Wednesday, 7 June 2017

राजधानी में हुई 'जट्टू इंजीनियर' की सक्सेस पार्टी

राजधानी में हुई 'जट्टू इंजीनियर' की सक्सेस पार्टी


नई दिल्ली,7 जून (National24news.com) फिल्म  'जट्टू इंजीनियर' का प्रमोशन भी राजधानी में और अब इसकी सक्सेस पार्टी भी राजधानी में ही की गई। इस मौके पर सामाजिक, राजनीतिक जगत की हस्तियों ने शिरकत करके गुरुजी के प्रयासों को सराहा। फिल्मों के माध्यम से समाज को नई दिशा देने के गुरुजी के प्रयासों की यहां जमकर सराहना हुई। वहीं गुरुजी ने एक बार फिर से गाय को राष्ट्रीय गौमाता का दर्जा दिए जाने की मांग करते हुए हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया।

              तय कार्यक्रम के मुताबिक यहां के बारहखंभा रोड स्थित होटल द ललित में  'जट्टू इंजीनियरÓ की सक्सेस पार्टी में शरीक होने को सुबह से ही लोग जुटने शुरू हो गए थे। जैसे-जैसे समय बीतता गया, यहां भीड़ बढ़ती गई। गुरुजी के आने के इंतजार में बैठे लोगों ने उस समय खुलकर खुशी जाहिर की, जब गुरुजी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। 'जट्टू इंजीनियर' यानी डा. एमएसजी दोपहर 01:08 बजे होटल में पहुंचे। उनका यहां पर मौजूद लोगों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने यहां पर कार्यक्रमानुसार 'जट्टू इंजीनियर' की सक्सेस पार्टी का संदेश मीडिया के समक्ष दिया। यहां से वे सीधे वहां पहुंचे, जहां पर उनका बेसब्री से इंतजार हो रहा था। कार्यक्रम सीबीआर हॉल के अंदर जैसे ही गुरुजी ने साहिबजादी एवं फिल्म की निर्देशक हनीप्रीत इन्सां  व परिवार के बाकी सदस्यों के साथ प्रवेश किया तो वहां मौजूद प्रशंसकों ने खड़े होकर, तालियां बजाकर सभी का स्वागत किया। यहां मौजूद विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों से मुलाकात करके गुरुजी ने 01:18 बजे स्थान ग्रहण किया। इसके बाद मंच से कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई। मंच से बताया गया कि फिल्म  'जट्टू इंजीनियर' भारत के अलावा भी कई देशों में रिलीज हुई है। आज 19वें दिन तक फिल्म ने 291 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। यानी फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल ही नहीं हुई, बल्कि अब 300 करोड़ को भी पार करने वाली है। दोपहर 01: 52 बजे डा. एमएसजी मंच पर पहुंचे। गाय को लेकर अपने अभियान और मिशन को दोहराते हुए गुरुजी ने एक बार फिर से काऊ मिल्क पार्टी सेलिब्रेट की। मंच पर सभी अतिथियों को बुलाया गया और उन्हें काऊ मिल्क पिलाकर पार्टी करने की एक नई परंपरा को गति दी। कार्यक्रम में मौजूद बाकी प्रशंसकों को भी चंद मिनटों में ही गाय का दूध वितरित कर दिया गया। कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर 30 बच्चों को बैग व पाठ्य सामग्री दी गई।


-गाय को लेकर शुरू किया गया हस्ताक्षर अभियान
बुधवार को राजधानी की सरजमीं से गुरुजी ने एक और मुहिम की शुरुआत की। गाय को माता का दर्जा देने की मांग भारत सरकार से करते हुए यहां से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। सबसे पहले डा. एमएसजी ने हस्ताक्षर किए। इसके बाद मंच पर मौजूद सभी अतिथियों ने भी हस्ताक्षर अभियान किए। दोपहर 01:56 बजे गुरुजी ने हस्ताक्षर करके इस अभियान को राष्ट्रव्यापी अभियान बनाने की नींव रख दी। इस हस्ताक्षर अभियान में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष शाम जाधव, हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव, उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, केंद्रीय अधिकारिता एवं सामाजिक न्याय राज्य मंत्री विजय सांपला, यूपी से विधायक केपी मलिक समेत अनेक राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने अपने हस्ताक्षर कर गौमाता को राष्ट्रीय गौमाता का दर्जा देने की प्रधानमंत्री से मांग की।    

      
-500 करोड़ के पार जाएगी  'जट्टू इंजीनियर': मनोज तिवारी
सक्सेस पार्टी में पहुंचे अभिनेता एवं दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि अभी तो फिल्म  'जट्टू इंजीनियरÓ ने 291 करोड़ कमाए हैं। आने वाले 15 दिनों में यह फिल्म 500 करोड़ के पार जाएगी। फिल्म को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि वे खुद 98 फिल्में बना चुके हैं, लेकिन गुुरुजी की फिल्म सब पर भारी है। फिल्म में जो संदेश दिए गए हैं वे खास हैं। 
गाय को राष्ट्रीय गौमाता का दर्जा दिए जाने को लेकर शुरु किए गए अभियान पर उन्होंने कहा कि सभी की मांग है कि गाय को राष्ट्रीय गौमाता घोषित किया जाए। हमने भी जरा देर नहीं लगाई और इस मुहिम में शामिल होते हुए हस्ताक्षर कर दिए। हमने किसी को फोन भी नहीं किया और सिग्नेचर कर दिए। अब यह सवाल भी उठेगा। पर हम गुरुजी की मुहिम में शामिल हो गए हैं। यह अभियान भी देश में सुखद परीणिति होगा। यहां कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद हैं।


-आध्यात्मिकता को न्यू इंडिया के रूप में किया पेश: विजयवर्गीय
कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि गुरुजी ने आध्यात्मिकता को न्यू इंडिया के रूप में पेश किया है। फिल्मों के माध्यम से गुरुजी ने युवा पीढ़ी के समक्ष संस्कार परोसे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे बचपन से ही अध्यात्म से जुड़े हैं। गुरुजी ने उनके घर पहुंचकर एक बार उनकी मां के हाथ से खाना खाया। आत्मीयता का यह रिश्ता वे कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने गुरुजी द्वारा समाजहित में कार्यों को लेकर कहा कि यह एक साहसिक निर्णय है। एक नई परंपरा आध्यात्मिक संत ने शुरू की है। गाय को राष्ट्रीय गौमाता का दर्जा कोई सरकार दे या ना दे, यह अलग विषय है, लेकिन वे तो बचपन से ही गाय को माता मानते आए हैं। क्योंकि गाय में 33 करोड़ देवी-देवता निवास करते हैं। अगर राष्ट्रीय पशु का दर्जा मिलता है तो भी अच्छी बात है।

-फिल्म में कई पहलुओं को छुआ है: शाम जाधव
दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष शाम जाधव ने यहां कहा कि गुरुजी ने फिल्म के माध्यम से कोई फन नहीं किया, बल्कि अनेक संदेश दिए हैं। स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, खेल और स्वरोजगार को बढ़ावा देने का संदेश इ
पंजाबी वीडियो निर्देशक परमीश वर्मा को सौरव पंडित देंगे हैरान कर देने वाला बर्थडे गिफ्ट

पंजाबी वीडियो निर्देशक परमीश वर्मा को सौरव पंडित देंगे हैरान कर देने वाला बर्थडे गिफ्ट

फरीदाबाद 7 जून(National24news.com) अपने नए पंजाबी गीत ट्वंटी वन एज की सफलता के बाद हरियाणा के राइजिंग स्टार सौरव पंडित अब पंजाबी वीडियो निर्देशक परमिश वर्मा के जन्मदिन 3 जुलाई को हैरान कर देने वाला बर्थडे गिफ्ट देने की योजना बना रहे हैं, इसका खुलासा न करते हुए पंडित ने अपने और परमीश वर्मा के चाहने  वालों को सस्पेंस में डाल दिया है। अब हर चाहने वाले के दिमाग में बस एक ही सबाल बार बार घूम रहा है कि 3 जुलाई को सौरव पंडित पंजाबी वीडियो निर्देशक परमीश वर्मा को ऐसा क्या बर्थडे गिफ्ट देेने वाले हैं। 
हरियाणवी रैपस्टार सौरव पंडित के बारे में बात करें तो वह सभी नए तरीकों से दिल-छूने वाले और अनूठे रणनीतियों के लिए जाने जाते हैं, जिससे पंडित अपने प्रशंसकों और समर्थकों को आश्चर्यचकित करते हैं। इस बार उन्होंने चौंकाने वाली लिस्ट में पंजाब के मशहूर पंजाबी वीडियो निर्देशक परमीश वर्मा को शामिल किया है। युवा दिलों की धडकन परमीश वर्मा की मुख्य कलाकार की भूमिका में 18 जुलाई 2017 को रॉकी मैंटल नामक फिल्म रिलीज हो रही है। 

युवाओं में लोकप्रिय, परमीश वर्मा पंजाबी संगीत उद्योग में अपनी अद्भुत कहानी और वीडियो दिशा के लिए जाने जाते हैं। 3 जुलाई को पटियाला में जन्में परमीश के जन्मदिन को पंडित ने रहस्यमयी बना दिया है कोई ये नहीं जान पा रहा है आखिर 3 जुलाई को पंडित क्यों उपहार पेश करेंगे। 

ओ नैना से प्रसिद्ध हुए सौरव पंडित अब परमीश वर्मा के एक बड़े समर्थक बन गए हैं। पंडित ने अपने बयान में कहा है कि परमीश का काम प्रशंसनीय है और उनका कार्य युवाओं के लिये प्रेरणादायक है। साथ ही पंडित ने समर्थकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आपको 16 जून तक इंतजार करना होगा। वो इस उपहार को 16 जून को प्रकट करने की योजना बना रहे हंै, जिसे वो अपनी भाग्यशाली तिथि के रूप में मानते हैं। 

पंडित अभी अपने आने वाले एल्बम - कलाकार में व्यस्त हैं। सौरव के नए गाने रॉयल पंडित और ठुमके झुमके नाम के तहत इस जुलाई को रिलीज करने के लिए प्रस्तावित किए गए हैं। सौरव के प्रशंसक क्लब और समर्थक उत्सुकता से इस उभरते स्टार से नवीनतम रैप का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि उनकी रस्में युवा पीढ़ी के बीच बहुत लोकप्रिय हो रही है।
केंद्रीय आर्य युवक परिषद का युवक चरित्र निर्माण शिविर शुरू

केंद्रीय आर्य युवक परिषद का युवक चरित्र निर्माण शिविर शुरू

फरीदाबाद, 7 जून (National24news.com) केंद्रीय आर्य युवक परिषद फरीदाबाद के तत्वावधान में आयोजित 7 दिवसीय युवक चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन सैक्टर-87 स्थित श्रद्धा मंदिर स्कूल में किया गया। कार्यक्रम के संयोजक जितेंद्र ङ्क्षसह आर्य ने बताया कि शिविर में 150 से अधिक छात्र हिस्सा ले रहे हैं जिन्हें आर्य समाज और भारतीय संस्कृति के बारे में विस्तार से समझाया जा रहा है। योगाचार्य वीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि शिविर में हिस्सा ले रहे बच्चों को राष्ट्रीय भक्ति से ओतप्रोत जीवन शैली जीने, शारीरिक और बौद्धिक रूप से सक्ष्म बनाने तथा व्यायामाचारों द्वारा ध्यान प्राणायाम, दंड बैठक, लाडी जूडों व कराटे जैसी विद्याओं में निपुण करना है।



9 जून को मनाई जायेगी संत कबीर जयन्ती

9 जून को मनाई जायेगी संत कबीर जयन्ती

फरीदाबाद, 7 जून।  9 जून को फरीदाबाद के सैक्टर-12 स्थित हुडा कन्वेंशन सैन्टर में संत कबीर जयन्ती धूमधाम के साथ मनाई जायेगी। इसमें हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 11ः00 बजे से शुरू हो जायेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया ने आज लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि इस आयोजन को भव्य बनाने में किसी प्रकार की कोई कोर-कसर न रखें। 
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यह कार्यक्रम कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। इसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से बुलाया गया है। उन्होंने इस आयोजन के अधिकाधिक प्रचार प्रसार के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स इत्यादि स्थापित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में डा. बी.आर. अम्बेडकर शिक्षा समिति के विद्यार्थियों द्वारा संत कबीर के जीवन पर भाषण दिए जायेंगे व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से संत कबीर की मानवता के लिए देन विषय पर प्रस्तुतियां दी जायेंगी। इस मौके पर बल्लबगढ़ के एसडीएम अमरदीप जैन, बड़खल के एसडीएम रीगन कुमार तथा सहायक पुलिस आयुक्त सैन्ट्रल आत्मा राम सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य का राज : डा. जावा

स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य का राज : डा. जावा


सोनीपत, 07 जून (National24news.com) बाल कल्याण विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वाव्धान में राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय मण्डी में आयोजित समर कैंप में बुधवार को बच्चों को योगा, सामाजिक व्यवहार एवं चरित्र निर्माण के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी सिविल सर्जन बीआर जावा व डिप्टी डीईओ सतीश कुमार सौलंकी रहे। 

    इस दौरान संबोधित करते हुए श्री जावा ने बच्चों को स्वच्छ रहने के लिए दिन प्रतिदिन के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि हमारे स्वस्थ शरीर के लिए सबसे पहली आवश्यकता स्वच्छता है। अगर हम अपने घर, आंगन, गली और खुद के शरीद की स्वच्छता रखेंगे तो हम कभी भी बीमारियों का शिकार नहीं हो सकते। डिप्टी सिविल सर्जन सतीश कुमार सौलंकी ने बच्चों को योगा, सामाजिक व्यवहार, चरित्र निर्माण इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों की भागीदारी के साथ विस्तृत चर्चा की। एसएसए विभाग से उप अधीक्षक रविंद्र दहिया, स्कूल की मुखिया शशी बाला, जिला बाल कल्याण परिषद के सदस्य मनोज दहिया और बाल भवन के स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे। 
घर घर जाकर लोगो को दी भाजपा सरकार की नीतियों की जानकारी : मंडल अध्यक्ष  प्रियंका कक्कर भारद्वाज

घर घर जाकर लोगो को दी भाजपा सरकार की नीतियों की जानकारी : मंडल अध्यक्ष प्रियंका कक्कर भारद्वाज

फरीदाबाद :7 जून (National24news.com)  भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा एन एच मंडल की अध्यक्ष  प्रियंका कक्कर भारद्वाज ने प. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष पर अल्पकालिक विस्तारक के रूप में सेक्टर 21A ,21B और 21 D ,न्यू  कॉलोनी ,गाँधी कॉलोनी,फतेहेपुर चंदीला,फ्रेंड्स कॉलोनी में अभियान चलाते हुए घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों से अगवत कराया एवं उनकी योजनाओं का किस तरह से लाभ उठाये के बारे में जानकारी दी।

 इस मौके पर प्रियंका कक्कर भारद्वाज ने कहा कि आज देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीन वर्ष का कार्यकाल इस सरकार ने सफलता पूर्वक पूरा किया है और जनता को अधिक से अधिक विकास, अधिक से अधिक योजनाएं एवं अधिक से अधिक जनहित की योजनाओं से परिपूर्ण किया है। आज देश व प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से पूरी तरह से संतुष्ट है और जनता को जो मूलभूत सुविधाएं चाहिए थी वह सभी उन्हें घर बैठे मिल रही है।

प्रियंका कक्कर भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार ही एक ऐसी सरकार है जिसने अपने कार्यकाल में सबका साथ सबका विकास की परिपाटी पर चलते हुए हर वर्ग का उद्धार किया है। उन्होंने कहा कि आज गरीब, जरूरतमंद लोगों के लिए भाजपा सरकार द्वारा कई ऐसी जनहित की योजनाएं है जिसका लाभ उठाकर गरीब, व जरूरतमंद लाभान्वित हुए है। उन्होंने कहा कि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जन जन तक भाजपा सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को पहुंचाना चाहिए एवं योजनाओं का लाभ किस तरह से जनता ले उसके बारे में जानकारी देनी भी चाहिए ताकि जनता इन योजनाओं का लाभ उठा सके।

 इस मौके पर प्रियंका कक्कर भारद्वाज के साथ स्वीटी ,सुनीता ,मंजू शर्मा,ममता .नीलम ने घर-घर भाजपा सरकार की जनहित  की नीतियों के स्टीकर भी बांटे एवं घरो पर चिपकाये भी ओर आम जन से भाजपा की नीतियो व योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

वार्ड नंबर 7 में होगा चामुखी विकास : बीर सिंह नैन पार्षद

वार्ड नंबर 7 में होगा चामुखी विकास : बीर सिंह नैन पार्षद

फरीदाबाद, 7 जून(National24news) नगर निगम सदन की बैठक में 94 के करीब मुद्दे पर चर्चा हुई और वार्ड नंबर 7 के पार्षद बीर सिंह नैन ने अपने वार्ड की समस्या से निगम सदन में अवगत करवाया उन्होंने कहा की उनके वार्ड में सबसे अधिक समस्या स्ट्रीट लाइट की है चारो तरफ अँधेरा रहता है जिससे चोरी व दुर्घटना आदि का भय बना रहेता है इस लिए वार्ड में लाइट की उचित वयस्था की जाए और इसके अलावा उन्होंने जलभराव की समस्या से विभाग को अवगत कराया उन्होंने बताया की उनके वार्ड में जल निकासी की समुचित वयवस्था नहीं है जिसके कारण जरा सी बारिश में ही उनका वार्ड जलमगन हो जाता है इस पर निगम अधिकारी ने उन्हें आश्वाशन दिया की बरसात से पहले ही सभी नालो की सफाई करवा दी जाएगी और आप के वार्ड की सभी समस्याओ को दूर करने का प्रयास किया जाएगा I
 फेक्ट्री की निर्माणधीन दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत - दो घायल

फेक्ट्री की निर्माणधीन दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत - दो घायल

फरीदाबाद : 7 जून(National24news)  एनआईटी फरीदाबाद में एक फेक्ट्री में चल रहे निर्माण के दौरान दीवार गिरने से करीब आधादर्जन मजदूर दब गए । इस हादसे में 1 मजदूर की जहाँ मौत हो गयी वहीँ दो मजदूर घायल हो गए । डाक्टरो के मुताबिक एक मजदूर की हालत सीरियस होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया है । 

अखिलेश - चश्मदीद मजदूर -- हॉस्पिटल के आपातकालीन वार्ड मे मृत पड़ा यह मजदूर निर्माणधीन दीवार गिरने से अपनी जान गवा बैठा वहीँ दो मजदूरों का इलाज किया जा रहा है । जिसमे एक मजदूर को दिल्ली रेफर कर दिया गया है । मौके पर मौजूद एक मजदूर ने बताया कि हाडवेयर चौक के पास स्तिथ सूर्य लेम्प नाम की फेक्ट्री में निर्माण का काम चल रहा था कि तभी वहां खड़ी की गयी दीवार ताश के पत्तो की तरह ढह गयी जिसमे करीब आधा दर्जन मजदूर दब गए जिसमे से एक मजदूर की मौत हो गयी वहीँ एक अन्य मजदूर को दिल्ली रेफर कर दिया गया । घटना के चश्मदीद ने बताया की अभी तक कोई भी पुलिस का कर्मचारी यहाँ नहीं पहुचा है । 

 सिविल हॉस्पिटल -- वहीँ घायलों का इलाज कर रहे सरकार हस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक एक मजदूर की मौत हुई है वहीँ एक मजदूर की हालत सीरियस देखते हुए उसे दिल्ली रेफर किया गया है । 

 प्रदेश के 80 शहरों में सफाई  कर्मचारियों का प्रदर्शन आज और कल भी रहेगा जारी :नरेश शास्त्री प्रदेश अध्यक्ष

प्रदेश के 80 शहरों में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन आज और कल भी रहेगा जारी :नरेश शास्त्री प्रदेश अध्यक्ष

फरीदाबाद : 7 जून(National24news) पूरे प्रदेश में नगर निगम और नगर पालिका कर्मचारियों ने अपनी मांगो  को लेकर  झाड़ू प्रदर्शन किया और सड़को पर उतरे। फरीदाबाद में भी नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने जोरदार झाड़ू प्रदर्शन किया। कर्मचारी नेताओ ने चेतावनी दी की जहाँ आज प्रदेश के 80 शहरों में सफाई कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया है वहीं कल भी प्रदेशभर में उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीँ उन्होंने चेतावनी दी की आगामी 11 जून को करनाल में राज्यस्तरीय रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमे सरकार के खिलाफ संघर्ष का ऐलान किया जाएगा।


नरेश शास्त्री - प्रदेश अध्यक्ष -सड़को पर झाड़ू प्रदर्शन करते दिखाई  दे रहे यह सभी सफाई कर्मचारी है जो नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में अपनी  मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे है.  नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री ने बताया कि आज पूरे हरियाणा के 80 शहरों में पालिका परिषद और निगम कर्मचारी झाड़ू प्रदर्शन करके सरकार द्वारा प्रदेश के सफाई कर्मचारियों के साथ में किये गए सौतेले व्यवहार और स्वछता के नाम पर सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है और उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है । आज उसका विरोध कर रहे है ।

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के अन्य कर्मचारियों को सातवा वेतन आयोग का लाभ दे दिया लेकिन प्रदेश के नगर निगम के निम्नवर्ग के सफाई कर्मचारियों को सातवे वेतन आयोग से वंचित कर रखा है । वही सरकार लगातार स्वछता अभियान के नाम पर सफाई कर्मचारियों का शोषण कर रही है । हम पहले भी सरकार के खिलाफ आवाज़ उठा चुके है और आज पूरे प्रदेश का कर्मचारी इस सरकार की नाजायज और तानाशाही के खिलाफ सड़को पर है । सरकार बात करती है स्वछता अभियान की हमारा सवाल यह है कि केवल झाड़ू चालकर सफाई अभियान सफल नहीं होगा ।

 क्योकि जब तक कूड़े को समाप्त नहीं किया जाएगा तब तक सफाई नही हो सकती उन्होंने कहा की प्रदेश के 80 शहरों से लगभग सैकड़ो मेट्रिक टन कूड़ा रोजाना निकलता है लेकिन सरकार के पास उस कूड़े को डिस्ट्रॉय करने का कोई उपाय नहीं है । उन्होंने बताया कि उनका प्रदर्शन कल भी पूरे प्रदेश में जारी रहेगा और 11 जून को करनाल में राज्यस्तरीय रैली कर रहे है और उस रैली में हम सरकार के खिलाफ संघर्ष का ऐलान करेंगे । क्योंकि सरकार उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है और सरकार के खिलाफ सफाई कर्मचारी सड़को पर है ।


वाईएमसीए विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

वाईएमसीए विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

फरीदाबाद, 7 जून(National24news) वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद द्वारा शैक्षणिक सत्र 2017-18 में इंजीनियरिंग, विज्ञान एवं प्रबंधन के विभिन्न विषयों में पूर्णकालीन डॉक्टरेट कार्यक्रम (पीएचडी) में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। विश्वविद्यालय के ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून, 2017 है।

    इस संबंध में जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र में डॉक्टरेट कार्यक्रम के लिए विभिन्न विभागों में 50 सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2010 में शुरू किये गये डॉक्टरेट कार्यक्रम के अंतर्गत इस समय लगभग 162 विद्यार्थी विभिन्न विषयों में शोध कर रहे है। जिन विभागों में डॉक्टरेट कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किये गये है, उनमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 12 सीटों, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 10 सीटों, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में सात सीटों, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में छह सीटों, भौतिकी विज्ञान में पांच, प्रबंधन अध्ययन में तीन सीटों, आईटी व कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स में दो सीटों, गणित में दो सीटों, अंग्रेजी, रसायन व पर्यावरण विज्ञान में एक-एक सीट के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। इन सीटों पर आरक्षण का लाभ राज्य सरकार आरक्षण नीति के तहत दिया जायेगा।

    डॉक्टरेट कार्यक्रम में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जायेगा जो 16 जुलाई, 2017 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जायेगी। इससे पूर्व, प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की सूची 7 जुलाई को वेबसाइट पर जारी कर दी जायेगी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 18 जुलाई को घोषित किया जायेगा। ऐसे उम्मीदवारों जो गेट, सीएसआईआर/यूजीसी की नैट (जेआरएफ)/स्लेट परीक्षा उत्तीर्ण है तथा परीक्षा की वैधता संबंधी शर्त पूरी करते है अथवा संबंधित विषय में नियमित एमफिल है, को प्रवेश परीक्षा से छूट रहेगी। विश्वविद्यालय द्वारा शोधार्थियों के लिए युनिवसिर्टी रिसर्च स्कोलरशिप नियमों के अंतर्गत 8000 रुपये प्रतिमाह तथा आमस्मिक खर्च के रूप में 5000 रुपये प्रतिवर्ष का प्रावधान है।

    विश्वविद्यालय के डॉक्टरेट कार्यक्रम से संबंधित पात्रता व शर्तें तथा प्रवेश परीक्षा का पाठ्य विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।