Wednesday, 7 June 2017

फेक्ट्री की निर्माणधीन दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत - दो घायल


फरीदाबाद : 7 जून(National24news)  एनआईटी फरीदाबाद में एक फेक्ट्री में चल रहे निर्माण के दौरान दीवार गिरने से करीब आधादर्जन मजदूर दब गए । इस हादसे में 1 मजदूर की जहाँ मौत हो गयी वहीँ दो मजदूर घायल हो गए । डाक्टरो के मुताबिक एक मजदूर की हालत सीरियस होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया है । 

अखिलेश - चश्मदीद मजदूर -- हॉस्पिटल के आपातकालीन वार्ड मे मृत पड़ा यह मजदूर निर्माणधीन दीवार गिरने से अपनी जान गवा बैठा वहीँ दो मजदूरों का इलाज किया जा रहा है । जिसमे एक मजदूर को दिल्ली रेफर कर दिया गया है । मौके पर मौजूद एक मजदूर ने बताया कि हाडवेयर चौक के पास स्तिथ सूर्य लेम्प नाम की फेक्ट्री में निर्माण का काम चल रहा था कि तभी वहां खड़ी की गयी दीवार ताश के पत्तो की तरह ढह गयी जिसमे करीब आधा दर्जन मजदूर दब गए जिसमे से एक मजदूर की मौत हो गयी वहीँ एक अन्य मजदूर को दिल्ली रेफर कर दिया गया । घटना के चश्मदीद ने बताया की अभी तक कोई भी पुलिस का कर्मचारी यहाँ नहीं पहुचा है । 

 सिविल हॉस्पिटल -- वहीँ घायलों का इलाज कर रहे सरकार हस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक एक मजदूर की मौत हुई है वहीँ एक मजदूर की हालत सीरियस देखते हुए उसे दिल्ली रेफर किया गया है । 

Share This News

0 comments: