चण्डीगढ़ :30 जून(National24news) हर्ष कुमार भानवाला चयेरमैन, नाबार्ड (भारत सरकार) ने श्री धनेश अदलखा, चेयरमैन, दी हरियाणा राज्य सहकारी कृि ष एवं ग्रामीण विकास बैकं सीमित, श्री गुलशन भाटिया, चेयरमैन, हरको बैकं, अरूण शुक्ला, सी.जी.एम., नाबार्ड व अन्य बैकं अधिकारियों के साथ ताज होटल, सैक्टर - 17, चण्डीगढ़ में बैठक की और हरियाणा के छोटे किसानों/व्यापारियों को किस तरह के लाभ दिए जाते हैं इस पर मंथन किया गया। इस पर श्री धनेश अदलखा, चेयरमैन, दी हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैकं सीमित ने बताया कि हरियाणा के छोटे किसानों/व्यापारियों की सहायता के लिए दी हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैकं हमेशा तत्पर है। तथा छाटेे किसानो/ंव्यापारियों को दीर्घावधि लोन के लिए किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी।
0 comments: