Wednesday, 31 May 2017

मोदी सरकार के 3 साल बेमिसाल के तहत सरकार की उपलब्धियां गिनवाने पहुचे डाक्टर अनिल जैन - पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर भी जमकर साधा निशाना

मोदी सरकार के 3 साल बेमिसाल के तहत सरकार की उपलब्धियां गिनवाने पहुचे डाक्टर अनिल जैन - पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर भी जमकर साधा निशाना

फरीदाबाद :1 जून (National24news.com) मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने पर " तीन आल बेमिसाल "  कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय महासचिव डाक्टर अनिल जैन आज फरीदाबाद पहुचे और मीडिया से रूबरू हुए उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर , सीपीएस सीमा त्रिखा और बीजेपी के गणमान्य नेता मौजूद थे. मोदी सरकार के तीन सालो का मीडिया के सामने उन्होंने विस्तार से वर्णन किया. वहीँ उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी जमकर कटाक्ष किये. 

 मीडिया से रूबरू होते हुए डाक्टर अनिल जैन ने साफ़ तौर पर कहा की अगर उनकी सरकार ने 80 %  काम किया है तो वह 80 % का ही ढिंढोरा पीटेंगे और जो काम रह गये है उन्हें पूरा करेंगे और सुधारेंगे. उन्होंने कहा की आज आधे सात करोड़ लोगो को मुद्रा योजना का लाभ मिला है जिसके चलते लोगो के रोजगार बढ़ रहे है. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की जबसे मोदी सरकार केंद्र में आयी है तब से देश के विभिन्न छोटे और प्रदेश के बढे चुनाव में तीन चौथाई वोट देकर लोगो ने मोदी के नेतृत्व पर मोहर लगायी है इससे बड़ा प्रमाण नहीं हो सकता. मोदी सरकार के आने के बाद दुनिया में देश के लोगो का मान सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है. वहीँ इस सरकार ने देश की सीमा की सुरक्षा करने का जज्बा भी पैदा किया है. बीजेपी सरकार ने सेना को पोलिटिकल विल दी है जिसका परिणाम सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में सबके सामने है उन्होंने कहा की आज भारत रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट में दुनिया का लीडर बनने जा रहा है पहले स्पेस टेक्नॉलजी में भारत को कहीं आंका नहीं जाता था लेकिन आज हम दुनिया को लीड करने जा रहे है. डाक्टर अनिल जैन ने कहा की सरकार ने गरीबो के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाये शुरू की हुई है. उन्होंने इससे सम्बंधित एलपीजी गेन्स सिलेंडर वितरण का उधाहरण दिया और कहा की आज इस देश में गरीब को आईने में मोदी दीखते है. उन्होंने बताया की एक सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक़ भाजपा 2019 का चुनाव तो जीत रही है वहीँ हम। 2024 के चुनाव पर भी निगाह बनाये हुए है.        

 हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा बदले की कार्यवाही किये जाने के सवाल के जवाब में डाक्टर अनिल जैन ने कहा की हुड्डा ने इस प्रदेश को प्रोपर्टी डीलिंग का अड्डा बनाकर रखा था. लेकिन प्रदेश की प्रगति के लिए कुछ नहीं किया. हुड्डा ने केवल मैडम सोनिया गांधी की सेवा के लिए ही काम किये और एजीएल जमीन मामले में हुड्डा साहब को जहाँ जाना चाहिए वह वहीँ जाएंगे. इसलिए वह बार बार बदले की भावना का आरोप लगाते है. केरल में कांग्रेसियो द्वारा बीफ के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा की कांग्रेस की जो 40 सीटें आयी थी अब वह मात्र 4 सीटें ही रह जाएंगी. 

इस मोके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री किशन पाल गुज्जर ,हरियाणा सीपीएस सीमा त्रिखा ,जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ,नगर निगम मेयर सुमन बाला ,हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ,नीरा तोमर ,रेनू भाटिया उपस्थित थे I

निगमायुक्त सोनल गोयल के आदेश पर निगम अधिकारियों ने संपत्ति कर न चुकाने पर वसूली अभियान में तेजी

निगमायुक्त सोनल गोयल के आदेश पर निगम अधिकारियों ने संपत्ति कर न चुकाने पर वसूली अभियान में तेजी


फरीदाबाद :1 जून (National24news.com) निगमायुक्त सोनल गोयल के आदेष पर निगम अधिकारियों ने संपत्ति कर न चुकाने पर वसूली अभियान में तेजी लाकर आज एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद और बल्लबगढ़ जोन में बकायेदारों की यूनिटों को सील किया और उसकी रिपोर्ट निगमायुक्त को सौंपी।

      निगमायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा 15 जून तक 15 प्रतिषत ब्याज माफी छूट योजना का लाभ देने के बावजूद भी बकायेदारों ने निगम में अपना संपत्ति कर जमा नहीं करवाया इसलिए उनकी यूनिटों को निगम द्वारा सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो निगम की कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण न केवल आम जनता को अति आवश्यक जन सुविधायें प्रदान करने में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर बड़े-बड़े डिफाल्टर निगम का  लाखों- करोड़ो रूपये का सम्पत्ति कर का भुगतान छूट मिलने के बावजूद भी नहीं कर रहे हैं जिसे व्यापक जनहित में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

      निगमायुक्त के आदेष पर क्षेत्रीय एवं कराधान विभाग के अधिकारियों ने एनआईटी जोन-। स्थित 1 के-50एन.एच.-1 पर 117271 लाख रूपए, जोन-।। में शाॅप नंबर-9  और  शाॅप नंबर-210 मित्तल मार्किट एन.एच.-5 पर 114757, 120122 लाख रूपये, जोन-3 में मकान नंबर-292/233, डबुआ गाजीपुर रोड पर 102787 लाख रूपये तथा मकान नंबर-303ए/न्यू डबुआ कालोनी गाजीपुर रोड पर 130441 लाख रूपये बकायादारों पर बकाया होने के चलते उनकी यूनिटों को सील कर दिया। इसके साथ-साथ निगम ने एनआईटी जोन-1 स्थित 1ए-106, एन.एच.-1 के करदाता से 150000 लाख रूपये और जोन-3 से 791/5037 पर्वतीय कालोनी-1, नंगला इंक्लेव करदाता से 96102 रूपये सीलिंग के दौरान वसूल किये।

      वहीं निगमायुक्त के आदेष पर निगम अधिकारियों ने ओल्ड फरीदाबाद जोन-2 के मकान नंबर-165/19 पर 152620 लाख रूपए, क्राउंन इंटीरियर  मथुरा रोड, 1एफ-1बी माल पर 162165 और 1एफ-2 बी पर 426466 लाख रूपये बकाया होने के चलते उनको सील कर दिया। इसके अतिरिक्त बल्लबगढ़ जोन-। और ।। में नवलू कालोनी में 300000, सेक्टर-59 की यूनिटों पर 400000 तथा संजय कालोनी सेक्टर-23 की यूनिटों पर 117000 लाख रूपये निगम का बकाया होने के चलते उनकी यूनिटों को सील कर दिया गया।

      निगमायुक्त सोनल गोयल नेे बताया कि हरियाणा सरकार ने 11 मई 2017 से संपत्ति कर पर 15 प्रतिषत ब्याज माफी छूट योजना का लाभ दिया है। बकायेदार इस छूट का लाभ 15 जून 2017 तक उठा सकते है। उन्होंने बताया कि जो करदाता अपना संपत्ति कर कैषलैस के माध्यम से निगम में जमा करवाता है तो उन्हें निगम उन्हें 1 प्रतिषत की अतिरिक्त छूट का भी लाभ भी देगा। उन्होंने सभी करदाताओं से अपील की है कि वे अपना बकाया कर तत्काल जमा करवायें, अन्यथा उन्हें डेढ़ प्रतिशत  प्रति माह की दर से ब्याज और कड़ी कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। 

उन्होंने स्पष्ट किया कि सम्पति कर की बकाया में अब या बाद में किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जायेगी। निगमायुक्त सोनल गोयल ने अधिकारियों को सख्त आदेष दिए है कि कर वसूली में लापरवाही किसी भी तरह से बर्दाष्त नहीं की जाएगी। आगे भी सीलिंग की कार्यवाही जारी रहेगी।


 कर्नाटक की आर नंदिनी ने किया आईएएस में पूरे देश में टॉप

कर्नाटक की आर नंदिनी ने किया आईएएस में पूरे देश में टॉप

 फरीदाबाद :1 जून (National24news.com) कोरल - कर्नाटक की रहने वाली आर नन्दिनी  ने एक बार फिर साबित किया है की लडकिया किसी से कम नहीं है . उन्होंने पूरे देश में आईएएस में टॉप किया किया है . हालांकि वह चौथी बार कड़ी मेहनत के बाद आईएएस टॉप करने में सफल हुई है जिसका श्रेय वह सोसाइट और अपने माता - पिता को दे रही है. आर नन्दिनी फरीदाबाद के  सेक्टर 29 स्थित नासेन (National academy of customs , Exicise & Narcotics ) में ट्रेनिंग ले रही थी. 


 आर नन्दिनी - आईएएस टॉपर  मिठाई खाकर अपनी ख़ुशी मानती नज़र आ रही ये है कोरल - कर्नाटक की रहने वाली आर नन्दिनी।   जिन्होंने साबित कर दिया की अगर इरादे मजबूत हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं है .  आर नन्दिनी ने पूरे भारत में IAS  टॉप करके साबित कर दिया है की लडकियां किसी से कम नहीं है.  हालांकि वह चौथी बार कड़ी मेहनत के बाद आईएएस टॉप करने में सफल हुई है जिसका श्रेय वह सोसाइट और अपने माता - पिता को दे रही है. आर नन्दिनी ने बताया की सेकेण्ड अटैम्प्ट में उन्होंने आईआरएस किया था और अब चौथे अटेम्प्ट में वह आईएएस का टारगेट पूरा कर सकी. उसने बताया की मेरे लिए यह आज बड़ी ख़ुशी के पल है और आगे भी वह देश के लिए अच्छा काम करना चाहती है और उसे जो भी जिम्मेवारी दी जायेगी वह उसे पूरी निष्ठा से निभाएगी। नंदिनी ने बताया की उसके पिता एक स्कूल में टीचर है और उनकी माँ एक हाउसवाइफ है. उसका एक भाई भी है जो इत्तेफाक से मेरे साथ यहाँ मौजूद है. नंदिनी ने बताया की उसने अपनी ज़िंदगी में बहुत उतार चढ़ाव देखे है और अब वह अपनी सफलता का श्रेय सोसाइटी और अपने माँ - बाप को देना चाहती है जिन्होंने उसे स्पोर्ट किया।



तौरन पटेल - आर नंदिनी के भाई   आईएएस टॉपर आर नंदिनी के भाई तौरन पटेल ने बताया की दीदी बचपन से ही बहुत मेहनती थी और स्कूली शिक्षा के दौरान वह पढाई में बहुत होशियार थी और आज कड़ी मेहनत का फल उसे मिला है. तौरन ने बताया की उनके माता पिता हमेशा उनके साथ फ्रेंडली रहे है और उन्होंने हम भाई बहनो के लिए पढ़ाई में स्पोर्ट किया है. उसने बताया की पिता की तरह मेरी माँ भी टीचर थी लेकिन हम भाई - बहन के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी ताकि हमारा अच्छे से ख्याल रख सके. आज मैं समझता हूँ की दीदी की सफलता और लड़कियों के लिए प्रेरणा पैदा करेगी। तौरन ने बताया की वह खुद एग्रीकल्चर में एमएससी कर रहे है और उसकी दीदी यहाँ ट्रेनिंग सेंटर में आईआरएस प्रोफेशनरी आफिसर हैं. 


जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-14 ट्रॉयल का आयोजन 4 जून को

जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-14 ट्रॉयल का आयोजन 4 जून को


फरीदाबाद :31 मई (National24news.com) जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से फरीदाबाद की अंडर-14 टीम बनाने को भूपानी स्थित द क्रिकेट गुरुकुल में 4 जून रविवार को सुबह 7.30 बजे ट्रॉयल का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट के लिए यह टीम बनाई जानी है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने बताया कि ट्रॉयल के लिए किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाती है। इसलिए इस ट्रॉयल में जिले का कोई भी क्रिकेट खेलने एवं रूचि रखने वाला बच्चा भाग ले सकता है। जिनका जन्म 1 सितंबर 2003 या उसके बाद हुआ है वह खिलाडी इस ट्रायल में भाग ले सकता है तक की उम्र को ही तरजीह दी जाएगी। जितने भी बच्चे इस ट्रॉयल से निकाले जाएंगे।

उनका कैंप लगाया जाएगा। जिसमें किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही 15 क्रिकेटर टीम के लिए चयनित किए जाएंगे। बच्चे अपने ऑरिजनल बर्थ सर्टिफिकेट एवं दूसरे दस्तावेजों को साथ लेकर ही इस ट्रॉयल में पहुंचे।
जिला फुटबाल संघ की बैठक का आयोजन

जिला फुटबाल संघ की बैठक का आयोजन

फरीदाबाद 31 मई जिला फुटबाल संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मेें मुख्य अतिथि के रूप में स्पोर्टस कौसिल हरियाणा के वाईस चेयरमैन दीप भाटिया ने शिरकत की। बैठक में मुख्य रूप से संघ के समाजसेवी बी आर भाटिया, संस्थापक रमेश सब्बरवाल, प्रधान आनंद मेहता, कोषाध्यक्ष एस.रहमान, रविन्द्र भाटिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

इस अवसर पर उपस्थित संघ के पदाधिकारियों ने दीप भाटिया को फुटबाल खिलाडियों के लिए कुछ सुविधाओं को दिलाने की पेशकश की  एवं एक फुटबाल कोच की भी जरूरत के बारे में उन्हें बताया। जिस पर उन्होंने कहा कि वह फुटबाल खिलाडियो की हरसंभव सहायता करेंगे और अधिक से अधिक सुविधाएं उन्हें दिलवाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि खिलाडियो को अधिक से अधिक सुविधाएं दिलाने के लिए स्पोर्टस कौसिल हरियाणा कटिबद्ध है। 

इस मौके पर समाजसेवी बी.आर.भाटिया ने कहा कि जिला फुटबाल संघ ने फरीदाबाद में फुटबाल को जिंदा रखा हुआ है जो कि वाकई में काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि आज संघ  द्वारा जितने भी बच्चो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसका श्रेय इन दोनो को जाता है जिनके प्रयास से आज फरीदाबाद में फुटबाल का क्रेज बडा है इसीलिए इनको सरकार से मिलने वाली सुविधाएं अवश्य दी जाये।

बैठक के अंत में संघ के कोषाध्यक्ष  एस.रहमान ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि दीप भाटिया हमारी इन मांगो को अवश्य मानकर फुटबाल खिलाडियों का हौसला बढायेंगे।


घर-घर जाकर लोगों को दी भाजपा सरकार की नीतियों की जानकारी : नगला मण्डल अध्यक्ष कविंदर चौधरी

घर-घर जाकर लोगों को दी भाजपा सरकार की नीतियों की जानकारी : नगला मण्डल अध्यक्ष कविंदर चौधरी

फरीदाबाद :31 मई (National24news.com)नगला मण्डल ने किया पाली मण्डल के बूथ पर पार्टी की कल्याणकारी नितीयो का प्रचार मण्डल अध्यक्ष कविंदर चौधरी ,एन॰ आई॰ टी॰ विधानसभा के पार्टी विस्तारक  दहिया, मण्डल महामंत्री झम्मन शर्मा , रमेश धिमान ,माधवी सक्सेना ,सोनी अरोरा,सत्यभान शर्मा , रोशन रावत , आशु छिकारा  , यादराम जी , विपिन जी , महर चन्द हरसना  ,राजेश लखेर  के साथ घर-घर जाकर पार्टी का प्रचार कर स्थानीय निवासियों को पार्टी की रीति-नीति एवं सरकार की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी ,भाजपा की नीतियों की जानकारी दी एवं नीतियों व योजनाओं से लिखे पोस्टर भी चिपकाये।

नगला मण्डल अध्यक्ष कविंदर चौधरी ने अपनी टीम के साथ घर-घर जाकर लोगों को भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में अवगत कराया एवं योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। कहा कि आज प्रदेश ओजस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं हमारा फरीदाबाद ओजस्वी केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गूर्जर के नेतृत्व में दिन दूनी रात चौगनी उन्नति कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश के शीर्ष व प्रदेश नेतृत्व ने देश व प्रदेश को खुशहाल कर दिया है।





 , 
मानव रचना डेंटल कॉलेज के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर वर्ल्ड नो टोबेको डे रैली का किया आयोजन

मानव रचना डेंटल कॉलेज के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर वर्ल्ड नो टोबेको डे रैली का किया आयोजन

फरीदाबाद :31 मई (National24news.com) बुधवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर वर्ल्ड नो टोबेको डे रैली का आयोजन किया गया। यह आयोजन मानव रचना डेंटल कॉलेज के डिपार्टमेंट आफ पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, फरीदाबाद व लॉयंस क्लब, लेक सिटी के सहयोग से आयोजित किया गया। इस रैली का उद्देश्य सभी शहवासियों को तंबाकू के खतरों के बारे में अवगत करना था। इस मौके पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्टूडेंट्स ने नाटक के माध्यम से तंबाकू के कुप्रभावों के बारे में लोगों को जागरुक किया।

स्टूडेंट्स ने पट्टियों पर लिखे स्लोगन व नारों की मदद से तंबाकू के कुप्रभावों व उससे होने वाली बीमारियों के बारे में शहरवासियों को जागरुक किया। तंबाकू निषेध रैली की शुरुआत ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज से हुई। रैली मैट्रो रोड, बीके चौक से होते हुए मानव रचना हैड आफिस पहुंची, वहां पर मानव रचना डेंटल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। 

रैली को रवाना करते हुए सभी को संबोधित करते हुए मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के एमडी व मानव रचना यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि  तंबाकू का सेवन एक जन के लिए ही नहीं पूरे समाज के लिए हानिकारक है। यह किसी एक की नहीं बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है कि मिलकर इसका खात्मा करे। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान समाज के उत्थान के कार्यों में हमेशा अग्रणी रहा है और इस रैली में स्टूडेंट्स ने अपनी पूरी शक्ति व शिद्दत से तंबाकू का प्रयोग नहीं करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया है।  

रैली को मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के ट्रस्टी श्री एम.एम.कथूरिया, ईएसआईसी ह़ॉस्पिटल के डीन डॉ असीम दास, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के एचओडी कम्युनिटी मेडिसन व लॉयंस क्लब, फरीदाबाद के सदस्य डॉ. रमन ग्रोवर व टीएस बेदी ने रवाना किया।
सातवें वेतन आयोग को लेकर नगर निगम बल्लभगढ़ कार्यालय पर की गेट मीटिंग

सातवें वेतन आयोग को लेकर नगर निगम बल्लभगढ़ कार्यालय पर की गेट मीटिंग

फरीदाबाद,31 मई (National24news.com) सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर निगम कर्मचारियों द्वारा म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के तत्वाधान मे नगर निगम बल्लभगढ़ कार्यालय मे गेट मीटिंग की जिसकी अध्यक्षता फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान ने की। सभा का मंच संचालन फैडरेषन के महासचिव महेन्द्र कुमार चैटाला ने किया। आज की इस गेट मीटिंग मे फैडरेषन के कोषाध्यक्ष रण सिंह भडाना, कार्यालय यूनियन के प्रधान लाला राम, उप प्रधान विजय शर्मा, सचिव दषरथ, प्रैस सचिव अजय दुआ, मैकेनिकल यूनियन के प्रधान अतर सिंह भडाना, वरिष्ठ उपप्रधान कर्मचन्द बघेल, सचिव महेन्द्रपाल, धर्मवीर धामा, रामकिषन, अमित शर्मा, रतन शर्मा, वेद प्रकाष शर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मचारी शामिल थे। 

म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन ने सांतवें वेतन आयोग की मांग को लेकर नगर निगम बल्लभगढ़ कार्यालय पर गेट मीटिंग का आयोजन किया। आज की इस गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान ने कहा कि सांतवें वेतन आयोग व कच्चे कर्मचरियों को पक्का करने सहित 11 सूत्रीय मांग  के लिये म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन  3 मई से आन्दोलन  कर रही है और इस कडी मे 27 मई को मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती  सीमा त्रिखा, 20 मई को हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल, 13 मई को केन्द्रीय राज्य मन्त्री श्री कृष्णपाल गुर्जर,  9 मई को निगमायुक्त श्रीमति सोनल गोयल, 5 मई को  महापौर श्रीमति सुमन बाला को  और 3 मई को निगम के अतिरिक्त आयुक्त श्री पार्थ गुप्ता को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था तथा  सभी द्वारा नगर निगम फरीदाबाद को 7वे वेतन आयोग का लाभ जल्द से जल्द दिलवाने बारे आष्वासन दिया गया। 

प्रधान रमेष जागलान द्वारा बताया गया कि जब तक हरियाणा सरकार द्वारा नगर निगम मे काम करने वाले कर्मचारियों को सांतवें वेतन आयोग का लाभ नहीं  मिलता आरै 20 वर्ष से अधिक काम करने वाले 155 कच्चे कर्मचारियो को सरकार द्वारा स्थाई नही किया जाता तब तक फैडरेषन का यह सघर्ष जारी रहेेगा। उन्होंने कहा कि फैडरेषन ने हमेषा से ही कर्मचारियों के हित में आवाज उठाई है तथा इस कडी में आगामी 3 जून को विधायक श्री मूलचंद शर्मा, 10 जून को विधायक श्री नगेन्द्र भडाना को ज्ञापन सौपा जायेगा।



11000/- रुपये का कुख्यात ईनामी बदमाश जंगबहादुर उर्फ जंगू पारदी अपने साथी सहित गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में

11000/- रुपये का कुख्यात ईनामी बदमाश जंगबहादुर उर्फ जंगू पारदी अपने साथी सहित गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में


गुरुग्राम :31 मई (National24news.com) अपराध शाखा बिलासपुर ईन्चार्ज पी.एस.आई. सुरेन्द्र सिंह की टीम द्वारा 11000/- रुपये के ईनामी बदमाश जंगबहादुर उर्फ जंगू पुत्र नाथू निवासी बीलाखेङी थाना धरनावदा जिला गुना, मध्य-प्रदेश व उसके साथी सतीश पुत्र रोभा  निवासी बीलाखेङी थाना धरनावदा जिला गुना, मध्य-प्रदेश को माह अप्रैल 2017 में गाँव गाङौली, गुरुग्राम के पूर्व सरपंच के मकान में रात को हुई चोरी के मुकदमा नं. 371/17 धारा 457, 380, 342 भा.द.स. थाना सैक्टर 10, गुरुग्राम की वारदात के सम्बन्ध में गिरफ्तार करने में बङी सफलता हासिल हुई ।

            पी.एस.आई. सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी सी.आई.ए. बिलासपुर, गुरुग्राम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि रात के समय मकानों में चोरियां करने वाला जंगबहादुर उर्फ जगू अपने साथी के साथ हलीमण्डी (पटौदी) गुरुग्राम में घूम रहा है । जिस सूचना पर पी.एस.आई. सुरेन्द्र सिंह ने ए.एस.आई. संदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम तैयार की तथा ए.एस.आई. संदीप कुमार ने शीघ्रता से कार्यावाही करते हुए मुखबरखास की सूचना पर हेलीमण्डी (पटौदी) के फ्लाईओवर के पास से दो नौजवान लङको को गृहभेदन करने के औजारों सहित काबू करके नामपता पूछा तो प्रथम लङके ने अपना नाम जंगबहादुर उर्फ जंगू पुत्र नाथू जाति पारदी निवासी बीलाखेङी थाना धरनावदा जिला गुना (मध्य-प्रदेश) व दूसरे लङके ने अपना नाम सतीश पुत्र रोभा निवासी बीलाखेङी थाना धरनावदा जिला गुना (मध्य-प्रदेश) बतलाया ।


            आरोपियों से गहनता से पूछताछ पर बतलाया कि वो पिछले 10-11 साल से अपराध कर रहे है । मूल रुप से उनका चोरी करने का ही काम है । वो अपने गाँव से 5-6 लोगों के ग्रुप में अपनी औरतों और बच्चों के साथ निकलते है तथा अलग-अलग राज्यों में चले जाते हैं तथा कहीं भी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या फ्लाईओवर के आस-पास जगह पर अपना डेरा लगा देते है । 

उनकी औरतें तथा बच्चे गुब्बारे या कुछ और छोटे-मोटे सामान बेचने के बहाने दिन में घूमते रहते है तथा ऐसे मकानों और कोठियों को तलासते है जहां पर वो आसानी से चोरी कर सके । उसके बाद वो रात में 4-5 लोगो के ग्रुप में निकलते है तथा मकान के अन्दर ग्रिल उखाङकर दाखिल हो जाते है । मकान में रखा सोना-चाँदी और रुपया चोरी कर लेते है । चोरी करने के पश्चात सोना-चाँदी वो अपनी औरतों को दे देते है जो मध्य-प्रदेश में जाकर सुनारों को बेच आती है तथा सारा रुपया वो आपस में बाँट लेते है ।

            आरोपी जंगबहादुर उर्फ जंगू पुत्र नाथू निवासी बीलाखेङी थाना धरनावदा जिला गुना (मध्य-प्रदेश) जिला गुना में काफी सारे अपराधों में वान्छित है । जिस पर हत्या की कोशिश, लूट, डकैती व चोरी के लगभग 15 से ज्यादा केस दर्ज है । वर्ष 2013 में आरोपी जंगबहादुर उर्फ जंगू निवासी गूना, मध्य-प्रदेश पुलिस द्वारा वहाँ की वारदातों के सम्बन्ध में पकङ लिया गया था, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया । आरोपी जंगबहादुर पर जिला गुना, मध्य-प्रदेश से 11000/-रुपये का ईनाम भी घोषित है ।

            इन आरोपियों को आज माननीय अदालत गुरुग्राम में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी तथा चोरी किया हुआ जेवरात सोना-चाँदी बरामद किया जाएगा व इनके पकङे जाने से चोरी की वारदातों पर भी रोक लगेगी व इनसे गहनता से पूछताछ करने पर और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है । 
वाईएमसीए विश्वविद्यालय में आगामी शैक्षणिक सत्र से दो नये कोर्स

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में आगामी शैक्षणिक सत्र से दो नये कोर्स

 फरीदाबाद :31 मई (National24news.com) वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद ने शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग, विज्ञान, प्रबंधन तथा कला में स्नातक, स्नातकोत्तर तथा पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिलों का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है तथा आगामी शैक्षणिक सत्र से फिजिक्स में बीएससी (ऑनर्स) तथा रिटेल मैनेजमेंट, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, ई-कॉमर्स तथा ट्रेवल व टूरिज्म में विशेषज्ञता के साथ एमबीए के नये पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से किये जा सकेंगे।

    विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि नये पाठ्यक्रमों को क्षेत्रीय मांग तथा औद्योगिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शुरू करने का निर्णय लिया गया है। तीन वर्षीय बीएससी ऑनर्स (फिजिक्स) को 60 सीटों के साथ शुरू किया जा रहा है, जिसका सबसे ज्यादा लाभ ऐसे विद्यार्थियों को होगा जो भौतिकी विज्ञान के क्षेत्र में उच्चतर शिक्षा हासिल करने की इच्छा रखते है। इसी प्रकार, एमबीए के नये पाठ्यक्रम को 60 सीटों के साथ शुरू किया जा रहा है जो रिटेल मैनेजमेंट, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, ई-कॉमर्स तथा ट्रेवल व टूरिज्म में विशेषज्ञता के साथ होगा। विश्वविद्यालय द्वारा फाइनेंशियल, ह्युमन रिसॉर्स व मार्केटिंग मैनेजमेंट में विशेषज्ञता के साथ एमबीए पाठ्यक्रम पहले से चल रहा है।

    विश्वविद्यालय में दाखिलों के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार एमबीए, एमसीए, एमएससी के सभी पाठ्यक्रमों, एम.ए. (पत्रकारिता व जनसंचार) तथा फिजिक्स में बीएससी (ऑनर्स) के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जून से किये जा सकेंगे। विश्वविद्यालय द्वारा मैथ, फिजिक्स, कैमिस्ट्री व एनवायरमेंटल साइंस विषयों में दो वर्षीय एमएससी पाठ्यक्रम चलाये जा रहे है। इन पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई रखी गई है।

    इसी प्रकार, दो वर्षीय एमटैक के सभी पाठ्यक्रमों तथा दो वर्षीय एमसीए लेटरल एंट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जून से किया जा सकेंगे तथा आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई रहेगी। विश्वविद्यालय द्वारा एमटैक में आठ पाठ्यक्रम चलाये जा रहे है, जिसमें कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, मैन्युफेक्चरिंग टैक्नोलॉजी व ऑटोमेशन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स व इंस्ट्रूमेंटल इंजीनियरिंग, इनफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी, कम्प्यूटर नेटवर्किंग, वीएलएसआई टैक्नोलॉजी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग शामिल हैं। पीएचडी कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 जून से किये जा सकते है और आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। सभी पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला प्रवेश परीक्षा व मैरिट के आधार पर होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
000