Wednesday, 7 June 2017

स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य का राज : डा. जावा



सोनीपत, 07 जून (National24news.com) बाल कल्याण विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वाव्धान में राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय मण्डी में आयोजित समर कैंप में बुधवार को बच्चों को योगा, सामाजिक व्यवहार एवं चरित्र निर्माण के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी सिविल सर्जन बीआर जावा व डिप्टी डीईओ सतीश कुमार सौलंकी रहे। 

    इस दौरान संबोधित करते हुए श्री जावा ने बच्चों को स्वच्छ रहने के लिए दिन प्रतिदिन के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि हमारे स्वस्थ शरीर के लिए सबसे पहली आवश्यकता स्वच्छता है। अगर हम अपने घर, आंगन, गली और खुद के शरीद की स्वच्छता रखेंगे तो हम कभी भी बीमारियों का शिकार नहीं हो सकते। डिप्टी सिविल सर्जन सतीश कुमार सौलंकी ने बच्चों को योगा, सामाजिक व्यवहार, चरित्र निर्माण इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों की भागीदारी के साथ विस्तृत चर्चा की। एसएसए विभाग से उप अधीक्षक रविंद्र दहिया, स्कूल की मुखिया शशी बाला, जिला बाल कल्याण परिषद के सदस्य मनोज दहिया और बाल भवन के स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे। 
Share This News

0 comments: