Showing posts with label India News. Show all posts
Showing posts with label India News. Show all posts

Friday 15 December 2023

विधायक नीरज शर्मा ने सदन  में सरकार को चैतावनी देते हुए कहा की अगर पैसे अलाट नही किए तो मै अपने साथ 2 गज का कपडा लेकर आया हू  ।

विधायक नीरज शर्मा ने सदन में सरकार को चैतावनी देते हुए कहा की अगर पैसे अलाट नही किए तो मै अपने साथ 2 गज का कपडा लेकर आया हू ।

फरीदाबाद । विधानसभा सत्र में एनआईटी क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने तारकिंत प्रश्न संख्या 9 में सरकार से पूछा कि क्या यह तथ्य है कि नगर निगम फरीदाबाद में निधि के अभाव के संबंध में नगर निगम फरीदाबाद द्वारा निदेशक, शहरी स्थानीय निकाय को अपने पत्र क्रमांक एम.सी.एफ.एस.ई 2023/978 दिनांक 12.10.2023 के माध्यम से एनआईटी विधानसभा के विकास कार्यों की 27.48 करोड रुपए की फाइल भेजी थी तथा उसमें उक्त कार्यों को करवाने की आवश्यकता भी वर्णित की गई थी तथा यदि हां तो उक्त फाइल की वर्तमान स्थिति क्या है तथा उक्त फाइल के कब तक स्वीकृत होने की संभावना है तथा उपरोक्त कार्य कब तक पूरे किए जाने की संभावना है। जिसपर सरकार ने जवाब देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी प्राथमिकता सूची दिनांक 01.06.2023 के अनुसार कार्य  नगर निगम के कार्यक्षत्रे के अंतर्गत आते है। दिनाकं 30.11.2023 तक, नगर निगम, फरीदाबाद के पास ₹ 626.59 करोड़ उपलब्ध हैं। यदि नगर निगम अपने क्षत्रे में विकास कार्यों के लिए धन उपलब्ध कराने में असमर्थ है, तो सरकार नगर निगम को अतिरिक्त अनुदान देगी। 


इसपर विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि 2 महीने से फाईल मंत्री महोदय से पास होकर मुख्यमंत्री कार्यालय में लम्बिंत है लेकिन पास नही की जा रही है। मेरी विधानसभा के वार्ड-5 बालकल्याणा स्कूल पाकेट, वैध रोड, कुमाउ मदिंर रोड, नेतराम सरिया रोड, जीवन नगर भाग-1 एंव भाग-2, वार्ड-9 नंगला इन्कलेव, नगंला से सरूरपुर वाली मुख्य रोड, सुभाष चौक से गाजीपुर रोड, लालू एसटीडी से गाजीपुर, अटल चौक से सोनिया चौक, भडाना चौक, सरंपच चौक, गजीपुर रोड, डबुआ कालोनी, डबुआ गांव, गांव बाजडी, जवाहर कालोनी डिपोजल के पास, खंड बी, कपडा कालोनी, 60 फीट रोड, दयाशकंर गिरी वाली रोड, गांव गौछि, राजीव कालोनी, संजय कालोनी की स्थिति काफी खराब है। 


मुझे तारिख बताई जाए कि कबतक मेरी विधानसभा के लिए पैसा अलंाट किया जाएगा। विधायक नीरज शर्मा ने सरकार पर अरोप लगाते हुए कहा कि हर चीज के लिए पैसा है लेकिन मेरी विधानसभा के लिए नही एैसा क्यो, सबका साथ सबका विकास का नारा कहा गया, पूरे हरियाणा में वर्ष 2019 से 2023 तक 2007 मुख्यमंत्री धोषणा की गई जिसमें 118 फरीदाबाद की है लेकिन एनआईटी के नाम पर शून्य। 


इस पर विधायक नीरज शर्मा ने तीखे शब्दों में कहा कि सारे कायदे कानून उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए ही हैं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने भी मुख्यमंत्री से कहा कि सिर्फ 28 करोड़ की ही तो बात है दे दीजिए, लेकिन मुख्यमंत्री अपनी बात पर अड़े रहे। 


विधायक नीरज शर्मा ने सदन  में सरकार को चैतावनी देते हुए कहा की अगर पैसे अलाट नही किए तो मै अपने साथ 2 गज का कपडा लेकर आया हू मै इसी में जिदंगी गुजार दूंगा। 


नेताप्रतिक्ष भूपेन्द्र हुड्डा ने जब मंत्री से पूछा की अपने फाईल पास की है या नही इसके बारे मे सदन को बताए तो मंत्री इस बात का जवाब सदन में नही दे पाए जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जी के कहने पर मंत्री जी ने 1 माह के समय का आश्वासन सदन में दिया है।


 

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि अब अगर 1 माह बाद भी पैसे अलाट नही किए गए तो मै अपने वचन पर कायम हूं मै 2 गज कफन के कपडे में रहूंगा।


राम कथा वाचक विधायक नीरज शर्मा पहले भी 54 दिन तक बिना सिले वस्त्र और जूतों का त्याग कर सरकार को बैक फूट पर लाने का काम कर चुके हैं। तब श्री शर्मा ने यह कदम 200 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच न होने पर उठाया था।

Thursday 14 December 2023

 समाज के हर वर्ग को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ : विधायक नरेंद्र गुप्ता

समाज के हर वर्ग को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ : विधायक नरेंद्र गुप्ता

   विधायक नरेंद्र गुप्ता ने की विकसित भारत संकल्प यात्राजन संवाद कार्यक्रम शिरकत

फरीदाबाद, 14 दिसंबर। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने 9 वर्षों में गरीबों को उनके सपने साकार करने के लिए बहुत सारी योजनाओं को क्रियान्वित कराया है। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आज विकसित भारत संकल्प यात्राजन संवाद कार्यक्रम में संत श्री गुरु रविदास सामुदायिक भवनमिलार्ड कॉलोनी और डॉ भीम राव आंबेडकर सामुदायिक भवनराम नगर कॉलोनी फरीदाबाद में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि आज देश में पीएम नरेंद्र मोदी और हरियाणा में सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं और आने वाले समय में और भी तेजी से विकास कार्य करवाए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना जहां एक गरीब का अपना घर बनाने के सपना साकार हुआ है वही प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना से व्यापार करने में सहायता मिली है। उज्ज्वला योजना से घर-घर गैस पहुंचाने का काम मोदी सरकार में ही हुआ है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप आज बिन पर्ची और खर्ची के योग्य युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है।

हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की दिलाई गई शपथ :-

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने इस मौके पर सभी को भारत देश को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई।

स्टॉलो का किया अवलोकन :

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन किया और नागरिकों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।

यह है विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य:-

इस यात्रा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारतचिरायु कार्डजन-धन खाताहर घर नल से जलप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिप्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाप्रधानमंत्री आवास योजनास्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैंजिन्हें इस यात्रा के माध्यम से जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर नागरिकों को जागरूक किया गया और मौके पर उपस्थित लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

इस अवसर पर सूचनाजनसंपर्कभाषा तथा संस्कृति विभाग की ओर से आई भजन मण्डली ने अपने गीतों के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार किया तथा लोगों को जागरूक किया।

महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अनजाम देने वाले आरोपी को थाना सदर बल्लबगढ़ की टीम ने किया गिरफ्तार

महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अनजाम देने वाले आरोपी को थाना सदर बल्लबगढ़ की टीम ने किया गिरफ्तार



फरीदाबाद- डीसीपी बल्लबगढ राजेश दुग्गल के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल फरार चल रहे आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बल्लबगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत की टीम ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। .

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रनवीर (61) बागपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी को थाना पुलिस टीम महिला एएसआई प्रियंकी, एएसआई प्रतीम, मुख्य सिपाही चरण, ड्राइवर रनधीर ने तिगांव पुल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पीडिता ने 26 नवम्बर को अपने साथी के साथ मिलकर दुष्कर्म की वारदात को अनजाम देने के संबंध में दी थी। जिसका मामला थाना सदर बल्लबगढ़ में दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी वर्तमान में गऊशाला में मैनेजर की नौकरी पिछले करीब 2 महिने से कर रहा है। आरोपी दिल्ली डीटीसी से रिटायर्ड है। पीडिता भी गऊशाला में काम करती थी। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी के अन्य साथी की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 


Wednesday 13 December 2023

 विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन को मिल रहा योजनाओं का लाभ :  विधायक सीमा त्रिखा

विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन को मिल रहा योजनाओं का लाभ : विधायक सीमा त्रिखा

                        - विधायक सीमा त्रिखा ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा, जन संवाद कार्यक्रम शिरकत 

फरीदाबाद, 13 दिसंबर। विधायक सीमा त्रिखा ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की हर पात्र व्यक्ति तक संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा, जन संवाद कार्यक्रम में एनआईटी 1, फायर ब्रिगेड स्टेशन और एनआईटी 1 मार्किट में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 


विधायक सीमा त्रिखा ने बताया कि प्रधानमंत्री जो संकल्प लेते हैं उसे पूरा करते हैं। उनका संकल्प है कि वर्ष 2047 में भारत विश्व गुरु का अपना पुराना दर्जा प्राप्त करें। इसका अर्थ है कि वर्ष 2047 में जब भारत अपनी आजादी के 100 साल मना रहा होगा, तब पूरी दुनिया उसे विश्व गुरु के रुप में देख रही होगी। केंद्र और प्रदेश सरकार की जो जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही है, उनका लाभ आप तक कैसे पहुंचे यह बताने तथा उनका लाभ आपके दिलाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा आपके द्वार तक पहुंची है। 


उन्होंने कहाकि विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के माध्यम से हर गांव में सैंकड़ों गरीब व पात्र परिवारों को केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। किसी को उज्ज्वला गैस कनैक्शन, किसी को पेंशन प्रमाण पत्र, किसी को आयुष्मान कार्ड, तो किसी को स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं का फायदा मिला है। 


हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की दिलाई गई शपथ :-

विधायक सीमा त्रिखा ने इस मौके पर सभी को भारत देश को 2047 तक आत्म निर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई।


स्टॉलो का किया अवलोकन :

विधायक सीमा त्रिखा ने इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया और स्वयं वहां बैठकर लोगों की समस्याओ को सुना। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। 


यह है विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य:-

इस यात्रा के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं शामिल हैं, जिन्हें इस यात्रा के माध्यम से जनता के समक्ष रखा जा रहा है। एलईडी वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर नागरिकों को जागरूक किया गया और मौके पर उपस्थित लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।


यह रहे मौजूद 

इस अवसर पर पूर्व पार्षद दिनेश भाटिया, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण खत्री, एनएच मंडल अध्यक्ष अमित आहूजा, विशंभर भाटिया, खुशबू सिंह, पूजा विरमानी सहित  सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं रेजिडेंट वेलफेयर के जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 

महिला नशा तस्कर को काबू कर 530 ग्राम गांजा बरामद ।

महिला नशा तस्कर को काबू कर 530 ग्राम गांजा बरामद ।

 हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो फरीदाबाद/पलवल यूनिट की नशे पर बड़ी कार्यवाही। सुंदर कॉलोनी 


फरीदाबाद हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट फरीदाबाद ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए सुंदर कॉलोनी, फरीदाबाद से महिला नशा तस्कर को काबू कर 530 ग्राम गांजा बरामद कर एक नशा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वशिष्ट, एच.पी.एस. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गुरूग्राम एवं युनिट फरीदाबाद प्रभारी निरीक्षक अशोक डागर ने बताया कि उप निरीक्षक क़ीमतीलाल के नेतृत्व में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट फरीदाबाद की एक पुलिस टीम को एक गुप्त सुचना मिली कि जरीना पत्नी पवन सुंदर कॉलोनी फरीदाबाद नशीला पदार्थ गांजा बेचने का काम करती है l

 जो आज भी अपने घर के बाहर सुंदर कॉलोनी में गांजा बेच रही है। टीम मौके पर पहुंची और नशा तस्कर को माल समेत काबू किया। जिसके संबंध में थाना सैक्टर 58 फरीदाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS ACT) के तहत अभियोग दर्ज किया गया। फरीदाबाद यूनिट इंचार्ज अशोक डागर ने बतलाया कि आरोपी को अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी व जो भी इस केस में संलिप्तता मिलेगी उनको भी हर हाल में काबू किया जाएगा। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फरीदाबाद के इंचार्ज इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इसके अतिरिक्त आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।

Tuesday 12 December 2023

मॉडर्न विद्यालय में 45 वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया l

मॉडर्न विद्यालय में 45 वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया l

 फरीदाबाद: मॉडर्न विद्यालय की प्राथमिक शाखा का 45 वॉ वार्षिकोत्सव आज बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में 'पूर्व आईपीएस पूर्व डीजीपी पंजाब और पूर्व गवर्नर नागालैंड ' ओपी शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ! अति विशिष्ट अतिथि के रूप में  श्री राजीव जेटली प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी ,जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा दहिया जी उपस्थित थी,इनके साथ ही विशिष्ट अतिथिगण के रूप में श्री प्रदीप कुमार ढींगरा (अंडर सेक्रेटरी सीबीएसई पंचकूला ) एवं श्री संजीव कुमार सिंह मेडिकल डायरेक्टर अमृता अस्पताल तथा विभिन्न संस्थाओं के डायरेक्टर प्रिंसीपल तथा अन्य अधिकारी और पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे!
विद्यालय की वार्षिकोत्सव का प्रारंभ स्वागत  गान तथा गणेश जी की वंदना के साथ हुआ,छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया छात्रों द्वारा प्रस्तुत "विजयी भव " नृत्य ,बिहू नृत्य ,गोवा नृत्य एवं ज्ञान की ज्योति समूह गान तथा वाटर नृत्य ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया!इस अवसर पर बच्चों ने हरियाणवी संस्कृति की झलक दिखाते हुए "दूध दही का खाना * इस हरियाणवी गीत के द्वारा सभी कोअपनी ग्रामीण संस्कृति के दर्शन कराए ,समूह गान ' से निकाल आलस को छोड के"द्वारा आलस्य छोड़ने का संदेश दिया! इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा हिंदी नाटक "युग परिवर्तन"जिसमें छात्रों के  सुंदर अभिनय को देखकर सभी दर्शक दाँतों तले अँगुली दबाने पर विवश हो गए कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने "शुक्रिया गीत " द्वारा सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद किया!
इस वार्षिक उत्सव के अवसर पर विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमान सुशील कुमार जैन जी डायरेक्टर श्री सौरभ जैन जी प्रिंसिपल श्रीमती नीलिमा जैन जी वाइस प्रिंसिपल श्रीमान विकास वशिष्ठ जी ने सभी आगंतुकों का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया!
वार्षिकोत्सव में विभिन्न कक्षाओं के अनेक मेधावी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट तथा सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीलिमा जैन जी ने कहा कि हम अपने विद्यालय के फाउन्डर चेयरमैन स्वर्गीय श्री एस डी जैन जी की शिक्षा के प्रति देखे गए स्वप्न को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं उनका सपना था "सभी के लिए सुलभ शिक्षा"आज हम सभी सुविधाओं से संपन्न इस विद्यालय में तथा विद्यालय की विभिन्न शाखों के द्वाराअपने-अपने क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं और समाज में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं हमअपने इस कार्य को पूरा करने के लिए कृत संकल्प हैं !

Monday 11 December 2023

   मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शहर में युद्धस्तर पर चल रहा सफाई अभियान : राजीव जेटली

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शहर में युद्धस्तर पर चल रहा सफाई अभियान : राजीव जेटली

                           भाजपा नेता ने किया खत्ते की जगह पर हो रहे सौंदर्यीकरण के कार्य का जायजा 

फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शहर को कूड़ामुक्त किए जाने के निर्देशों के बाद नगर निगम प्रशासन पूरी तत्परता से शहर को सुंदर बनाने में जुट गया है। इसी कड़ी में वूमेन दयानंद कालेज के सामने और पांच नंबर चौराहे के समीप बने कूड़े के खत्ते को हटाकर उस जगह का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। यहां भव्य प्रकार की लाईटिंग की जाएगी और घास आदि लगाकर इसकी ग्रिलिंग कर इसे सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जेटली ने इस जगह का दौरा करके यहां हो रहे सौंदर्यकरण के कार्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजीव जेटली ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश के बाद नगर निगम अधिकारी व कर्मचारी शहर की साफ-सफाई में जुट गए है। अब तक शहर से 50-60 खत्तों को समाप्त करके यहां गिरने वाले कूड़े के लिए स्थाई जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों को नगर निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने एक चैलेंज के रूप में स्वीकारा और खत्तों वाली जगहों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है ताकि कूड़े डालने वाली जगह को अच्छे कार्य के रूप में प्रयोग किया जा सके। श्री जेटली ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्पष्ट किया है कि उन्हें कहीं भी कूड़े के ढेर नहीं दिखने चाहिए और नगर निगम अधिकारी शहर से कूड़े का उठान युद्धस्तर पर करवा रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब एक जिले के लिए इतनी गंभीरता दिखा रहे है तो उनके पास पूरे प्रदेश के लिए विजन है, वह खुद जिले में साफ सफाई की रिपोर्ट ले रहे है और उस पर कार्य कर रहे है। राजीव जेटली ने कहा कि आने वाले दिनों यह शहर पूरी तरह सुंदर और नए स्वरूप में नजर आएगा क्योंकि निगमायुक्त भी इस कार्य में पूरी तत्परता से जुट हुई है और शहर के सौंदर्यीकरण को बढ़ावा दे रही है।

Sunday 10 December 2023

 सरकार की नई शिक्षा नीति भारतीय संस्कृति और मातृभाषा के साथ रोजगार परक भी : महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

सरकार की नई शिक्षा नीति भारतीय संस्कृति और मातृभाषा के साथ रोजगार परक भी : महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

                              - कहा, योग व संगीत के तालमेल से अभ्यास अद्भुत और सराहनीय


                            - महामहिम राज्यपाल ने ओउम योग संस्थान ट्रस्ट पाली के रजत जयंती समारोह में की शिरकत
 
फरीदाबाद,10 दिसम्बर। महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्ता ने कहा कि संपूर्ण विश्व में योग जैसी भारतीय पारंपरिक एवं सांस्कृतिक विद्या को जन-जन तक पहुंचाने वाले ओम योग संस्थान ट्रस्ट के इस पवित्र प्रांगण में आज जो यह भव्य आध्यात्मिक समागम देखने को मिला है, इसको देखकर और इसमें भाग लेकर उन्हें  बहुत ही ऊर्जावान अनुभव कर रहा है।

फरीदाबाद क्षेत्र जिस को औद्योगिक नगरी के नाम से जाना और पहचाना जाता है, उसने आज ओम योग संस्थान की गतिविधियों के फलस्वरूप आध्यात्मिक नगरी का भी स्वरूप ले लिया है। ऐसा अलौकिक दृश्य देखकर मुझे बहुत ही आत्मिक आनंद महसूस कर रहा है और इस सबकी झलक आप सबके चेहरों पर भी देख रहा हूं।

महामहिम राज्यपाल ने कहा कि अरावली पर्वत की श्रृंखलाओं में स्थित प्राकृतिक सौंदर्य एवं हरियाली से भरपूर यह समस्त क्षेत्र अत्यंत ही सौभाग्यशाली है कि यहां पर इस प्रकार के आध्यात्मिक कार्यक्रमों के आयोजन होते रहते हैं तथा ओउम योग संस्थान में प्रतिदिन होने वाले वैदिक यज्ञ तथा आज विशेष रूप से पच्चीस वेदियों पर होने वाले सामवेद यज्ञ और गायत्री महायज्ञ का आयोजन इस क्षेत्र को अत्यंत ही सकारात्मक ऊर्जा से भर रहा है, न सिर्फ यहां पर उपस्थित जन समूह के तन-मन व आत्मिक दोषों को दूर कर रहा है अपितु जहां तक इस यज्ञ का यह पवित्र धुआं जाएगा, वहां तक सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाएगा।

योगीराज जी का जन सेवा में समर्पित जीवन और ओम योग संस्थान का दिन-रात शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, योग प्रशिक्षण व शिविरों द्वारा व समाज के लिए अनेकों कल्याणकारी कार्य करने का संकल्प आज सार्थक हो रहा है। योगीराज जी के द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष तथा अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड आदि विदेशों में जाकर भारतीय योग तथा संस्कृति की गहनता को लोगों तक पहुंचाना बहुत ही सार्थक प्रयास है। योगीराज जी द्वारा योग को संगीत के साथ जोड़कर, इसका अभ्यास लयबद्ध तरीके से करवाना बहुत ही अद्भुत और सराहनीय है।

संस्था का यह रजत जयंती समारोह किसी भी पर्व से काम नहीं है और यहां पर देखने से पता चलता है कि यहां पर उपस्थित यह जनमानस इस संस्थान से और योगीराज जी से किस प्रकार लगाव रखता है। संस्थान का अवलोकन करते हुए देखा कि यहां चलाए जा रहे विद्यालय में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ हमारी महान संस्कृति, सभ्यता, चारित्रिक, अनुशासन, सेवा तथा राष्ट्रभक्ति को प्रमुखता दी जाती है। यहां के छात्र-छात्राएं शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, आत्मिक स्तर पर बहुत ही सुदृढ़ है। ऐसे ही बच्चे आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनते हैं तथा देश को उन पर गर्व होता है। योगीराज जी राष्ट्र निर्माण के लिए जो मजबूत नींव तैयार कर रहे हैं, उसके लिए आप सब प्रशंसा के पात्र हैं और इस पावन कार्य के लिए आप सबको हार्दिक बधाई प्रदान करता हूं।

संस्था का यह रजत जयंती समारोह किसी भी पर्व से काम नहीं है और यहां पर देखने से पता चलता है कि यहां पर उपस्थित यह जनमानस इस संस्थान से और योगीराज जी से किस प्रकार लगाव रखता है। संस्थान का अवलोकन करते हुए देखा कि यहां चलाए जा रहे विद्यालय में आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ हमारी महान संस्कृति, सभ्यता, चारित्रिक, अनुशासन, सेवा तथा राष्ट्रभक्ति को प्रमुखता दी जाती है। यहां के छात्र-छात्राएं शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, आत्मिक स्तर पर बहुत ही सुदृढ़ है। ऐसे ही बच्चे आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनते हैं तथा देश को उन पर गर्व होता है। योगीराज जी राष्ट्र निर्माण के लिए जो मजबूत नींव तैयार कर रहे हैं, उसके लिए आप सब प्रशंसा के पात्र हैं और इस पावन कार्य के लिए आप सबको हार्दिक बधाई प्रदान करता हूं।

यह विद्यालय हमारे शिक्षा क्षेत्र के लिए एक आदर्श रूप का उदाहरण हो सकता है। ओउम योग संस्थान में बेटियों के उत्कृष्ट व्यायाम प्रदर्शन तथा आत्म सुरक्षा के प्रदर्शन को देखकर मन बड़ा प्रसन्न हुआ। भारत सरकार द्वारा चलाए गए मिशन बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का प्रत्यक्ष उदाहरण यहां पर देखने को मिल रहा है। यहां के प्रत्येक व्यक्ति में जो उमंग, उत्साह, निष्ठा, सेवा और आध्यात्मिकता का भाव दिखाई दे रहा है वह किसी भी मनुष्य के जीवन को श्रेष्ठ बनने के लिए काफी है। संस्थान के साथ प्रारंभ से लेकर अब तक अनेकों उतार-चढ़ाव आप सभी ने देखें होंगे और उनको संपूर्ण भी किया होगा।

महामहिम राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने कहा कि  भारत के यशस्वी एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल एवं सशक्त नेतृत्व में देश में पहली बार तैयार की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति न केवल शिक्षा और कौशल के बहु-आयामी और बहु-विषयक पहलुओं की स्थापना कर रही है, बल्कि भारत सरकार की अग्रणी पहलों और प्रमुख योजनाओं जैसे मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया के साथ भी हाथ मिला रही है। स्टैंड-अप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया और नवीनतम आत्मनिर्भर भारत जैसे इन सभी लक्ष्य को बढ़ावा देना है।

इस नई शिक्षा नीति में देश के भावी कर्णधारों के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह रहेगी कि वे अब अपनी ही मातृभाषा में एम.बी.ए, एम.बी.बी.एस, बी.टेक, एम.टेक, बी.एड, इंजीनियरिंग जैसी उच्च शिक्षा सरलता से हासिल कर सकेगें।

महामहिम राज्यपाल ने कहा कि नौकरी करना कोई बुरी बात नहीं है, मेरे देश और प्रदेश का युवा वर्ग केवल मात्र नौकरियों के पिछे दौड़ने की बजाए दुसरों को नौकरी देने वाला सशक्त और सामर्थ उद्यमी बने।
 
उन्होंने कहा कि यह अति हर्ष का समय है जब आज सभी यहां पर रजत जयंती समारोह में शामिल हो रहे हैं। आप सभी को योगीराज जी को और उनके सभी साथी सहयोगियों को इस कार्यक्रम के आयोजन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
 
योगीराज स्वामी रामदेव ने कहा कि आजादी के आंदोलन को दिशा और नेतृत्व देने वाले सभी आर्य समाजी महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती के शिष्य थे। उन्होंने महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की आज 200वी जयंती पर सबको बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।
 
ओउम योग संस्थान ट्रस्ट के योगाचार्य ओमप्रकाश ने कहा कि मनुष्य को जीवन जीने के लिए चिंतन और मनन करने से सकारात्मक दृष्टिकोण का भाव मिलता है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के गरम दल और नरम दल के नेतृत्व के लिए महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती प्रेरणा के स्रोत बने थे और उन्होंने आर्य समाज की स्थापना करके समाज को नई दशा और दिशा देने का काम किया जो हमेशा हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण की सोच के अविस्मरणीय रहेंगे।  उन्होंने ओउम योग संस्थान ट्रस्ट की योग, शिक्षा और सामाजिक सरोकार में सकारात्मक दृष्टिकोण का सन्देश देने सहित अन्य गतिविधियों बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
 
इस अवसर पर नए वैवाहिक जोड़ों को भी विवाह करने पर आशीर्वाद दिया गया। संस्थान की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर भारतीय संस्कृति से मेहमानों का स्वागत किया। वहीं योगाचार्य औमप्रकाश द्वारा मेहमानों को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया।
 
रजत जयंती समारोह में योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज की माता गुलाब देवी, ओम योग संस्थान के संस्थापक योगीराज ओमप्रकाश महाराज, भाजपा नेता श्री अजय गौड, डीसी विक्रम सिंह, डीन मेडिकल डॉक्टर असीम दास, डीसीपी मीणा, एसडीएम बङखल अमित मान, एसीपी अभिमन्यु गोयत, एसीपी महेश श्योरान, पतंजलि ग्रामोद्योग के महामंत्री डा यशदेव शास्त्री, ठाकुर विक्रम सिंह, सीवी रावल,कन्हैया लाल आर्य, मुन्नी लाल महाराज, आचार्य ऋषि पाल, सूर्यदेव त्यागी, जितेन्द्र भाटिया, सन्दीप शास्त्री, योगराज आर्य,बेगराज आर्य, श्रीमती कविता वर्मा सहित समस्त साधक, मातृशक्ति व भारतीय संस्कृति के पोषक प्यारे बच्चों तथा संस्थान के समस्त पदाधिकारीगण, अधिकारी/कर्मचारीगण, जिला फरीदाबाद के प्रशासनिक व पुलिस  अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Sunday 3 December 2023

राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में  भारतीय जनता पार्टी की जीत पर जगदीश भाटिया ने दी बधाई

राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर जगदीश भाटिया ने दी बधाई

फरीदाबाद। राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदीश भाटिया ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू लोगों पर कायम है और देश की जनता जानती है कि उनके नेतृत्व में ही विकास संभव है. श्री भाटिया ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों का सुपड़ा  साफ हो जाएगा तथा नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश की सत्ता संभालेंगे. उन्होंने कहा कि इन तीन राज्यों में भाजपा की बंपर जीत ने साबित कर दिया है कि देश में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की  कोशिश के बावजूद उन्हें भारी हार मिली है तथा देश की जनता ने तय कर लिया है कि भाजपा के अलावा किसी अन्य दल को वह जन समर्थन नहीं देगी.
 श्री भाटिया ने कहा कि अब देश की जनता को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का इंतजार है ताकि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना कर एक रिकॉर्ड कायम किया जा सके. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी भाजपा तीसरी बार अपनी हैट्रिक बनाने जा रही है. इन तीन चुनाव में भाजपा की जीत ने हरियाणा को जीतने का रास्ता भी साफ कर दिया है. भाजपा नेता श्री भाटिया ने कहा कि हरियाणा में मनोहर लाल तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे और भाजपा भारी मतों से प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी. श्री भाटिया ने कहा कि देश का विकास केवल भाजपा सरकार ही कर सकती है अन्य दलों ने तो लोगों को लूटने का काम किया है. श्री भाटिया ने देश की जनता को भी बधाई का पात्र माना है और कहा है कि इन्होंने भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाकर यह दिखा दिया है कि लोगों को झूठे प्रलोभन और झांसा देकर सत्ता पर कब्जा नहीं किया जा सकता. श्री भाटिया ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं तीनों राज्यों की जनता को बधाई दी है.

Saturday 2 December 2023

 जीवन होगा तभी खुशहाल, जब अपने स्वास्थ्य का हम रखें ख़्याल : सीमा अनीस

जीवन होगा तभी खुशहाल, जब अपने स्वास्थ्य का हम रखें ख़्याल : सीमा अनीस

FARIDABAD : 02 NOV : सेहत सबसे बड़ा धन है, ये यह हम सब जानते हैं और हमें अपने इस धन को सदैव सुरक्षित रखना चाहिए। अपने स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 2 दिसंबर, 2023 को मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 21 C में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया! 

मानव रचना डेंटल कॉलेज के योग्य दंत चिकित्सक, मनोविज्ञानी तथा सर्वोदय अस्पताल के अनुभवी चिकित्सक इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में सम्मिलित हुए। शिविर में मधुमेह, रक्तचाप, थायरॉइड, दाँतों एवं आँखों की जाँच तथा सामान्य परीक्षण की सेवाएँ प्रदान की गईं। विद्यालय के आसपास के लोगों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने अंपनी विभिन्न समस्याएँ बताकर स्वास्थ्य जाँच करवाई। आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एक मोबाइल डेंटल क्लिनिक में क़ाबिल डाक्टरों की टीम द्वारा दाँतों की जाँचकर, दाँतों की सुरक्षा संबंधी सुझाव भी दिए। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 21C द्वारा आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर की प्रशंसा करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा अनीस को धन्यवाद दिया और कहा कि सेहत को तब तक लोग सीरियसली नहीं लेते जब तक कि वे किसी गंभीर बीमारी का शिकार नहीं हो जाते। 



जो बहुत ही गलत एटीट्यूड है। उन्होंने स्वास्थ्य की अलख जगाने और लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के लिए विद्यालय द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविरों की प्रशंसा की। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज की जीवनशैली से उपजी चुनौतियों में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाना बेहद ज़रूरी है। हमें समय- समय पर अपनी जाँच करवाते रहना चाहिए। इसमें कोई शक नहीं कि तकनीकों के आविष्कार ने लाइफ को सुगम और सरल बना दिया है लेकिन यही तकनीक बीमारियों की भी वजह बन रही है। इसके लिए हम सभी को जागरूक होना पड़ेगा।


 देश का हर नागरिक ले भारत को विकसित बनाने का संकल्प: कृष्ण पाल गुर्जर

देश का हर नागरिक ले भारत को विकसित बनाने का संकल्प: कृष्ण पाल गुर्जर

फरीदाबाद, 02 दिसम्बर। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि  प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार के प्रति नागरिकों के स्नेह और भागीदारी को देखते हुएविकसित भारत संकल्प यात्रा के वाहन का नाम 'विकास रथसे बदलकर 'मोदी का गारंटी वाहनकर दिया गया। 'मोदी का गारंटी वाहनअब तक 12,000 से अधिक ग्राम पंचायतों तक पहुंच चुका हैजहां लगभग 30 लाख नागरिक इससे जुड़ चुके हैं। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में महिलाओं की भागीदारी की भी सराहना की।

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री गुर्जर आज फरीदाबाद के जीवन नगर में विकसित भारत संकल्प जन संवाद यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि नागरिकों की जरूरतों को पहचानने और प्राकृतिक न्याय-सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के आधार पर उन्हें उनके अधिकार देने के केंद्र और प्रदेश सरकार के विजन ने नई आकांक्षाएं पैदा की हैं और करोड़ों नागरिकों में उपेक्षा की भावना समाप्त की है। जहां दूसरों से अपेक्षाएं खत्म होती हैंवहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की 17 योजनाओं तथा प्रदेश की सभी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। जहाँ-जहाँ यह मोदी की गारंटी” वाली गाड़ी जाएगीवहां प्रसाशन द्वारा सभी विभागों के स्टाल भी स्थापित किए जाएँगे। जिससे आमजन एक ही जगह पर सभी सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ ले पाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंचेगी। जो आमजन तक केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं व परियोजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करेगी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्त्व में ही केंद्र सरकार तथा सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार देश आमजन का कल्याण व उनके आर्थिक तथा सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करेगी जनता

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू किया गया देशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को देश की जनता भागीदार बनकर साकार करेगी। उन्होंने कहा कि आज नागरिकों को योजनाओं को लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे बल्कि मोदी -मनोहर सरकार लाभार्थियों के घर द्वार पर पहुंच रही है।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने उपस्थित नागरिकों को विकसित भारत संकल्प शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने स्वास्थ्यसमाज कल्याणपेंशनपिछड़ा वर्ग कल्याणपशु पालनकृषि सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी अवलोकन किया व उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना सुनिश्चित करें।

विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान करेगी सुनिश्चित: शिखा आंतिल     

नगर निगम की संयुक्त आयुक्त शिखा आंतिल ने बल्लभगढ़ के अग्निशमन कार्यलय पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह यात्रा समाज के विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। इस यात्रा के दौरान गरीब वर्गों के लोगोंमहिलाओंयुवाओंकिसानोंमध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी। ताकि उनके स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें। इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। यदि किसी का आयुष्मान कार्डबीपीएल कार्डपरिवार पहचान पत्रवृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका मौके पर ही विभागों द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यात्रा के तहत जिस स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं वहां विभिन्न विभागों द्वारा

 स्टाल लगाकर अपनी-अपनी योजनाएं जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबीएनीमिया आदि की जांचनिरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविरआयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविरपरिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्कमेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गईस्वामित्व कार्ड पंजीकरण और वितरण डेस्क लगाया गयायात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालनमेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉलपीएम उज्ज्वला योजना के तहत 100 प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करने के लिए डेस्कस्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री हेतु स्टॉलबैंकिंग सेवाओं के लिए स्टालऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।

कार्यक्रम में समिति के सदस्य व  भाजपा नेत्री नीरा तोमरनिवर्तमान पार्षद मुकेश डागरकार्यकारी अभियंता पद्म भूषणकनिष्ठ अभियंता अजीत सोरोत के अलावा विभागीय अधिकारी और गणमान्य लोग व लाभार्थी मौजूद रहे।

 विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा यात्रा सरकार की अनूठी पहल :  ज्वाइंट कमीशनर शिखा अन्तिल

विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा यात्रा सरकार की अनूठी पहल : ज्वाइंट कमीशनर शिखा अन्तिल


फरीदाबाद, 02 दिसम्बर। एमसीएफ की ज्वाइंट कमीशनर शिखा अन्तिल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा यात्रा सरकार की अनूठी पहल है।

ज्वाइंट कमीशनर शिखा अन्तिल ने  कहा हर पात्र लाभार्थी तक मोदी-मनोहर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। 


वहीं बीजेपी नेता नीरा तोमर ने भी डाक्टर भीम राव अम्बेडकर पार्क जीवन नगर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लोगों  को संबोधित किया। 

जहां लाभार्थियों ने अपनी कहानी-अपनी जुबानी से सरकार की इस अनूठी पहल सहराना की।उल्लेखनीय कार्य करने वालों व होनहार विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को सुबह फरीदाबाद में डाक्टर भीम राव अम्बेडकर पार्क जीवन नगर में पहुंची। जहां एमसीएफ के अधिकारियो को बीजेपी के प्रबुद्ध नेताओं द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। उन्होंने कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई स्टॉलोंं का अवलोकन किया।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करेगी जनता:- 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू किया गया देशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को देश की जनता भागीदार बनकर साकार करेगी। उन्होंने कहा कि आज नागरिकों को योजनाओं को लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे बल्कि मोदी -मनोहर सरकार लाभार्थियों के घर द्वार पर पहुंच रही है। 

 

अन्तिम व्यक्ति को मिल रहा है लाभ:-               

 बता दें कि इस अभियान के तहत सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह यात्रा समाज के विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। इस यात्रा के दौरान गरीब वर्गों के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाएगी।  ताकि उनके स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें।  इस यात्रा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। यदि किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका मौके पर ही विभागों द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है। 

 

लोगों ने सुना मोदी जी सन्देश:- 

कार्यक्रम में मोबाइल वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री मोदी के संदेश का प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई। जहां सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मण्डली द्वारा   नशा मुक्त भारत सहित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं पर शानदार प्रस्तुति दी गई।


विभाग वार बताई जा रही है योजनाएं:-

 कार्यक्रम में विभागों ने बताई अपनी-अपनी योजनाएं जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी, एनीमिया आदि की जांच, निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष विभाग की ओर से आरोग्य शिविर, परिवार पहचान पत्र से संबंधित सेवाओं के लिए हेल्प डेस्क, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा व किसानों के लिए कृषि और बागवानी विभागों की हेल्प डेस्क बनाई गई, स्वामित्व कार्ड पंजीकरण और वितरण डेस्क लगाया गया, यात्रा के दौरान कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन, मेरा भारत स्वयं सेवकों के पंजीकरण के लिए स्टॉल, पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 100 प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करने के लिए डेस्क, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री हेतु स्टॉल, बैंकिंग सेवाओं के लिए स्टाल, ऋण आवेदनों के लिए हेल्प डेस्क लगाए गए।

 

नागरिकों ने किया सरकार का गुणगान:- 

कार्यक्रम में नागरिकों ने बताई अपनी कहानी-अपनी जुबानी

कार्यक्रम के दौरान  दुर्गेश देवी ने बताया कि उन्होंने सरकार की पशुपालन योजना के तहत उन्होंने भैंस पालन का ऋण लिया था। भैंस खरीदकर वे दूध बिक्री का कार्य रहे हैं, जिससे उनका गुजर-बसर सही चल रहा है। इसी प्रकार से महाबीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना उनके लिए सहायक सिद्घ हो रही है। शकुंतला ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली एक लाख 80 हजार रुपए की राशि से उनको पक्की छत मिली है। इसी प्रकार राम कुमार ने भी प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना को उनके परिवार को सहारा मिलने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान होनहार विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।


कार्यक्रम के दौरान जिला स्तरीय पुरस्कार विजेता स्वयं सहायता समूह चलाने वाली को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि वे स्वयं कपड़े की दुकान चला रही हैं। उनके साथ की महिलाओं ने छोटी-छोटी बचत करके अपना स्वयं कार्य शुरु किया। इससे वे स्वाभिमान के साथ जीवन व्यतीत कर रही हैं।

 

ये महानुभाव रहे उपस्थित:-   

कार्यक्रम में संकल्प समिति की मुख्य अतिथि श्रीमती नीरा तोमर, एमसीएफ की सयुक्त आयुक्त शिखा अन्तिल, कार्यकारी अभियंता पदम भूषण, संकल्प समिति सदस्य मुकेश डागर, रविन्द्र राघव,मुन्ना चौहान, श्रीमती ममता राघव, कनिष्ठ अभियंता अजीत सोरोत के अलावा विभागीय अधिकारी और गणमान्य लोग व लाभार्थी मौजूद रहे।

 दिल्ली के निशानेबाज़ों ने भोपाल में किया कमाल, राष्ट्रिय निशानेबाज़ी में बना एक नया रिकॉर्ड

दिल्ली के निशानेबाज़ों ने भोपाल में किया कमाल, राष्ट्रिय निशानेबाज़ी में बना एक नया रिकॉर्ड

दिल्ली : 02 NOV -- दिल्ली के निशानेबाज़ों ने भोपाल में एक बार फिर परचम लहरा दिया है, मध्य प्रदेश के राजधानी में चुनावी सीज़न के दौरान चल रही 66वीं नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप (66th National Shooting Championship) की 50 मीटर फ्री पिस्टल वुमेन इवेंट में दिल्ली के निशानेबाज़ों ने तीन पदक जीते हैं. इसके अलावा महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भी दिल्ली (Delhi) की लड़कियों ने अपने हुनर का बेहतरीन नमूना पेश किया है. इस बार नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप की पिस्टल इवेंट्स भोपाल में जबकि शॉटगन और राइफल इवेंट्स दिल्ली में हो रही हैं. NRAI के मुताबिक, तीनों मुकाबलों में कुल 12000 हज़ार से ज़्यादा निशानेबाज़ भाग ले रहे हैं, जो इस राष्ट्रिय स्तर की खेल प्रतियोगिता में एक नया रिकॉर्ड है. 


50 मीटर पिस्टल जूनियर मेन इवेंट में दिल्ली के जसवीर सिंह साहनी, नितेश और प्रयास कुमार डोढवाल की टीम ने 1585 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता, राजस्थान की टीम ने 1596 अंकों के साथ स्वर्ण और मध्य प्रदेश की टीम ने 1592 स्कोर के साथ रजत पदक हासिल किया. मशहूर निशानेबाज़ और दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के चेयरमैन जसपाल राणा ने दिल्ली की निशानेबाज़ी टीम के अच्छे प्रदर्शन पर मुबारकबाद देते हुए हौसला अफ़ज़ाई की है. 


50 मीटर पिस्टल जूनियर वुमेन इवेंट में दिल्ली की परिशा गुप्ता ने 530 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता है, जबकि मध्य प्रदेश की नैंसी सोलंकी ने 537 के स्कोर पर इस स्पर्धा के स्वर्ण पर कब्ज़ा किया और केतन ने 534 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया. इस इवेंट की टीम स्पर्धा में दिल्ली की परिशा गुप्ता, सायना भरवानी और हर्षलीन कौर की टीम ने 1552 स्कोर करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया, जबकि मध्य प्रदेश की टीम ने 1564 अंकों के साथ गोल्ड मेडल और महाराष्ट्र की टीम ने 1520 अंकों के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. 


50 मीटर पिस्टल सीनियर वुमेन की टीम इवेंट में उत्तर प्रदेश की मनीषा पाल, बुलबुल सागर और प्रियंका पटेल की टीम ने 1548 अंकों के स्कोर पर स्वर्ण पदक जीता। महाराष्ट्र की शीतल प्रीतम देसाई, गीता बापूराव और रिया शिरीष ठाटे की टीम ने 1531 अंकों के साथ रजत पदक हासिल किया। तो वहीं दिल्ली की तनीषा दबोदिया, अदिति सेजवाल और गुरवीन कौर की टीम को कड़े मुकाबले में 1531 स्कोर के बावजूद कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा. 


इससे पहले 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल जूनियर वुमेन इवेंट में दिल्ली की नाम्या कपूर फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 32 हिट्स के साथ गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया, पंजाब की सिमरनप्रीत कौर बरार ने 30 हिट्स के साथ सिल्वर और हरियाणा की रिदम सांगवान ने 28 हिट्स के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। इस स्पर्धा की टीम इवेंट में नाम्या, खुशी कपूर और तनीषा दबोदिया की टीम ने 1694 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता. तो वहीं, दिल्ली की बालेश देवी ने इस स्पर्धा की मास्टर वुमेन इवेंट में 541 अंकों के स्कोर पर सिल्वर मेडल जीता, जबकि तेलंगाना की मलाबीका बरुआह और राजस्थान की राजेश्वरी चौधरी ने इतने ही स्कोर पर गोल्ड और ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

Friday 1 December 2023

 मुख्यमंत्री को भारतीय पर्व एवं त्यौहारों की महत्ता पर आधारित पुस्तक भेंट की

मुख्यमंत्री को भारतीय पर्व एवं त्यौहारों की महत्ता पर आधारित पुस्तक भेंट की

फरीदाबाद, 1 दिसम्बर - जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को भारत में विभिन्न पर्व एवं त्यौहारों की महत्ता पर आधारित पुस्तक ‘भारतीय त्यौहार और सामाजिक संवाद’ भेंट की है। पुस्तक को डाॅ. पवन सिंह तथा डाॅ अमरेन्द्र कुमार आर्य द्वारा संपादित किया गया है। पुस्तक की रचना मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की प्रेरणा से की गई है, जिन्होंने भारत की समृद्ध विरासत पर आधारित पुस्तक को लेकर अपनी इच्छा जतायी थी। 


मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को पुस्तक डाॅ. पवन सिंह, जो विश्वविद्यालय में मीडिया एवं संचार प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष है, द्वारा कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर की उपस्थिति में भेंट की। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने लेखकों को उनकी पुस्तक के लिए शुभकामनाएं दी तथा भारतीय पर्व एवं त्यौहारों की महत्ता पर आधारित पुस्तक प्रकाशित करने की पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक विविधता के बावजूद भारतीय त्यौहार ही है जो समाज में समता, समानता, सद्भाव और भाईचारे को प्रोत्साहित करते है और विविधता में एकता के रूप में राष्ट्रीय अखंडता का मूल आधार है। उन्होंने कहा कि साहित्य, विशेष रूप से पुस्तक-पुस्तिकाएं समाज में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने पुस्तक की सफलता की कामना करते हुए कहा कि पुस्तक में सारबद्ध भारतीय पर्व एवं त्यौहारों की महत्ता का संदेश आने वाली पीढ़ी को भारत की सांस्कृतिक विरासत से अवगत करवायेगा।

मीडिया क्षेत्र में लगभग 15 वर्षों का अनुभव रखने वाले डाॅ. पवन सिंह जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर है तथा मीडिया एवं संचार प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष है। इससे पूर्व, नागरिक पत्रकारिता विषय पर उनकी पुस्तक प्रकाशन हो चुकी है। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित शोध पत्रिताओं में उनके 30 से ज्यादा शोध-पत्र एवं आलेख प्रकाशित है। डाॅ अमरेन्द्र कुमार आर्य दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर है। 
 मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेगी: कृष्ण पाल गुर्जर

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेगी: कृष्ण पाल गुर्जर

- केंद्रीय राज्यमंत्री ने सेहतपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत  


फरीदाबाद, 01 दिसम्बर। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया है। इस यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की 17 योजनाओं तथा प्रदेश की सभी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। जहाँ-जहाँ यह “मोदी की गारंटी” वाली गाड़ी जाएगी, वहां प्रसाशन द्वारा सभी विभागों के स्टाल भी स्थापित किए जाएँगे। जिससे आमजन एक ही जगह पर सभी सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ ले पाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन तक मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंचेगी। जो आमजन तक केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं व परियोजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करेगी।


केंद्रीय राज्य मंत्री श्री गुर्जर आज फरीदाबाद के सेहतपुर क्षेत्र में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी। इसका ही नतीजा है कि देश आज विकास के पथ पर तेजी से दौड़ रहा है। आज भारत ग्लोबल लीडर बनने की रेस में शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही केंद्र सरकार तथा सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार देश आमजन का कल्याण व उनके आर्थिक तथा सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित है।


केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की मनोहर सरकार ने हजारों कच्ची कॉलोनियों को नियमित करने का कार्य किया है। कच्ची कॉलोनियों में रह रहे लोगों को अब सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा। तथा उनका आर्थिक व सामाजिक उत्थान भी होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व हरियाणा प्रदेश की डबल इंजन की सरकार देश के गरीब तथा पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को समर्पित है।


केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने उपस्थित नागरिकों को विकसित भारत संकल्प शपथ भी दिलाई।


कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पेंशन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, पशु पालन, कृषि सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी अवलोकन किया व उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना सुनिश्चित करें।


केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता, सेवानिवृत्त सेना एवं पुलिस अधिकारी मेधावी छात्रों सहित खेल के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप  एथलीट गोल्ड मेडलिस्ट कुमारी आँचल गोयल, किक बॉक्सिंग गोल्ड मेडलिस्ट ओम तेवतिया, गोल्ड मेडलिस्ट कुमारी साँची को सम्मानित भी किया।


कार्यक्रम में प्रदेश के परिवहन मंत्री मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक राजेश नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, निवर्तमान पार्षद गीता, निवर्तमान पार्षद ओम प्रकाश रेक्स्वाल व सीएम के पूर्व राजनितिक सलाहकार अजय गौड़, सीएम मीडिया कोर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, नगर निगम आयुक्त ए. मोना श्री निवासन, अतिरिक्त निगम आयुक्त गौरव आंतिल, संयुक्त आयुक्त शिखा आंतिल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 फोर्टिस अस्पताल फरीदाबाद में 51 साल के एक फैक्ट्री कर्मचारी के लीवर से 9 से.मी. की धातु की गोलाकार वस्तु सफलतापूर्वक निकाली गई

फोर्टिस अस्पताल फरीदाबाद में 51 साल के एक फैक्ट्री कर्मचारी के लीवर से 9 से.मी. की धातु की गोलाकार वस्तु सफलतापूर्वक निकाली गई

फरीदाबाद, 01 दिसंबर, 2023: फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल, फरीदाबाद में डॉक्टरों की एक टीम ने 51 साल के एक फैक्ट्री कर्मचारी के लीवर से 9 से.मी. की धातु की गोलाकार वस्तु सफलतापूर्वक निकाली। करीब 86 ग्राम वज़न की यह वस्तु दरअसल, उस एल्युमीनियम फोर्जिंग फैक्ट्री में लगी मशीनरी का टूटा हुआ हिस्सा था जिसमें यह मरीज़ काम करता था। यह घटना उस समय हुई जब इस हाइ-स्पीड मशीनरी में से धातु का एक हिस्सा इस कर्मचारी के दाएं फेफड़े को चीरता हुआ सीने की हड्डियों के पार उसके लीवर में जा घुसा। धातु का हिस्सा उसके लीवर की बायीं ओर घुसने से पहले उसके हृदय को भी हल्का-सा छूकर गुजरा। मरीज़ फरीदाबाद स्थित जवाहर कालोनी का रहने वाला है। 


डॉ बी डी पाठक, डायरेक्टर, जनरल सर्जरी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने अत्याधुनिक लैपरोस्कोपिक तकनीक की मदद से इस इस धातु की वस्तु को निकाला। जिस तकनीक से यह सर्जरी की गई उसके चलते आसपास के अंगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और और करीब एक घंटे से भी कम समय में इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। मरीज़ को स्वस्थ होने के बाद 7 दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल गई।


मरीज को काफी गंभीर हालत में अस्पताल में लाया गया था और उन्हें काफी दर्द था। उनकी छाती और पेट में सीटी स्कैन दायीं तरफ न्यूमोथोरैक्स (फेफड़े के बाहर की ओर हवा भरना) दिखायी दिया जबकि लीवर के बायीं ओर और हृदय के ठीक नीचे एक बड़ी धातु की वस्तु थी। मरीज के लीवर इस वस्तु को निकालने के लिए उन्की लैपरोस्कोपिक सर्जरी की गई। इस सर्जरी के दौरान न सिर्फ इस बाहरी वस्तु को निकाला गया बल्कि इसकी वजह से लीवर और अन्य टिश्यू को पहुंचे नुकसान के चलते उन्हें रिपेयर भी किया गया।


डॉ बी डी पाठक, डायरेक्टर, जनरल सर्जरी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स फरीदाबाद ने कहा, “हमने एडवांस लैपरोस्कोपिक तकनीक की मदद से इस धातु की वस्तु को निकाला। आमतौर पर इस तरह के मामलों में पेट में बड़ा चीरा लगाया जाता है, लेकिन इस मामले में यह वस्तु फेफड़े के बायीं ओर हृदय के काफी नजदीक थी, इसलिए इस दोनों नाजुक अंगों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए नवीनतम लैपरोस्कोपिक तकनीक का सहारा लिया गया। इस वस्तु की वजह से फेफड़े, लीवर और आसपास के कुछ अंगों को नुकसान पहुंचा था। यदि इसे समय पर नहीं निकाला जाता तो मरीज की मृत्यु हो सकती थी या वह लंबे समय तक लीवर के बेकार पड़ने और अन्य जटिलताओं से ग्रस्त हो सकता था।”


योगेंद्र नाथ अवधीया, फैसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल फरीदाबाद ने कहा, “मरीज की गंभीर हालत के मद्देनज़र यह काफी चुनौतीपूर्ण मामला था। डॉ बी डी पाठक, डॉ सैयद सादिक अली हफ्फान और डॉ विनीत एवं डॉ एविटा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने मिनीमल एक्सेस तकनीक की मदद से मरीज का एकदम सटीक उपचार किया। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल फरीदाबाद में सटीक डायग्नासिस और उपचार के लिए अनुभवी क्लीनिशयन और एडवांस टैक्नोलॉजी उपलब्ध है, जो मरीजों के स्वास्थ्यलाभ में मददगार साबित होती है।”

 फरीदाबाद के तीनों साइबर थानों के द्वारा वर्ष 2023 में अबतक साइबर फ्रॉड के 5,21,76334 रुपए किए बरामद

फरीदाबाद के तीनों साइबर थानों के द्वारा वर्ष 2023 में अबतक साइबर फ्रॉड के 5,21,76334 रुपए किए बरामद


97 मामलो में 317 आरोपियो को किया गया गिरफ्तार


आरोपियो से 460 मोबाइल फोन, 11 लैपटॉप, 2 टैब, 1 कार और एक डोंगल बरामद


साइबर फ्रॉड से बचाव में जागरुता ही बचाव, साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत करे 1930 पर कॉल


फरीदाबाद- पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के द्वारा दिए गए आदेश व डीसीपी हैड क्वार्टर अभिषेक जोरवाल के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश तथा एसीपी साइबर अभिमन्यु गोयत के मार्ग दर्शन में तीनों जोन के साईबर थानों के द्वारा कार्रवाई करते हुए 97 मामलो को सुलझाते हुए 317 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। 


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियो को झारखण्ड, बिहार, गुजरात, नहूं, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और अन्य राज्यो से गिरफ्तार किया है। फरीदाबाद में वर्ष 2023 में अब तक 141 मामले दर्ज किए गए है। जिनमें से 97 मामलो को सुलझाते हुए 317 आरपियो को गिरफ्तार किया गया है आरोपोयो से 5,21,76334 रुपए बरामद कर शिकायतकर्तों को वापस दिए है। इसके साथ ही आरोपियो से 460 मोबाईल फोन, 11 लैपटॉप, 2 टैब और डोंगल और एक कार बरामद की गई है। 


फरीदाबाद के साइबर थाना एनआईटी में 51 मामले दर्ज किए गए जिसमें से 36 मामलों सुलझाते हुए 146 आरोपियो को गिरफ्तार कर 1,19,40,701/- रुपए बरामद किए गए है। आरोपियो से 82 मोबाईल फोन एक लैपटॉप बरामद किए है। 


साइबर थाना सेन्ट्रल में 48 दर्ज किए गए जिसमें से 36 मामलों को सुलझाते हुए 87 आरोपियो को गिरफ्तार कर 33476400/-रु बरामद किए गए है। आरोपियों से 1 कार,1 टैब, 76 फोन, 5 लैपटॉप बरामद किए गए है तथा 102 सीआरपीसी में 143 मोबाईल फोन व एक लैपटॉप बरामद किए गए है। 


साइबर थाना बल्लबगढ़ में 42 मामले दर्ज कर किए गए जिसमें से 25 मामलो को सुलझाते हुए 84 आरोपियो को गिरफ्तार कर 6777233/-रु बरामद किए गया है। आरोपियों से 72 मोबाईल फोन,5 लैपटॉप,1 टैब,2 डोंगल, बरामद किए गए है तथा 102 सीआरपीसी में 87 मोबाईल फोन बरामद किए गए है। 


साइबर फ्रॉड मामले में देखा गया है कि आरोपी पीडितो को कुछ मिनट में ही लोन देने के लिए, घर बैठे लोन उपलब्ध करवाने का लालच देती हैं और फर्जी ऐप डाउनलोड करता दे, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवाने के नाम पर, घर बैठे कमाने का लालच, फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगना के नाम पर,वाउचर जीतने के नाम पर,KYC के नाम पर, बैंक कर्मी बनकर, विदेश भेजने के नाम पर,जाब दिलाने के नाम पर,अश्र्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड से ब्लैकमेल कर,एईपीएस इत्यादी के नाम पर लोगो के साथ साइबर फ्रॉड किया जाता है। आगर आपके साथ कोई फ्रॉड होता है तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करे। उन्हें अपने साथ हुई साइबर ठगी के बारे में जानकारी दें। साइबर टीम द्वारा साइबर अपराधियों के बैंक खातों को फ्रीज करवाकर आपकी रकम आप तक वापस पहुंचा सकते हैं।

Friday 24 November 2023

कांग्रेस में हो रही पंजाबी समुदाय की अनदेखी: राजेश गाबा आर्य

कांग्रेस में हो रही पंजाबी समुदाय की अनदेखी: राजेश गाबा आर्य

 

फरीदाबाद, 24 नवंबर। फरीदाबाद।  लगातार कांग्रेस में हो रही पंजाबी समुदाय की अनदेखी के चलते आज फरीदाबाद में पंजाबी समुदाय से संबंध रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश गाबा आर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से मांग की है कि वह फरीदाबाद की बडख़ल विधानसभा व फरीदाबाद 89 विधानसभा क्षेत्रों से पंजाबी समुदाय को आगामी विधानसभा चुनावों में हिस्सेदारी देते हुए प्रत्याशी बनाए ताकि आगामी लोकसभा, विधानसभा, पार्षद चुनावों में कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहरा सकें।

