Thursday, 6 July 2017

तिलपत में ओबीसी चेयरमैन भडाना का हुआ जोरदार स्वागत


फरीदाबाद :6 जुलाई(National24news)  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सैल के चेयरमैन राकेश भडाना का आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव तिलपत में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर राकेश भडाना के साथ प्रियंका गांधी कांग्रेस के संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश सैन मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर नरेश सैन ने प्रियंका गांधी कांगे्रस संगठन में एससी सैल की जिम्मेवारी मुरारीनाथ को प्रदेश अध्यक्ष सौंपी जिन्हें नरेश सैन एवं राकेश भडाना ने नियुक्ति पत्र भी दिया।

राकेश भडाना ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में दलित समुदाय को मान सम्मान मिलता था पंरतु भाजपा सरकार में भेदभाव की राजनीति करके एक दूसरे में जहर फैलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गो व धर्मो की पार्टी है और सभी धर्मो के लोगों के साथ लेकर चलने का काम करती है। उन्होने कहा कि भाजपा एक ही धर्म जाति को लेकर चल रही है और अन्य जातियों का अपमान किया जा रहा है जिसे कांग्रेस सहन नहीं करेगी। 

इस अवसर पर राकेश भडाना ने कहा कि आज देश व प्रदेश का बुरा हाल है और हर वर्ग इस सरकार की कार्यप्रणाली से दुखी है। उन्होंने कहा कि चुनावो से पूर्व लुभावने वायदे करके वोट हासिल करने वाली भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। आज प्रदेश के आमजन का जीना मुहाल है क्योकि ना तो बिजली है और ना ही पानी मूलभूत सुविधाओ के नाम पर सडको में गहरे खड्ढे, सीवर जाम जैसी समस्या से जुझना सहित अन्य कई तरह की समस्याओं से आज प्रदेश का निवासी जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में सबका सम्मान हो रहा था और हर वर्ग को विकास मिल रहा था परंतु भाजपा सरकार में केवल कुछ ही लोगों का विका स हो रहा है क्योकि यह सरकार केवल चाटुकारों की सरकार बन कर रह गयी है।

इस अवसर पर रमेश सैन ने कहा कि मुरारी नाथ को जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है उस जिम्मेवारी को वह पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से निभाते हुए संगठन को ओर मजबूत करेंगे और अधिक से अधिक लोगों को इस संगठन से जोडेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शासनकाल आज देश व प्रदेश की जनता याद कर रही है क्योकि उस शासनकाल में जनता को अधिक से अधिक विकास एवं सबको सम्मान मिल रहा था आज अपराध चरम सीमा पर है अपराधी खुलेआम हत्या, लूट, डकैती एवं बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है इसीलिए इस सरकार से छुटकारा पाने के लिए आप सभी अभी से एकजुट होकर कांग्रेस का साथ दें एवं कांग्रेस को मजबूत बनाये।

Share This News

0 comments: