Thursday, 6 July 2017

युवक के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस आयुक्त से मिले भांखरी गांव के सैकडों लोग


फरीदाबाद :6 जुलाई(National24news) ग्राम भांखरी में हुए हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज गांव के सैकडों लोग भाजपा मण्डल अध्यक्ष कविन्द्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस आयुुक्त से उनके सेक्टर-21सी स्थित कार्यालय पर मिले। गांववालों ने पुलिस आयुक्त को बताया कि चरणसिंह की हत्या के 3 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे पुलिस के ऊपर सवालिया निशान उठ रहा है। ग्रीमीणों ने बताया कि हत्यारे दो गाडिय़ों में सवार होकर आए थे और उन्होनें पिकअप में बैठे चरणसिंह से मामूली कहासुनी होने पर पीट पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस आयुक्त से मांग की कि इस हत्याकांड में जो भी लोग सम्मलित है उन सबकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए ताकि पीडि़त परिवार को उचित न्याय मिल सके। पुलिस आयुक्त ने ग्रामीणों की बात ध्यान से सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और एक दो दिनों मेंं हत्यारे सलाखों के पीछे होगें। 

इस मौके पर महीपाल सिंह नंबरदार,रधुबर सिंह,महेश फागना,सतेन्द्र फागना,धर्मबीर,रामबीर सिंह,चत्तर सिंह,धर्मसिंह,राजबीर,राजपाल,महेन्द्र,सिंह,नत्थू,सिंह,नरेन्द्र,बांके,सिंह,दीपक,रामकुमार,रमेश,सुनील,ज्ञानेन्द्र,बिजेन्द्र,संदीप,मोहित,जगबीर,करमबीर,कर्मा,प्रेमचन्द,विजय,हेमचन्द,सुन्दर,बृजपाल,रत्तीराम,जतनपाल,रामकुमार,मदनलाल,अनिल,पवन चौधरी,रतनपाल,निदंर,देवेन्द्र व धीर सिंह सहित सैकडो ग्रामीण मौजूद थे।
Share This News

0 comments: