Friday, 7 July 2017

स्वर्ण पदक विजेता उनिशा का मानव रचना स्कूल चार्मवुड में स्वागत

स्वर्ण पदक विजेता उनिशा का मानव रचना स्कूल चार्मवुड में स्वागत

फरीदाबाद:7जुलाई(National24news)हरियाणा स्टेट इंटर स्कूल शूटिंग चैपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मानव रचना स्कूल चार्मवुड की नवीं कक्षा की छात्रा उनिशा का आज स्कूल में डायरेक्टर योगिता शर्मा व प्रधानाचार्य अर्पिता चर्तुर्वेदी ने स्वागत किया। उनिशा ने अभी हॉल ही में डॉ0 कर्णी सिहं शूटिंग रेंज में आयोजित हरियाणा स्टेट इंटर स्कूल शूटिंग चैपियनशिप में 10 मीटर सब जूनियर वूमैन स्पर्धा(एयर पिस्टल) में स्वर्ण पदक जीता है। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर योगिता शर्मा व प्रधानाचार्य अर्पिता चर्तुर्वेदी ने उनिशा के स्वर्ण पदक जीतने पर ढेर सारी शुभकमानाएं देते हुए कहा कि स्कूल को तुम जैसी बेटियों पर नाज है। 

उन्होनें कहा कि उनिशा पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी अव्वल रहकर दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा बनी है। उन्होनें कहा कि वे उनिशा के उज्जवल भविष्य की कामना करती है। इस मौके पर उनिशा के कोच दीपक ने कहा कि उनिशा प्रतिभा की धनी है और इसका निशाना गजब का है उसमेंं एक अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी बनने के सभी लक्षण मौजूद है। दीपक ने कहा कि उनिशा की मेहनत और लगन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह दिन दूर नहीं जब फरीदाबाद की यह बेटी देश ही नहीं अपितु विदेशो में भी अपना व अपने माता पिता का नाम रोशन करेगी। इस मौके पर उनिशा ने मानव रचना एजूकेशन सोसाईटी के सर्वोसर्वा प्रंशात भल्ला और अमित भल्ला का धन्यवाद किया जिन्हानें स्कूल में खिलाडिय़ों के लिए बेहतर सुविधाएं और बेहतर माहौल मुहैया करा रखा है जिस कारण खिलाड़ी अपने को बेहतर से और बेहतर बना रहे है। 

उनिशा ने कहा कि माता पिता और गुरूजनों के आर्शीवाद की बदौलत ही वो इस स्पर्धा को जीत पाई है। उनिशा ने कहा कि उनके पिता ताऊ राजकुमार भड़ाना ने सदैव उन्हें आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी है और समय समय पर उन्हें ऐसे टिप्स दिए है जिस कारण उन्हें जिन्दगी में हमेशा सफलता मिली है।
अव्वल आने वाली लाडलीयों को होनहार लाडली स मान से नवाज़ा गया

अव्वल आने वाली लाडलीयों को होनहार लाडली स मान से नवाज़ा गया

फरीदाबाद:7जुलाई(National24news)आज गुरूनानक पब्लिक स्कूल ज्वाहर कालोनी में बेटी बचाओ अभियान ने 10वीं व 12वीें में अव्वल आने वाली लाडलीयों को होनहार लाडली स मान दिया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्टृीय सलाहाकार जगजीत कौर ने की जिसमे विषेश अतिथि के रूप में सरदार हरकमल जीत सिहं व कव्वंलजीत सिहं जी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संयोजक प्रिसीपल आकाश शर्मा, प्रधान सरदार जोगा सिहं व महासचिव इन्द्रसिहं ने किया ।

सभा को संबोधित करते हुए राष्टृीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि आज हमने होनहार लाडली स मान की शुरूआत इस स्कूल से की है इसमें हम बच्चीयों के नाम की फोटो लगी टृाफियां देते हैं जिससें बच्चीयों को हमेशा खुशी हासिल होकि उनके पढ़ाई में अव्वल आने की याद यह टृाफी हमेशा उनको गर्व महसूस करवाये । उन्होने कहा कि हम यह स मान शहर के प्रत्येक स्कूल में अव्वल आने वाली बेटियों को देगें जिससे समाज में यह संदेश जाये कि बेटियां अपने वंश के साथ साथ समाज व देश का नाम भी रोशन करती हैं । राष्टृीय सलाहाकार जगजीत कौर ने कहा कि बेटियों को चाँद नही सूरज बनना है ताकि उनकी ओर कोई गलत सोच का इंसान नजऱ तक न ऊठा पाये उन्होने बेटियों को हर क्षैत्र में अव्वल आने की प्ररेणा देते हुए कहा कि अपने शिक्षको के बताये रास्ते पर चलें तो आवश्य ही यह रास्ता आपको हर क्षैत्र में आगे रखेगा ।

10वीं में प्रथम आने वाली लाडलीयां तरनप्रीत कौर,कुनिका गेरा,प्रियंका पासवान,रिचा सिहं,अन्नु,शालीनी,काजल व मनप्रीत कौर तथा 12वीं में अव्वल आने वाली लाडलीयां अंकिता सचदेवा,सेजल गुत्पा,कोमल गर्ग,काजल गर्ग,टविकंल राघव,अंजली शर्मा आदि को उनके माता पिता के साथ स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया गया ।

इस मौके पर सरपरस्त तिलकराज शर्मा,राष्टृीय सलाहाकार जगजीत कौर,राष्टृीय महासचिव महेश पाहूजा,राष्टृीय सचिव सीमा शर्मा,राष्टृीय युवा सचिव दीपक छाबड़ा,एन आई टी की जिला प्रधान चित्रा नैन,ब्लाक प्रधान सुषमिता भूमिक,सदस्य दविन्द्र कुमार,रूची व सौरभ आदि उपस्थित थे ।

स्कूल प्रबंधक में प्रधान जोगा सिहं, महासचिव इन्द्र सिहं , प्रिसीपल आकाश शर्मा,सरदार हरकमल जीत सिहं व कंव्वलजीत सिहं आदि थे ।
हरीश चन्द्र आज़ाद - 9650546667
बदरपुर टोल प्लाजा के विरोध में पंचायत 9 जुलाई को  : राजेश खटाना

बदरपुर टोल प्लाजा के विरोध में पंचायत 9 जुलाई को : राजेश खटाना

फरीदाबाद :7जुलाई(National24news) बदरपुर टोल प्लाजा के  विरोध में यंग फॉर इंडिया द्वारा पंचायत का आयोजन 9 जुलाई को सेक्टर16 स्थित हरियाणा सेवक दल धर्मशाला में किया जाएगा। यंग फॉर इंडिया के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश खटाना ने बताया कि फरीदाबाद के लोगों के लिए बदरपुर टोल प्लाजा आफत बन गया है और बदरपुर टोल प्लाजा को टोल फ्री बनाने के लिए यंग फॉर इंडिया द्वारा पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कोई राजनितिक मंच नहीं है 

इस पंचायत में फरीदाबाद की सभी NGO ,RWA , किसी भी राजनितिक पार्टी के नेता व फरीदाबाद की हस्तियां शामिल होंगी। राजेश खटाना ने बताया कि फरीदाबाद के लोगों के लिए बदरपुर टोल प्लाजा जी का जंजाल बना हुआ है यंग फॉर इंडिया की इस मुहीम से टोल प्लाजा को टोल फ्री बनान है। राजेश खटाना ने फरीदाबाद के लोगों से अपील की है कि आप सभी पंचायत में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो और बदरपुर टोल प्लाजा को टोल फ्री बनाने में हमारी मद्दद करे।
किसान परंपरागत सिंचाई को छोडकर सूक्षम सिंचाई को अपनाएं-निशांत यादव

किसान परंपरागत सिंचाई को छोडकर सूक्षम सिंचाई को अपनाएं-निशांत यादव

सोनीपत:7जुलाई(National24news)राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा जिले के 332 गाँवों में जल अभियान पूर्ण किए जाने के पश्चात एक चर्चा सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम निशान यादव ने की।  इस कार्यक्रम में चर्चा सत्र के दौरान नाबार्ड के डीडी एम राजकिरण जौहरी ने एसडीएम निशांत यादव जी को नाबार्ड जल अभियान के दौरान की गयी जागरूकता रैली, जल संचय व प्रबंधन शपथ, गाँव में उपलब्ध साधनों का आकलन, कृषि व जल संवाद, जल स्रोतों पर श्रमदान आदि के बारे में बताया। 

एसडीएम ने जलदूतों से उनके अनुभव, अभियान के दौरान उभरे मुद्दों व समस्याओं के बारें में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने नाबार्ड द्वारा की गई जल अभियान की इस पहल व जल दूतों के प्रयास को सराहा और आह्वान किया कि जल प्रबंधन हेतु जागरूकता मिशन निरंतर चलता रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मिशन द्वारा लोगों को यह पता लगना चाहिए कि जल हमारे जीवन के लिए कितना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जल है तो कल है अगर धरती पर जल नहीं होगा तो हम जीवित नहीं रह पाएगें तो मैं लोगों से यह आह्वान करता हंू हमें जल का प्रयोग उतना ही करना चाहिए जितने की हमें जरूरत है। जल को बिना काम व्यर्थ न जाने दें। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि परंपरागत सिचाई को छोडकर सूक्षम सिचाई को अपनाएं जिससे पानी के बचत के साथ साथ फसल की उत्पादकता, गुणवत्ता व आमदनी में बढोतरी होगी। उन्होंने तीन व पांच तालाब प्रणाली पर भी चर्चा की गई और आग्रह किया गया कि कृषि विभाग, कृषि विज्ञानं केंद्र में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर नई तकनीक सीखें व उन्नत कृषि की और अग्रसर हो।

नाबार्ड द्वारा 34 जलदूतों की 17 टीमों ने एक माह में 332 गाँव में जल अभियान चलाया। इस अभियान में आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन ने सहयोगी संस्थान के रूप में कार्य किया। नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ से श्री मृणाल रंजन ने बताया की देश भर में नाबार्ड द्वारा चलाये गए इस अभियान का उद्देश्य जल सवर्धन, संरक्षण, भूजल पुनर्भरण, वर्षा जल संचयन और सूक्षम सिंचाई जैसी पद्दतियों के बारे में किसानों को जागरूक करना है। नाबार्ड ने इस अभियान में एक लाख से ज्यादा गाँव को शामिल किया है जिसमें हरियाणा के लगभग 5000 गाँव भी शामिल हैं। उन्होंने धान की सीधी बिजाई व किसानों से हुए जलदूतों की चर्चा व अनुभव पर विचार-विमर्श किया । चर्चा सत्र के दौरान विभिन्न विभागों के उपस्थित अधिकारियों ने जलदूतों के अनुभव व मुद्दों पर अपने सुझाव दिए।  

इस अवसर पर सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन से सुनील यादव,बागवानी विभाग से उदयवीर सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ संदीप आंतिल, सोनीपत सेंट्रल कोपरेटिव बैंक से सुरेन्द्र हुड्डा  सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद थे।   
 एशियन अस्पताल के डॉक्टरों ने पिनमैन के गले से निकालीं 90 कीलें व सुईयां

एशियन अस्पताल के डॉक्टरों ने पिनमैन के गले से निकालीं 90 कीलें व सुईयां

फरीदाबाद :7जुलाई(National24news) राजस्थान के बूंदी निवासी 56 वर्षीय बद्रीलाल को तकरीबन चार महीने पहले पैरों में अचानक घाव होने लगे। देखते ही देखते ये घाव बढ़ते गए और उन्होंने स्थानीय अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाया। पैरों के एक्स-रे के बाद एक चौंकाने वाला सच सामने आया कि बद्री लाल के पूरे पैरों में सुईयां हैं। यह देखकर डॉक्टरों ने उसके पूरे शरीर का एक्स-रे कराने की सलाह दी। एक्स-रे की रिपोर्ट से शरीर के अन्य भागों में भी कीलें व सुईयां मौजूद होने की पुष्टि हुई। 

रेलवे में पानी सप्लाई का काम करने वाले बद्री लाल का कहना है कि उनके शरीर में ये सुईयां कहां से आईं उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। डायबिटीज होने के कारण उनके पैरों के घाव दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे थे। बद्री को अस्पताल के डॉक्टरों ने मुंबई के नामी-गिरामी अस्पताल में जाने की सलाह दी। वहां के डॉक्टरों ने कुछ दिन भर्ती करने बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी। डॉक्टरों का कहना था कि उनकी यह सुईयां शरीर की ऐसी कोशिकाओं तक पहुंची हुई थीं, जिन्हें निकालने से उनकी जान जा सकती थी  और उन्हें वापिस दिल्ली के सेंट्रल अस्पताल रैफर कर दिया। परंतु वहां के डॉक्टरों ने भी जान का जोखिम देखते हुए उनका ऑपरेशन करने से मना कर दिया और साथ ही फरीदाबाद स्थित एशियन अस्पताल जाने की सलाह दी। 

इन चार महीनों के दौरान बद्रीलाल की हालत दिन प्रतिदिन गंभीर होने लगी। इस दौरान उनका ३० किलो वजन भी कम हो गया। कीलें व सुईयां उनके गले और सांस की नली तक पहुंच चुकी थीं। बद्री लाल को 24 जून को अस्पताल में भर्ती किया गया। सीटी स्कैन और एंडोस्कोपी के दौरान उनके शरीर में 150 से भी अधिक कीलें होने की पुष्टि हुई। एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेका अस्पताल के ईएनटी विभाग के डायरेक्टर डॉ. ललित मोहन पाराशर ने बताया कि बद्री के शरीर में इतनी सारी कीलें देखकर हम हैरान थे। हमारे सामने चुनौती थी कि किस तरह इन कीलों, सुईयों व पिनों को उनके शरीर से निकाला जाए, क्योंकि कुछ कीलों ने उनके शरीर की मुख्य नाडिय़ों जैसे श्वांस नली, खाने की नली, ईसोफेगस, दिमाग को खून पहुंचाने वाली मुख्य नाड़ी दकैरोटिड आर्टरी) को भेदा हुआ था। हमने डॉक्टरों की एक टीम बनाई जिसमें ईएनटी विभाग, हृदय विभाग, जनरल सर्जन व एनेस्थीसिस्ट शामिल थे। 

6 घंटे तक चली इस सर्जरी के दौरान हमने  बद्री के गले की गहन कोशिकाओं व नलियों से 90 कीलें व सुईयां निकालीं। इस दौरान हमें कुछ विशेष बातों का ख्याल रखना पड़ा। सिर को खून पहुंचाने वाली मुख्य नाड़ी व बोलने वाली नाड़ी में फंसी हुई कीलें व सुईयां  मरीज को पूरी जिंदगी के लिए अपंग बना सकती थीं।

एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेका अस्पताल के कार्डियोवस्कुलर सर्जन डॉ. आदिल रिज़वी ने बताया कि हमारे गले का हिस्सा बहुत ही जटिल होता है जिसमें कई प्रकार की नसें पूरे शरीर का संपर्क दिमाग से जोड़ती हैं। इन नसों में किसी भी प्रकार की रुकावट होने पर मरीज की तुरंत मृत्यु हो सकती है। हमें इन नसों की बिना आघात पहुंचाए, कीलों व सुईयों को बाहर निकालना था।  हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती मरीज को बेहोश करने की थी। ट्रैक्योस्टोमी तकनीक का सहारा लेकर मरीज को बेहोश किया गया और एक-एक करके कीलों व सुईयों को बाहर निकाला गया।
ईएनटी विभाग के कंसलटेंट डॉ. स्वपनिल ब्रजपुरिया ने बताया कि मरीज के शरीर में ये कीलें व सुईयां 6 महीने से भी अधिक समय से मौजूद थीं, जिसके कारण कुछ कीलों में जंग भी लगी हुई थी। मरीज की हालत नाजुक थी, क्योंकि खाने की नली में कीलें व सुईयां होने के कारण वह लंबे समय से खाना भी नहीं खा पा रहा था। डायबिटिक होने के कारण इंफेक्शन का खतरा भी दोगुना हो गया था। 

एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेका अस्पताल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.एनके पांडे का कहना है
 कि हमारे अस्पताल में अक्सर चुनौतीपूर्ण केसिस आते रहते हैं, लेकिन इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है, जिसमें विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए थे, लेकिन हमारे अस्पताल के डॉक्टरों ने इस चुनौती को स्वीकार किया और एक टीम बनाकर इस केस पर गहन अध्ययन करने के बाद सर्जरी की और इसमें सफलता भी हंासिल की। भारत में इस प्रकार की सर्जरी पहली बार हुई है और इस सर्जरी के लिए अस्पताल का नाम रिप्लेस बिलीव इट और नॉट और लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए केस हिस्ट्री भी भेजी जाएगी।

बद्रीलाल के पुत्र राजेंद्र मीणा ने बताया कि मेरे पिताजी को 10 महीने से परेशानी हो रही थी, लेकिन कारण पता नहीं होने के कारण हम इलाज कराने में असमर्थ थे। पिछले चार महीनों में उनकी पीड़ा इतनी बढ़ गई कि वह खाना भी नहीं खा पा रहे थे और बोलने में भी तकलीफ हो रही थी। ऑपरेशन के बाद उनकी तकलीफ कम हो गई है। मैं अस्पताल के डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होने मेरे पिता की जान बचाई है।

Thursday, 6 July 2017

 अचल कुमार जोति ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार संभाला

अचल कुमार जोति ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार संभाला


नई दिल्ली:7 जुलाई (National24news)अचल कुमार जोति ने आज भारत के 21वे मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार संभाला। निर्वतमान निर्वाचन आयुक्त  डॉ. नसीम जैदी ने कल अपना कार्यकाल पूर्ण करने के बाद पद छोड़ दिया था।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री जोति ने चुनाव आयोग की प्राथमिकताओं के बारे में कहा कि चुनाव आयोग देशभर में स्वतंत्र, निष्पक्ष, विस्तृत और विश्वसनीय चुनाव संपन्न कराने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहेगा। इसके साथ ही चुनाव आयोग “सभी मतदाताओ से मतदान करने” के अपने अभियान को सुनिश्चित करेगा। श्री जोति ने कहा कि चुनाव आयोग विधानसभा और संसदीय चुनाव सपन्न कराने के लिए ई-सुशासन के प्रचार के प्रति सक्रियता जारी रखेगा।

श्री जोति ने 13 मई 2015 से चुनाव आयुक्त के पद पर कार्यरत रहे हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बिहार, असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु,पुद्दुचेरी, उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधान सभा चुनावों का सफलता पूर्वक संचालन किया।
चुनाव आयोग में नियुक्त होने से पहले श्री जोति ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (1975) के अधिकारी के रूप में कई कार्यभार संभाले है। श्री जोति को जन प्रशासन के क्षेत्र में 42 वर्ष का गहरा अनुभव प्राप्त है। अपने गौरवशाली कार्यकाल के दौरान उन्होंने सुरेन्द्र नगर, गोधरा और खेड़ा के जिला अधिकारी और मंडलायुक्त का कार्यभार संभाला। श्री जोति ने इसके साथ ही राज्य और केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों मे महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार सफलतापूर्वक संभाला है।    

बाबा रामकेवल की लड़ाई में हम सभी को एकजुट होना है: संतोष यादव

बाबा रामकेवल की लड़ाई में हम सभी को एकजुट होना है: संतोष यादव

फरीदाबाद :6 जुलाई(National24news)पिछले काफी समय से नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे रतन रोहिल्ला के समर्थन में बाबा रामकेवल,रतन रोहिल्ला, वरूण श्योकंद को आज भारतीय प्रवासी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में सैकड़ों पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपना समर्थन दिया और इस लड़ाई में उनके सेाथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वसन दिया।

सभी पदाधिकारियों ने बाबा  रामकेवल और उनके साथ अनशन पर बैठे सभी साथियों का फू लमालाओं से स्वागत किया और लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की भगवान् से कामना की ताकि बाबा जी भ्रस्टाचार और गुंडागर्दी के खिलाफ  आवाज उठाते रहे। बाबा जी की लडाई कोई राजनेतिक लडाई नहीं है बाबा जी ने अपना अभियान  उन भ्रस्ट अधिकारीयों के खिलाफ खोला है जो हर सरकार के साथ अपनी गोटी फि ट कर लेते है और जनता के पैसे के  साथ लूटपाट करते है।हमारा फरीदाबाद का नगर निगम सफेद हाथी साबित हो रहा है  आज देश के आजाद हुए लगभग 70 वर्ष हो गए लेकिन अभी भी मीठे पानी,सीवर,गंदगी, सडक, नाली आदि अन्य समस्याओं से जूझ रहे है । 

जब भी विकास कार्य के लिए जाओ तो नगर निगम के अधिकारी कहते है की नगर निगम पर पैसा नहीं है और नगर निगम पर लगभग 200 करोड का कर्ज है लेकिन बाबा जी और वरुण जीएरोहिल्ला जी  और अन्य साथियों ने उजागर किया है की नगर निगम ने पिछले कई वर्षों मैं 2000 करोड घोटाले  की बात कबूली है जबकि अगर जांच बैठाई जाये तो और ज्यादा घोटाला निकलेगा। सोचो ये सारा पैसा आपका और हमारा ही तो है जो हम कई प्रकार के टेक्स के रूप मैं देते है।  जब तक ऐसे भ्रस्ट अधिकारी होंगे तो मोदी जी भी देश का कहाँ आगे बडा पाएंगे। इसलिए ऐसे भृष्ट अधिकारीयों को फाँसी की सजा होनी चाहिए और बाबा जी मांग को सरकार को माननी चाहिए ताकि पूर्व नेताओं ने जो घोटाला किया है वो सारा उजागर होगा। 

इन अधिकारीयों की सम्पति जब्त करके सारा पैसा विकास कार्य मैं प्रयोग किया  जाये। सीएम विंडो  सरकार का अच्छा कदम है जिसकी वजह से कुछ समस्या का निबटारा हो जाता है नहीं तो ये अधिकारी जनता को इधर उधर घुमाते रहते थे और कार्य नहीं करते थे। इन अधिकारीयों पर लगाम होनी चाहिए ताकि देश और समाज तरक्की करे। इस मौके पर राजू नोल्स, योगेश कोली, मनोज कोली सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। 


तिलपत में ओबीसी चेयरमैन भडाना का हुआ जोरदार स्वागत

तिलपत में ओबीसी चेयरमैन भडाना का हुआ जोरदार स्वागत

फरीदाबाद :6 जुलाई(National24news)  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सैल के चेयरमैन राकेश भडाना का आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव तिलपत में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर राकेश भडाना के साथ प्रियंका गांधी कांग्रेस के संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश सैन मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर नरेश सैन ने प्रियंका गांधी कांगे्रस संगठन में एससी सैल की जिम्मेवारी मुरारीनाथ को प्रदेश अध्यक्ष सौंपी जिन्हें नरेश सैन एवं राकेश भडाना ने नियुक्ति पत्र भी दिया।

राकेश भडाना ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में दलित समुदाय को मान सम्मान मिलता था पंरतु भाजपा सरकार में भेदभाव की राजनीति करके एक दूसरे में जहर फैलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गो व धर्मो की पार्टी है और सभी धर्मो के लोगों के साथ लेकर चलने का काम करती है। उन्होने कहा कि भाजपा एक ही धर्म जाति को लेकर चल रही है और अन्य जातियों का अपमान किया जा रहा है जिसे कांग्रेस सहन नहीं करेगी। 

इस अवसर पर राकेश भडाना ने कहा कि आज देश व प्रदेश का बुरा हाल है और हर वर्ग इस सरकार की कार्यप्रणाली से दुखी है। उन्होंने कहा कि चुनावो से पूर्व लुभावने वायदे करके वोट हासिल करने वाली भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। आज प्रदेश के आमजन का जीना मुहाल है क्योकि ना तो बिजली है और ना ही पानी मूलभूत सुविधाओ के नाम पर सडको में गहरे खड्ढे, सीवर जाम जैसी समस्या से जुझना सहित अन्य कई तरह की समस्याओं से आज प्रदेश का निवासी जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में सबका सम्मान हो रहा था और हर वर्ग को विकास मिल रहा था परंतु भाजपा सरकार में केवल कुछ ही लोगों का विका स हो रहा है क्योकि यह सरकार केवल चाटुकारों की सरकार बन कर रह गयी है।

इस अवसर पर रमेश सैन ने कहा कि मुरारी नाथ को जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है उस जिम्मेवारी को वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से निभाते हुए संगठन को ओर मजबूत करेंगे और अधिक से अधिक लोगों को इस संगठन से जोडेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शासनकाल आज देश व प्रदेश की जनता याद कर रही है क्योकि उस शासनकाल में जनता को अधिक से अधिक विकास एवं सबको सम्मान मिल रहा था आज अपराध चरम सीमा पर है अपराधी खुलेआम हत्या, लूट, डकैती एवं बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है इसीलिए इस सरकार से छुटकारा पाने के लिए आप सभी अभी से एकजुट होकर कांग्रेस का साथ दें एवं कांग्रेस को मजबूत बनाये।

युवक के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस आयुक्त से मिले भांखरी गांव के सैकडों लोग

युवक के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस आयुक्त से मिले भांखरी गांव के सैकडों लोग

फरीदाबाद :6 जुलाई(National24news) ग्राम भांखरी में हुए हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज गांव के सैकडों लोग भाजपा मण्डल अध्यक्ष कविन्द्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस आयुुक्त से उनके सेक्टर-21सी स्थित कार्यालय पर मिले। गांववालों ने पुलिस आयुक्त को बताया कि चरणसिंह की हत्या के 3 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे पुलिस के ऊपर सवालिया निशान उठ रहा है। ग्रीमीणों ने बताया कि हत्यारे दो गाडिय़ों में सवार होकर आए थे और उन्होनें पिकअप में बैठे चरणसिंह से मामूली कहासुनी होने पर पीट पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस आयुक्त से मांग की कि इस हत्याकांड में जो भी लोग सम्मलित है उन सबकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए ताकि पीडि़त परिवार को उचित न्याय मिल सके। पुलिस आयुक्त ने ग्रामीणों की बात ध्यान से सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और एक दो दिनों मेंं हत्यारे सलाखों के पीछे होगें। 

इस मौके पर महीपाल सिंह नंबरदार,रधुबर सिंह,महेश फागना,सतेन्द्र फागना,धर्मबीर,रामबीर सिंह,चत्तर सिंह,धर्मसिंह,राजबीर,राजपाल,महेन्द्र,सिंह,नत्थू,सिंह,नरेन्द्र,बांके,सिंह,दीपक,रामकुमार,रमेश,सुनील,ज्ञानेन्द्र,बिजेन्द्र,संदीप,मोहित,जगबीर,करमबीर,कर्मा,प्रेमचन्द,विजय,हेमचन्द,सुन्दर,बृजपाल,रत्तीराम,जतनपाल,रामकुमार,मदनलाल,अनिल,पवन चौधरी,रतनपाल,निदंर,देवेन्द्र व धीर सिंह सहित सैकडो ग्रामीण मौजूद थे।
भाजपा जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह का पृथला विधानसभा में हुआ स्वागत

भाजपा जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह का पृथला विधानसभा में हुआ स्वागत

फरीदाबाद :6 जुलाई(National24news) भारतीय जनता पार्टी ने सदैव जनता को सर्वोपरि मानते हुए देश व प्रदेश का विकास किया है यह उदगार भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह ने पृथला विधानसभा क्षेत्र स्थित कटेसरा गांव में आयोजित स मान समारोह में कहे। इस मौके पर सोहनपाल सिंह का गांव वासियों ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को स बोधित करते हुए सोहनपाल सिंह ने कहा कि आज गांव हो या शहर सभी जगह एक समान विकास कार्य हो रहे है जिसका श्रेय ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, ओजस्वी मु यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को जाता है जिनके नेतृत्व में देश और प्रदेश उन्नति की और बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का युवा वर्ग भी भाजपा की नीतियो में आस्था जताते हुए पार्टी के साथ जुड़ रहा है क्योकि युवाओं से किये गये सभी वायदे आज सरकार कटिबद्ध तरीके से पूरे कर रही है।

सोहनपाल सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जबसे देश व प्रदेश की कमान संभाली है सबका साथ सबका विकास का नारा पूरी तरह से साकार किया हुआ है आज हर वर्ग, हर समुदाय का विकास हो रहा है और सबकी सुनी जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर जी ने भी फरीदाबाद को वो नायाब तोहफे दिये है जिसके लिए फरीदाबाद तरस रहा था जहां फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला वहीं फरीदाबाद में पुलों का निर्माण करवाकर फरीदाबाद को हाईटैक सिटी बना दिया है आज फरीदाबाद आने वाला बाहर का व्यक्ति फरीदाबाद की कायापलट देखकर आश्चर्यचकित हो जाता है। इसीलिए आप सभी भाजपा की नीतियों में आस्था जताये और भाजपा की योजनाओं का लाभ उठाये। 

इस मौके पर प. चेतराम सरपंच, प. ओमप्रकाश दादा, गिरिराज मास्टर, प. दौलतराम, प. मोहर सिंह, प. रतन लाल प्रधान, रणवीर न बरदार मोजी, गोपाल मै बर, दिनेश, विक्रम, सूर्य शर्मा आनंद, योगेश तेवतिया, शेखर चौहान, नरेश सोनी सहित अन्य ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।