Wednesday, 12 July 2017

आंतकवाद का सफाया करने के  लिए सरकार ठोस कदम उठाये:सुबोध

आंतकवाद का सफाया करने के लिए सरकार ठोस कदम उठाये:सुबोध

फरीदाबाद:12जुलाई(National24news) अमरनाथ यात्रा पर जा रही यात्री बस पर हुए आंतकवादी हमले के विरोध में आज इण्डियन नेशनल लोकदल तिगांव युवा हल्का अध्यक्ष सुबोध कुमार चंद्रवंशी ने अपने कार्यालय के समक्ष आंतकवाद का पुतला फूंका और दो मिनट का मौन रख कर सभी मृतकों को अपनी भावभीनी श्रृद्धाजंलि अर्पित की।

इस मौके पर सुबोध कुमार ने कहा कि आज देेश के कुछ बेगुनाह लोग आंतकवाद की भेंट चढ़ गये जो कि एक दुखद घटना है उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद भी देश के प्रधानमंत्री टवीट कर इस हमले की निंदा करते है और शोक जता रहे है आज देश का युवा प्रधानमंत्री सेे यह पूछता है कि यह निंदा और शोक का माहौल कब तक चलेगा क्यो नहीं भारत सरकार कोई ठोस कदम उठाकर आंतकवाद जैसे राक्षस को समाप्त करने का काम करती है कब तक यूं ही बेगूनाह लोगों सहित हमारे सैनिकों को मौत के घाट उतारना पडेगा। सुबोध ने कहा कि इनेलो मृतकों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करती है और सरकार से मांग करती है कि वह अंातकवाद के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाकर इसे समाप्त करने का काम करे ताकि देश में अमन और चैन का वातावरण बना रहे। 

  इस मौके पर सुबोध कुमार ने कहा कि आज यह आंतकवादी हमला वर्तमान सरकार की ढुलमुल नीति के चलते हुआ है उन्होंने कहा कि निर्दोषों को इस तरह से हमला कर मारा जाना वाकई में सरकार के लिए काफी शर्मनाक बात है जिससे सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। इसीलिए इण्डियन नेशनल लोकदल की यह मांग है कि आंतकवाद को जड़ से समाप्त करने का कोई हल निकाला जाये ताकि निर्दोशों की जान ना जा सके।
सुबोध कुमार ने कहा कि आज का दिन काफी दुख भरा है और हम उन सभी मृतकों की आत्मा की शान्ति की दुआ करते है जिन्होंने इस आंतकवादी हमले में अपनी जान गंवार्ई। इस मौके पर उपस्थित जनों ने मृतकों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा।

इस मौके पर सूरज कुमार, सतीश सिंह, फिरोज खान, परास ठाकुर, गुड्डु चौधरी, जितेन्द्र शर्मा, अफजल खान, धनजंय पण्डित सहित अन्य इनेलो युवा पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे। 
सुबोध कुमार चंद्रवंशी


 राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

नई दिल्ली: 12 जुलाई (National24news)राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में कल रात  अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल श्री एन एन वोहरा को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ, जिसमें कई निर्दोष तीर्थयात्रियों ने अपनी जान गवां दी और कई अन्य घायल हैं।

इस तरह से निर्दोष लोगों को निशाना बनाने वाला आतंकवाद एक मुर्खतापूर्ण कृत्य है जो लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है और इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। ऐसे कृत्यों का दृढ़ता पूर्वक सामूहिक कार्रवाई से जवाब देना चाहिए। मैंने राज्य सरकार और संबंधित एजेंसियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दोषियों को सजा मिले तथा राज्य में कानून व्यवस्था बनी रहे। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि उन शोक-संतप्त परिवारों की सहायता के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खो दिया है तथा घायलों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है।

कृपया शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना व्यक्त करें। मैं घायल लोगों के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”  
वाईएमसीए विश्वविद्यालय करेगा संबद्ध कालेजों के पाठ्यक्रम की समीक्षा

वाईएमसीए विश्वविद्यालय करेगा संबद्ध कालेजों के पाठ्यक्रम की समीक्षा

फरीदाबाद:12जुलाई(National24news)वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद ने विश्वविद्यालय के साथ हाल ही में संबद्ध हुए इंजीनियरिंग तथा बीएड़ कालेजों की योजना तथा पाठ्यक्रम की समीक्षा करने का निर्णय लिया है तथा इस कार्य के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया है।

यह निर्णय आज कुलपति प्रो. दिनेश कुमार की सभी संबद्ध इंजीनियरिंग तथा बीएड़ कालेजों के प्राचार्याें तथा निदेशकों के साथ बैठक में लिया गया। बैठक में पलवल तथा फरीदाबाद जिलों के सभी संबद्ध इंजीनियरिंग तथा बीएड़ कालेजों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी कालेजों ने अपने संस्थानों की वाईएमसीए विश्वविद्यालय के साथ संबद्धता होने पर प्रसन्नता जताई तथा कहा कि राज्य के अग्रणी तकनीकी विश्वविद्यालय के साथ जुड़ने से विद्यार्थियों को इसका लाभ होगा। ज्ञात हो कि पलवल तथा फरीदाबाद जिलों में 18 इंजीनियरिंग तथा 32 बीएड़ कालेज चल रहे है और राज्य सरकार ने इन संस्थानों की संबद्धता का अधिकार वाईएमसीए विश्वविद्यालय को प्रदान किया है।

संबद्ध कालेजों में इंजीनियरिंग तथा मैनेजमेंट कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम की समीक्षा एवं बदलाव के लिए संकायाध्यक्ष (इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी) प्रो. तिलक राज की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इस समिति के अन्य सदस्यों में विश्वविद्यालय तथा संबद्ध कालेजों के वरिष्ठ संकाय सदस्य भी शामिल रहेंगे। इसी प्रकार, बीएड़ कालेजों की योजना व पाठ्यक्रम की समीक्षा के लिए प्रो. पी.आर. शर्मा तथा डॉ नीलम तुर्क की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इस समिति के अन्य सदस्यों में संबद्ध बीएड़ कालेजों के वरिष्ठ संकाय सदस्य हिस्सा रहेंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने संबद्ध कालेजों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया तथा विश्वविद्यालय के प्रति उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि वाईएमसीए विश्वविद्यालय ने तकनीकी शिक्षा में उच्च मानदंड स्थापित किये है और उन मानदंडों को बनाये रखने के लिए संबद्ध कालेजों को शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा।

कालेजों द्वारा चलाये जा रहे ऐसे नियमित पाठ्यक्रम, विशेष रूप से पीजी स्तर पर, जिनमें विद्यार्थियों को उपस्थित दिखाकर कक्षाएं लगाने से छूट दी जा रही है, पर गहरी चिंता जताते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि यह प्रवृत्ति चिंताजनक है और ऐसा करने वाले किसी भी कालेज को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा कालेजों का औचक निरीक्षण किया और यदि कालेज में ऐसी कोई भी अनियमितता पाई गई तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कालेज प्रशासन को अपने परिसर में विद्यार्थियों तथा अध्यापकों के लिए बॉयोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम स्थापित करने का सुझाव दिया ताकि विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापकों की भी उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।

बैठक में डीन (इंस्टीट्यूशन्स) प्रो. संदीप ग्रोवर ने अवगत करवाया कि वाईएमसीए विश्वविद्यालय को संबद्ध कालेजों के पूर्ववर्ती संबद्धता विश्वविद्यालय से अभी तक कोई भी रिकार्ड प्राप्त नहीं हुआ है। जैसे ही विश्वविद्यालय को रिकार्ड उपलब्ध हो जायेगा, संबद्धता देने संबंधी प्रक्रिया को शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया पहल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय ने निर्णय लिया है कि सभी प्रकार के पत्रचार /सूचनाओं का आदान प्रदान ई-मेल अथवा विश्वविद्यालय के वेब पोर्टल के माध्यम से ही किया जायेगा। उन्होंने संबद्ध कालेजों को विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए गठित होने वाले अध्ययन बोर्ड के लिए अपने वरिष्ठ संकाय सदस्यों के नामों की सिफारिश करने का भी अनुरोध किया।

बैठक में डीन (अकादमिक) डॉ. विक्रम ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा दाखिला और पंजीकरण संबंधी रूपरेखा व दिशा-निर्देश तैयार किये जा रहे है और इस संबंध में संबद्ध कालेजों को जल्द ही सूचित कर दिया जायेगा।

डिप्टी डीन (संबद्धता) डॉ. आशुतोष ने सभी संबद्ध कालेज को अपने कालेज से संबंधित मूल विवरण तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करवाने का आग्रह किया ताकि उनकी विश्वविद्यालय के साथ संबद्धता प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। बैठक को समन्वयन डॉ. प्रीति सेठी, समन्वयक (संबद्धता) ने किया। बैठक में सभी संकायाध्यक्षों तथा विभागाध्यक्षों ने भी हिस्सा लिया।

Tuesday, 11 July 2017

Indian Homeopathy doctor awarded as International Excellence Awards 2017 in an Event organised in Goa-India

Indian Homeopathy doctor awarded as International Excellence Awards 2017 in an Event organised in Goa-India

Goa:12July(National24news)International Excellence Awards 2017, award ceremony held at Hotel Holiday Inn, Goa, in presence of number of dignitaries, Indian actress Mrs. Shilpa Shetty felicitated Dr Abhishek Kasana with Excellence Awards 2017 for his services in the field of Homeopathy as Best Homeopathy Doctor Delhi NCR India.

This International Excellence Awards is an ode to the efforts of various professionals who have redefined the benchmarks in health care fields by providing Best quality products and services for the care and cure of humanity.

Dr. Abhishek Kasana stands on top in the list of most trusted and resulted oriented Homeopathy Doctors in the country.
Dr. Abhishek’s Aura Homeopathy Clinic & Research Centre-India – which is a multi-super specialty clinic is pioneer and one and only of it's kind in the country, which matches the high standards of homeopathy across the India at an affordable cost.

In past Dr. Abhishek’s Aura Homeopathy Clinic was Crowned as “Best Homeopathy doctor by Nash ngo” at Gurgaon, Haryana – march 2013, Appreciation Award in the field of Homeopathy 2016, Best Homeopathy Doctor by Asha, Ngo, Faridabad, Appreciation Award given in recognition of worthy services rendered by him as a homeopathic doctor for the cause of homeopathy given by NGO-Manav Sewa samiti, Faridabad, Best thesis and analysis Papers on Allergies at Maharashtra University of Health Sciences, Nasik, Certificate of Appreciation at S.K.H Medical College- Maharashtra by Shri.Jaidatta Kshirsagar, P.W.D. Minister, in presence of Professor. Dr. Chaturbhuja Nayak, P.G Director, and Principal and vice chairman of Central council of research centre, New Delhi Dr.Arun Bhasme, Appreciation Award given in recognition of merit-able services rendered by him as a doctor for the cause of homeopathy By Spars, Dr.Abhishek has been sort listed as Best homoeopathy doctor in Delhi (ncr), Appreciation Award 2014, for providing Best Homeopathy Practice.

Cyber Aura Homeopathy clinic treat patients from all parts of India, and more than 27 countries, through its online clinic. At present, he has 4 centres (2 in India, one in United Kingdom and Australia each), with a team of 7 highly qualified homeopathic doctors, which include gold medalist and M.D and his mission is to launch franchises in India and abroad in next five years.

Sunday, 9 July 2017

नेशनल हाइवे अथारिटी केंद्र सरकार के नियमों की अनदेखी कर शहर के लोगों से नाजायज वसूली कर रही है :  राजेश खटाना

नेशनल हाइवे अथारिटी केंद्र सरकार के नियमों की अनदेखी कर शहर के लोगों से नाजायज वसूली कर रही है : राजेश खटाना

फरीदाबाद : 9 जुलाई(National24news) बदरपुर टोल प्लाजा के विरोध में यंग फॉर इंडिया के अध्यक्ष राजेश खटाना ने पंचायत का आयोजन सेक्टर16 स्थित हरियाणा सेवक दल धर्मशाला में किया । यंग फॉर इंडिया के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश खटाना ने बताया कि पंचायत का उद्देश्य कोई  राजनीती चमकाना नहीं है बल्कि फरीदाबाद के लोगों के लिए बदरपुर टोल प्लाजा को टोल फ्री बनाना है जो की फरीदाबाद की जनता के लिए आफत बना हुआ है। पंचायत की अध्यक्षता रिछपाल नगर एडवोकेट ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से कोंग्रेसी नेता लखन सिंगला ,बार एसोसिएसशन के प्रधान संजीव चौधरी ,जितेंदर भड़ाना पार्षद, अधिवक्ता विकास वर्मा,नंदकिशोर ठाकुर,ओ पी भाटी,अशोक जॉर्ज,सहीराम रावत,रिंकू चंदीला,सीमा जैन,बिजेंद्र मावि,संतोष शर्मा, महेश दुबे सभी ने अपने विचार रखे। कोंग्रेसी नेता लखन सिंगला ने कहाकि उन्होंने कहाकि टोल प्लाजा पर भारी भरकम रेट होने के कारण हर महीने हजारों रुपये का आर्थिक बोझ झेल रहे है फरीदाबाद के लोग । 

फरीदाबाद के लोगों के लिए यह टोल वसूली पूरी तरह से नाजायज है। नेशनल हाइवे अथारिटी के नियमों के अनुसार 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र को टोल से छूट दी जाती है। लेकिन जनता को इस का कोई फायदा नहीं मिल रहा है। इस तरह से नेशनल हाइवे अथारिटी केंद्र सरकार के नियमों की अनदेखी कर शहर के लोगों से नाजायज वसूली कर रही है। बार के प्रधान संजीव चौधरी ने कहाकि पानीपत व रोहतक में बने टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर एयर रेडियस में आने वाले गांव व शहरी हिस्से को टोल प्लाजा से छूट दी जा रही है। इन गांव-शहर के लोगों के लिए टोल प्लाजा की ओर से 235 रुपये का पास बनाया जाता है। इसमें 175 रुपये का भुगतान प्रदेश सरकार की ओर से किया जाता है। बीस किलोमीटर के दायरे में रहने वाले हजारों वाहन चालकों को महज 60 रुपये में महीने भर टोल से गुजरने की सुविधा मिलती है। जबकि फरीदाबाद में कोई ऐसी सुविधा नहीं दी जा रही है। यंग फॉर इंडिया के अध्यक्ष राजेश खटाना ने पंचायत में बताया कि इस के लिए टोल को फ्री बनाने के लिए 21 सदस्य का गठन किया गया है तथा फरीदाबाद के सभी विधायकों और केंद्रीयमंत्री को ज्ञापन सौपा जाएगा। यदि फरीदाबाद को जल्द टोल फ्री नहीं किया गया तो टोल प्लाजा पर सैकड़ो की तादाद में धरना दिया जायेगा। 

इस अवसर पर अशोक खुराना , सुनीता फागना,डॉ एन कुमार ,प्रवेश मालिक ,अवतार सिंह ,नरेश मेहँदीदत्ता ,वेद प्रकाश तिवारी,कार्तिक राजपूत,महावीर सक्सेना,अनुराधा भारद्वाज ,आराधना शर्मा ,प्रमोद भड़ाना,अनिल चेची,महेन्दर गोला ,बिजेंद्र गोला ,विनय भाटी ,अदालत हुसैन,रियाज ,चेतराम शर्मा ,डॉ चतर सिंह ,डॉ सुशील कटारिया ,अरविंद शर्मा ,तैयब हुसैन, धीरज हिंदुस्तानी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। राजेश खटाना के पंचायत में फरीदाबाद की जिन हस्तियों ने हिस्सा लिया और बदरपुर टोल प्लाजा को टोल फ्री बनाने की मुहीम में मेरा साथ देने पर उन सभी बुद्धिजीवी का आभार प्रकट करता हु ।

Saturday, 8 July 2017

चोर मचाये शोर.. हुड्डा सरकार और चौटाला सरकार ने क्यूं छीना मेरे दक्षिण हरियाणा का पानी : -जवाहर यादव

चोर मचाये शोर.. हुड्डा सरकार और चौटाला सरकार ने क्यूं छीना मेरे दक्षिण हरियाणा का पानी : -जवाहर यादव

चण्डीगढ़:8जुलाई(National24news) SYL नहर का मसला चर्चा में है तो एक सवाल उठता है कि जिस तरह हरियाणा के पानी पर पंजाब ने कब्जा कर रखा है, वैसे ही हरियाणा के उपलब्ध पानी में से दक्षिण हरियाणा के हिस्से पर क्या पिछली सरकारों ने नाइन्साफी नहीं की ? पंजाब से तो हम लड़ाई लड़ ही रहे हैं लेकिन हरियाणा की पूर्व सरकारों ने भी तो खुलेआम दक्षिण हरियाणा का पानी रोककर अपने चहेते लोगों के यहां भेजा। क्या हुड्डा सरकार और उससे पिछली चौटाला सरकार के कर्ताधर्ता इस नाइन्साफी पर कुछ जवाब देंगे ?

दक्षिण हरियाणा को पानी मुख्य रूप से जवाहर लाल नेहरू नहर से पहुंचता है जिसमें मुख्य रूप से पश्चिमी यमुना नहर से पानी आता है। साथ ही भाखड़ा की नहरों से भी दक्षिण हरियाणा की नहरों तक कुछ पानी पहुंचता है। पिछले डेढ़ दशक के नहरी रिकॉर्ड बताते हैं कि इनेलो सरकार के समय नरवाना ब्रांच नहर का लगभग 700 क्यूसिक पानी भाखड़ा मेन ब्रांच की ओर मोड़ा गया। इससे नरवाना ब्रांच की सहायक नहरों से होता हुआ दक्षिण हरियाणा को पहुंचने वाला पानी कम हो गया। इससे जवाहर लाल नेहरू नहर का पानी और कम हो गया। नरवाना ब्रांच का यह पानी डाइवर्ट भी उस वक्त किया गया जब भीष्ण गर्मी के चलते दक्षिण हरियाणा में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ था। यह पानी किन इलाकों में पंहुचाया गया, क्या इनेलो के नेता इस सवाल का जवाब देंगे ? 

कांग्रेस की हुड्डा सरकार तो इससे भी आगे निकली और जवाहर लाल नेहरू कैनाल का पानी रास्ते में ही चोरी होता रहा। आलम ये रहा कि हुड्डा राज में उनकी मूक सहमति से खुबड़ु हैड और साल्हावास के बीच लगभग 1000 क्यूसिक पानी हुड्डा जी की नाक के नीचे अवैध रूप से चोरी होता रहा लेकिन तात्कालिन सरकार ने कुछ नहीं किया। इसका खामियाजा भी दक्षिण हरियाणा ने भुगता। आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनकी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे लोग भी दक्षिण हरियाणा के पानी पर शिकायत करते हैं तो अफसोस होता है। अपने वक्त में बदनीयती की मिसाल पैदा करने वाले लोग अब सवाल करते हैं तो लगता है कि ‘नौ सौ चूहे खाके बिल्ली हज को चली ’। 

दक्षिण हरियाणा के पानी पर डाका डालने के मामले में इनेलो और कांग्रेस दोनों दलों के नेता एक दूसरे को मात देते नजर आते हैं।
ऑटो चालक की छोरी जूनियर वूमेन वर्ल्ड साॅफ्टबॉल चैंपियनशिप में खेलेगी,अब भरेगी अमेरिका के लिए उड़ान

ऑटो चालक की छोरी जूनियर वूमेन वर्ल्ड साॅफ्टबॉल चैंपियनशिप में खेलेगी,अब भरेगी अमेरिका के लिए उड़ान

फरीदाबाद:8जुलाई(National24news) गांव दयालपुर िनवासी आटो चालक पप्पू उर्फ तेजबीर हुडा की छोरी पूजा हुडा गलियों में क्रिकेट खेला करती थीं। लेकिन आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने से कभी अच्छे स्तर पर क्रिकेट नहीं खेल सकीं। अग्रवाल कॉलेज में दाखिला लेने पर सॉफ्टबॉल के बारे में जानकारी हुई। जो क्रिकेट की तरह था, लेकिन इसमें खर्च नाममात्र का भी नहीं था। इसलिए इस खेल को खेलना शुरू किया। और अब भारतीय टीम में हरियाणा की ओर से इंटरनेशनल स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली सॉफ्टबॉल खिलाड़ी बन गई हैं। जो फ्लोरिडा में 24 से 30 जुलाई को आयोजित होने वाली जूनियर वूमेन वर्ल्ड सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भारत की ओर से खेलने को 22 जुलाई को अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगी। इससे पहले टीम का स्पेशल प्रशिक्षण कैंप रोहतक में 13 से 20 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। वहीं से ही टीम यूएसए के लिए रवाना होगी।
नहीं रहा आसान खिलाड़ी बनना
पूजा हुडा ने बताया कि सॉफ्टबॉल खिलाड़ी बनना उनके लिए आसान नहीं रहा। कई दफा अपने गांव से बाहर जाने के लिए भी पैसे जुटाने कठिन हो गए। क्योंकि पापा किराए का ऑटो चलाकर घर का गुजारा करते हैं। ऐसे में उनके लिए भी मेरे लिए खर्चा देना काफी मुश्किल था। लेकिन उन्होने मेरे जुनून को देखकर मुझे सपोर्ट किया। इसलिए ही मैं आगे बढ़ सकी। पूजा बताती हैं कि इस खेल को खेलने के दौरान उनके पापा का काफी जानने वालों ने भी विरोध किया। तंज भी कसे। लेकिन फिर भी वह सपोर्ट में खड़े रहे। उन्होने विभिन्न संस्थाओं में जाकर मेरे लिए पैसे भी जुटाए। जिसपर ही मैं एक अच्छी सॉफ्टबॉल खिलाड़ी बन सकी।

ऐसे हुआ चयन
पूजा हुडा को सबसे पहले सॉफ्टबॉल कोच नवीन कौशिक ने उसके क्रिकेट में रूचि को देखते हुए आगे बढ़ाया। वहीं कॉलेज डीपीई जगबीर और अनूप ने उन्हें सॉफ्टबॉल की बािरकियां सीखाने में मदद की। फिलहाल पूजा टीम के कोच सतबीर सैनी से प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। पूजा को बल्लेबाजी पंसद हैं। वह सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानती है। वर्तमान में एबी डिविलयर्स की वह फैन हैं। उसके क्रिकेट के शाॅट देखकर ही पहले उसे जिलास्तर पर और फिर स्टेट स्तर पर खिलाया गया। जिसमें उसने गोल्ड जीता। पूजा ने 2014 से इस खेल की शुरूआत की। 16 जुलाई 2016 में रोहतक में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में जिले को गोल्ड दिलाया। इससे पहले 2015 में भी गोल्ड मेडल और ट्रॉफी दिलाने में उसकी भूमिका अहम रहीं। 8 अक्टूबर 2016 को आंध्रप्रदेश में आयोजित नेशनल और 8 नवंबर 2016 को हिमाचल में आयोजित इंटरनेशनल सॉफ्टबॉल फैडरेशन कप में उनका प्रदर्शन पर सभी की नज़र पड़ी। इसके बाद भारतीय टीम के फरवरी में इंदौर और नोएड़ा में आयोजित ट्रॉयल एवं कैंप में उन्होने हिस्सा लिया। जिसमें किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही उनका चयन जूनियर वूमेन वर्ल्ड सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए किया गया। वैसे पूजा बेसबॉल भी बहुत अच्छा खेलती हैं। बेसबाॅल में भी उसने मेडल हािसल किए हुए हैं।

कॉलेज ने दिए 1 लाख रुपए
अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ की ओर से पूजा को यूएसए के खर्च को एक लाख रुपए की मदद की है। इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं से भी मदद िदलाने में कॉलेज प्रबंधन ने अहम रोल अदा किया है। फिलहाल पूजा रोहतक में लगने वाले प्रशिक्षण शिविर के लिए 8 जुलाई को रवाना होगी। पापा तेजबीर का कहना है कि उसे अपनी बेटी पर गर्व हैं। अब यहीं दुआ है कि यह देश को इस इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जीता कर लौटे।
एमआर स्पोर्ट्स अकादमी में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता कुश और नूपूर ने जीते चार-चार खिताब

एमआर स्पोर्ट्स अकादमी में जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता कुश और नूपूर ने जीते चार-चार खिताब

फरीदाबाद:8जुलाई(National24news)सेक्टर-14 स्थित एमआर स्पोर्ट्स अकादमी में फरीदाबाद डिस्ट्रिक बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही जिलास्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में शुक्रवार को कुश और नूपूर ने चार खिताब अपने नाम किए। जबकि वरूण ने तीन खिताब पर कब्जा जमाया। अब केवल वैटर्रन कैटेगरी के मैच बाकी रह गए हैं। बाकी सभी कैटेगरी का निर्णय हो चुका है। शनिवार काे प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा।

फरीदाबाद डिस्ट्रिक बैडमिंटन एसोसिएशन महासचिव संजय सपरा ने बताया कि शुक्रवार को खेले गए फाइनल मैचों में अंडर-13 बॉयज सिंगल्स में मनराज ने आर्यन को 21-11, 21-14 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वरूण त्रिखा ने अंडर-17 सिंगल्स में मिहिर को 21-9, 21-14 से, अंडर-19 में ईशान को 21-10, 21-19 से और अंडर-17 डबल्स में कुश के साथ जोड़ी बनाकर रुपेश-मिहिर को 21-17, 23-21 से हराकर तीन खिताब अपने नाम किए। कुश ने भी अंडर-17 डबल्स के अलावा अंडर-19 डबल्स में कुश-ईशान ने रजत-अंशूल को  21-17, 21-16 से, अंडर-19 मिक्स डब्लस में कुश-तंवी ने रजत-प्रीति को 21-2, 21-4 से, मैन्स डबल्स में कुश-ईशान ने कुशांक-अंशूल को 21-10, 21-10 से हराकर चार खिताब अपने नाम किए। नूपूर ने गुरुवार को अंडर-17 का खिताब जीता था। शुक्रवार को अंडर-17 डबल्स में नूपूर-तनवी ने अर्शप्रित-मौली को 21-14, 21-8 से, वूमेन सिंगल्स में हूमा को और मिक्स डबल्स सीनियर में मयंक आहुजा के साथ रूपेश-कंचन की जोड़ी को 21-14, 21-16 से हराकर चार खिताब अपने नाम किए। 

अंडर-19 सिंगल्स में वह अर्शप्रित से हारकर रनरअप रहीं। सपरा ने बताया कि इसके अलावा अंडर-15 सिगल्स में मानव चौधरी ने क्षितिज कथूरिया को 21-16, 21-11 से, अंडर-13 बॉयज डबल्स में आदित्या-मनराज ने आर्यन-केतन को 21-17, 21-19 से, अंडर-15 डबल्स बाॅयज में युवराज-मनराज ने आदित्य-मानव को 21-19, 21-19 से और मैन्स सिंगल्स में कुशांक ने मयंक को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस मौके पर सतीश परनामी, आनंद मेहता, संजय पाहवा, डायरेक्टर स्पोर्ट्स एमआर सरकार तलवार, अगम तलवार, अलका चुग, कमल वशिष्ठ, आदित्या मेहता व अजय त्रिखा आदि लोग उपस्थित थे।
Sachin Shetty and Peter Engel’s experience with Indian paddlers can prove vital for RP-SG Mavericks: Sharath Kamal

Sachin Shetty and Peter Engel’s experience with Indian paddlers can prove vital for RP-SG Mavericks: Sharath Kamal

Mumbai, 8 July (National24news)With just five days to go for the inaugural edition of the CEAT UTT, India’s first-ever professional table tennis league, preparations are in full swing in the RP-SG Mavericks camp as they take on Falcons TTC in the first match of the League on July 13 in Chennai. 

Coached by Sachin Shetty and the vastly experienced Peter Engel, the team features prominent faces in Sharath Kamal Achanta who is undoubtedly a fan-favourite in the league. With Gold medals to his credit at the 2006 and 2010 Commonwealth Games, the Indian ace can get the crowd going. Giving him company will be 19-year-old Birdie Boro. The man who hails from Guwahati has idolised Sharath Kamal growing up, and at CEAT UTT, he has the chance to partner him. Boro’s playing style is in line with Kamal’s as they both favour a more offensive approach to the game. 

In the women’s category, the Mavericks pin their hopes on the gifted Archana Kamath. The 18-year-old is fast gaining recognition for her fierce style. Kamath has achieved plenty with Gold in the 2015 French Open being her biggest achievement yet. Partnering her will be another young player in Amruthapushpak Shekhar. The Chennai-born right hander has garnered a lot of buzz after her performances in the National Ranking Tournament. “There is a lot of the excitement in our camp. It is the first-time Indian players are involved in a League of this nature and the format too is very interesting. We want to make a big impression in the first season of the CEAT UTT and if we are able to begin the League with a win then we can carry on the momentum,” expressed Sachin Shetty, who was the Indian junior team coach at the India Open 2013 where he led the side to 1 Silver and 1 Bronze medal. 

The foreign players include Apolonia Tiago and Stefan Fegerl. Both are fans of tennis great Roger Federer and also lean towards a more attacking style of play. The Austrian Fegerl was a part of the 2015 European Championship and also, admirably, was a runner-up in the 2015 Polish Open. While Tiago will be one to keep a close eye on as he likes to take the game to his opponent. 

In the foreign women category, German Sabine Winter brings with her a plethora of experience. Winter won the European Championship Doubles in 2013 and 2016, while securing third position in the European Top 16 Cup and in the World Championships team event. While Winter is right-handed, her partner Sofia Polcanova is left-handed. The 22-year-old Austrian has represented her country in the 2012 and 2016 Olympic Games. “I feel our squad has been carefully picked with players who can provide great combinations and that will prove vital in this format. With coaches who are not new to the Indian players as Peter Engel was the Indian national team coach from 2013 to 2014 while Sachin is known to all us, their experience with Indian paddlers could prove to be vital in our team’s chances. I think the CEAT UTT is a great initiative to grab the Indian audience’s attention towards table tennis and witness how exciting matches can be,” stated Sharath Kamal. 


श्री सिद्धदाता आश्रम में आयोजित गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में 28 देशों से पहुंचे भक्तगण

श्री सिद्धदाता आश्रम में आयोजित गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में 28 देशों से पहुंचे भक्तगण

फरीदाबाद:8जुलाई(National24news)रामानुज संप्रदाय के प्रमुख तीर्थ क्षेत्र श्री सिद्धदाता आश्रम में श्री गुरु पूर्णिमा समारोह का आयोजन किया गया। यहां पर दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव के पहले दिन आठ जुलाई को दिल्ली एनसीआर से बाहर एवं विदेशों से आने वाले भक्तों को अवसर दिया गया। रविवार नौ जुलाई को दिल्ली एनसीआर से आने वाले भक्तों का मेला जुटेगा। 

अनंतश्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने प्रात: संस्थापक स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज की समाधि एवं मंदिर में पूजन कर महोत्सव प्रारंभ करवाया। इस अवसर पर उन्होंने प्रवचन में कहा कि भक्त की सरलता भगवान को अतिप्रिय है। उन्होंने एक दृष्टांत के माध्यम से बताया कि कैसे एक सरल भक्त की रसोई पकाने के लिए भी भगवान तैयार हो जाते हैं। स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी ने कहा कि जो लोग किन्हीं विधियों से परमात्मा को प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें निराशा हो सकती है लेकिन सरल भक्त को भगवान भी मिलते हैं और भगवान की कृपा भी मिलती है। उन्होंने अनेक उदाहरणों के माध्यम से गुरु की महिमा के बारे में भी बताया। 

स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज ने गुरु तेग बहादुर के शरीर को प्राप्त करने के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शिष्यों की कथा भी सुनाई। उन्होंने कहा कि गुरु के दिए वचनों को निभाने के लिए भगवान भी सहर्ष तैयार रहते हैं। स्वामी जी ने सभी भक्तों को व्यक्तिगत रूप से प्रसाद प्रदान किया। भक्तों की भारी संख्या देखते हुए बड़ी एलईडी के माध्यम से भी प्रवचन एवं कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। वहीं आश्रम के फेसबुक पेज के माध्यम से दुनिया भर में फैले भक्तों के लिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। 

इस अवसर पर मशहूर भजन गायक संजय पारिख व अन्य ने अनेक सुमधुर भजनों की धुनों पर भक्तों को झुमाया। वहीं हजारों भक्तों ने भोजन प्रसाद प्राप्त किया। यहां सेवाभावी शिष्यों द्वारा अनेक छबीलें भी लगाई गई थीं।