Wednesday, 31 May 2017

मोदी सरकार के 3 साल बेमिसाल के तहत सरकार की उपलब्धियां गिनवाने पहुचे डाक्टर अनिल जैन - पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर भी जमकर साधा निशाना


फरीदाबाद :1 जून (National24news.com) मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने पर " तीन आल बेमिसाल "  कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय महासचिव डाक्टर अनिल जैन आज फरीदाबाद पहुचे और मीडिया से रूबरू हुए उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर , सीपीएस सीमा त्रिखा और बीजेपी के गणमान्य नेता मौजूद थे. मोदी सरकार के तीन सालो का मीडिया के सामने उन्होंने विस्तार से वर्णन किया. वहीँ उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी जमकर कटाक्ष किये. 

 मीडिया से रूबरू होते हुए डाक्टर अनिल जैन ने साफ़ तौर पर कहा की अगर उनकी सरकार ने 80 %  काम किया है तो वह 80 % का ही ढिंढोरा पीटेंगे और जो काम रह गये है उन्हें पूरा करेंगे और सुधारेंगे. उन्होंने कहा की आज आधे सात करोड़ लोगो को मुद्रा योजना का लाभ मिला है जिसके चलते लोगो के रोजगार बढ़ रहे है. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की जबसे मोदी सरकार केंद्र में आयी है तब से देश के विभिन्न छोटे और प्रदेश के बढे चुनाव में तीन चौथाई वोट देकर लोगो ने मोदी के नेतृत्व पर मोहर लगायी है इससे बड़ा प्रमाण नहीं हो सकता. मोदी सरकार के आने के बाद दुनिया में देश के लोगो का मान सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है. वहीँ इस सरकार ने देश की सीमा की सुरक्षा करने का जज्बा भी पैदा किया है. बीजेपी सरकार ने सेना को पोलिटिकल विल दी है जिसका परिणाम सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में सबके सामने है उन्होंने कहा की आज भारत रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट में दुनिया का लीडर बनने जा रहा है पहले स्पेस टेक्नॉलजी में भारत को कहीं आंका नहीं जाता था लेकिन आज हम दुनिया को लीड करने जा रहे है. डाक्टर अनिल जैन ने कहा की सरकार ने गरीबो के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाये शुरू की हुई है. उन्होंने इससे सम्बंधित एलपीजी गेन्स सिलेंडर वितरण का उधाहरण दिया और कहा की आज इस देश में गरीब को आईने में मोदी दीखते है. उन्होंने बताया की एक सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक़ भाजपा 2019 का चुनाव तो जीत रही है वहीँ हम। 2024 के चुनाव पर भी निगाह बनाये हुए है.        

 हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा बदले की कार्यवाही किये जाने के सवाल के जवाब में डाक्टर अनिल जैन ने कहा की हुड्डा ने इस प्रदेश को प्रोपर्टी डीलिंग का अड्डा बनाकर रखा था. लेकिन प्रदेश की प्रगति के लिए कुछ नहीं किया. हुड्डा ने केवल मैडम सोनिया गांधी की सेवा के लिए ही काम किये और एजीएल जमीन मामले में हुड्डा साहब को जहाँ जाना चाहिए वह वहीँ जाएंगे. इसलिए वह बार बार बदले की भावना का आरोप लगाते है. केरल में कांग्रेसियो द्वारा बीफ के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा की कांग्रेस की जो 40 सीटें आयी थी अब वह मात्र 4 सीटें ही रह जाएंगी. 

इस मोके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री किशन पाल गुज्जर ,हरियाणा सीपीएस सीमा त्रिखा ,जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ,नगर निगम मेयर सुमन बाला ,हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता राजीव जेटली ,नीरा तोमर ,रेनू भाटिया उपस्थित थे I

Share This News

0 comments: