Monday, 30 October 2023

विधायक नीरज शर्मा ने सेक्टर 56 में समुदायिक भवन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

विधायक नीरज शर्मा ने सेक्टर 56 में समुदायिक भवन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

 FARIDABAD : विधायक नीरज शर्मा ने एनआईटी विधानसभा के सैक्टर-56 में लगभग 6 करोड रू की लागत से बन रहे समुदायिक भवन का निरक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मौके पर विकास कार्य का बोर्ड तुंरत लगाया जाए ताकि प्रदार्शिता आए। अधिकारियांे ने मौके पर बताया कि समुदायिक भवन को दो मंजिला बनाया जाएगा और इसमें बैडमिंटन कोर्ट एंव चैस कोर्ट बनाया जाएगा। इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा के साथ हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग के कार्यकारी अभियंता एंव अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि दनांक 06 फरवरी 2020 को मुख्यमंत्री, मुख्य प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग, प्रधान सचिव, नगर एंव ग्राम आयोजन विभाग, प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग फरीदाबाद को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया था कि मेरी विधानसभा में सिर्फ 2 सैक्टर 55-56 आते है जिसमें सिर्फ सैक्टर-55 में सामुदायिक केन्द्र बना हुआ है जोकि कई वर्ष पुराना है व जर्जर है। इसलिए लोगो की मांग अनुसार एंव जनहित को देखते हुए सै-56 में समुदायिक भवन का निर्माण करवाया जांए। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि मौके पर गरिमा मितल जी को मौका दिखाया था उसके उपरांत समुदायिक भवन का एस्टीमेंट बनाकर सरकार को भेज दिया गया था और उसके उपरांत मुख्य प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग ने लगभग 6 करोड रू की Rough Cost Estimate for Construction of Community Center Building in Sec-56 Faridabad including 3 year Mtc  दिनांक 12 अगस्त 2022 को जारी कर दी गई है। 

इसके साथ-2 विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि दिनांक 30 मार्च 2023 को प्रशासक हरियाणा शहरी अधिकरण विभाग फरीदाबाद गरिमा मित्तल जी को सेक्टर 56 का दौरा कराया था और सेक्टर 56 की टूटी सड़कों एवं पार्कों की बदतर स्थिति से अवगत कराया एवं सेक्टर 56 सीआईए दफ्तर के साथ जो पानी का तालाब बना पड़ा है उसको दिखाया। जिसपर अधिकारियों ने बताया कि उपरोक्त कार्यो की फाईल अपू्रवल में है।


 युवा महोत्सव में ऑवर ऑल विजेता रहा के एल मेहता महाविद्यालय को एमडीईएस अध्यक्ष आनंद मेहता द्वारा बधाई

युवा महोत्सव में ऑवर ऑल विजेता रहा के एल मेहता महाविद्यालय को एमडीईएस अध्यक्ष आनंद मेहता द्वारा बधाई

FARIDABAD : के एल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय, फरीदाबाद में खेडी गुजरान में स्थित राजकीय महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव में ऑवर ऑल का खिताब हासिल करने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय ने 36 प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिनमें से 17 में प्रथम स्थान, 8 में द्वितीय स्थान तथा 3 प्रतियोगिताओं में तृतीय स्थान प्राप्त कर ऑवर ऑल का विजेता बना। महाविद्यालय के शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष श्री आनंद मेहता का स्वागत प्रधानाचार्या डॉ मंजू दुआ और शिक्षिकाओं ने बुके देकर किया। श्री आनंद मेहता ने सभी को बधाई दी तथा भविष्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। युवा महोत्सव के समस्त कार्य प्रभारी (इंचार्ज) के साथ  विशेष बातचीत कर प्रोत्साहन दिया। मेहता जी द्वारा महाविद्यालय की  समस्त छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के लिए रिफ्रेशमेंट का प्रबंध किया गया। इस खुशी के अवसर पर समस्त महाविद्यालय गीतों की ताल पर झूम उठा।

Sunday, 29 October 2023

 कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का जैन समाज बल्लबगढ़ ने मंदिर में सहयोग के लिए किया आभार व्यक्त

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का जैन समाज बल्लबगढ़ ने मंदिर में सहयोग के लिए किया आभार व्यक्त

 फरीदाबाद/ बल्लबगढ,29 अक्तूबर।  प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा से मुलाकात कर प्रधान श्री धर्मचंद जैन सहित सभी ने माननीय मंत्री का जैन समाज बल्लबगढ़ मंदिर में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं उन्होंने जैन समाज की करीब 400 साल पुरानी सोनीपत में जमीन के अंदर मिली मूर्ति को पुरातत्व विभाग से जैन समाज को दिलवाने के लिए मांग भी की।

 आज रविवार को जैन समाज केय गणमान्य गणों ने हरियाणा के परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से प्रधान श्री धर्मचंद जैन के नेतृत्व में मुलाकात हुई। जहां पर उन्होंने    माननीय मंत्री का जैन समाज बल्लबगढ़ मंदिर में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और जैन समाज की करीब 400 साल पुरानी सोनीपत में जमीन के अंदर मिली मूर्ति को पुरातत्व विभाग से जैन समाज को दिलवाने के लिए मांग की। वहीं कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात को ध्यान पूर्वक सूना। माननीय परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा एवं कार्यालय में अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।

तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा  बल्लबगढ़ के गांव डीग में आयोजित 52 पाल के विशाल भंडारे में पहुंचे। जहां  प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का हरियाणा सरकार में पूर्व में चेयरमैन रहे सुरेंद्र तेवतिया द्वारा आयोजित किया विशाल भंडारा में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। 

परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने कहा इस तरीके के आयोजन से समाज में भाईचारे की भावना को बल मिलता है।

कार्यक्रम में पहुंचने पर परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का इलाके की सरदारी ने पगड़ी बांध कर  स्वागत किया गया।

 मानव रचना में दीक्षांत समारोह का आयोजन, 13 सौ से ज़्यादा छात्रों को डिग्रियां और छह मानद उपाधियां दी गई

मानव रचना में दीक्षांत समारोह का आयोजन, 13 सौ से ज़्यादा छात्रों को डिग्रियां और छह मानद उपाधियां दी गई

-भारतीय विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक पद्म भूषण प्रोफेसर पद्मनाभन बलराम रहे मुख्य अतिथि

-कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के छह सम्मानित अतिथियों को मानद उपाधियों से किया गया सम्मानित

-एमआरआईआईआरएसएमआरयू और एमआरडीसी के छात्रों के लिए संयुक्त दीक्षांत समारोह आयोजित


 फरीदाबाद, 28 अक्टूबर, 2023: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। मानव रचना यूनिवर्सिटी (एमआरयू), मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएसऔर मानव रचना डेंटल कॉलेज (एमआरडीसी) के इस संयुक्त दीक्षांत समारोह का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। इस दौरान भारतीय विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर पद्मनाभन बलराम बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। मौके पर एमआरईआई की चीफ पैट्रन श्रीमती सत्या भल्लाअध्यक्ष डॉप्रशांत भल्लाउपाध्यक्ष डॉअमित भल्लाएमआरआईआईआरएस के उपकुलपति डॉसंजय श्रीवास्तवएमआरयू के उपकुलपति डॉआईके भट, महानिदेशक एमआरईआई डॉ. एनसी वाधवा आदि मौजूद रहे।

13 सौ से ज्यादा डिग्रियां दी गई

समारोह के दौरान 13 सौ से ज़्यादा डिग्रियां दी गईइनमें 989 स्नातक300 स्नातकोत्तर व 13 पीएचडी डिग्रियां शामिल हैं। साथ ही 67 मेधावी विद्यार्थियों को पदक देकर सम्मानित किया गया। मानद डिग्री पाने वालों में पूर्व भारतीय मुक्केबाज पद्म विभूषण एमसी मैरी कॉम, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित, आश्रम गांधी पुरी के संस्थापक पद्मश्री आगुस इंद्र उदयन, साइकोट्रोपिक्स इंडिया लिमिटेड के संस्थापक श्री नवदीप चावला, सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन  की चेयरपर्सन श्रीमती सुमन मिंडा और एडीपी प्राइवेट लिमिटेड में सीनियर वाइस प्रेजीडेंट डॉ विपुल सिंह शामिल रहे। इस दौरान डॉसंजय श्रीवास्तव और डॉआईके भट ने विश्वविद्यालयों की वार्षिक रिपोर्ट पेश की।

 

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. पद्मनाभन बलराम ने कहा कि"जिंदगी में असफलता सफलता के मुकाबले ज्यादा मिलती हैलेकिन इससे घबराना नहीं चाहिए। सीखने की प्रक्रिया जिंदगी भर चलती रहनी चाहिए। दीक्षांत समारोह हर छात्रउनके अभिभावकों और संस्थान के लिए एक गौरवशाली पल होता है। युवाओं के इस यादगार पल का साक्षी बनकर खुशी हुई।

 

डॉ. प्रशांत भल्ला ने सभी छात्रों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा, कि आज का दिन आपके कठिन परिश्रमसमर्पण और त्याग के परिणाम का दिन है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे पूरी नैतिकता के साथ जिम्मेदारी निभाएंगे। आपने जो बेहतर समय यहां बिताया है उन्हें लेकर आगे बढ़ें और एक बेहतर भविष्य के निर्माता बनें।  

 


डॉ. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें आप पर सदैव गर्व रहेगा। मुझे यकीन है कि जब भी आपको हमारी जरूरत होगी हम खुले दिल से आपका स्वागत करेंगे। उन्होंने छात्रों को हमेशा धैर्यपूर्वक सुननेपरिश्रमपूर्वक विचार करनेसही ढंग से समझने और उचित निर्णय लेने का संदेश दिया।

 

डॉ. आईके भट ने संबोधन में कहा कि आज आपने डिग्री हासिल की है इसी तरह आप भविष्य में हर सफलता हासिल करें ये शुभकामनाएं हैं। मानव रचना में आपको जो ज्ञान और कौशल प्राप्त हुआ है वो भविष्य में आपको हर चुनौती का समाधान खोजने में मददगार साबित होगा पूरा भरोसा है।

 

मानद उपाधि लेने वालों ने कहा-

 

एमसी मैरी कॉम- इस समारोह का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खुशी और गौरव का पल रहा। मैं भाग्यशाली हूं कि मानव रचना ने इस सम्मान के लिए मुझे चुना। संस्थान का दिल से आभार।  

 

जस्टिस यूयू ललित- मैंने अपने जीवन में 40 साल से ज्यादा का समय कानूनी क्षेत्र में बिताया है और पर्याप्त उपलब्धियां पाई हैलेकिन मानव रचना से मिला ये सम्मान मेरे लिए गौरव का विषय है।

 

आगुस इंद्र उदयन- मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि संस्थान ने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा। 30 सालों के समर्पण के लिए ये मिला ये पुरस्कार माता-पिता का आशीर्वाद है।

 

नवदीप चावला- मानव रचना ने ये दिन मेरे लिए बेहद खास बनाया इसके लिए दिल की गहराई से धन्यवाद। ये सम्मान मैं दोस्तोंपरिवार और सभी कर्मचारियों को समर्पित करता हूं।

 

श्रीमती सुमन मिंडा- मानव रचना ने इस उपाधि से मुझे सम्मानित किया उसके लिए दिल से धन्यवाद। सभी लोग समाज कल्याण के प्रयास करें तो ये देश निश्चित ही तरक्की करेगा।

 

डॉ. विपुल सिंह-  ये क्षण मेरे लिए बेहद भावुक है और इसके लिए मानव रचना परिवार का दिल से धन्यवाद। ये सम्मान मैं अपने माता-पिता और परिवार को समर्पित करना चाहता हूं।

 

मानव रचना में आयोजित हुए समारोह में सभी छात्र, अभिभावकों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने उत्साह और खुशी के साथ शामिल हुए। 

वर्ल्ड स्ट्रोक डे पर मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स से ब्रेन एंड स्पाइन सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ. तरुण शर्मा ने बताया कि सर्दी में बढ़ने वाले ब्रेन स्ट्रोक एवं ब्रेन हेमरेज (दिमाग की नस फटने) से कैसे बचें

वर्ल्ड स्ट्रोक डे पर मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स से ब्रेन एंड स्पाइन सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ. तरुण शर्मा ने बताया कि सर्दी में बढ़ने वाले ब्रेन स्ट्रोक एवं ब्रेन हेमरेज (दिमाग की नस फटने) से कैसे बचें

 

फरीदाबाद : मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स से ब्रेन एंड स्पाइन सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ. तरुण शर्मा ने बताया कि सर्दी बढ़ने पर अक्सर ब्रेन स्ट्रोक एवं ब्रेन हेमरेज (दिमाग की नस फटने) के मामले ज्यादा बढ़ जाते हैं। बुजुर्ग लोगों, मोटापा से ग्रस्त लोगों, शुगर और उच्च रक्तचाप के मरीजों को स्ट्रोक होने का ज्यादा खतरा होता है। अस्पताल के आपातकालीन विभाग में सप्ताह में 9-10 मरीज ब्रेन स्ट्रोक के एडमिट होते हैं जिनमें 80 फीसदी मरीज मस्तिष्क की धमनियों में खून के थक्के और 20 प्रतिशत मरीज ब्रेन हेमरेज (मस्तिष्क की धमनियों का फट जाना) से पीड़ित पाए जाते हैं। दरअसल मस्तिष्क में रक्त का संचार रुक जाने के कारण स्ट्रोक हो जाता है। इसके लिए दो कारण जिम्मेवार हैं- मस्तिष्क की धमनियों में क्लॉट (खून के थक्के) का जमना और धमनियों का फट जाना। व्यक्ति का एक तरफ का चेहरा टेढ़ा हो जाना, शरीर के एक तरफ के हिस्से में लकवा हो जाना, व्यक्ति को इस बीमारी के शुरूआती लक्षण जैसे कि एकाएक बोलने में दिक्कत आना, चलने में परेशानी होना और बहुत अधिक चक्कर आना आदि लक्षण दिखाई देने पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए क्योंकि स्ट्रोक एक मेडिकल इमरजेंसी है। अनियमित जीवन शैली, खराब खानपान और तनाव के कारण यह समस्या कम उम्र में भी हो सकती है लेकिन आमतौर पर 50 वर्ष की उम्र के बाद देखी जाती है।
जिन लोगों को ब्लड प्रेशर, शुगर, कोलेस्ट्रॉल अधिक होने की शिकायत होती है और धूम्रपान एवं शराब का अधिक सेवन करते हैं, उनमें स्ट्रोक की सम्भावना सबसे अधिक होती है। इसका पता करने के लिए सीटी स्कैन, एमआरआई एवं दिमाग की नसों की एंजियोग्राफी आदि जांचें की जाती हैं। स्ट्रोक होने के साढ़े चार घंटे अंदर मरीज को क्लॉट घुल जाने के लिए इंजेक्शन दिया जाता है जिससे मस्तिष्क की धमनियों में रक्त संचार फिर से शुरू हो जाता है। अगर ब्रेन हेमरिज छोटा है तो दवाइयां दी जाती है और ब्लड प्रेशर नियंत्रित किया जाता है। ब्रेन हेमरिज बड़ा होने पर ऑपरेशन किया जाता है।
ब्रेन स्ट्रोक होने पर मरीज की जान बचाने के लिए पहला घंटा बहुत अहम् होता है इसलिए इसे "गोल्डन टाइम" माना जाता है। इस एक घंटे के अंदर उच्च प्रशिक्षित एवं अनुभवी न्यूरोसर्जन की देखरेख में इलाज किये जाने पर मरीज को गंभीर स्थिति में जाने से बचाया जा सकता है। देर करने से मरीज की जान को जोखिम बढ़ सकता है।
बचाव
· धूम्रपान व शराब के सेवन से बचें।
· संतुलित आहार लें।
नियमित व्यायाम करते रहें व अनावश्यक तनाव से दूर रहें।
· मोटापा न बढ़ने दें।
सर्दी के मौसम में बुजुर्ग लोग, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप रोगी सुबह-शाम सर्दी से बचाव करें और ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल चेक करते रहें।
दोपहिया सवार, कामकाजी लोगों को अधिक सतर्क रहें-घर से बाहर निकलने के दौरान सिर को ढक कर रखें, ठीक तरीके से गर्म कपड़े पहनें
सुबह नहाने के समय ठंडे पानी को पहले शरीर पर डालना चाहिए, उसके बाद सिर पर डालें

Wednesday, 25 October 2023

 श्रीराम की मर्यादा एवं सीमाओं की रक्षा करना हमारा कर्तव्य : विजय प्रताप

श्रीराम की मर्यादा एवं सीमाओं की रक्षा करना हमारा कर्तव्य : विजय प्रताप

गदगद हुए हनुमान जी ने विजय प्रताप को गोद में उठाया

फरीदाबाद : भगवान श्रीराम की मर्यादा और सीमाओं की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है विजयादशमी और हम सब मिलकर इसको धूमधाम से मनाते हैं। कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे थे। इस मौके पर लोगों का अपार प्यार एवं समर्थन उनको मिला। विजय प्रताप ने कहा कि भगवान राम के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद जब भगवान राम का अगले दिन राज्याभिषेक होने वाला था, उससे एक दिन पहले शाम माता कैकेयी ने महाराज दशरथ से राम के वनवास का वचन मांगा। अगर राम कहते थे कि मैं नहीं जाता कल राजा बनूंगा तो जनता उनका साथ देती लेकिन वे मुस्कुराते हुए वनवास को चले गए। इससे उनकी त्याग एवं समर्पण की भावना का पता चलता है और हमें भी जीवन में लालच का त्याग करना चाहिए। 


विजय प्रताप ने कहा कि हमें देश में राम राज्य की कल्पना करनी चाहिए। एक ऐसा देश जहां सभी को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज और कोई भी भूखा न सोए। इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। विजय प्रताप एन.एच.3 ए ब्लॉक, एन.एच.1 जे ब्लॉक, एन.एच.1 एच ब्लॉक में आयोजित रावण दहन कार्यक्रमों में शामिल हुए जहां पर उनको लक्ष्मीकांत बिल्ला, नवीन नागिया, मुकेश गेरा, गुलशन नागपाल, सुभाष बवेजा, घनश्याम सेतिया, नरेश भड़ाना, रामा भाटिया, वरिंदर सिंह, गोलू, मनी भाटिया, मोहित भाटिया, गर्वित, विश्वास कपूर, अमन रात्रा, राकेश भाटिया प्रधान बन्नुवल वेलफेयर एसोसिएशन , संजीव ग्रोवर, अल्केश कुमार, अजय नाथ, मनीष चढ़ा, अक्षय नौनिहाल, कुलवंत सिंह, ढिल्लो अंकल, मनोज जायसवाल, इशांत कथूरिया, राहुल सरदाना, कमल खरबंदा, चाहत कुकरेजा, दिशांत खत्री, बिन्नी गुलाटी, ऋषभ बत्रा, मनीष भाटिया एवं भारत अरोड़ा आदि ने जोरदार स्वागत किया। विजय प्रताप ने 3 नंबर ए ब्लॉक में 51 हजार, 1 एच ब्लॉक में 1 लाख 51 हजार एवं जे ब्लॉक में 51 हजार रुपए सहायता राशि भेंट की।

Friday, 20 October 2023

 श्री धार्मिक लीला के मंच पर माता शबरी का श्रीराम से मिलन व बाली वध हुआ -हरीश चन्द्र आज़ाद

श्री धार्मिक लीला के मंच पर माता शबरी का श्रीराम से मिलन व बाली वध हुआ -हरीश चन्द्र आज़ाद

फरीदाबाद  श्री धार्मिक लीला कमेटी के निर्देशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि कल रात रामलीला के मंच पर माता शबरी का श्रीराम से मिलनश्रीराम  हनुमान और सुग्रीव से मिलन तथा बाली का वध हुआ। मंचन की शुरूआत मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी राजीव जेटली  समाजसेवी रेनू भाटिया और राजन भाटिया ने ज्योति प्रज्वलित करके करी। मंच पर इन सभी आतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

निर्देशक हरीश आज़ाद ने बताया कि प्रथम दृश्य में माता शबरी बनी रिया खरबंदा का प्रभूराम से मिलन हुआ और अपने प्रभूराम को सामने देखकर शबरी प्रसन्न  व्याकुल हो जाती है। फिर उनको मीठे बेर स्वयं चख-चख कर खिलाती है तथा सीता को ढूंढने के लिये सुग्रीव का स्थान बताती हैं। अगले दृश्य में श्रीराम का हनुामन  सुग्रीव से मिलन होता है जहाँ सुग्रीव उन्हें बताता है कि रावण सीता का हरण करके ले गया है। फिर सुग्रीव बाली का अत्याचार बताते हैं तो श्रीराम उन्हें बाली से लडऩे भेजते हैं।

अगले दृश्य में बाली  सुग्रीव का भंयकर युद्व होता है लेकिन श्रीराम दोनों भाईयों की शक्ल एक जैसी होने की बजह से बाली को नहीं पहचान पाते इसलिये किसी तरह से सुग्रीव जान बचाकर भागकर राम के पास आता है तो श्रीराम उन्हें माला पहनाकर भेजते है। अगले दृश्य में फिर से बाली सुग्रीव युद्व होता है जिसमें बाली राम द्वारा मार गिराये जातें है और दर्शक जय श्रीराम के जयकारे लगाते हैं। बाली बने नरेश चावला का डायलॉग छीन लूँ दुश्मन का आधा बल यह मुझे वरदान है युद्व भूमि में तो बाली भगवान का भी भगवान है दर्शकों की तालियाँ बटोरता है तो सुग्रीव बने अमित नागपाल ने भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी। हनूमान का किरदार निभा रहे रोहित खरबंदा ने भी कमाल का अभिनय किया।

आज दर्शकों पे प्रथम पुरस्कार के लिये राम का अभिनय कर रहे जितेश गेरा  शबरी बनी रिया खरबंदा को वोटिंग की तथा दूसरे पुरस्कार के लिये बाली बने नरेश चावला को वोटिंग करी तथा पर्दे के पीछे बेहतरीन सेवा के लिये करण भाटिया  प्रिन्स रहेजा को सम्मानित किया गया।