श्री गाबा ने कहा कि दर्द का अहसास तब से था कि हरियाणा कांग्रेस में चार कार्यकारी अध्यक्ष सम्मानित समाज से बनाए गए थे पर मेरे समाज से किसी भी नेता को कार्यकारी अध्यक्ष नहीं बनाया गया। पंजाबी समाज इंतजार करता रहा कि कब हमारे समाज के सीनियर नेता आवाज उठाएगें लेकिन इस मुद्दे पर किसी भी पंजाबी नेता ने आवाज नहीं उठाई तो मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को आगे आना पड़ा। बंटवारे से लेकर अब तक पंजाबी समाज को कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से हमारे समाज की अनदेखी हो रही है।
हम कांग्रेस पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता है। सच्चे कार्यकर्ता होने के नाते जो बहुमूल्य वोट कांग्रेस पार्टी का था वो कांग्रेस से दूर हो चुका है उसी कड़ी में हम अपने समाज के रूठे हुए आखिरी छोर के हर उस व्यक्ति को मनायेगें जो पार्टी से नाराज है क्योंकि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो हमारे समाज की सच्ची हितैषी रही है हमारे समाज के लिए कांग्रेस पार्टी का बहुत बड़ा योगदान है। फरीदाबाद में चाहे पंजाबी धर्मशाला की बात हो, चाहे दशहरा मैदान की बात हो ये सब कांग्रेस कार्यकाल में ही हमें मिला था। कहने को तो बीजेपी के पंजाबी समाज से मुख्यमंत्री है जिन्होने अपने नाम के पीछे से ही पंजाबी शब्द को ही हटा दिया और 9 साल के कार्यकाल में पंजाबी समाज को कुछ नहीं मिला जो अपने
आप को ठगा सा महसूस करते है। हम इनके झूठ का मुखौटा उतारकर अपने समाज को कांग्रेस काल में हुए विकास का हवाला देकर मनायेंगे, क्योंकि हमें हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर पूर्ण विश्वास की वो हमारे इस दर्द जरूर समझेंगें क्योंकि एक अच्छे समाज का निर्माण तभी हो सकता है जब सभी की भागीदारी समान होगी।
हमारे नेता व पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा 36 बिरादरी की बात करते है व सर्व धर्म की सोच रखते है उन्होंने अपने कार्यकाल में अपनी इसी दूर दृष्टि से हरियाणा को नम्बर 1 प्रदेश बनाया था। हम अपनी इस पीड़ा को उनके समक्ष व पूर्व मंत्री चौ. करण सिंह दलाल के समक्ष रखेंगें वे हमारे दर्द व पीड़ा को जरूर समझेंगे क्योंकि पूर्व मंत्री करण सिंह ने अपने कार्यकाल में पलवल विधानसभा क्षेत्र में पंजाबियों को बहुत सम्मान दिया था। उनकी जो भागीदारी बनती है वो उनको पूर्व मंत्री के द्वारा दिलवाई गई थी और हमारे पूरे समाज को यह विश्वास है कि वह हमारी भागीदारी को फरीदाबाद में जरूर सुनिश्चित करेगें और इस लड़ाई को जरूर लडेंगे।
इसके बाद सभी पंजाबी समुदाय व कांग्रेस से संबंध रखने वाले कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान व पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को पंजाबी समाज की ओर से ज्ञापन सौंप उन्हें कांग्रेस संगठन व टिकट वितरण में पंजाबी समाज की हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने की अपील करेगें।
प्रैस वार्ता में पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, कांग्रेस नेता अनीषपाल, कांग्रेस अध्यापक सैल के पूर्व चेयरमैन हरीश ऋषि,  डा. सौरभ शर्मा, संचित कोहली, पंजाबी-खत्री समाज के अध्यक्ष भानुप्रताप खत्री, गुलशन खत्री, विनोद खत्री, सतीश गोसाईं, करूण बहल, सचिन शर्मा, विमल अभी, राजू आहूजा, सोनू सलूजा, दीपक भण्डारी, गौरव अरोड़ा, राकेश धमीजा, ललित आर्य, राजेन्द्र ढल, अमित पाल, विशाल कपूर, शिवा मल्होत्रा, हरीश मेंहदीरत्ता, भरत कपूर, बालकिशन मल्होत्रा, योगराज खत्री, नरेन्द्र खत्री, अशोक गोसाईं, रमेश गोसाईं, अमित गोसाई, राधेश्याम खत्री, नरेन्द्र पांचाल, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सैल के पूर्व चेयरमैन ललित भड़ाना, कांग्रेसी नेता विजय कृष्ण सहित अन्य पंजाबी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Wednesday 22 November 2023

 शादियों के सीजन के चलते फरीदाबाद पुलिस की ट्रेफिक एडवाइजरी

शादियों के सीजन के चलते फरीदाबाद पुलिस की ट्रेफिक एडवाइजरी

सभी मैरिज गार्डन, वाटिका, रिजॉर्ट, बैंक्विट हॉल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, होटल इत्यादि अपने यहां आने वाले यात्रियों की पार्किंग की व्यवस्था करें सुनिश्चित, उनकी वजह से यातायात में परेशानी होने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई


अवैध पार्किंग में वाहन खड़ा करके रास्ता जाम करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई-फरीदाबाद पुलिस


फरीदाबाद:  जैसा कि आपको विदित है कि शादियों के सीजन के चलते बाजार में भीड़ बढ़ जाती है तथा ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसी के मद्देनजर डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश के तहत ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की गई है ताकि आमजन को यातायात में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और वह बिना परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सके।


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिसंबर जनवरी महीने में शादियों का सीजन रहता है जिसकी वजह से बाजार और विवाह स्थलों में बहुत ज्यादा भीड़ एकत्रित होती है। शादियों के सीजन में एकत्रित होने वाली यह भीड़ अपने वाहनों को जहां-तहां जगह देखकर पार्क कर देते हैं और यह नहीं समझते कि इसकी वजह से सड़क पर जाम लग सकता है। पुलिस प्रवक्ता ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पर अवैध पार्किंग ना करें इसकी वजह से बहुत अधिक जाम लगता है जिसकी वजह से आमजन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। अपने कार्यस्थल पर आने जाने वाले लोग इसकी वजह से बहुत लेट पहुंचते हैं और ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ जाती है। यात्री सड़क किनारे वाहन न खड़ा करें क्यूंकि इसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। ऑटो चालक बाजार या भीड़भाड़ वाले स्थान पर अपना ऑटो न खड़ा करें अन्यथा उनके चालान काटे जाएंगे। बिना पार्किंग के वहां खड़ा पाया जाता है तो पुलिस द्वारा उसे टॉ किया जाएगा। बाजार या भीड़भाड़ वाले स्थान पर वाहन चालक वाहन ले जाने से बचें। आमजन से अनुरोध है की सड़क पर पार्किंग ना करें अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई करके दंडित किया जाएगा।

 राजस्थान में परिवर्तन, रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे महंत बालकनाथ - राजेश नागर

राजस्थान में परिवर्तन, रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे महंत बालकनाथ - राजेश नागर

फरीदाबाद। तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने राजस्थान में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने यहां अलवर जिले की तिजारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ के लिए मतदाताओं से संपर्क साधा। बालकनाथ फिलहाल अलवर संसदीय क्षेत्र से ही भाजपा के सांसद हैं। 

इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि राजस्थान में बदलाव की बयार है। जनता बदलाव चाहती है। यहां कांग्रेस पांच साल अपने गृह क्लेश में फंसी रही और जनता की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।  जिससे जनता के मन में भारी रोष है। नागर ने कहा कि राजस्थान में भाजपा आ रही है और अशोक गहलौत का कुशासन जा रहा है। ऐसे में महंत बालकनाथ की ओर उनके क्षेत्र के मतदाता आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। जनता ने महंत जी का सांसद काल देखा है और वह अब उन्हें राज्य की भूमिका में देखना चाह रही है। 

विधायक राजेश नागर ने कहा कि वह लंबे समय से महंत बालकनाथ योगी से परिचित हैं और वह आध्यात्मिक गुरु होने के बावजूद उनके भाई जैसे हैं। जनता उनका हर जगह पर जोरदार स्वागत कर रही है और उन्हें बड़ी सक्रिय भूमिका में देखने की आस लगाए बैठी है। उन्होंने बताया कि यहां 25 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को जब मतगणना होगी तो महंत रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे। बता दें कि महंत बालकनाथ योगी अलवर से करीब साढ़े तीन लाख मतों के अंतर से जीतकर संसद पहुंचे थे।