फरीदाबाद 30 जून(National24news) महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी विमलेश के नेतृत्व में एनआईटी कार्यालय में आईवाईसीएफ की टै्रनिंग का आयोजन किया गया। इस में एनआईटी जोन की सभी वर्करों को नवजात बच्चे की देखभाल किस तरह से करे के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। डब्ल्यूसीडीपीओ मैडम विमलेश के द्वारा वर्करो को बताया गया कि मॉं का दूध बच्चे के लिए अमृत है इसे छ: माह तक दूध ही दिया जाये। इस टे्रनिंग में खाद्य एवं आपूर्ति एवं पोषण बोर्ड से श्रीमान नरेश कुमार के द्वारा हमारे आसपास होने वाली भ्रांतियों के बारे में बताया गया। इस मौके पर बादशाह खान अस्पताल से डा. अनुप ने माताओं के स्वास्थ्यवर्धक बच्चो के स्वास्थ्य व आहार के बारे में बातया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी कमलेश भाटिया ने मुख्य रूप से उपस्थित रही। इस मौके पर सुरपरवाईजर श्रीमती कमला एवं सुरेखा ने आयोजन में सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में जलपान करवा कर समापन किया। इस अवसर पर एनजीओ विराहन से श्री विजय शर्मा एवं हिमाशु ने भी हिस्सा लिया।
0 comments: