Wednesday, 7 June 2017

केंद्रीय आर्य युवक परिषद का युवक चरित्र निर्माण शिविर शुरू


फरीदाबाद, 7 जून (National24news.com) केंद्रीय आर्य युवक परिषद फरीदाबाद के तत्वावधान में आयोजित 7 दिवसीय युवक चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन सैक्टर-87 स्थित श्रद्धा मंदिर स्कूल में किया गया। कार्यक्रम के संयोजक जितेंद्र ङ्क्षसह आर्य ने बताया कि शिविर में 150 से अधिक छात्र हिस्सा ले रहे हैं जिन्हें आर्य समाज और भारतीय संस्कृति के बारे में विस्तार से समझाया जा रहा है। योगाचार्य वीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि शिविर में हिस्सा ले रहे बच्चों को राष्ट्रीय भक्ति से ओतप्रोत जीवन शैली जीने, शारीरिक और बौद्धिक रूप से सक्ष्म बनाने तथा व्यायामाचारों द्वारा ध्यान प्राणायाम, दंड बैठक, लाडी जूडों व कराटे जैसी विद्याओं में निपुण करना है।



Share This News

0 comments: