फरीदाबाद,31 मई (National24news.com) सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर निगम कर्मचारियों द्वारा म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के तत्वाधान मे नगर निगम बल्लभगढ़ कार्यालय मे गेट मीटिंग की जिसकी अध्यक्षता फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान ने की। सभा का मंच संचालन फैडरेषन के महासचिव महेन्द्र कुमार चैटाला ने किया। आज की इस गेट मीटिंग मे फैडरेषन के कोषाध्यक्ष रण सिंह भडाना, कार्यालय यूनियन के प्रधान लाला राम, उप प्रधान विजय शर्मा, सचिव दषरथ, प्रैस सचिव अजय दुआ, मैकेनिकल यूनियन के प्रधान अतर सिंह भडाना, वरिष्ठ उपप्रधान कर्मचन्द बघेल, सचिव महेन्द्रपाल, धर्मवीर धामा, रामकिषन, अमित शर्मा, रतन शर्मा, वेद प्रकाष शर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं कर्मचारी शामिल थे।
म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन ने सांतवें वेतन आयोग की मांग को लेकर नगर निगम बल्लभगढ़ कार्यालय पर गेट मीटिंग का आयोजन किया। आज की इस गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान ने कहा कि सांतवें वेतन आयोग व कच्चे कर्मचरियों को पक्का करने सहित 11 सूत्रीय मांग के लिये म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन 3 मई से आन्दोलन कर रही है और इस कडी मे 27 मई को मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा, 20 मई को हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल, 13 मई को केन्द्रीय राज्य मन्त्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, 9 मई को निगमायुक्त श्रीमति सोनल गोयल, 5 मई को महापौर श्रीमति सुमन बाला को और 3 मई को निगम के अतिरिक्त आयुक्त श्री पार्थ गुप्ता को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था तथा सभी द्वारा नगर निगम फरीदाबाद को 7वे वेतन आयोग का लाभ जल्द से जल्द दिलवाने बारे आष्वासन दिया गया।
प्रधान रमेष जागलान द्वारा बताया गया कि जब तक हरियाणा सरकार द्वारा नगर निगम मे काम करने वाले कर्मचारियों को सांतवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलता आरै 20 वर्ष से अधिक काम करने वाले 155 कच्चे कर्मचारियो को सरकार द्वारा स्थाई नही किया जाता तब तक फैडरेषन का यह सघर्ष जारी रहेेगा। उन्होंने कहा कि फैडरेषन ने हमेषा से ही कर्मचारियों के हित में आवाज उठाई है तथा इस कडी में आगामी 3 जून को विधायक श्री मूलचंद शर्मा, 10 जून को विधायक श्री नगेन्द्र भडाना को ज्ञापन सौपा जायेगा।
0 comments: