फरीदाबाद:12जुलाई(National24news) अमरनाथ यात्रा पर जा रही यात्री बस पर हुए आंतकवादी हमले के विरोध में आज इण्डियन नेशनल लोकदल तिगांव युवा हल्का अध्यक्ष सुबोध कुमार चंद्रवंशी ने अपने कार्यालय के समक्ष आंतकवाद का पुतला फूंका और दो मिनट का मौन रख कर सभी मृतकों को अपनी भावभीनी श्रृद्धाजंलि अर्पित की।
इस मौके पर सुबोध कुमार ने कहा कि आज देेश के कुछ बेगुनाह लोग आंतकवाद की भेंट चढ़ गये जो कि एक दुखद घटना है उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद भी देश के प्रधानमंत्री टवीट कर इस हमले की निंदा करते है और शोक जता रहे है आज देश का युवा प्रधानमंत्री सेे यह पूछता है कि यह निंदा और शोक का माहौल कब तक चलेगा क्यो नहीं भारत सरकार कोई ठोस कदम उठाकर आंतकवाद जैसे राक्षस को समाप्त करने का काम करती है कब तक यूं ही बेगूनाह लोगों सहित हमारे सैनिकों को मौत के घाट उतारना पडेगा। सुबोध ने कहा कि इनेलो मृतकों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करती है और सरकार से मांग करती है कि वह अंातकवाद के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाकर इसे समाप्त करने का काम करे ताकि देश में अमन और चैन का वातावरण बना रहे।
इस मौके पर सुबोध कुमार ने कहा कि आज यह आंतकवादी हमला वर्तमान सरकार की ढुलमुल नीति के चलते हुआ है उन्होंने कहा कि निर्दोषों को इस तरह से हमला कर मारा जाना वाकई में सरकार के लिए काफी शर्मनाक बात है जिससे सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। इसीलिए इण्डियन नेशनल लोकदल की यह मांग है कि आंतकवाद को जड़ से समाप्त करने का कोई हल निकाला जाये ताकि निर्दोशों की जान ना जा सके।
सुबोध कुमार ने कहा कि आज का दिन काफी दुख भरा है और हम उन सभी मृतकों की आत्मा की शान्ति की दुआ करते है जिन्होंने इस आंतकवादी हमले में अपनी जान गंवार्ई। इस मौके पर उपस्थित जनों ने मृतकों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा।
इस मौके पर सूरज कुमार, सतीश सिंह, फिरोज खान, परास ठाकुर, गुड्डु चौधरी, जितेन्द्र शर्मा, अफजल खान, धनजंय पण्डित सहित अन्य इनेलो युवा पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
सुबोध कुमार चंद्रवंशी
0 comments: