Friday, 30 June 2017

एनआईटी कार्यालय में आईवाईसीएफ की टै्रनिंग का आयोजन

एनआईटी कार्यालय में आईवाईसीएफ की टै्रनिंग का आयोजन


फरीदाबाद 30 जून(National24news) महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी विमलेश के नेतृत्व में एनआईटी कार्यालय में आईवाईसीएफ की टै्रनिंग का आयोजन किया गया। इस में एनआईटी जोन की सभी वर्करों को नवजात बच्चे की देखभाल किस तरह से करे के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। डब्ल्यूसीडीपीओ मैडम विमलेश के द्वारा वर्करो को बताया गया कि मॉं का दूध बच्चे के लिए अमृत है इसे छ: माह तक दूध ही दिया जाये। इस टे्रनिंग में खाद्य एवं आपूर्ति एवं पोषण बोर्ड से श्रीमान नरेश कुमार के द्वारा हमारे आसपास होने वाली भ्रांतियों के बारे में बताया गया। इस मौके पर बादशाह खान अस्पताल से डा. अनुप ने माताओं के स्वास्थ्यवर्धक बच्चो के स्वास्थ्य व आहार के बारे में बातया। 

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी कमलेश भाटिया ने मुख्य रूप से उपस्थित रही। इस मौके पर सुरपरवाईजर श्रीमती कमला एवं सुरेखा ने आयोजन में सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में जलपान करवा कर समापन किया। इस अवसर पर एनजीओ विराहन से श्री विजय शर्मा एवं हिमाशु ने भी हिस्सा लिया।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा डॉक्टर्स डे पर " डाक्टर विद मीडिया " कार्यक्रम का आयोजन - सीपीएस सीमा त्रिखा ने  शिरकत की !

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा डॉक्टर्स डे पर " डाक्टर विद मीडिया " कार्यक्रम का आयोजन - सीपीएस सीमा त्रिखा ने शिरकत की !

फरीदाबाद 30 जून(National24news) डॉक्टर्स डे के अवसर पर फरीदाबाद में ( आईएमए )  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा " डाक्टर विद मीडिया " कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीपीएस सीमा त्रिखा ने ख़ास तौर पर शिरकत की जहाँ डॉक्टर्स द्वारा उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया. वहीँ  मौके पर ( आईएमए ) फरीदाबाद  के तमाम बड़े डॉक्टर्स मौजूद रहे. सभी डॉक्टर्स ने  सेव् गर्ल चाइल्ड से लेकर हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में मीडिया के साथ चर्चा की.  वहीँ सीपीएस सीमा त्रिखा ने भी डॉक्टर्स को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर्स डे के मौके पर बधाई दी और कहा डॉक्टर्स के प्रोफेशन से बड़ा कोई प्रोफेशन नहीं।       


 डाक्टर सुरेश अरोड़ा - जिला प्रधान - आईएमए फरीदाबाद  ( आईएमए )  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा " डाक्टर विद मीडिया " कार्यक्रम का है. जहाँ  सीपीएस सीमा त्रिखा ने ख़ास तौर पर शिरकत की और डॉक्टर्स ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया।  सभी डॉक्टर्स ने  सेव् गर्ल चाइल्ड से लेकर हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में मीडिया के साथ चर्चा की. वहीँ  ( आईएमए )  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला प्रधान  डाक्टर सुरेश अरोड़ा ने बताया की हर साल एक जुलाई को डाक्टर डे के तौर पर मनाया जाता है. इसी के चलते आज " डाक्टर विद मीडिया " कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम में सीपीएस सीमा त्रिखा ने ख़ास तौर पर शिरकत की और उन्होंने अपने विचार डाक्टर और मीडिया के साथ सांझा किये। 

डाक्टर सुरेश अरोड़ा ने बताया की इस कार्यक्रम में आये तमाम डॉक्टर्स ने अपने अनुभव मीडिया बंधुओ के साथ अनुभव शेयर किये और हेल्थ इंश्योरेंस कितना ज़रूरी है इसके बारे में भी जागरूक किया गया. उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था की आज जो डॉक्टर्स और मरीज के बीच जो कम्युनिकेशन गैप बढ़ता जा रहा है उस गैप को ख़त्म करना है । उन्होंने बताया की आजकल मरीज के परिजन हस्पताल में तोड़फोड़ कर देते है जो की बेहद गलत है। क्योंकि कोई डाक्टर नहीं चाहता की उसका मरीज सही ना हो लेकिन कई बार मरीज की स्तिथि जायदा खराब होने की वजह से मरीज को बचा नहीं पाते है. उन्होंने मरीजों से मीडिया के माध्यम से अपील की है की वह डॉक्टर्स पर भरोसा करें। 

इस मोके पर डॉ पीसी सेठ ,पूर्व प्रधान डॉ अनिल गोयल ,डॉ राकेश कपूर ,डॉ राकेश मेहता,डॉ निशा ,डॉ ललित हसिजा ,डॉ संजय टुटेजा ,डॉ नरेंदर घई ,डॉ नरेश जिंदल ,डॉ अशोक ,डॉ बी के शर्मा ,डॉ राजीव गुम्बर ,डॉ संजीव कपूर ,डॉ रामानंद रस्तोगी ,डॉ अशोक चंदना ,डॉ निर्मेश वर्मा ,डॉ पंकज भाटिया , डॉ अजय कपूर ,पुनीता हसिजा ,डॉ राशी टुटेजा ,डॉ हर्ष अरोरा ,डॉ करुना गुम्बर ,डॉ मीनू कपूर ,डॉ शिप्रा ,डॉ कपिल भाटिया I 



सीएम विंडो और डीसी कार्यालय से गई शिकायतों का समयबद्ध जवाब दें विभाग : पांडुरंग

सीएम विंडो और डीसी कार्यालय से गई शिकायतों का समयबद्ध जवाब दें विभाग : पांडुरंग

सोनीपत, 30 जून(National24news)  उपायुक्त के मकरंद पांडुरंग ने कहा कि सभी विभाग सीएम विंडो और डीसी कार्यालय से संबंधित शिकायतों और पत्रों का समयबद्ध जवाब दें। अगर कोई भी विभाग लापरवाही बरतता है तो उसके लिए संबंधित विभाग के मुखिया को जिम्मेदार माना जाएगा। श्री पांडुरंग शुक्रवार को लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित कांफ्रेस हाल में जिला आफिसर्स बोर्ड की मीटिंग में संबोधित कर रहे थे। 
    उपायुक्त ने कहा कि उपायुक्त कार्यालय में लोग विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें लेकर आते हैं और वह शिकायतें कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को भेजी जाती हैं। ऐसे में सभी विभाग इन शिकायतों का समय पर निपटारा करें और इसकी रिपोर्ट भी उपायुक्त कार्यालय की शिकायत शाखा को दें। इसके साथ ही उन्होंने सीएम विंडो से संबंधित मामलों को भी गंभीरता से लें। मीटिंग में उपायुक्त ने सभी विभागों से संबंधित कमेटियों और उनके कार्यों की समीक्षा की और निर्देश भी दिए। 

    मीटिंग में उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जिन-जिन कमेटियों का चेयरमैन उपायुक्त है उन सभी कमेटियों की रिपोर्ट तैयार कर समय पर समीक्षा और प्रगति मीटिंग आयोजित की जाएं। इसके लिए संबंंधित विभाग निश्चित समय पर कार्रवाई करे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने विभागों में निश्चित समय पर आम जनता की शिकायतों के लिए मौजूद रहें। इसके साथ ही आमजन से जुड़े हुए सभी काउंटरों पर भी कर्मचारियों को निर्देश दें कि वह आम जनता के साथ बेहतर ढंग से व्यवहार कर समय से उनके कार्यों का निपटारा करें। 

    मीटिंग में एसडीएम निशांत यादव, एसडीएम गोहाना अजय कुमार, एसडीएम खरखौदा राकेश कुमार, नगर निगम कमिश्नर वीरेंद्र सिंह हुड्डा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद ते।
नगर निगम की लापरवाही से हुई मनोज की मौत : मुकेश शर्मा

नगर निगम की लापरवाही से हुई मनोज की मौत : मुकेश शर्मा

फरीदाबाद 30 जून(National24news) नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर पं. मुकेश शर्मा ने जवाहर कालोनी डिस्पोजल के समीप बिजली की करंट लगने से हुई युवक की मृत्य के लिए नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को दोषी करार देते हुए कहा कि उनकी लापवाही के चलते एक घर का चिराग बुझ गया। अगर निगम प्रशासन समय पर नींद से जाग जाता तो यह हादसा नहीं होता। श्री शर्मा ने निगमायुक्त को पत्र भेजते हुए कहा कि पिछले 31 दिन से पर्वतीया कालोनी के डिस्पोजल की मोटर खराब हुई पड़ी है, जिसके चलते डिस्पोजल नहीं चल रहा था और जवाहर कालोनी के मार्गाे पर बरसात का पानी जमा था और बिजली की तार टूट कर उस पानी में गिर गई, जिससे 24 वर्षीय मनोज की करंट लगने से मौत हो गई। 

उन्होंने कहा कि अगर डिस्पोजल की मोटर चालू होती तो क्षेत्र की सडकों पर पानी नहीं भरता और बिजली की तार मनोज को दिख जाती और उसकी जान बच जाती। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारी बेशक विकास के कितने बड़े-बड़े दावे कर लें परंतु सच्चाई यह है कि जमीनी स्तर पर कार्य शून्य है। इस समय पूरे जिले में अगर सबसे बुरी और दयनीय हालत है तो वह है एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की। इस क्षेत्र की अधिकतर कालोनियां मामूली बरसात में जलमग्र हो जाती है और कई-कई दिनों तक जलमग्र रहती है वहीं यहां गंदगी का इतना बुरा हाल है कि यहां आने वाले समय में महामारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। 

श्री शर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर स्थानीय विधायक, भाजपा नेता व निगम के अधिकारी कागजों में खानापूर्ति करके जनता को गुमराह कर रहे है, जबकि सच्चाई तो यह है कि यह सिटी स्मार्ट तो दूर पूरी तरह से साफ भी नहीं है। क्षेत्र के लोग नारकीय जीवन जी रहे है और स्थानीय विधायक अपने स्वार्थ की राजनीति में मशगूल है, उनके पास लोगों की समस्याएं जानने तक का समय नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भाजपा सरकार ने उनके क्षेत्र के साथ इसी प्रकार सौतेला व्यवहार जारी रखा तो वह जल्द ही आंदोलन चलाकर लोगों के समक्ष भाजपा का असली चेहरा उजागर करेंगे।
हरियाणा में बिजली कुप्रबंधन की मिसाल कायम की थी हुड्डा सरकार ने, बिजली बिल माफी का दावा झूठा –जवाहर यादव

हरियाणा में बिजली कुप्रबंधन की मिसाल कायम की थी हुड्डा सरकार ने, बिजली बिल माफी का दावा झूठा –जवाहर यादव


चंडीगढ :30 जून(National24news) किसान सम्मेलन के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा में जगह-जगह अपनी खोई हुई सियासी ज़मीन की तलाश में घूम रहे हैं। राजनीतिक तौर पर यह उनका अधिकार है और हमें कोई एतराज भी नहीं, लेकिन इस दौरान वे झूठे दावों और अपनी गलतियों पर पर्दा डालने की नाकाम कोशिश का इतिहास भी लिख रहे हैं।

हुड्डा जी खासकर बिजली के मामले में हरियाणा के आम लोगों और खासकर किसानों को सरासर झूठ बोल रहे हैं। अपने कार्यकाल में ग्रामीणों के 1600 करोड़ रुपए के बिजली बिल माफ करने के मामले में तो कतई सच्चाई नहीं है। कांग्रेस सरकार ने वाहवाही तो 1600 करोड़ रुपए के बिजली बिल सीधे तौर पर माफ करने की ली थी लेकिन असल में लोगों पर 20 बिल लगातार भरने जैसी कई शर्त लगाकर उन्हीं के पैसों से कुछ बिल माफ किए गए थे।  शर्त यह थी कि 17 जून 2005 के बाद कोई डिफॉल्टर बिजली उपभोक्ता 20 बिल रेगुलर भरेगा तो उसका पुराना सरचार्ज और बिजली बिल माफ हो जाएगा। उस समय 13 लाख 86 हजार 922 ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं के ऊपर 1781 करोड़ 69 लाख रुपए का बकाया था। लेकिन, मात्र 44 फीसदी ग्रामीण उपभोक्ताओं ने ही इस स्कीम का फायदा उठाया और 998 करोड़ 79 लाख रुपए ही ग्रामीणों के माफ हुए थे, वो भी करीब इतनी ही रकम नए बिजली बिल के रूप में वसूलने के बाद। इसलिए हुड्डा साहब झूठ बोलना बंद करें कि आपने 1600 करोड़ के बिल स्पष्ट तौर पर माफ किए थे।

दूसरा हुड्डा जी कहते हैं कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने झाड़ली थर्मल प्लांट की बिजली सरेंडर कर दी। यह भी आप झूठ बोल रहे हैं, कोई बिजली सरेंडर नहीं की कई है। झाड़ली थर्मल प्लांट से हरियाणा को आज भी करीब 692 मेगावाट बिजली रोजाना मिलती है। 
10 साल के दौरान हुड्डा सरकार ने बिजली क्षेत्र में जो कुप्रबंधन किया, उसका नतीजा यह है कि आज बिजली वितरण कंपनियां यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन पर 36 हजार करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज है। इस कर्जे पर हर साल का ब्याज ही इतना ज्यादा था कि अतीत के नीति निर्धारकों की समझ पर हैरानी होती है। भाजपा सरकार ने इस कर्ज के बड़े हिस्से को अपने खाते में ट्रांसफर करवाकर हर साल करीब 1000 करोड़ के ब्याज की बचत का ऐतिहासिक काम किया है।

हुड्डा जी की कांग्रेस सरकार ने जो बिजली खरीद के प्राइवेट बिजली कंपनियों से भारी संख्या में पावर परचेज एग्रीमेंट (पीपीए) किए हुए हैं, उन्हीं की वजह से आज बिजली कंपनियों की आर्थिक स्थिति खराब हुई। जमीनों में तो कांग्रेस सरकार ने सीएलयू करके लूट मचाई ही, साथ ही जो पीपीए हैं यह भी एक तरह से बिजली का सीएलयू है। अपने चहेते लोगों के साथ हुड्डा सरकार ने पीपीए किए हुए हैं जिनको लंबे समय तक पैसा मिलता रहेगा। इन्हीं की वजह से राज्य के बिजली कारखाने सफेद हाथी बनने पर मजबूर होते गए हैं। बिजली के क्षेत्र का यह खेल राज्य के साथ एक बहुत बड़ा आर्थिक अपराध है जिसे हुड्डा जी को स्वीकार करना चाहिए।

हुड्डा जी लोगों को बताते हैं कि उन्होंने बिजली के कारखाने लगाए, खेदड़ में 600-600 मेगावाट की दो यूनिटें और यमुनानगर में 300-300 मेगावाट की दो यूनिटें लगाई। लेकिन यह नहीं बताते कि उनकी सरकार ने इनको बनाने का ठेका ऐसी कंपनी को दिया था, जिस कंपनी का हरियाणा में तो छोडि़ए, पूरे देश में कहीं मेन्टेनेन्स का सेंटर तक नहीं है। जब भी ये यूनिटें खराब हुई हैं, चीन के शंघाई से इंजीनियर बुलाने पड़े हैं, क्योंकि इनको शंघाई इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने बनाया हुआ है। जितनी इनको बनाने पर लागत आई थी, उससे अधिक तो इनकी मेन्टेनेन्स पर आज तक खर्च आ चुका है। क्या यह कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों का परिणाम नहीं है ?
चीनी कम्पनी की बजाए अगर हुड्डा सरकार पानीपत थर्मल प्लांट की छठी, सातवीं और आठवीं यूनिट लगाने वाली भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड कम्पनी से कारखाने लगवाती तो राज्य के हजारों करोड़ रूपये बर्बाद होने से बच जाते। पानीपत थर्मल प्लांट की ये तीनों यूनिट बीएचईएल कंपनी की बनाई हुई हैं और इनकी मेन्टेनेन्स पर ना के बराबर खर्चा आया है। लेकिन, हुड्डा सरकार ने यमुनानगर और खेदड़ प्लांटों को एक प्राइवेट कंपनी से बनवाया जिससे प्रदेश को अब तक करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है।

इसके अलावा सरप्लस बिजली होने और गांवों में पावर कट लगने पर भी हुड्डा जी मौजूदा राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हैं। एक वरिष्ठ राजनेता होने और 10 साल तक मुख्यमंत्री रह चुके भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी को लोगों को बरगलाने का यह तरीका शोभा नहीं देता। हुड्डा जी को अच्छे से पता है कि बिजली सरप्लस होने और पावर कट का सीधा संबंध वैसा नहीं है जैसे वे लोगों को दिखाने की कोशिश करते हैं। बिजली वितरण कंपनियों द्वारा निर्धारित आपूर्ति अवधि के अनुसार बिजली की उपलब्धता के हिसाब से इसे सरप्लस बताया जाता है। बिजली सरप्लस होने के दावे सबसे पहले हुड्डा जी की कांग्रेस सरकार ने ही करने शुरू किए थे। अगर वे आज की सरकार पर आरोप लगाते हैं तो यह भी दावा करके दिखाएं कि उनके समय में जब-जब बिजली सरप्लस बताई जाती थी, तब क्या गांवों, कस्बों में हर रोज 24 घंटे बिजली दी जाती थी ? इस सवाल का जवाब सोचते ही हुड्डा जी और हरियाणा के आम लोगों को बिजली पर कांग्रेस की दोहरी बातों का अहसास हो जाएगा।

राज्य में माननीय मनोहर लाल जी की सरकार बेहद गंभीरता से बिजली कंपनियों की आर्थिक स्थिति सुधारने, वितरण व्यवस्था को आधुनिक बनाने और उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा बिजली उपलब्ध करवाने पर काम कर रही है। हमें बिजली क्षेत्र जिस कुप्रबंधित रूप में मिला था, वह नीति निर्धारण, कार्यकुशलता और प्रशासकीय प्रबंधन में ऐतिहासिक विफलता और गैर जिम्मेदार व्यवहार के रूप में दर्ज़ है। इसके बाव

Thursday, 29 June 2017

जिला क्रिकेट अंडर-16 क्रिकेट ट्रॉयल स्थगित

जिला क्रिकेट अंडर-16 क्रिकेट ट्रॉयल स्थगित

फरीदाबाद 29 जून(National24news)जिला क्रिकेट अंडर-16 क्रिकेट 30 जून को भूपानी स्थित द क्रिकेट गुरुकुल में सुबह 7.30 बजे अंडर-16 का होने वाला ट्रॉयल बारिश की वजह से स्थगित कर दिया गया है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट के लिए फरीदाबाद टीम का गठन करने को ही यह ट्रॉयल आयोजित किया जा रहा था। लेकिन बुधवार-गुरुवार को हुई बािरश की वजह से मैदान की स्थिति खराब होने से इस ट्रॉयल को स्थगित करना पड़ा है। ट्रॉयल वाले दिन भी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस वजह से ही ट्रॉयल को आगे खिसकाने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही ट्रॉयल की दोबारा तिथि की घोषणा की जाएगी। 
मांगो को लेकर प्रदेशभर में सफाई कर्मचारियों की 12 घंटे की भूख हड़ताल - सरकार पर लगाया वायदा खिलाफी का आरोप !

मांगो को लेकर प्रदेशभर में सफाई कर्मचारियों की 12 घंटे की भूख हड़ताल - सरकार पर लगाया वायदा खिलाफी का आरोप !


फरीदाबाद 29 जून(National24news) सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगो को लेकर पूरे प्रदेश में आज 12 घंटे की भूख हड़ताल की जा रही है. जिसमे हरियाणा सरकार द्वारा कच्चे कर्मचारियों को पक्का किये जाने , ठेका प्रथा खत्म करने और सफाई कर्मचारियों को कम से कम 15 हजार का वेतन देने का वायदा पूरा न करने पर कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है. नगर पालिका कर्मचारी संघ  हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष का कहना था की इन मांगो को लेकर प्रदेश में सफाई कर्मचारी 6-7 जुलाई को झाड़ू प्रदर्शन करेंगे और 11 जुलाई को मशाल जलूस निकालेंगे. इसके बाद 12 , 13 और 14 जुलाई को तीन दिन की हड़ताल की जायेगी. उन्होंने चेतावनी दी की यदि 14 जुलाई तक सरकार ने बातचीत से कोई समाधान नहीं निकाला तो वह हड़ताल को अनिश्चितकालीन हड़ताल के रूप में बदल देंगे. 

नरेश शास्त्री - प्रदेश अध्यक्ष नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा  नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे यह सभी सफाई कर्मचारी है जो सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाकर आज पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर 12 घंटे की हड़ताल कर रहे है. नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री ने कहा की हरियाणा सरकार द्वारा कच्चे कर्मचारियों को पक्का किये जाने , ठेका प्रथा खत्म करने और सफाई कर्मचारियों को कम से कम 15 हजार का वेतन देने का वायदा किया गया था 

जिसे पूरा नहीं किया गया इसके लिए उन्होंने प्रधानसचिव से लेकर मंत्री तक गुहार लगा ली लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई यही नहीं सरकार ने जीरो प्रतिशत टोल करप्शन पर चलने की बात कही थी लेकिन हर माह लगभग एक करोड़ 22 लाख रूपये ईपीएफ का पैसा कर्मचारियों के वेतन से काटा जा रहा है लेकिन उनके खातों में जमा नहीं किया जा रहा. अधिकारी और ठेकेदार मिलकर ऐसा कर रहे है. उन्होंने कहा की आज पूरे प्रदेश में सफाई कर्मचारी 12 घंटे की भूख हड़ताल कर रहे है इसके बाद प्रदेश में सफाई कर्मचारी 6-7 जुलाई को झाड़ू प्रदर्शन करेंगे और 11 जुलाई को मशाल जलूस निकालेंगे. इसके बाद 12 , 13 और 14 जुलाई को तीन दिन की हड़ताल की जायेगी. उन्होंने चेतावनी दी की यदि 14 जुलाई तक सरकार ने बातचीत से कोई समाधान नहीं निकाला तो वह हड़ताल को अनिश्चितकालीन हड़ताल के रूप में बदल देंगे. 

जुनैद हत्याकांड में गिरफ्तार चार आरोपियों को किया कोर्ट में पेश

जुनैद हत्याकांड में गिरफ्तार चार आरोपियों को किया कोर्ट में पेश

फरीदाबाद 29 जून(National24news) फरीदाबाद के बहुचर्चित जुनैद हत्याकांड में गत दिवस राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी जिसमें पुलिस ने चार आरोपियों को पलवल के गांव खांबी से गिरफ्तार किया था। जिन्हें आज सेक्टर 12 कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने हत्याकांड से जुडी अन्य जानकारी लेने के लिये आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस दौरान आरोपियों ने टेस्ट ऑफ आईडीफिकेशन परेड के लिये मना कर दिया। जिसमें से एक रामेश्वर नामक आरोपी दिल्ली नगर निगम में कार्यरत है। फिलहाल चाकू वाले मुख्य आरोपी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस जिसे  जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। 

22 जून की शाम को गाजियाबाद मथुरा ईएमयू ट्रेन में सीट को लेकर हुए झगड़े में एक अल्पसंख्यक युवक की हत्या के मामले में गत दिवस राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा पलवल के गांव खांबी से गिरफ्तार किये गये चार आरोपियों को आज सेक्टर 12 कोर्ट में पेश किया गया जहां आरोपियों ने टेस्ट ऑफ आईडीफिकेशन परेड के लिये मना कर दिया। पुलिस ने हत्याकांड के मामले में कुछ और सबूत व आरोपियों की पहचान के लिये कोर्ट से दो दिन का रिमांड मांगा था जिसपर कोर्ट ने मंजूरी देते हुए आरोपियों को दो दिन पुलिस रिमांड पर रखने के लिये आदेश दिये।

इस पूरे मामले की तहकीकात में लगे हुए डीएसपी महेन्द्र ने बताया कि उन्होंने कोर्ट से दो दिन के रिमांड की मांग की थी जिसमें वो घटना के समय खून से सने कपडे और बचे हुए आरोपियों के बारे में गिरफ्तार चारों आरोपियों से कुछ जानकारी ले सके, जिस पर कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। डीएसपी महेन्द्र ने बताया है कि ईएमयू ट्रेन में चलने वाले लोगों की पहचान पर उन्होंने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक रामेश्वर नाम का आरोपी दिल्ली नगर निगम में कार्यरत है। डीएसपी की जांच में अभी तक सामने आये सभी तथ्यों के आधार पर ओखला से सीट को लेकी ही झगडा हुआ था जिस पर कहासुनी ज्यादा बढ गई थी। उनके मुताबिक इस पूरे केस में चाकू से हत्या करने वाला आरोपी अभी तक फरार है और जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

आरोपियों के वकील की माने तो रामेश्वर, चंद्रप्रकाश, गौरव तथा प्रदीप की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित पक्ष के सामने टीआईपी कराने की बात कही थी, लेकिन आरोपियों की रजामंदी ना होने की वजह से अदालत ने इसकी मंजूरी नहीं दी| आरोपियों को अब दुबारा 1 जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा| 

जिला फरीदाबाद में न्याय और शिक्षा को नई दिशा देने के महत उद्देश्य का आयोजन

जिला फरीदाबाद में न्याय और शिक्षा को नई दिशा देने के महत उद्देश्य का आयोजन

फरीदाबाद 29 जून(National24news) हरियाणा, जिला फरीदाबाद में न्याय और शिक्षा को नई दिशा देने के महत उद्देश्य से राजस्थान भवन, सेक्टर 12 में "राष्ट्रीय विधिक संघ" का उदघाटन किया गया जिस में मुख्य अतिथि मुख्य संसदीय सचिव सीमा तिरखा और कार्य क्रम अद्यक्ष एनरोल कमेटी के चेयरमैन पंजाब औऱ  हरियाणा हाई कोर्ट एवम वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी शर्मा जी रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेताअधिवक्ता राजकुमार शर्मा,सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता विकास वर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता युवा नेता राजेश खटाना, डॉ बाँके बिहारी,डिप्टी एडवोकेट जनरल अजय शर्मा,जिला बार एसोसियन के प्रधान संजीव चौधरी,असम  टूरिज्म  बोर्ड के सदस्य दुर्गेश शर्मा जी,  श्री मुजाहिद हुसैन, पंडित भरद्वाज जी रहे। 

इस अवसर पर  विधिक संघ के संस्थापक  कार्यक्रम के संस्थापक मीडिया & आई टी सेल एक्सपर्ट औऱ  समाज सेवी महेश पण्डित और प्रसीध ह्यूमन रिसोर्स और कोरपरेट अधिवक्ता औऱ सोशल एक्टिविस्ट स्तविंदर कौर जी  ने अतिथि समुदाय के सामने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाये । इस अवसर पर शिक्षा,न्याय, संस्कृति के महा कुम्भ में जिला फरीदाबाद के शिक्षक वर्ग,इंजीनयर वर्ग,डॉक्टर वर्ग,कलालकर,अधिवक्ता वर्ग,समाज सेवी और मीडिया के लोग उपस्थित रहे साथ ही हल्ला बोल म्युजिक अकेडमी, नच बलिए डान्स इंस्टीट्यूट, सेक्टर  31 फरीदाबाद व अनेक महाविद्यालयों की युवा शक्ति  उपस्थित रही। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा आज ऐसे सामाजिक संस्थानों और संघों की वर्तमान में सबसे अधिक आवश्यकता है। सरकार के साथ मिलकर सामाजिक संस्थान विकास को अच्छा मुकाम दे सकते हैं।

 व्यक्ति अगर समाज को देता है तो समाज उसके प्रतिदान में बहुत कुछ देता है व्यक्ति का व्यक्तित्व ही उसके कृतित्व का निर्माण करता है।वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार शर्मा ने कहा "राष्ट्रीय विधिक संघ" फरीदाबाद क्षेत्र में न्याय और शिक्षा दर्शन के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा। एस बी आई के अनुभवी अफ्सर श्री चन्द्रा ने कहा कि अधिकतर लोग अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद जब कर्म क्षेत्र में आते हैं तो उनको यह नही पता होता कि किस तरीके से इस क्षेत्र में प्रवेश करना होता है उस स्थिति से निबटने के लिए यह संघ फरीदाबाद जिले के लोगों के लिए एक गाइड का काम करेगा। युवाओं को सहज रूप से इस संघ के जरिये रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।चेयर मैन ओपी शर्मा जी ने विधिक संघ के सदस्यों को विश्वास दिलाया मेरी जहां भी जरूरत होगी मैं आपको हर सम्भव सहयोग दूंगा।

मेरी कामना है इस संघ के माध्यम से लोग शिक्षा ,रोजगार और न्याय के क्षेत्र में मार्ग दर्शन प्राप्त कर अपने मुकाम को हासिल करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता विकास वर्मा ने कहा कि इस संघ के लिए जिला न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक किसी भी प्रकार की कानूनी सलाह की जरूरत होगी उसके लिए मैं और मेरी टीम सहयोग देती रहेगी।डॉ बाँके बिहारी ने कहा जिले के वह लोग जो न्यायिक क्षेत्र में दिशा शून्य हैं जो दीन और दलित हैं उनको सही दिशा देने और सहयोग देने में प्रयास रत होंगें। आज जो युवा शक्ति  रोजगार और व्यवसाय के क्षेत्र को हासिल करने में असमर्थ हो जाती है उनकी कॉउंसलिंग और  व्यक्तित्व विकास करके उनको रोजगार प्राप्त करवाने की क्षमता पैदा करेंगे।वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश खटाना नेकार्य क्रम की रूप रेखा तैयार की। कार्यक्रम के संस्थापक समाज सेवी महेश पण्डित और सोशल एक्टिविस्ट स्तविंदर कौर  ने सभी अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया।
अनशन पर बेठे बाबा रामकेवल की डॉक्टरी जाँच ,सरकार हठ धर्मिता त्यागे

अनशन पर बेठे बाबा रामकेवल की डॉक्टरी जाँच ,सरकार हठ धर्मिता त्यागे

फरीदाबाद 29 जून(National24news) फरीदाबाद नगर निगम में व्याप्त महाभ्रष्टाचार को रोकने और घोटालों की जांच के लिए उच्च स्तरीय विशेष जांच दल गठित करने की मांग को लेकर भ्रष्टाचार विरोधी मंच का निगम मुख्यालय पर चल रहा सत्याग्रह आज 44वें दिन भी जारी रहा, जबकि अनशनकारी बाबा रामकेवल का आमरण अनशन आज पांचवें दिन में प्रवेश कर गया है।  स्थानीय बादशाह खान हस्पताल के चिकित्सक डा. घनश्याम के नेतृत्व में अनशनकारी बाबा जी का चिकित्सीय परीक्षण करने पर ब्लड प्रैशर और प्लस रेट कम पाई गई।  उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डा. ब्रहमदत्त पदमश्री और निगम अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला के साथ लगातार 40 दिन तक सत्याग्रह करने के बाद हरियाणा सरकार व निगम प्रशासन के निगम के भ्रष्टाचार के प्रति संवेदनहीन रवैये और निगम के अतिरिक्त आयुक्त डा. पार्थ गुप्ता के द्वारा सत्याग्रहियों के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में अनशनकारी बाबा जी ने 25 जून से आमरण अनशन शुरू कर दिया है, जो कि अभी जारी है।  अनशन के दौरान वे केवल नींबू पानी आदि तरल पदार्थ ग्रहण कर रहे हैं।  बाबा जी ने आज धमकी दी है कि यदि सरकार ने हठधर्मिता का त्याग नहीं किया तो वे अपनी जीभ में छेद करके सूई डाल लेंगे।

              इधर निगम अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला ने आज यहां बताया कि हरियाणा सरकार के आचरण नियमावली में राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना करने, देशद्रोह या राजद्रोह करने, राजनैतिक गतिविधियों में भाग लेने, दो देशों के बीच या किसी राज्य के साथ या केन्द्र व राज्य के बीच सम्बन्ध खराब होने वाली गतिविधियों में भाग लेने की मनाही है।  इन नियमों में कहीं भी नहीं लिखा हुआ है कि कोई कर्मचारी अपने विभाग को लूट कर के खाने वालों के विरोध में आवाज नहीं उठा सकता है बल्कि बिहस्ल ब्लोअरस प्रोटेक्शन एक्ट 2011 की धारा 4 किसी भी सरकारी कर्मचारी को व्यापक जनहित में भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने की अनुमति देती है। हरियाणा सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस पालिसी भी उसे ऐसा करने की अनुमति देती है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य व नगर निगम प्रशासन का खुफिया तंत्र बहुत बुरी तरह से उसके पीछे लगा हुआ है, उसकी व उसके बच्चों तक की जांच में जुटा हुआ है।  रोहिल्ला ने खुफिया तंत्र के द्वारा की जा रही इस जांच का स्वागत किया और कहा कि खुफिया तंत्र यह भी पता करें कि वे नगर निगम के भ्रष्टाचार के मामलों का कितने सालों से भंडाफोड़ कर रहे हैं, उसने अपनी जन्म भूमि में कितने साल रिक्शा चलाई हैं और रिक्शा चालक के रूप में स्टीट लाईट में कितने साले पढ़ाई की है, कितने साल दही भल्ले बेचे हैं, अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाया है या हाई-फाई स्कूलों में पढ़ाया है, हिसार में अपने एक 62 गज के मकान के इलावा कितनी सम्पति है उनके नाम, कितने लोगों को रिश्वत दी है और कितने लोगों से रिश्वत ली है, अपनी डयूटी पूर्ण निष्ठा, समर्पण व ईमानदारी से की है या नहीं  - इस बात का भी खुफिया तंत्र को अवश्य ही पता करना चाहिये।  सरकार उसकी हर प्रकार की जांच कर ले, लेकिन ऐसी ही जांच भ्रष्टाचारियों की भी होनी चाहिये।

              उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचारी व भ्रष्टाचारियों के दलाल भ्रष्टाचारी विरोधी मंच के मुख्य कार्यकर्ताओं को बदनाम करके चल रहे आंदोलन को तारपीडो करना चाहते हैं।  रतन लाल रोहिल्ला ने शहरवासियों को आह्वान किया है कि वे दिगभ्रमित न हो और भ्रष्टाचार विरोधी मंच को पूर्ण सहायोग देते हुए निगम मुख्यालय पर चल रहे अनशन को जब भी समय मिले अपना समर्थन देने पहुंचे।  उन्होंने दावा किया कि वर्तमान निग्मायुक्त को उन्होंने अनेकों बार यहां के भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों को मौखिक तौर से लिखित रूप में अवगत करवाया था और इन लोगों से सावधान रहने के लिए आगाह किया था, लेकिन उसकी बातों को अनसुना कर दिया गया।  उन्होंने कहा कि सरकार उसे टर्मिनेट कर दे, सस्पेंड कर दें या जेल में डाल दें - वे देशहित में निगम के भ्रष्टाचार को उजागर करते रहेंगे।