाने की दिशा में पहले ही कदम उठाए जा चुके है इसके लिए बूथ स्तर पर बूथ योद्धा और बूथ सखी का चयन किया गया है जिसका मकसद है महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा से जोड़कर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना। इस नुक्कड़ सभा में प्रभु नाथ प्रधान,पिंटू तिवारी ,कैलाश यादव ,राजेश पोद्दार ,दीना नाथ चौरसिया दिनेश यादव ,विशाल सिंह ,चंदन पंडित ,अमित सोनी ,दीपक यादव ,अमरेश यादव ,हिमांशु सोनी,सोनू भारद्वाज ,विशाल यादव ,भगवान यादव उर्मिला सिंह , कल्पना तिवारी ,आशा सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे ।
Tuesday, 14 November 2023
आइस स्केटिंग की सातवीं स्टेट चैम्पियनशिप एक दिसम्बर सेगुरुग्राम के एंबिएंस मॉल स्थित आईस्केट में होगी स्टेट चैम्पियनशिप
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर में हुई गोवर्धन महाराज की पूजा
फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर एक नंबर में गोवर्धन पूजा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में गोवर्धन भगवान प्रतिमा बनाकर उसकी पूजा अर्चना की गई और समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा अर्चना मुख्यातिथि के रूप में पधारे संजीव ग्रोवर द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ की गई। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि भारत देश त्यौहारों का देश है और सभी त्यौहार हमें आपसी भाईचारे व एकता का संदेश देते है इसलिए सभी त्यौहारों को हमें मिल-जुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गोवर्धन पर्व भी हिन्दु समाज का एक प्रमुख त्यौहार है इसलिए भगवान गोवर्धन की पूजा होती है और कढ़ी बाजरे का प्रसाद वितरित किया जाता है। श्री भाटिया ने गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना करते हुए शहर के लोगों के लिए सुख-समृद्धि की प्रार्थना करी। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में गोवर्धन पूजा महोत्सव हर साल धूमधाम से मनाया जाता है और इस बार भी इस पर्व को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सिद्धपीठ श्री महाकाली मंदिर तिकोना पार्क के प्रधान राकेश कुमार रक्कू, अजय शर्मा, रिंकल भाटिया, प्रवेश अरोड़ा जतिन गाँधी प्रेम बब्बर, विकास भाटिया, सचिन भाटिया, आशु अरोड़ा, रविंद्र गुलाटी, भारत कपूर, सतीश बांगा, रमन तिवारी, अरविन्द शर्मा, गौरव गुलाटी, अमित नरूला, अनुज, विरिंदर सिंह, अमर बजाज, पवन माटोलिया, जतिन मालिक, प्रदीप भाटिया, पंकज भाटिया आदि अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
छठ पूजा से पहले पूर्वांचल समाज की बहनों को भेजा माँ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार - विपुल गोयल पूर्व मंत्री
फरीदाबाद : 14 नवम्पूबर l पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने अपने सेक्टर 16 स्थित कार्यालय सागर सिनेमा से कार्तिक माह के पावन अवसर पर फरीदाबाद क्षेत्र के पटेल नगर स्लम एरिया की माताओ ओर बहनो को माँ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार तीर्थ यात्रा पर भेजा। विपुल गोयल ने बताया कि छठ पूजा से पहले महिलाएं गंगा जल ग्रहण कर पूजा अर्चना करती है ऐसी परम्परा वर्षो से चली आ रही है तो इसी वजह से छठ पूजा से पहले पूर्वांचल समाज की माताओं ओर बहनों को माँ गंगा स्नान के लिए भेजा गया है।
कांग्रेस ने दलित समाज का हमेशा किया शोषण, समझा केवल वोट बैंक : कृष्णलाल पंवार
फ़रीदाबाद 14 नवम्बर । आज भारतीय जनता पार्टी “अटल कमल” जिला कार्यालय पर भाजपा फरीदाबाद जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में मुख्य रूप से राज्य सभा सांसद व प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा कृष्णलाल पंवार, कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा, बडखल विधायक सीमा त्रिखा, तिगांव विधायक राजेश नागर, जिला परिषद चेयरमैन विजय लोहिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, पूर्व विधायक पृथला टेकचन्द शर्मा, निवर्तमान मेयर सुमनबाला, जिला उपाध्यक्ष मानसिंह, बिजेन्द्र नेहरा, जिला सचिव भारती भाकुनी, पुनीता झा, जिला कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा, प्रदेश कार्यालय मंत्री व मिडिया प्रभारी डॉ.दिनेश शास्त्री, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेश नम्बरदार, जिला महामंत्री जगदीश कुमार, अमित कुमार, राजपाल यादव, वीरांगना झलकारी बाई सेवा समिति के जिला अध्यक्ष बलराज माहौर, भाजपा जिला पदाधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्त्ता उपस्तिथ रहे ।
बैठक में राज्य सभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने वीरांगना झलकारी बाई देवी का जीवन दर्शन कार्यकर्ताओं के सामने रखने हुए कहा कि वीरांगना झलकारी बाई झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की नियमित सेना में, महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति थीं। वे लक्ष्मीबाई की हमशक्ल भी थीं इस कारण शत्रु को गुमराह करने के लिए वे रानी के वेश में भी युद्ध करती थीं। उन्होंने प्रथम स्वाधीनता संग्राम में झाँसी की रानी के साथ ब्रिटिश सेना के विरुद्ध अद्भुत वीरता का परिचय देते हुए ब्रिटिश सेना के कई हमलों को विफल किया था। अपने अंतिम समय में भी वे रानी के वेश में युद्ध करते हुए अंग्रेज़ों के हाथों पकड़ी गयीं और रानी को किले से भाग निकलने का अवसर प्रदान किया। पंवार ने कहा कि कांग्रेस ने कभी दलित समाज को सम्मान नहीं दिया अपितु हमेशा से ही दलितों का शोषण व प्रयोग किया है और हमेशा सिर्फ वोट बैंक ही समझा है ।
जबकि इसके विपरीत ही भारतीय जनता पार्टी ने दलितों का हमेशा ही मान व सम्मान किया और दलितों को सशक्त करने और मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया है । भाजपा ने बाबा साहब अम्बेडकर व दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करते हुए अंतिम छोर के व्यक्ति को मजबूत करने और लाभ पहुँचाने का कार्य किया है । भाजपा वीरांगना झलकारी बाई की जयंती को 20 नवम्बर को पलवल के सेक्टर 2 में भव्य व ऐतिहासिक रूप से मनाया जायेगा । बैठक में जयंती कार्यक्रम के निमित कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की और कार्यकर्ताओं को आयोजन की जिम्मेदारी भी दी गई ताकि जयंती समारोह को भव्य बनाया जा सके । उन्होंने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और जनता से अपील करते हुए कहा कि समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचना है और वीरांगना झलकारी बाई की जयंती समारोह को भव्य तरीके से सफल बनाना है । जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि पलवल में होने वाली वीरांगना झलकारी बाई जयंती समारोह में फरीदाबाद ज़िले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने वार्ड-1 में करोडो रू केे कार्याे का शुभारंभ
फरीदाबाद :14 नवम्बर l विधायक नीरज शर्मा नेे आज दिनंाक 14 नवम्ंबर 2023 को एनआईटी विधानसभा के वार्ड-1 गांव झाडसैतंली में गलियों के निर्माण कार्याे का शुभांरभ किया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि वार्ड-1 गांव झाडसैतंली में गलियों का निर्माण कार्य लगभग 37 लाख रू कि लागत से पूरा करवाया जाएगा और इसके साथ-2 गांव झाडसैतली के शामशान धाट में रेनोवेशन का कार्य लगभग 37 लाख रू की लागत से किया जाएगा तथा राजीव कालोनी ओम वैली रोड का निमार्ण कार्य लगभग 16 लाख रू की लागत से किया जाएगा। इसके साथ ही वार्ड-1 सैक्टर-55 समुदायिक भवन की बाउड्री वाल एंव रेनोवेशन का कार्य लगभग 47 लाख रू की लागत से किया जाना है। गांव झाडसैतली में कोली समाज के शामशान धाट में रेनोवेशन का कार्य लगभग 37 लाख रू की लागत से होना है तथा पछोले महोल्ले की चौपाल का निर्माण कार्य भी होना है। इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा का गांव झाडसैंतली की सरदारी द्धारा जगह-2 पर पगडी पहनाकर व फुल मालोओ से स्वगत किया गया।
वरिष्ठ काग्रेंसी नेता डालचंद का कहना था कि गांव झाडसैतली में इससे पहले काग्रेंस सरकार के समय पूर्व मंत्री स्वः पडिंत शिवचरण लाल शर्मा पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार ने करोडो रू के विकास कार्य करवाए थे लेकिन पिछले 9 सालों से गांव झाडसैंतली की हालत काफी खराब स्थिति में है। आने वाले समय में गांव झाडसैंतली की सरदारी भाजपा को आईना दिखाने का काम करेगी और पूर्ण बहुमत से हुड्डा साहब को चण्डीगढ में मुख्यमंत्री के पद पर बैठाने का काम करेगी। विधायक नीरज शर्मा जी द्धारा इस सरकार से लडकर कुछ कार्य करवाए जा रहे है और जो कार्य रह जाएगें उनको हुड्डा साहब की पहली कलम से विधायक नीरज शर्मा जी करवाकर लाएगें।
विधायक नीरज शर्मा ने इस मौके पर गांव की सरदारी को बताया कि एनआईटी विधानसभा के मुख्यों कार्याे की लगभग 28 करोड रू की फाईल चण्डीगढ मुख्यमंत्री कार्यालय में लम्बित है अगर समय रहते भाजपा सरकार द्धारा फाईल को पास नही किया गया तो दिसम्ंबर विधानसभा सत्र में दुबारा से आपको नीरज शर्मा का नया स्वरूप देखने को मिलेगा।
इस मौके पर वरिष्ठ काग्रेंस नेता व पूर्व पार्षद जगन डागर, वरिष्ठ नेता डालचंद डागर, वीरेन्द्र डागर एडवोकेट, बोबी डागर, किरोडी डागर, संतराम डागर, केसर डागर, करन डागर नम्बरदार, बलदेव डागर, सीताराम डागर, विक्की डागर, अनिल डागर, महावीर डागर, भरत डागर, रोहताश डागर, प्रदीप डागर, सूमरन डागर, धनसिंह डागर, नरेश डागर, करन डागर, रनबीर डागर, सतपाल डागर, मोहन नम्बंरदार, धनंजय डागर, खजान डागर, शेरा डागर, हरकेश डागर, कुलदीप डागर, हेतलाल डागर, सतपाल डागर,, दलिप डागर, सुदेश डागर, नेतरपाल डागर, बुद्धि मास्टर, राकेश पडिंत,जवाहर डागर, मंदीप डागर एंव गणमान्य सदस्य उपस्थ्ति रहे।
गोवर्धन पूजन है देता है सुख-समृद्धि के साथ बेहतर स्वास्थ्य : गिरीश भारद्वाज
बल्लभगढ़। 14 नवंबर को उदयातिथि होने के चलते बल्लभगढ़ शहर की कॉलोनियों में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कई स्थानों पर कांग्रेसी नेता गिरीश भारद्वाज मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित रहें। इस दौरान गिरीश भारद्वाज ने अपने पिता रामनारायण भारद्वाज के साथ पहुंंच कर गोवर्धन प्रसाद का वितरण किया। और उपस्थित लोगों को पर्व की महत्वत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि धर्मग्रंथों के अनुसार, गोवर्धन पूजा उस दिन से होती है, जब भगवान कृष्ण ने अपनी छोटी उंगली से गोवर्धन पर्वत के नाम से जाने जाने वाले पूरे पर्वत को उठा लिया था। कृष्ण ने अपने साथी ग्रामीणों को भगवान इंद्र के प्रकोप से बचाने के लिए पर्वत उठाया था, जो ग्रामीणों से क्रोधित थे और इसलिए उन्होंने गांव में लगातार सात दिनों तक बारिश की बौछारें की थीं। वहीं पूजा का महत्व बताते हुए रामनारायण भारद्वाज ने कहा कि सनातन धर्म के लोगों के लिए गोवर्धन पूजा का बड़ा ही महत्त्व होता है क्योंकि इस दिन विशेष तौर पर गौ माता का पूजन किया जाता है। अलग-अलग जगहों में इस पूजा की कई मान्यताएं और भी हैं जैसे कई अन्य जगहों पर यह पूजा परविार की सुख-समृद्धि, अच्छी सेहत और लंबी उम्र की कामना के लिए भी की जाती है। लेकिन मूल रुप से इस दिन गौ माता का पूजन, लाडले कन्हैया का पूजन बड़े ही धूम धाम से गाय के गोबर का गोर्वधन पर्वत बना कर किया जाता है। इस क्रम मेंं मंदिरों में गोवर्धन बनाएं व भगवान श्री कृष्ण को छप्पनभोग व अन्नकूट भोग लगाया जाएगा। पिछले कई सालों से मंदिरों में अन्नकूट पर इस तरह की प्रथा का चलन है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज, रामनारायण भारद्वाज, सूबेदार चंदसिहं छाबड़ी, पंडित टेकचंद शर्मा, पवन शर्मा,अल्केश यादव, बीपी सिंह, मनीष अरोड़ा, संतराम वशिष्ठ, सुनील भारद्वाज, हबीब प्रधान, डीडी भारद्वाज, भूपेश गुप्ता, दीपक,लोकचंद, सुनील, विजय,दिनेश शर्मा के अलावा अन्य कॉलोनी के लोग उपस्थित !
खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्ीटयूट में दो दिवसीय दिपावली उत्सव का आयोजन
फरीदाबाद। खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्ीटयूट एनआईटी में दो दिवसीय दिपावली उत्सव का डायरेक्टर संजय चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर छात्राओं ने फूलों से संस्थान को सजाया और रंगोली बनाई। दो दिवसीय उत्सव में छात्राओं ने दीपावली पर बने सामान के स्टॉल लगाए जिसकी काफी बिक्री हुई। इस अवसर पर संजय चौधरी ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है और हम सभी को इस दिन कामना करनी चाहिए यह त्यौहार सभी के जीवन को खुशियों से भर दे। उन्होनें कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के पदचिन्ह्रो पर चलते हुए हमें बुराई का खत्मा करना है और समाज की भलाई के लिए काम करने रहते रहना है। संजय चौधरी ने कहा कि खंजानी संस्थान छात्राओं के उत्थान और समाज की भलाई के लिए सदैव तत्पर रहता है।