Wednesday, 31 May 2017

कर्नाटक की आर नंदिनी ने किया आईएएस में पूरे देश में टॉप


 फरीदाबाद :1 जून (National24news.com) कोरल - कर्नाटक की रहने वाली आर नन्दिनी  ने एक बार फिर साबित किया है की लडकिया किसी से कम नहीं है . उन्होंने पूरे देश में आईएएस में टॉप किया किया है . हालांकि वह चौथी बार कड़ी मेहनत के बाद आईएएस टॉप करने में सफल हुई है जिसका श्रेय वह सोसाइट और अपने माता - पिता को दे रही है. आर नन्दिनी फरीदाबाद के  सेक्टर 29 स्थित नासेन (National academy of customs , Exicise & Narcotics ) में ट्रेनिंग ले रही थी. 


 आर नन्दिनी - आईएएस टॉपर  मिठाई खाकर अपनी ख़ुशी मानती नज़र आ रही ये है कोरल - कर्नाटक की रहने वाली आर नन्दिनी।   जिन्होंने साबित कर दिया की अगर इरादे मजबूत हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं है .  आर नन्दिनी ने पूरे भारत में IAS  टॉप करके साबित कर दिया है की लडकियां किसी से कम नहीं है.  हालांकि वह चौथी बार कड़ी मेहनत के बाद आईएएस टॉप करने में सफल हुई है जिसका श्रेय वह सोसाइट और अपने माता - पिता को दे रही है. आर नन्दिनी ने बताया की सेकेण्ड अटैम्प्ट में उन्होंने आईआरएस किया था और अब चौथे अटेम्प्ट में वह आईएएस का टारगेट पूरा कर सकी. उसने बताया की मेरे लिए यह आज बड़ी ख़ुशी के पल है और आगे भी वह देश के लिए अच्छा काम करना चाहती है और उसे जो भी जिम्मेवारी दी जायेगी वह उसे पूरी निष्ठा से निभाएगी। नंदिनी ने बताया की उसके पिता एक स्कूल में टीचर है और उनकी माँ एक हाउसवाइफ है. उसका एक भाई भी है जो इत्तेफाक से मेरे साथ यहाँ मौजूद है. नंदिनी ने बताया की उसने अपनी ज़िंदगी में बहुत उतार चढ़ाव देखे है और अब वह अपनी सफलता का श्रेय सोसाइटी और अपने माँ - बाप को देना चाहती है जिन्होंने उसे स्पोर्ट किया।



तौरन पटेल - आर नंदिनी के भाई   आईएएस टॉपर आर नंदिनी के भाई तौरन पटेल ने बताया की दीदी बचपन से ही बहुत मेहनती थी और स्कूली शिक्षा के दौरान वह पढाई में बहुत होशियार थी और आज कड़ी मेहनत का फल उसे मिला है. तौरन ने बताया की उनके माता पिता हमेशा उनके साथ फ्रेंडली रहे है और उन्होंने हम भाई बहनो के लिए पढ़ाई में स्पोर्ट किया है. उसने बताया की पिता की तरह मेरी माँ भी टीचर थी लेकिन हम भाई - बहन के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी ताकि हमारा अच्छे से ख्याल रख सके. आज मैं समझता हूँ की दीदी की सफलता और लड़कियों के लिए प्रेरणा पैदा करेगी। तौरन ने बताया की वह खुद एग्रीकल्चर में एमएससी कर रहे है और उसकी दीदी यहाँ ट्रेनिंग सेंटर में आईआरएस प्रोफेशनरी आफिसर हैं. 


Share This News

0 comments: