Tuesday 12 December 2023

मॉडर्न विद्यालय में 45 वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया l


 फरीदाबाद: मॉडर्न विद्यालय की प्राथमिक शाखा का 45 वॉ वार्षिकोत्सव आज बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में 'पूर्व आईपीएस पूर्व डीजीपी पंजाब और पूर्व गवर्नर नागालैंड ' ओपी शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ! अति विशिष्ट अतिथि के रूप में  श्री राजीव जेटली प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी ,जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा दहिया जी उपस्थित थी,इनके साथ ही विशिष्ट अतिथिगण के रूप में श्री प्रदीप कुमार ढींगरा (अंडर सेक्रेटरी सीबीएसई पंचकूला ) एवं श्री संजीव कुमार सिंह मेडिकल डायरेक्टर अमृता अस्पताल तथा विभिन्न संस्थाओं के डायरेक्टर प्रिंसीपल तथा अन्य अधिकारी और पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे!
विद्यालय की वार्षिकोत्सव का प्रारंभ स्वागत  गान तथा गणेश जी की वंदना के साथ हुआ,छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया छात्रों द्वारा प्रस्तुत "विजयी भव " नृत्य ,बिहू नृत्य ,गोवा नृत्य एवं ज्ञान की ज्योति समूह गान तथा वाटर नृत्य ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया!इस अवसर पर बच्चों ने हरियाणवी संस्कृति की झलक दिखाते हुए "दूध दही का खाना * इस हरियाणवी गीत के द्वारा सभी कोअपनी ग्रामीण संस्कृति के दर्शन कराए ,समूह गान ' से निकाल आलस को छोड के"द्वारा आलस्य छोड़ने का संदेश दिया! इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा हिंदी नाटक "युग परिवर्तन"जिसमें छात्रों के  सुंदर अभिनय को देखकर सभी दर्शक दाँतों तले अँगुली दबाने पर विवश हो गए कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने "शुक्रिया गीत " द्वारा सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद किया!
इस वार्षिक उत्सव के अवसर पर विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमान सुशील कुमार जैन जी डायरेक्टर श्री सौरभ जैन जी प्रिंसिपल श्रीमती नीलिमा जैन जी वाइस प्रिंसिपल श्रीमान विकास वशिष्ठ जी ने सभी आगंतुकों का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया!
वार्षिकोत्सव में विभिन्न कक्षाओं के अनेक मेधावी छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट तथा सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीलिमा जैन जी ने कहा कि हम अपने विद्यालय के फाउन्डर चेयरमैन स्वर्गीय श्री एस डी जैन जी की शिक्षा के प्रति देखे गए स्वप्न को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं उनका सपना था "सभी के लिए सुलभ शिक्षा"आज हम सभी सुविधाओं से संपन्न इस विद्यालय में तथा विद्यालय की विभिन्न शाखों के द्वाराअपने-अपने क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं और समाज में अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं हमअपने इस कार्य को पूरा करने के लिए कृत संकल्प हैं !
Share This News

0 comments: