Showing posts with label Health. Show all posts
Showing posts with label Health. Show all posts

Thursday 1 February 2018

जीवा आयुर्वेद प्रस्तुत करते हैं, बाल ओजस - बच्चों के लिए सभी मौसम में इम्यूनिटीवर्द्धक सम्पूर्ण टॉनिक

जीवा आयुर्वेद प्रस्तुत करते हैं, बाल ओजस - बच्चों के लिए सभी मौसम में इम्यूनिटीवर्द्धक सम्पूर्ण टॉनिक

फरीदाबाद 1 फरवरी : प्रदूषण, तनाव, कम्पीटिशन, इलैक्ट्राॅमैग्नेटिक रेडियशन - वर्तमान में ये सारी नई चुनौतियाँ हैं जिनका सामना आज सभी बच्चे कर रहे हैं। इन सबसे महत्वपूर्ण जो भोजन आज बच्चे करते हैं वह भी अधूरा है। अधिकतर देखा जाता है कि फ़ास्ट - फूड्स जैसी चीज़ें उनके शारीरिक वृद्धि के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति व वातावरण में मौजूद रोग उत्पन्न करने वाले जीवाणुओं - कीटाणुओं से लड़ने की क्षमता के लिए अनुचित है। 

बाज़ार में मौजूद अन्य उत्पाद बच्चांे की इस विशेष आवश्यकता को उचित प्रकार से पूरा नहीं करते जिससे उनकी इम्यूनिटी बढ़ सके जिसके परिणामस्वरूप  मौसम बदलने के समय वे बार - बार बीमार पड़ जाते हैं। 

बच्चों की इस विशेष ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए जीवा बाल ओजस एक अद्भुत टॉनिक है। चुनिंदा 45 आयुर्वेदिक जड़ी - बूटियों का यह मिश्रण इम्यूनिटी को मज़बूत करने, सर्दी - ज़ुकाम - खांसी जैसे श्वसन संस्थान सम्बन्धी रोगोें से सुरक्षित रखने व उचित पोषक तत्वों से स्वास्थ्य बनाए रखने में सहायक है। बाल ओजस को लॉन्च करते हुए डॉ. प्रताप चैहान, डायरेक्टर जीवा आयुर्वेद, ने कहा कि “माता - पिता को हर समय बच्चों को बार - बार होने वाली सर्दी - खांसी - श्वास रोग - एलर्जी इत्यादि परेशानियों की चिंता बनी रहती है। जीवा बाल ओजस एक आयुर्वेदिक सुरक्षा चक्र है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को प्राकृतिक रूप से मज़बूत बनाकर रोगों से बचाने में सहायक है।“

बाल ओजस में प्रयुक्त जड़ी - बूटियों में पृष्नपर्णी एंटी माइक्रोबीयल व एक्सपेक्टोरेन्ट का काम करती है। विभीतकी व कन्टकारी श्वसन संस्थान व गले के इन्फेक्शन को रोकने में उपयोगी है। पाटला हृदय के लिए शोथहर माना जाता है। गंगेरन श्वसन - अंगों को मज़बूत बनाने में प्रभावी है। बाल ओजस बाहरी व आंतरिक हानिकारक तत्वों के विरुद्ध  इम्यूनिटी बढ़ाकर शरीर को स्वस्थ - सुदृढ़ बनता है।

जीवा बाल ओजस सभी प्रमुख स्टोर्स व ऑन लाइन स्टोर.जीवा.कॉम पर 300 ग्राम की पैकिंग में 155 रुपये में उपलब्ध है।   

Wednesday 31 January 2018

 गंभीर निमोनिया से ग्रस्त युवक को एक्मो तकनीक द्वारा नया जीवन

गंभीर निमोनिया से ग्रस्त युवक को एक्मो तकनीक द्वारा नया जीवन

फरीदाबाद, 31 जनवरी  I मेरठ निवासी 19 वर्षीय यश गंभीर निमोनिया से पीड़ित होने के कारण उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। तकलीफ इतनी ज्यादा थी कि घबराहट महसूस होने लगी। यश की स्थिति देखकर परिजन भी बेहद परेशान थे। उन्होंने आनन-फानन में परिजन को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया, लेकिन यश की स्थिति को देखते हुए वहां के डाॅक्टरों ने मरीज को दिल्ली के अस्पताल में दिखाने की सलाह दी। दिल्ली में डाॅक्टरों ने हाइ-रिस्क केस होने के कारण इलाज करने से मना कर दिया। ऐसे में परिजन यश को गंभीर हालत में सेक्टर-21 ए स्थित एशियन अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहंुचे।

क्या है निमोनिया: निमोनिया में फेफड़ों में संक्रमण होने के कारण सांस लेने में तकलीफ होती है। दोनो फेफड़ों में तरल पदार्थ और पस भर जाने के कारण आक्ॅसीजन  लेने में तकलीफ होती है। इसकी शुरूआत खासी-जुकाम से होती है, जो धीरे-धीरे निमोनिया में बदल जाती है। यह संक्रमण वायरस,बैक्टीरिया और फंगल इंफ्ेक्शन के कारण होता है।
एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल के श्वांस रोग विशेषज्ञ डाॅ. मानव मनचंदा ने मरीज की जांच की तो पता चला कि गंभीर निमोनिया के कारण यश के फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण उसके शरीर में  कार्बनडाई आॅक्साइड की मात्रा बढ़ गई और आॅक्सीजन लेवल कम हो गया। जब वेंटीलेटर पर डालने के बाद भी मरीज की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा था तो उसकी स्थिति को ध्यान में रखते हुए डाॅ. मानव ने परिजनांे को मरीज का एक्मो (एक प्रकार की डायलिसिस) कराने की सलाह दी। 

क्या है एक्मोः इस तकनीक के माध्यम से शरीर के अंदर अधिक मात्रा में मौजूद कार्बन डाई आॅक्साइड को शरीर से बाहर निकाला जाता है और आॅक्सीजन शरीर के अंदर डाला जाता है। इस प्रक्रिया का इस्तेमाल ऐसी स्थिति में किया जाता है जब मरीज को वेंटीलेटर पर डालने पर भी उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं नज़र आता।  इस प्रक्रिया के इस्तेमाल से मरीज को सांस लेने बहुत मदद मिलती है।

एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल के कार्डियोवेस्कुलर सर्जरी विभाग के सीनियर कंसलटेंट डाॅ. अमित चधरी ने बताया कि एक्मो एक ऐसी तकनीक है जिसमें हम मशीन के माध्यम से (कृत्रिम फेफड़ों) फेफड़ों को चलाते हैं। कई ऐसे कारण हैं जो सांस लेने में तकलीफ और गंभीर निमोनिया के कारण बनते हैं। इनमें डेंगू और स्वाइन फ्लू के वायरस मुख्य हैं। इस तकनीक में पैर की नस से अशुद्ध रक्त लेते हैं और इसे एक विशेष मशीन में शुद्ध (प्यूरीफाई) किया जाता है। मशीन से शुद्ध रक्त रोगी की गर्दन की नस के माध्यम से डाला जाता है। यह प्रक्रिया तब तक जारी रखी जाती है जब तक मरीज के फेफड़े सामान्य रूप से सांस लेने में सक्षम नहीं हो जाते हैं। इस प्रक्रिया में  4 हफ्ते तक तक समय लग सकता है।

Friday 26 January 2018

कानों में शोर या बजने के रोग का होम्योपैथिक उपचार ( टिनिटस मेनियेयर )

कानों में शोर या बजने के रोग का होम्योपैथिक उपचार ( टिनिटस मेनियेयर )

फरीदाबाद, 27 जनवरी। यह अच्छी तरह से कहा जाता है कि अंधापन हमें चीजों से दूर कर देता है लेकिन बहरापन हमें लोगों से दूर कर देता है। कान की समस्याएं आपको कभी-कभी रोएं।

Meniere रोग भी आंतरिक कान के विकार सुन रहा है जो केवल एक कान को प्रभावित करता है यह विकार है जिससे सुनवाई के स्थायी नुकसान हो सकते हैं। यह विकार है जिसमें किसी को कताई (चक्कर), कान (टिन्निटस), कान में दबाव और श्रवण हानि बढ़ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं, जिसमें प्रगतिशील अंतिम स्थायी सुनवाई का नुकसान हो सकता है।


क्या मेनियर की बीमारी के लक्षण देख सकते हैं?
• चक्कर के आवर्ती एपिसोड - जब किसी व्यक्ति को एक कताई अनुभूति होती है जो स्वस्थ रूप से होती है चक्कर के एपिसोड आमतौर पर 20 मिनट से लेकर कई घंटों तक आते हैं। ऊपरी और उल्टी गंभीर चक्कर में हो सकती है
• सुनवाई हानि - प्रगतिशील स्थायी सुनवाई हानि के साथ सुनवाई के नुकसान में उतार चढ़ाव।
• कान (टिन्निटस) में घूमना - कान में घूमने, बजते, गूंजना, सीटी बजाते हुए
• कान में पूर्णता का अनुभव - जो लोग मेनियर के रोग से प्रभावित कान में दबाव या पूर्णता महसूस करते हैं
मेनियर की बीमारी के कारण?
उपचार के भाग में जाने से पहले मेनईयर रोग के साथ जुड़े कारणों को देखते हैं
कारक, जो द्रव को प्रभावित करते हैं, Meniere रोग में योगदान कर सकते हैं नीचे सूचीबद्ध हैं -
1 एनाटॉमिक असामान्यता या रुकावट के कारण अनुचित द्रव जल निकासी।
2 एलर्जी
3 हेड आघात
4 माइग्रेन
5 वायरल संक्रमण
6 आनुवंशिक प्रकृति
7 असामान्य प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया
जटिलताओं
Meniere की बीमारी को हल्के ढंग से न लें क्योंकि इससे स्थायी सुनवाई हानि हो सकती है। यह रोग भी आपके जीवन को परेशान करता है और थकान, भावनात्मक तनाव, अवसाद और चिंता में परिणाम देता है। इस बीमारी के आवर्ती एपिसोड की वजह से संतुलन कम हो सकता है जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है और भारी मशीनरी चलाने या ड्राइविंग करते समय गिरता है।

शास्त्रीय होम्योपैथी पूरे व्यक्ति के रूप में व्यवहार करता है सिर का चक्कर के लिए सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा का चयन पूर्ण रोगीकरण के आधार पर किया जाता है और रोगी के शारीरिक, मानसिक और पिछला चिकित्सा इतिहास सहित मामले का पूर्ण विश्लेषण करता है। संविधान के साथ, मस्तिष्क प्रवृत्ति, गड़बड़ी या संवेदनशीलता और रूपरेखाओं को ध्यान में रखा जाता है। योग्य होम्योपैथिक डॉक्टर द्वारा पेशेवर सलाह के बिना चक्कर के लिए होम्योपैथिक दवा नहीं ली जानी चाहिए।


Conium
मेनियर का वृद्ध व्यक्ति तम्बाकू के अत्यधिक उपयोग के साथ है सेरेब्रल एनीमिया सनसनीखेज रोगी की शिकायत जैसे कि ऑब्जेक्ट एक सर्कल में बदल रहा है। विशेष रूप से सीढ़ियों से ऊपर उठने या नीचे जाने पर, बड़ी कमजोरी, दुर्बलता और सोने की झुकाव मस्तिष्क में अस्वस्थता जैसे कि वह घिनौना है, बिस्तर पर मोड़ के दौरान स्थिति खराब हो जाती है।

अंबा ग्रीस
पुराने रोगी में तंत्रिका चक्कर यह मस्तिष्क रोग के साथ परेशान व्यक्ति में बहुत उपयोगी है।

आयोडीन
पुरानी मरीज में पुराना कन्सेस्टीव चक्कर

फेरम मेटलिकम
अनीमिक चक्कर, अचानक बैठे / झूठ बोल से उगने के कारण उत्तेजना पहाड़ी नीचे जाने या पानी पार करते समय मंडलियां

ब्रोमिन
रोगी शिकायत करते हैं कि चक्कर चलने के कारण बदतर हो रहा है जब वह पानी चलाने पर दिखता है।

कुचला
हाइपरैमिक या श्रवण संबंधी चक्कर, जो सिर बढ़ाने पर बुरा हो जाता है

Cocculus
इसमें सौर जाल पर सबसे अच्छी कार्रवाई होती है, और पाचन समस्याओं के कारण चक्कर आती है, रोगी ओसीसीपेटल सिरदर्द की शिकायत करता है, लूम्बो-पवित्र जलन, फ्लाई चेहरे और गर्म सिर के साथ। उत्तेजना बैठे और एक गाड़ी में सवारी और खाने के बाद

Bryonia
रोगी मतली के साथ गैस्ट्रिक चक्कर की शिकायत करता है रोगी को लचीला स्थिति से बढ़ने और गति के साथ बेहोश होने, उत्तेजना के लिए आसान स्वभाव होता है।

Theridion
नर्वस चक्कर, नली के साथ अपनी आँखें बंद करने पर, जो शोर और गति के कारण बहुत अधिक तेज है



आरा होमियोपैथी ने मेनियेयर रोग के शास्त्रीय उपचार की पेशकश की है। उपयोग किए गए सभी होम्योपैथिक दवाएं पूरी तरह से उपयोग के लिए सुरक्षित हैं और 100% किसी भी रसायन से मुक्त हैं।
लाभ
1. मानसिक थकान को ठीक करने के लिए होम्योपैथिक दवा बहुत प्रभावी होती है।
2. मेनियेयर रोग के उपचार के लिए यह बहुत प्रभावी है। यह मेनियर की बीमारी के लक्षणों का प्रबंधन करने में मदद करता है जैसे कंधे के आवर्तक एपिसोड और कान में दबाव।
3. मेनियोयर रोग के लिए इस्तेमाल होम्योपैथिक दवा को तंत्रिका टॉनिक माना जाता है और इस तरह तंत्रिका तंत्र को शांत करने में मदद मिलती है।
4. होम्योपैथिक दवा अच्छा मस्तिष्क स्वास्थ्य का समर्थन करती है और मेनियेरे की बीमारी जैसे कताई (चक्कर), कान (टिनिटस), और कान में दबाव की तरह लक्षणों में राहत प्रदान करने में सहायता करती है। यह दवा उल्टी के पुनरावर्ती एपिसोड को भी प्रबंधित करने में मदद करती है जो उल्टी और मितली के साथ जुड़ी होती है।


जीवन शैली
• चक्कर के एक एपिसोड के दौरान, टेलिविजन देखना, पढ़ने, उज्ज्वल रोशनी और अचानक आंदोलनों से बचने के दौरान जब आप प्रकाश का नेतृत्व करते हैं तो बैठें या झूठ बोलें।
• हमलों के दौरान और बाद में उचित आराम करें - अपने सामान्य गतिविधियों पर वापस जाने से बचें।
• सावधान रहें कि आप अपना संतुलन खो सकते हैं - शेष हानि के कारण गंभीर चोट लग सकती है। तो स्थिरता के लिए एक छड़ी के साथ चलने पर विचार करें
• वाहनों को चलाने या भारी मशीनरी का संचालन करने से बचें - अगर किसी को घुमाव के लगातार एपिसोड होते हैं तो इन चीजों से बचें क्योंकि चोट या दुर्घटना हो सकती है।

सुझाव
कम नमक भोजन लें और तनाव से बचें

Friday 5 January 2018

 अब डॉक्टर्स बनेंगे 'विराट और धोनी' : देश में पहली बार पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फेस्ट का हो रहा है आयोजन

अब डॉक्टर्स बनेंगे 'विराट और धोनी' : देश में पहली बार पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फेस्ट का हो रहा है आयोजन

नई दिल्‍ली:5 जनवरी  । डॉक्टरों को अपनी मेडिकल प्रैक्टिस के अलावा खेल और मनोरंजन के जरिये एकसाथ जोड़ने के लिए ऐसी ही कवायद की गई है जिसमें वो अपनी प्रैक्टिस के बाद खेल के मैदान में चौके छक्के लगाते नजर आएंगे। राजधानी दिल्ली स्थित पीजीआईएमईआर एंड डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एनुअल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फेस्ट 'रिविल्स-2018' का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से हजारों डॉक्टर्स शामिल होंगे। 

आयोजनकर्ता रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) प्रेजीडेंट डॉ सुमेध के मुताबिक 8 से 14 जनवरी तक होने वाले फेस्ट 'रिविल्स-2018' में हमने देशभर के डॉक्टरों को बुलाने की योजना बनाई है। देश में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज में पहली बार स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फेस्ट का आयोजन हो रहा है। ऐसे में फेस्ट में देशभर के डॉक्टरों को बुलाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। आरडीए वाइस प्रेजीडेंट डॉ. मनीष निगम और डॉ. सिद्धार्थ यादव ने बताया कि फेस्ट में विभिन्न राज्यों डॉक्टरों की टीमें हिस्सा लेगी। टीमों के आने से लेकर उनके ठहरने की व्यवस्था के लिए डॉक्टरों की अलग अलग कमेटियों का गठन किया गया है ताकि प्रतियोगिता में आने वाली टीमों को कोई परेशानी न आए। 

स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ. हेमंत और डॉ. श्रीनिवास के मुताबिक केंद्रीय विद्यालय नंबर एक के मैदान में होने वाले आयोजन में क्रिकेट के अलावा, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबाल, कैरमबोर्ड के अलावा एथलेटिक्स गेम्स का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डॉक्टर्स मैदान में दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। इसके अलावा महिला डॉक्टरों के लिए क्रिकेट समेत अलग अलग स्पोर्ट्स इवेंट रखे गए है। इसके अलावा क्विज कांपीटिशन, चित्रकला प्रतियोगिता, बैंड परफोर्मेंस, सिंगिंग, डांसिंग कांपीटिशन और फैशन शो के अलावा बॉलीवुड नाइट का भी आयोजन किया गया है।  

Monday 1 January 2018

एशियन हॉस्पिटल ने दूसरे कैथ लैब का उद्घाटन किया

एशियन हॉस्पिटल ने दूसरे कैथ लैब का उद्घाटन किया

 फरीदाबाद : 1 जनवरी ।  सेक्टर 21 स्थित एशियन अस्पताल में हृदयधात के मरीजों को तुरंत प्राथमिक उपचार मुहैया कराने के लिए अधुनिक उपकरणों से लैस दूसरी कैथ लैब का शुभारंभ किया गया। हृदय रोगियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए जर्मनी से करीब 2.5 (ढ़ाई करोड़) रुपये की लागत से आधुनिक तकनीक की मशीन मंगाई गई है। इसके माध्यम से हृदयधात के मरीजों की नसों में हुई रुकावट को आसानी से पहचान ड्रील के माध्यम से खोला जा सकता है। यह जानकारी अस्पताल में प्रबंधनिदेशक डॉ. एनके पांडे और हृदय रोग निदेशक डॉ. ऋषी गुप्ता ने दी।

 उन्होंने बताया कि अस्पताल में पहले से हृदय रोगियों के उपचार के लिए एक कैथलैब है। लेकिन कई कैथ लैब में मरीज का उपचार की प्रकिया (प्रोसिडोर) जारी होने के कारण गंभीर रोगियों को उपचार के लिए इंतजार करना पड़ता था। इससे कई बार दिक्कते आती थी। इसे ध्यान में रखते हुए अस्पताल में एक और आधुनिक उपकरणों से लैस कैथ लैब मशीन लगाई गई है। इससे हृदयधात के गंभीर रोगियों को सप्ताह के सभी दिन (24 / 7) तुरंत उपचार संभव हो सकेंगा। इस मशीन के माध्यम से मरीज के हृदय में ब्राडर लाइन (सीमा लाइन) मरीजों को स्टंड डालने की जरुरत है या नहीं इसका आसानी से पता लगाया जा सकता है। जिससे मरीज को बगैर जरुरत स्टंड डालने से भी बचाया जा सकता है। वहीं, नसों में कठोर रुकावट को भी ड्रीलकर आसानी से खोला जा सकता है। कई बार इसे खोलने में दिक्कते आती थी।

नसों के अंडर अट्रासाउंड भी किया जा सकता है। अभी तक  नसों में एक विशेष प्रकार का केमिकल डालकर एक्स-रे के माध्यम से देखा जाता था। लेकिन इस मशीन के माध्यम से नसों में रूकावट देखने के लिए केमिकल डालने की जरुरत नहीं पड़ेगी। नस के अंडर क्या है उसे आसानी से कम्प्यूटर स्क्रीन पर देखा जा सकता है। इससे मरीज को उपचार के दौरान परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Saturday 23 December 2017

डा. पुनीता हसीजा चुनी गई आईएमए की नई प्रधान

डा. पुनीता हसीजा चुनी गई आईएमए की नई प्रधान

फरीदाबाद:23 दिसम्बर ।  इंडियन मेडिकल एसो. (आईएमए) जिला फरीदाबाद कार्यकारिणी की बैठक नीलम-बाटा रोड स्थित होटल डिलाईट ग्रैंड में सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव सभी सम्पन्न हुए, जिसमें सर्व सम्मति से डा. पुनीता हसीजा को प्रधान चुना गया, जबकि डा. अजय कपूर को वरिष्ठ उपप्रधान एवं डा. अनिता ललित एवं डा. अनिता गर्ग को उपप्रधान मनोनीत किया गया। चुनी गई नई कार्यकारिणी के कार्यकाल की शुरुआत 1 जनवरी से होगी और यह एक वर्ष तक रहेगी। नवनियुक्त आईएमए प्रधान डा. पुनीता हसीजा ने अपनी नियुक्ति पर सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगी और सभी समस्याओं का मिलकर समाधान करवाने का प्रयास करेगी। उन्होंने डा. शिप्रा गुप्ता को कार्यकारिणी का सचिव एवं डा. राजीव जैन को कोषाध्यक्ष घोषित किया। बैठक में आईएएम के पूर्व प्रधान डा. सुरेश अरोड़ा ने चुने हुए नए पदाधिकारियों का आभार जताते हुए उम्मीद जताई कि संगठन के पदाधिकारी पहले की तरह सांगठित होकर कार्य करेंगे और आने वाली समस्याओं का समाधान आपसी विचार विमर्श से करेंगे। उन्होंने कहा कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि इस बार आईएमए के प्रधान पद पर एक महिला को चुना गया है और यह संगठन पहले की तरह इसी तरह डॉक्टरों के हितों के लिए कार्य करता रहेगा। बैठक में डा. ललित हसीजा, पूर्व प्रधान अनिल गोयल, डा. संजय टुटेजा, डा. राजीव गुम्बर, डा. राकेश, डा. लौहान, डॉ कुंडु, बातिश, डा बब्बर, डा राकेश कपूर, डा. राशि टुटेजा आदि मौजूद थे।

Monday 18 December 2017

ब्रिटिश नागरिक ने उच्च जोखिम हार्ट सर्जरी के लिए फरीदाबाद के मैट्रो अस्पताल एवं डाक्टरों को चुना

ब्रिटिश नागरिक ने उच्च जोखिम हार्ट सर्जरी के लिए फरीदाबाद के मैट्रो अस्पताल एवं डाक्टरों को चुना

फरीदाबाद: 19 दिसम्बर । 79वर्षीय श्री घनीस दूनट्रिपल वैसल डिसीज, गुर्दे की बीमारी एवं पहले से ही ब्रेनस्ट्रोक से पीड़ित थे।सीने में दर्द की शिकायत के रहते वह मैट्रो अस्पताल फरीदाबाद में दाखिल हुए।वह एक ब्रिटिश नागरिक (लंदन सिटी) है और राष्ट्रीष्य स्वास्थ्य सेवाओं (एन.एच.एस.) के तहतनिःशुल्क इलाज के लाभार्थी है।उन्होंने लंदन में एन.एच.एस. के एक विशिष्ट अस्पताल से कोरो नरी एंजियोग्राफी करवाई जहाँ उन्हें ट्रिपल वैसल बीमारी का रोगी पाया गया।इस के साथ वह गुर्दे की बीमारी से भी पीड़ित थे।जिसके रहते हृदय रोग विशेषज्ञ ने उन्हें बाईपास सर्जरी करवाने की सलाह दी।डाक्टरों ने मरीज की एंजियोप्लास्टी नहीं की।उनकी उम्र एवं अन्य बीमारियों के चलते बाईपास सर्जरी कठिन हो सकती थी इसलिये वह थोड़ा डरे हुए भी थे।उसी दौरा नमरीज ने इन्टरनेट के द्वारा ये जानकारी प्राप्त की किभारतमें डा. एस.एस. बंसल, वरिष्ठहृदय रोगविशेषज्ञ, अत्यधिकजटिल एंजियोप्लास्टीकरतेहैतथा एक इराकीमहिला की हृदय, ब्रेनतथाकिडनी की एंजियोप्लास्टीकरउसेबचायाथा।इससे उन्हें कुछ राहत मिली और उम्मीद भीकि वो शायदअपनीतकलीफो से अबबचजायेगे।

भारत में रहने वाले अपने रिश्तेदारों एवं सगे सम्बन्धियों के सलाह के बाद उन्होंने मैट्रो हृदय संस्थान एवं मल्टीस्पेशलटी अस्पताल फरीदाबाद के डा. एस.एस. बंसल, सीनियर कार्डियोलोजिस्ट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मैट्रो अस्पताल से तुरन्त सम्पर्क किया तथा अपना इलाज मैट्रो अस्पताल में कराने का निर्णय लिया।मरीज ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए डा. बंसल को बताया कि वेबाई पास नहीं करवाना चाहते है। डा. बंसल ने उन्हें समझाया कि उनके के समें एंजियोप्लास्टी एक चुनौतीपूर्ण एवं मुश्किल कार्य है।क्यो कि उनकी स्थिति के अनुसार उनकी अधिक उम्र व गुर्दे की बीमारी के चलते यह काफी कठिन कार्य था।जाँच के उपरान्त पता चला कि उनकी बाई आटर्रीमें कई हार्ड ब्लाॅक थे।सभी जाँचों एवं उनकी गुर्दे की बीमारी की स्थिति थोड़ी सम्भलने के पश्चात डा. बंसल एवं उनकी टीम ने एंजियोप्लास्टी करने का फैसला किया।आॅपरेशन के दौरान मरीज को 4 ड्रगकोटिड स्टेंट सफलात पूर्वक लगाये गये।

सर्जरी के बादमरीज की स्थिति अबस्थिर है वह बहुत खुश है।मरीज को एन.एच.एस. के तहतनिःशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त हो रही थी लेकिन उन्होंने फिर भी भारत आकर, भारतीय डाक्टरों से इलाज करवाने का निर्णय लिया। यह विश्वास दिलाता है कि भारतीय अस्पताल एवं डाक्टर दुनिया भर में अपनी कुशलता के लिए जाने जाते है। डा. बंसल ने कहा कि भारतीय मडिकल व्यवस्था के लिए यह एक गर्व कि बात है कि विकसित देशों के नागरिक भी अपना इलाज यहाँ आकर करवाना चाहते है।भारत में ऐसा पहली बार हुआ है कि मरीज ने मुफ्त इलाज न करवाकर भारतीय अस्पताल को अपनी गंभीर हृदय रोग के इलाज के लिए चुना।यह हम सब के लिए गर्व की बात है कि भारत एक मैडिकल हब बन चुका है और खासतौर पर फरीदाबाद जोकि एक स्मार्टसिटी के रूप में विकसित हो रही है जैसा कि हमारे आदरणीय प्रधानमन्त्री जी चाहते है।

Saturday 16 December 2017

एशियन अस्पताल द्वारा गांव अटाली में चैपाल मीटिंग आयोजित की

एशियन अस्पताल द्वारा गांव अटाली में चैपाल मीटिंग आयोजित की

फरीदाबाद, 16 दिसंबर,।  एशियन अस्पताल द्वारा गांव अटाली में एक चैपाल मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें गांव के करीब 150 लोगों ने भाग लिया। इस दौरान एशियन अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक सर्जन डाॅ. पंकज हंस द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई, और लोगों की ब्लड शुगर और रक्तचाप की निःशुल्क जांच व परामर्श भी दिया गया।

इस दौरान डाॅ. पंकज हंस ने लोगों को हर्निया, बवासीर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हमें अनेदखी नहीं करनली चाहिए, बल्कि तुरंत डाॅक्टर से संपर्क करना चाहिए, ताकि समय रहते बीमारी का पता चल सके और उसका समय पर इलाज कर बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके। 

इस मौके पर मनोज भाटी बीजेपी मण्डल, विधानसभा पृथला, अमित चैधरी, तारा चैधरी, राजपाल  शाहजहांपुर और रघुराज राठी छांयसा से मौजूद रहे।

Friday 15 December 2017

 आईएमए के तत्वाधान में शहर में डाक्टरों ने रखी शटडाऊन हड़ताल

आईएमए के तत्वाधान में शहर में डाक्टरों ने रखी शटडाऊन हड़ताल

फरीदाबाद :15 दिसम्बर I हरियाणा क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट को लागू करने के विरोध में आई एम ए के बैनर तले आज प्राइवेट नर्सिंग होम्स और कारपोरेट हॉस्पिटल्स के डाक्टरों ने एक दिन का शट डाऊन करते हुए अपना विरोध जताया। विरोध स्वरूप फरीदाबाद के तमाम नर्सिंग होम और सात कारपोरेट हॉस्पिटल आज शट डाऊन रहेंगे और यहाँ तक की एमरजेंसी सेवाएं भी बंद रहेंगी। शहर के तमाम डॉक्टर्स आज सुबह ही बी के चौक पर इकठ्ठा होना शुरू हो गए थे. तमाम डॉक्टर्स ने यहाँ एक सभा का आयोजन किया जिसमे जाने माने डॉक्टर्स ने इस एक्ट के विरोध में अपने विचार रखे. इस शट डाऊन में फरीदाबाद के करीब 225 नर्सिंग होम और 7 कारपोरेट हॉस्पिटल शामिल हुए और यह शट डाउन आज रात 12 बजे तक रहेगा।  डाक्टरों ने चेतवानी दी की यदि उनपर यह एक्स थोपा गया तो वह अनिश्चित कालीन शट डाउन भी कर सकते है. 

फरीदाबाद के बी के चौक पर अपना विरोध प्रदर्शन करते नज़र आ रहे यह सभी डॉक्टर्स आईएमए के बैनर तले हरियाणा क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट के विरोध में जमा हुए है. एक दिन के शट डाउन में फरीदाबाद के करीब 225 नर्सिंग होम और 7 कारपोरेट हॉस्पिटल शामिल हैं. एक्ट का पुरजोर विरोध करते हुए आईएमए के जिलाध्यक्ष और अन्य डॉक्टर्स ने बताया की  हरियाणा क्लीनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट के विरोध में आज उन्होंने तमाम मेडिकल सेवाओं का शट डाउन किया है उन्होंने कहा की इस एक्ट के लागू होने से तमाम छोटे और बड़े नर्सिंग होम्स बंद होने के कागार पर आ  जाएंगे ,
 मेडिकल ट्रीटमेंट महंगा हो जाएगा जो की डॉक्टर्स और मरीजों के हित  में नहीं होगा। हमारी मुख्य मांग यह है की पहले तो यह एक्ट लगना ही नहीं चाहिए और यदि लगाया जाता है तो इसमें संशोधन किया जाना चाहिए। आज फरीदाबाद जिले के तमाम नर्सिंग होम्स और कारपोरेट हॉस्पिटल्स पूर्णता बंद है. उन्होंने कहा की आज किसी भी मरीज का इलाज नहीं किया जाएगा और अगर ऐसे मरीज उनके पास आते है तो उन्हें सरकारी हस्पताल में भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा की विरोध स्वरूप आज उन्होंने यहाँ बीके चौक पर धरना दिया है और इसके बाद मार्च पास्ट करते हुए मुख्यमंत्री में नाम डीसी को ज्ञापन सपा जाएगा। 

 इस मोके पर डाक्टर सुरेश अरोड़ा - जिला अध्यक्ष - आईएमए फरीदाबाद ,डाक्टर पुनिता हसीजा ,संजय टुटेजा ,राकेश कपूर ,पी सी सेठ , डॉ बी के बक्षी ,डॉ भारती गुप्ता ,डॉ राजीव गुम्बर ,डॉ निशा कपूर ,डॉ अनिल गोयल ,डॉ नरेश जिंदल ,डॉ महेंदर आहूजा ,डॉ बी के आहूजा ,डॉ नरेंदर घई ,डॉ कपिल भाटिया उपस्थित थे  I 

Wednesday 13 December 2017

गर्मियों के मुकाबले सर्दी में ब्रेन स्ट्रोक खतरा ज्यादा

गर्मियों के मुकाबले सर्दी में ब्रेन स्ट्रोक खतरा ज्यादा

फरीदाबाद 13 दिसंबर। बदलती लाइफस्टाइल आज लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रही है। देर से सोना, जल्दी जगना, तनाव में रहना, हाइपरटेंशन, अनियमित खान-पान और स्मोकिंग के कारण ब्रेन स्ट्रोक के मामले तेजी से इजाफा हो रहा है,  भागदौड़ भरी लाइफ में अधिकांश लोग इसकी गंभीरता का नजरअंदाज करते हैं। खासकर गर्मी के मुकाबले सर्दी में स्ट्रोक का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में नजरअंदाज करना ठीक नहीं। लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यह कहना है सेक्टर 16ए स्थित मेट्रो अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ रोहित गुप्ता का। 

डॉ रोहित गुप्ता कहा कि ब्रेन स्ट्रोक का सबसे सामान्य लक्षण होता है शरीर के किसी एक ओर के हिस्से में कमजोरी या लकवा जैसी स्थिति होना या इसके लक्षण दिखाई देना। स्ट्रोक होने पर यह भी देखा गया कि रोगी अपनी मर्जी से एक ओर के हाथ-पैर भी न हिला पाता और कोई संवेदना भी महसूस नहीं होती है। 
मरीज को बोलने में भी दिक्कत आ सकती है। स्ट्रोक आने के बाद कई मरीज अपनी सुनने और देखने की क्षमता खो देते हैं।

ऐसे पड़ता है स्ट्रोक
न्यूरोलॉजिस्ट डाक्टर रोहित गुप्ता बताते हैं कि धमनियों में चर्बी की मात्रा ज्यादा होने से उनमें ब्लाकेज आ जाती है। इससे स्ट्रोक पड़ता है। इसे स्किमियां स्ट्रोक कहते हैं। ब्रेन हेमरेज ब्लड प्रेशर ज्यादा होने से होता है। इसमें ब्रेन के अंदर रक्त नलिकाओं में लीकेज आ जाता है, जिससे ब्रेन हेमरेज हो जाता है।

लक्षणों को न करें नजरअंदाज
कई बार बड़े स्ट्रोक से पहले छोटा स्ट्रोक पड़ता है, जिसमें कुछ समय के लिए आंख की रोशनी चली जाती है और फिर लौट आती है। या फिर अंग का कोई हिस्सा कमजोर हो जाता है और फिर ठीक हो जाता है। ऐसा चक्कर व तेज सिर दर्द हो सकता है, जो जिंदगी में पहली बार हुआ हो।

सर्दियों में लगभग दोगुने हो जाते हैं मरीज
सर्दियों में ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की संख्या गर्मियों की अपेक्षा बढ़कर लगभग दाेगुने हो जाती है। इसकी वजह सर्दियों में ब्लड का गाढ़ा होना माना जाता है। शरीर को गर्म रखने के लिए ब्लडप्रेसर भी बढ़ जाता है। जिससे ब्रेन स्ट्रोक होने का खतरा रहता है। 

रोजाना व्यायाम से खुद को रखें फिट
हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटिज , हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं से ग्रस्त लोगों नियमित जांच कराते रहना चाहिए। मोटापे को कंट्रोल करना भी जरूरी है। रोजाना व्यायाम को आदत बना लेना चाहिए। सिगरेट-तंबाकू का सेवन व शराब पीना भी कम कर देना चाहिए।

बरतें सावधानी
वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डाक्टर रोहित गुप्ता का कहना है कि मरीज को स्ट्रोक के बाद जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करें। पहले घटे के अंदर ही सही चिकित्सक के पास पहुंचे। हार्ट अटैक की तरह ब्रेन स्ट्रोक में भी पहले तीन घटे गोल्डन ऑवर माने जाते है।

Sunday 10 December 2017

 IMA meeting of council Haryana State

IMA meeting of council Haryana State

KARNAL ; 11 DECEMBER I A State council meeting of IMA Haryana was held at Karnal on 10th Dec. 
It was chaired by State President Dr AP Setia. 
Presidents and Secretaries of all local branches were present. 
It was informed that the Health Minister Sh Anil Vij has been saying now that Govt shall implement central Clinical establishment act. 
However till recently HM and ACS to health Ministry had declared that a modified CEA has been drafted and shall be implemented in Haryana. 

Health Department of Haryana on behalf of Govt and IMA had been discussing the Haryana CEA for the last one year and out 80 amendments suggested by IMA more than 40 were accepted by Govt.
Even Principal Secretary had been involved in the discussion on behalf of Chief Minister. 
Dr Setia the State IMA President  explained in detail the differences between central act and the amended Haryana act.
The central act is much more harsh and draconian.
It is anti people and anti doctor.
 If central act is implemented then almost all the small healthcare units shall be on the verge of closure. 
The treatment cost shall increase heavily. 
The paramedics shall become unemployed. 
There shall be inspector raj and license raj.

Opinions of all the branches present were taken.
Everyone was of the opinion that CEA should not be implemented. Some said that if it is to be implemented then the diluted CEA,which has been drafted after negotiations between Govt nd IMA, should be implemented. 
Now as the Govt has suddenly taken a U turn on its own promise, all the members were agitated. Everyone is feeling cheated.

A decision of total shut down in whole of Haryana  on 15th December has been taken and All members have been asked  to be prepared for an indefinite shut down.

This is a do or die situation. 

A 15 members committee led by Dr Munish Prabhakar , President elect, has been formed to take day to day decisions.
Dr Suresh Arora, Dr Anil Goyal,Dr Ajay Kapoor, Dr Sanjay Tuteja, Dr Punita Hasija,Dr Kapil Bhatia, Dr Anita Lalit from Faridabad attended the meeting.
एशियन अस्पताल के डॉक्टरों ने 9 घंटे की जटिल सर्जरी  कर 73 वर्षीय महिला की जान बचाई

एशियन अस्पताल के डॉक्टरों ने 9 घंटे की जटिल सर्जरी कर 73 वर्षीय महिला की जान बचाई

फरीदाबाद : 10 दिसंबर 2017। मेरठ निवासी 73 वर्षीय उमा रस्तोगी को पिछले कुछ सालों से बार-बार पेशाब जाने की समस्या हो रही हथी। इस समस्या की ओर जयादा ध्यान न देते हुए वे सामान्य जीवन व्यतीत कर रही थीं, लेकिन एक दिन अचानक हालत ये हुई कि उनका बाथरूम तक जाना मुश्किल हो गया। इस दौरान वे अपनी भाभी के पास वड़ोदरा में  थीं। उनकी स्थिति को देखते हुए परिजनों ने उन्हें पास के अस्पताल के यूरोलॉजिस्ट को दिखाया। अस्पताल में उनकी एमआरआई, अल्ट्रसाउंड, सीटी स्कैन और लेप्रोस्कोपिक बायोप्सी जांच की गई। जांच की रिपोर्ट बेहद चौंकाने वाली थी। डॉक्टर ने बताया कि उमा रस्तोगी के पेट में जख्म है और जोकि कैंसर का संकेत दे रहे हैं और बीमारी पूरे पेट में फैली हुई है जिसके कारण उनकी समस्या  निरंतर बढ़ती जा रही है। साथ ही मरीज को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी।

यूरोलॉजिस्ट ने उन्हें कैंसर विशेषज्ञ से मिलने की सलाह दी। मरीज परिजनों के साथ दिल्ली, मेरठ के विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए गया, लेकिन मरीज की उम्र और बीमारी की विकसित स्थिति को देखते हुए सभी डॉक्टरों ने उपचार के लिए मना कर दिया। उम्रदराज होने के कारण सभी डॉक्टरों का यही कहना था कि यह एक हाई रिस्क मामला है और मरीज का ऑपरेशन  करने में बहुत जोखिम है।  

उमा के परिजनों ने अपने एक रिश्तेदार के कहने पर एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ  मेडिकल साइंसेज अस्पताल में लेकर पहुंचे। अस्पताल के ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ. रोहित नय्यर ने मरीज की सभी रिपोर्ट देखीें जिनमें कैंसर के संकेत नजर आ रहे थे। डॉ. रोहित नय्यर, डॉ. थान सिंह तोमर और विकास जैन ने रिपोर्ट और मरीज की स्थिति के आधार पर मरीज की सर्जरी करने की सलाह दी। परिजनों की सहमति के बाद मरीज की टोटल पेरिटोनेक्टोमी एवं साइटोरिडक्शन सर्जरी की गई। 9 घंटे चली इस सर्जरी के दौरान पाया गया कि मरीज के पेट में पानी,गांठे और घाव थे, जिसके कारण मरीज की अमेंटम के हिस्से, छोटी आंत के हिस्से, बड़ी आंत  के हिस्से और बच्चादानी निकालने पड़े। मरीज के पेट में जहां-जहां बीमारी थी उन सभी हिस्सों को निकालकर एक आधुनिक स्पेश्यलिस्ट तरीके  जिसे हाईपैक यानि हाइपरथर्मिक इंट्रापेरिटोनियल कीमोथैरेपी पद्धति कहा जाता है, के माध्यम से सर्जरी के दौरान कीमोथैरेपी की गई। 

सर्जरी से पहले पेट में ट्यूमर को लोड़ बढऩे के कारण मरीज को सांस लेने में तकलीफ होती थी  और खाना-पीना भी मुश्किल हो गया था। सर्जरी के बाद उमा अपने नियमित जीवनशैली में वापस आ गई है। दस दिन अस्पताल में व्यतीत करने के बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया गया। उमा ने बताया कि अब वे उन्हें सांस से संबंधित किसी भी प्रकार को कोई समस्या नहीं है और वे खाना-पीना भी ठीक से खा पा रही हैं। उन्होंने डॉक्टर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली, वडोदरा और मेरठ के बड़े से बड़े अस्पतालों से इलाज के लिए मना होने पर हमने उम्मीद छोड़ दी थी। एशियन अस्पताल के डॉक्टरों ने मुझे नया जीवन दिया है। 

Thursday 30 November 2017

इटली के हेल्थ मिनिस्टर के साथ डॉ0 प्रताप चौहान की भेंट

इटली के हेल्थ मिनिस्टर के साथ डॉ0 प्रताप चौहान की भेंट

नई दिल्ली :30 नवम्बर I जीवा आयुर्वेद के अध्यक्ष डॉ0 प्रताप चौहान और मधुसूदन इटेलियन मिनिस्टर सुश्री बेट्रिसी लोरेनजि़न से सी0 आई0 आई0 हेल्थ ऑफिस नई दिल्ली में मिले। इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी नेतागण इस टीम में शामिल हुए। इटली राजनयिक एच ई लोरेंजो एंजोलानी भी भारत की इस सभा में शामिल थे। भारत की ओर से जीवा आयुर्वेदा इस पूरी सभा का प्रतिनिधित्व कर रहा था। इनके साथ-साथ डॉ0 नरेश त्रेहान जोकि मेदांता अस्पताल के अध्यक्ष हैं वे इस सभा के मुय अतिथि रहे। डॉ0 प्रताप चौहान ने अतिथियों को जीवा आयुर्वेदा के सभी प्रमुख कार्यों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया कि हमारी जीवा संस्था बड़े उत्साह, लगन एवं नवीनीकरण के साथ इस क्षेत्र में कार्य कर रही है। इटली की टीम ने अपनी उत्सुकता प्रकट की हम सबको एक दूसरे के साथ मिलकर काम करना चाहिए। इटेलियन टीम ने जीवा आयुर्वेदा के कार्यों से प्रभावित होकर संस्था की बहुत प्रशंसा की एवं उसका अधिक से अधिक प्रचार करने का बीड़ा उठाया।



Monday 27 November 2017

जिला व्यवसायिक संयोजक राजन मुथरेजा ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन

जिला व्यवसायिक संयोजक राजन मुथरेजा ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन

फरीदाबाद 27 नवबर।  बडखल विधानसभा शेत्र के दो नंबर जे ब्लाक के पार्क में रक्त दान और हेल्थ चेक उप कैंप शिविर का आयोजन किया गया इस कैंप में शुगर, यूरिक एसिड ,हीमोग्लोबिन ,बीएमआई, न्यूरोपैथी ,एलएफटी, KFC और अल्ट्रासाउंड और अस्थमा फ्री चेकअप कैंप लगाया गया इस में 200 लोगो ने अपना जाँच करवाई और क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। और वहा के लोगो ने जिला व्यवसायिक संयोजक राजन मुथरेजा को समानित किया गया राजन ने कहा की रक्त  दान करना हमारी सेहत की लिए बहुत जरुरी होता है और रक्त दान करने से मरीजो को भी जरुत होती है 





  चौ. टेकराम डागर की पुण्यतिथि पर हुआ निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

चौ. टेकराम डागर की पुण्यतिथि पर हुआ निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

फरीदाबाद 27 नवबर।  सेक्टर-65 स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ शिक्षण संस्थान उस समय नेत्र विकार से परेशान लोगों के लिए आशा की किरण बन गया, जब यहां पर आए विजिटैक आई केयर सेंटर के डाक्टरों ने 125 से अधिक लोगों का चयन आंखों के आप्रेशन के लिए किया। इन सभी लोगों का आप्रेशन अगले दिनों में विजिटैक आई केयर सेंटर, नई दिल्ली में आशाराम टेकराम एजुकेशन ट्रस्ट की तरफ से निशुल्क करवाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि उक्त ट्रस्ट ने प्रगतिशील किसान मंच के तत्वाधान में चौ. टेकराम डागर की पुण्यतिथि पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ए.सी. चौधरी, वित्तायुक्त हरियाणा के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र सिंह बीसला, मार्केट कमेटी मोहना के चेयरमैन नरेंद्र अत्री, शहीद भगत सिंह परपौत्र यादवेंद्र संधू सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।

निशुल्क जांच शिविर में विजिटैक आई सेंटर के अतिरिक्त सर्वाेदय अस्पताल, सुधा रस्तोगी डेंटल कालेज, रोटरी ब्लड बैंक तथा रेडक्रास सोसायटी के साथ-साथ कई प्रमुख चिकित्सक समूहों ने भी हिस्सा लिया। शिविर के मुख्य आयोजक एवं आशा ज्योति विद्यापीठ के चेयरमैन सत्यवीर डागर ने बताया कि शिविर मेें कुल 1350 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें से 125 लोगों का चयन आंखों के आप्रेशन के लिए किया गया। इन सभी लोगों का निशुल्क आंखों का आप्रेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में विजिटैक आई सेंटर में किया जाएगा। यह सभी आप्रेशन अगले एक पखवाड़े में पूरे कर दिए जाएंगे। इसके लिए ट्रस्ट की तरफ से ही वाहनों की व्यवस्था भी की गई है। प्रगतिशील किसान मंच के प्रधान सत्यवीर डागर ने बताया कि चौ. टेकराम डागर जी की स्मृति में 5 दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान कर उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ए.सी. चौधरी ने कहा कि चौ. टेकराम डागर की स्मृति में आयोजित इस प्रकार के आयोजन जहां अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का काम करते है वहीं हमें सत्यवीर डागर से भी समाजसेवा का सबक लेना चाहिए, जबकि वित्तायुक्त के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र बीसला ने इस बात के लिए ट्रस्ट तथा सत्यवीर डागर की तारीफ की कि वह शहर की चकाचौंध को छोड़ गांव के लोगों को इस प्रकार की बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे है। श्री बीसला के अनुसार सत्यवीर डागर ने पृथला विधानसभा क्षेत्र को एक कैम्प के आयोजन के साथ-साथ आशा ज्योति विद्यापीठ जैसा शिक्षण संस्थान देकर इस क्षेत्र की उन्नति में अपनी सार्थक भूमिका सिद्ध की है। मार्किट कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र अत्री का कहना था कि इस तरह के कैंपों के आयोजन से ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ती है। यहां उपस्थित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोहम्मद बिलाल ने कहा कि आज बेहतर शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य समाज की सबसे बड़ी जरुरत है, जिसको सत्यवीर डागर इस तरह के कैंपों व आशा ज्योति विद्यापीठ जैसे संस्थानों से पूरा कर रहे है। आए हुए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने कहा कि आज दूसरों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है, आज जब निजी व सरकारी स्वास्थ्य केंद्र आम जनता की पहुंच से दूर हो गए है, ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्यवीर डागर द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होते है। 

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सत्यवीर डागर ने कहा कि उनको इस तरह के कामों की प्रेरणा चौ. टेकराम सिंह डागर से मिली और उनका यह प्रयास है कि वह हर वह काम कर पाए, जो इस क्षेत्र के विकास में सहायक हो। इन कामों में स्थानीय लोगों और सर्वाेदय, विजिटैक, सुधा रस्तोगी जैसे संस्थानों के वह आभारी है कि उनका सहयोग हमेशा उनको मिलता रहा है। उन्होंने सर्वाेदय अस्पताल के एडी डा. राकेश गुप्ता का इस बात के लिए विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया कि इस कैंप में जिस प्रकार से उन्होंने हर विभाग के डाक्टरों को भेजकर यहां पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी है वह इस बात का प्रमाण है कि सर्वाेदय अस्पताल समाजसेवा व मानव कल्याण के कार्याे में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए वह आशा ज्योति विद्यापीठ की प्राचार्या श्रीमती विधू ग्रोवर एवं समस्त स्टाफ का भी धन्यवाद करते है, जिन्होंने इतने भव्य आयोजन को मूर्त रुप देकर लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने में अपना सहयोग दिया। इस मौके पर कर्नल गोपाल सिंह, सुरेंद्र गुलाटी, राज भाटिया, पवन गुप्ता, नवीन चौधरी, योगेश ढींगड़ा पूर्व पार्षद, मुकेश डागर, बलजीत कौशिक, अवतार सारंग, दीपक चौधरी, विकास चौधरी, सीमा जैन, राजेश रावत, मकरंद शर्मा, अजय चावला, ईशांत कथूरिया, मुनीश पाल, अजय शर्मा, डा. धर्मदेव आर्य सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Wednesday 22 November 2017

ब्रोन्किटिस ( बलगम खासी ) उपचार के लिए होमियोपैथी दवाईया

ब्रोन्किटिस ( बलगम खासी ) उपचार के लिए होमियोपैथी दवाईया

नई दिल्ली :23 नवम्बर I ब्रोंकाइटिस आपके ब्रोन्कियल ट्यूब्स के अस्तर की सूजन है, जो आपके फेफड़ों से और आपके लिए हवा ले जाती है। ब्रोंकाइटिस वाले लोग अक्सर मोटे हुए बलगम को खांसी करते हैं, जो विच्छेदित किया जा सकता है। ब्रोंकाइटिस या तो तीव्र या पुराना हो सकता है

अक्सर ठंड या अन्य श्वसन संक्रमण से विकसित होने पर, तीव्र ब्रोंकाइटिस बहुत आम है। क्रोनिक ब्रॉन्काइटिस, एक और अधिक गंभीर स्थिति, ब्रोन्कियल ट्यूबों के अस्तर की लगातार जलन या सूजन होती है, जो धूम्रपान के कारण होती है।

तीव्र ब्रोंकाइटिस आमतौर पर स्थायी प्रभावों के बिना कुछ दिनों में सुधार होता है, हालांकि आप कई हफ्तों तक खांसी जारी रख सकते हैं। हालांकि, अगर आपने ब्रोंकाइटिस के दोहराए हुए रोगों को दोहराया है, तो आपको क्रोनिक ब्रॉन्काइटिस हो सकता है, जिसे चिकित्सा ध्यान देने की आवश्यकता होती है। पुरानी ब्रोन्काइटिस एक पुरानी प्रतिरोधी फुफ्फुसीय रोग (सीओपीडी) में शामिल शर्तों में से एक है।

कारण - तीव्र ब्रोंकाइटिस आमतौर पर वायरस के कारण होता है, आमतौर पर वही वायरस जो सर्दी और फ्लू (इन्फ्लूएंजा) का कारण बनता है। एंटीबायोटिक वायरस नहीं मारते, इसलिए ब्रोनकाइटिस के ज्यादातर मामलों में इस प्रकार की दवाएं उपयोगी नहीं होती हैं।

पुरानी ब्रोन्काइटिस का सबसे आम कारण धूम्रपान सिगरेट है। वायु प्रदूषण और धूल या पर्यावरण या कार्यस्थल में जहरीले गैसों भी हालत में योगदान कर सकते हैं।

लक्षण - तीव्र ब्रोन्काइटिस या क्रोनिक ब्रॉन्काइटिस के लिए, लक्षण और लक्षणों में ये शामिल हो सकते हैं: -कफ़ाय, बलगम का उत्पादन (थूक), जो स्पष्ट, सफ़ेद, पीले-भूरे या हरे रंग में हो सकता है - शायद ही कभी, यह रक्त से अंकित हो सकता है , थकान, सांस की तकलीफ, थोड़ा बुखार और ठंड लगना, छाती की असुविधा

यदि आपके पास तीव्र ब्रोंकाइटिस है, तो आपके पास एक सताई वाली खाँसी हो सकती है जो सूजन के हल होने के कई हफ्तों तक आती है। क्रोनिक ब्रोन्काइटिस को उत्पादक खाँसी के रूप में परिभाषित किया जाता है जो कम से कम तीन महीने तक रहता है, जिसमें कम से कम दो लगातार वर्षों तक होने वाले आवर्ती बीट्स होते हैं।
यदि आपके पास क्रोनिक ब्रोन्काइटिस है, तो आपके पास समय हो सकता है जब आपके लक्षण और लक्षण खराब हो जाते हैं। उस समय, आपके क्रोनिक ब्रॉन्काइटिस के ऊपर तीव्र ब्रोंकाइटिस हो सकता है



एकोनिटम नॅप्लेस 30 - एकोनाइट अक्सर एक पूरी तरह से ब्रोंकाइटिस के विकास को रोक देगा। ऐकोनाइट ब्रोंकाइटिस में स्नेह की शुरुआत में निर्धारित किया गया है। यह जांच की गई पसीना, सर्दी, ड्राफ्ट या सूखी, ठंडी हवाओं के जोखिम के परिणामस्वरूप होती है। शिकायत एक झटके के साथ शुरू होती है, अक्सर छींकने वाली। शांतता, बेचैन नींद, पूर्ण, कठोर नाड़ी, और चिंता और बेचैनी जैसी विशेषता मानसिक स्थिति

ब्रोनोआ एल्बे 30-ब्रायोनिया अल्बा ब्रोन्काइटिस के उपचार के लिए शीर्ष होम्योपैथिक दवा है, और खासतौर पर जब खाँसी होती है तब इसका इस्तेमाल होता है। यदि मौजूद हो तो बलगम खांसी करना बहुत मुश्किल होता है और जंग रंग का हो सकता है। ब्रायोनिया अल्बा खांसी के दौरान गंभीर छाती के दर्द के उपचार के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है। मरीज को आराम से आराम से राहत मिलती है और गति पर और भी बदतर हो जाता है। रोगी बड़ी मात्रा में पानी की बढ़ती प्यास दिखा सकता है

फोस्फोरस 200-फास्फोरस ब्रोन्काइटिस के रोगियों के लिए एक बहुत ही लाभप्रद होम्योपैथिक दवा है। रोगी को मुख्य रूप से एक कठिन और शुष्क खांसी होती है। हँसकर और बात करके खांसी का नवीकरण किया जाता है। ठंड हवा आमतौर पर खाँसी बिगड़ती है सीने में अत्यधिक गर्मी एक और साथ लक्षण हो सकता है कई बार रोगी छाती के दर्द के साथ-साथ छाती, घबराहट और उत्पीड़न की शिकायत करते हैं। जब अपेक्षा की जाती है तो बलगम रक्त-दाग हो सकता है मरीज को ठंडे पेय, आइसक्रीम और रस के लिए तरस भी हो सकती है।

एंटिमोनियम टर्ट 30- एंटिमोनियम तीर्ट ब्रोंकाइटिस के लिए एक बहुत ही प्रभावी प्राकृतिक उपाय है जो मुख्य रूप से निर्धारित होता है जब ब्रोन्कियल ट्यूब श्लेष्म के साथ अतिभारित होते हैं। बलगम छाती में झुठलता है बलगम आसानी से बाहर नहीं निकलता है और अगर यह खांसी करता है, तो मात्रा कम है। होम्योपैथिक दवा ब्रोन्कियल ट्यूबों में बलगम की उपस्थिति का समर्थन करते हुए एंटिमोनियम तीर्ट ब्रोन्कियल ट्यूबों को खाली करने में बहुत मदद की जाती है। नम स्थानों के संपर्क के बाद श्वसन परेशानी अक्सर इस प्राकृतिक होम्योपैथिक उपचार के उपयोग के लिए कॉल करते हैं।

स्पोंगिया 30- ब्रोन्काइटिस के मामले होम्योपैथिक दवाओं के साथ अद्भुत तरीके से इलाज किए जा सकते हैं स्पोंगिया सूखी खाँसी और हवा के मार्गों की पूरी सूखापन के साथ पेश करते हैं। छाती में किसी भी बलगम के राल की कुल अनुपस्थिति है। मुख्य रूप से गर्म पेय रोगी को राहत प्रदान करते हैं। रोगी भी कई बार छाती के उत्पीड़न, कमजोरी और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत करते हैं।

आईपीईसीएसी 30-आईपेकैक ब्रोंकाइटिस के लिए लगातार होम्योपैथिक उपाय है जो लगातार खांसी और सीने में श्लेष्म का चमचमाता है। ब्रोंची से बलगम को निकालने में लगातार खांसी लगने में मदद नहीं होती है Ipecac कम से कम प्रयास के साथ बलगम बाहर निकालने में मदद करता है ब्रोन्काइटिस में इस होम्योपैथिक दवा का उपयोग करने के लिए एक महत्वपूर्ण विशेषता खांसी से उल्टी की जाती है जिससे रोगी को कुछ राहत मिलती है।

मर्सिचुअस 30-मर्क ब्रोन्काइटिस के लिए एक और प्रभावी उपाय है। छाती के बीच के माध्यम से फोड़े से घुटन और दर्द होता है। खांसी सूखी, कच्ची और कर्कश होती है जो बहुत थका है। थूक पानी, लार की तरह, या पीले और म्यूको- पीप। वहां बुखार और पहाड़ियों और गर्मी का हलचल, ठंडे पेय के लिए इच्छा होती है, जो खांसी बढ़ जाती है। और राहत के बिना प

Monday 20 November 2017

सर्दी जुकाम ,नाक बंद के उपचार के लिए होमियोपैथी सर्वश्रेष्ठ

सर्दी जुकाम ,नाक बंद के उपचार के लिए होमियोपैथी सर्वश्रेष्ठ

नई दिल्ली ;21 नवम्बर I भरी हुई नाक तब होती है जब नाक और आसन्न ऊतकों और रक्त वाहिकाओं को अधिक तरल पदार्थ के साथ सूज हो जाता है, जिससे "घृणित" लग रहा हो। नाक की भीड़ या अनुनासिक निर्वहन या "बहुरंगी नाक" के साथ नहीं हो सकती है

आमतौर पर नाक की भीड़ पुराने बच्चों और वयस्कों के लिए एक झुंझलाहट है। लेकिन नाक की भीड़ उन बच्चों के लिए गंभीर हो सकती है जिनकी नींद उनकी नाक की भीड़ या शिशुओं से परेशान होती है, जिनके परिणामस्वरूप एक कठिन समय पर भोजन हो सकता है।

कारण - नाक की भीड़ किसी भी चीज के कारण हो सकती है जो अनुनासिक ऊतकों को उत्तेजित या उत्तेजित करती है। संक्रमण - जैसे सर्दी, फ्लू या साइनसाइटिस - एलर्जी और विभिन्न परेशानी, जैसे कि तम्बाकू धूम्रपान, सब कुछ नाक का कारण हो सकता है कुछ लोगों को बिना किसी स्पष्ट कारण के लिए लंबे समय से चलने वाले नाक हैं - एक शर्त जिसे नॉनलार्लिक राइनाइटिस या वासोमोटर रिनिटिस (वीएमआर) कहा जाता है।
कम सामान्यतः, नाक की भीड़ कणिकाओं या एक ट्यूमर के कारण हो सकती है।

नाक की भीड़ के संभावित कारणों में शामिल हैं: तीव्र साइनसाइटिस, एलर्जी, क्रोनिक साइनसिस, सामान्य सर्दी, डिकॉग्स्टेस्टेंट नाक स्प्रे अति प्रयोग, विच्छेदन सेप्टम, मादक पदार्थों की लत, सूखी हवा, बढ़े हुए एनोनेओड्स, नाक में विदेशी शरीर, हार्मोनल परिवर्तन, फ्लू, दवाएं, जैसे कि उच्च रक्तचाप की दवाएं, नाक जंतु, गैर एलर्जी रैनिटिस, व्यवसायिक अस्थमा, गर्भावस्था, श्वसन संक्रमण संबंधी वायरस, तनाव, थायराइड विकार, तंबाकू का धुआं, बहुभुज के साथ ग्रैनुलोमेटोसिस


  1. NUX VOMICA 30-Nux Vomica नाक बाधा रात के समय में अपने चरम पर है जब राहत प्रदान करने में महान मदद के प्रभावी होम्योपैथिक उपाय नक्स वोमिका रात के घंटों में बेहद भरे हुए नाक वाले रोगियों को आराम प्रदान करने में बहुत फायदेमंद है। रोगियों को इस होम्योपैथिक उपाय की आवश्यकता होती है, रात के समय तीव्र नाक भराई होती है। व्यक्ति यह भी वर्णन कर सकता है कि दिन के दौरान, रात में नाक निर्वहन होता है, इसे अवरुद्ध कर दिया जाता है। इसके अलावा मरीज़ एक तरफ नाक की बाधा और अन्य पर मुक्ति के मुक्त महसूस कर सकते हैं। खुली हवा में जाकर नाक अवरोध को भी बिगड़ता है।
  2. सैम्बुक्स एनआईजी 30-सॅंबुबुस नाक रुकावट के लिए एक और शीर्ष होम्योपैथिक दवा है जो अत्यंत नाक नाक छिद्रों के साथ है। रुकावट के कारण सांस लेने में बहुत मुश्किल है और यह व्यक्ति को बैठने के लिए मजबूर करता है। अधिकतर रात में, घुटन और साँस लेने में कठिनाई के कारण व्यक्ति को नींद से बैठना पड़ता है। नाक अवरोध के लिए शिशुओं को दिया जाने पर सैंबुबुस भी बहुत प्रभावशाली होता है। रुकावट घुटन और मुँह में सांस लेने की ओर जाता है और शिशु को मां की फूड लेने के दौरान बुरी स्थिति का सामना करना पड़ता है
  3. आर्सेनिक्स एल्बम 30-आर्सेनिकम एल्बम का निर्धारण तब किया जाता है जब नाक के अवरोध नाक एलर्जी के कारण होते हैं। यह मुख्य रूप से निर्धारित होता है जब नाक अवरोध के साथ जल नाक निर्वहन जल रहा है। वहाँ नाक से प्रचुर मात्रा में पानी और उत्तेजक निर्वहन है। तीव्र प्यास है और मरीज को खुली हवा में भी बुरा लगता है।
  4. ग्लेज़ैमियम 30-गिल्सिमियम निर्धारित किया जाता है जब नाक रुकावट में बंद महसूस होने के साथ सुस्त सिरदर्द होता है, और एक धाराप्रवाह नाक निर्वहन होता है।
  5. सिनापिस एनआईजीआरए 30 - सिनापीस नीग्रै एलर्जी के कारण नाक की भीड़ के लिए एक और उपाय है। यह तब निर्धारित होता है जब वैकल्पिक नहर एलर्जी की प्रतिक्रिया के कारण अवरुद्ध होते हैं। नाक और आंखों से भी मुक्ति होती है।
  6. कैलकिया कार्ब 30- नाक पॉलीप के कारण कैल्केरा कार्ब नाक रुकावट के लिए बहुत प्रभावी है कार्ब नाक कणों के लिए एक और उत्कृष्ट होम्योपैथिक दवा है। यह ज्यादातर बाएं पक्षीय नाक कणों के लिए संकेत दिया जाता है। बाएं तरफ नलिका अवरुद्ध लगता है नाक से भ्रूण पीला डिस्पैच के साथ इसमें शामिल किया जा सकता है नाक में दुख और विकृत सनसनी भी महसूस होती है। नाक में आक्रामक गंध भी चिह्नित है नाक की जड़ में बहुत अधिक सूजन होती है। क्लेक्वेरा कार्ब का निर्धारण तब किया जाता है जब लोग आसानी से ले जाते हैं। मौसम में बदलाव नाक की शिकायतों से जुड़ा होता है। कैल्केरा कार्ब वसा, पिलपिला व्यक्तियों के लिए अधिक उपयुक्त है, जिनके अंडे की लालसा है।
  7. लैम्ना लघु 30 - पॉलिप्स के कारण नाक अवरोध को हटाने के लिए लेम्ना माइनर शीर्ष होम्योपैथिक उपाय है। इसका उपयोग करने वाले लक्षण श्वास लेने में कठिनाई के साथ नाक कब्ज और गंध की हानि होते हैं। पोस्टेरियर टपकता भी नाक रुकावट के साथ आते हैं। कुछ व्यक्ति नाक डिस्चार्ज का अनुभव करते हैं, जबकि अन्य में, नाक गुहा शुष्क रहता है। अवरुद्ध नाक में आक्रामक गंध है लेम्ना माइनर पॉलीप के लिए सबसे प्रभावी होम्योपैथिक उपाय है जो गीली मौसम में बिगड़ता है। पॉलीप के मामलों में, लेम्ना माइनर नाक अवरोध को कम कर देता है, श्वसन की समस्या से राहत देता है, और गंध की शक्ति फिर से आती है।
  8. संगीन्रिया नाइट्रिकम 3 एक्स - सोंगुनेरिया नाइट्रिकम, पॉलीप के कारण नाक की भीड़ के लिए भी प्रभावी है और यह नाक को नाक के नाक के साथ अवरुद्ध होने पर भी एक प्रभावी होम्योपैथिक दवा है। डिस्चार्ज प्रकृति में बहुत जलते हैं और व्यक्ति को छींकने का भी अनुभव होता है।
  9. काली बीआईटीमाइकियम 30-काली बिच्रिमिक्यू सिनाइसिस के कारण नाक की भीड़ के लिए एक उत्कृष्ट उपाय है, जहां डिस्चार्ज गले में वापस चला जाता है।
 विभिन्न रोगों पर एक दिवसीय होम्योपैथिक सेमिनार का आयोजन

विभिन्न रोगों पर एक दिवसीय होम्योपैथिक सेमिनार का आयोजन

फरीदाबाद। 21 नवंबर । फरीदाबाद होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय होम्योपैथिक सेमिनार का आयोजन सैक्टर-16 में किया गया जिसका शुभारम्भ फरीदाबाद के जाने-माने उद्योगपति श्री सुच्चा सिंह, दिल्ली के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ0 नीरज गुप्ता, गुरुग्राम के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ0 बिमल गोंसाई, अरूण भार्गव, बैक्सन होम्योपैथी, एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ0 ए.के अग्रवाल, डॉ0 अरविन्द सूद, डॉ0 संजीव शर्मा ,  डॉ0 सौरभ शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। डॉ0 सिमरन कौर एवं डॉ0 दलीप अग्रवाल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि श्री सुच्चा सिंह ने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार अपने काम में दक्षता ही जीवन का मूल मन्त्र है। प्रथम सत्र में दिल्ली से आए हुए विशेषज्ञ डॉ0 नीरज गुप्ता ने ओफेन्डिया ग्रुप की दवाईयाँ, विशेष रूप से साँप के जहर से बनने वाली दवाईयों के बारे में तथा उसके प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ0 नीरज गुप्ता को प्रतीक चिन्ह डॉ0 दिनेश ग्रोवर तथा डॉ0 प्रवेश अग्रवाल ने दिया।

द्वितीय सत्र में डॉ0 ललित अग्रवाल एवं डॉ0 विनोद मदान ने गुरूग्राम से आए हुए सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ0 बिमल गोंसाई का स्वागत किया। डॉ0 गोंसाई ने एक दवाई को बार-बार पढक़र विशेषज्ञता हासिल करने पर जोर दिया। उन्होंने स्लाईड शो के माध्यम से पुराने जटिल रोगों का कैसे ईलाज किया जाता है, के बारे में बताया। डॉ0 पावनीश अग्रवाल, डॉ0 विद्यार्थी ने सम्मान प्रतीक प्रदान किया। डॉ0 एम. एम अग्रवाल एवं डॉ0 अर्पित मेहरा ने जनवरी एक ओर सेमिनार करवाने पर जोर दिया।

इस कार्यक्रम में लगभग 45 होम्योपैथिक चिकित्सक विशेष रूप से डॉ0 मुक्ता गुप्ता, डॉ0 वन्दना गर्ग, डॉ0 मनदीप कौर, डॉ0 ममता शर्मा, डॉ0 नूतन शुक्ला आदि उपस्थित रहे। बैक्सन होम्योपैथी से आए हुए श्री अनिल यादव एवं श्री अजय वर्मा का विशेष योगदान सराहनीय रहा।

Sunday 19 November 2017

एडिनोइड ( गले की पीछे गरंथी की सूजन ) उपचार के लिए होमोपेथी चिकित्सा

एडिनोइड ( गले की पीछे गरंथी की सूजन ) उपचार के लिए होमोपेथी चिकित्सा

फरीदाबाद :20 नवम्बर।  एडेनोइड गले के पीछे स्थित छोटे ऊतक होते हैं। वे टॉन्सिल्स के समान हैं, और उनके ऊपर स्थित हैं। यदि आप अपने गले के पीछे को देखते हैं, तो टॉन्सिल को देखा जा सकता है, लेकिन एडिनाइड सीधे दिखाई नहीं दे रहे हैं।दोनों एडेनोइड्स और टॉन्सिल प्रतिरक्षा प्रणाली का हिस्सा हैं, जो आपके शरीर में संक्रमण को रोकने और लड़ाई में मदद करता है।

एडिनोइड जन्म के समय मौजूद हैं। जब तक कोई बच्चा 3 और 5 साल की उम्र के बीच नहीं होता तब तक वे बढ़ते हैं। आम तौर पर, वे 7 साल के आसपास सिकुड़ना शुरू करते हैं। वे वयस्कता में काफी कम हो जाते हैं।
वे उस मार्ग में स्थित हैं जो नाक गुहा के पीछे गले को जोड़ते हैं। वे अपने शरीर में संक्रमण से लड़ने में मदद करने के लिए एंटीबॉडी का उत्पादन करते हैं। वे बैक्टीरिया और वायरस को नियंत्रित करने में भी मदद करते हैं जो आपकी नाक से प्रवेश कर सकते हैं। शुरुआती सालों के दौरान, शिशुओं के संक्रमण से शिशुओं की रक्षा करने में मदद करता है। जब वे शरीर में प्रवेश करते हैं, तब वे बैक्टीरिया और वायरस को छिपते हैं

संक्रमित होने वाले एडीनोइड आम तौर पर बड़ा हो जाते हैं, लेकिन जब संक्रमण कम हो जाता है तो उनके सामान्य आकार में वापस आ जाती है। हालांकि, कुछ मामलों में, संक्रमण समाप्त होने के बाद भी, एडिनोइड बढ़े हुए हैं।

बढ़े हुए एडेनोड्स एलर्जी के कारण भी हो सकते हैं। कुछ बच्चों ने जन्म से एडेनोइड का विस्तार किया है।
लक्षण - बढ़े हुए एडीनोइड लक्षणों सहित कई लक्षण पैदा कर सकते हैं:
• अवरुद्ध, भरी हुई नाक
• कान की समस्याएं
• सो रही समस्याओं
• खर्राटों
• गले में खराश
• निगलने में कठिनाई
• गले में सूजन ग्रंथियां
• नाक के माध्यम से श्वास लेने की समस्याएं
• गोंद कान (मध्य कान में द्रव का निर्माण, जो सुनवाई की समस्या पैदा कर सकता है
• फटा हुआ होंठ और शुष्क मुँह (श्वास की समस्याओं से)
स्लीप एपनिया (नींद के दौरान अनियमित श्वास)



बरिटा कार्ब 30-बरिता कार्ब बढ़े हुए एडेनोड्स के लिए शीर्ष होम्योपैथिक दवाओं में से एक है। यह भी निर्धारित किया जाता है जब दोनों टॉन्सिल और एडेनोइड्स बढ़े हैं।चरम सीमाओं में ठंडा होने पर बच्चे को संवेदनशीलता महसूस होती है ठंड हवा में थोड़ी सी भी जोखिम खांसी का कारण बनता है मौसम में थोड़ी सी भी बदले में खांसी भी दिखाई देती है। छींकने और मोटी पीले नाक का निर्वहन भी देखा जा सकता है। गले में दर्द निगलने पर बिगड़ता है। मुंह एक आक्रामक गंध बंद देता है बच्चा शारीरिक रूप से सुस्त और सुस्त हो सकता है पैर में अप्रिय पसीना होता है

कैल्केरा कार्ब 30- कैलेक्वेरा कार्ब, बढ़े हुए एडिनॉइड के लिए ठंड को पकड़ने की एक प्रवृत्ति है। कैलेक्वेरा कार्ब को निर्धारित किया जाएगा जहां बच्चे को सर्दी के लिए अतिसंवेदनशील होता है और प्रत्येक ऐसे जोखिम के बाद बीमार पड़ जाता है। संक्रमण के लिए इस पुरानी प्रवृत्ति के परिणामस्वरूप बढ़े हुए एडिनॉइड या टॉन्सिल होते हैं। ऐसे बच्चे भी खोपड़ी पर अधिक से अधिक परेशान करते हैं और एक फैटी, झपके संविधान हैं। वह अत्यधिक चिड़चिड़ा और हठी हो सकती है। इस तरह के मामलों में चाक, मिट्टी, चूने जैसी अपचयी चीजों की इच्छा मनाई गई है। कैलिकेरा कार्ब बच्चे की अंडे के लिए अजीब तरस होती है

एगैफ़िस नुटन्स 3 एक्स - एग्रैफ़िस न्यूटेंस बढ़े हुए एडेनोड्स के लिए लगभग विशिष्ट उपाय है, बधिरता बढ़े हुए एडेनोड्स के कारण होती है। बच्चे मुंह से सांस लेते हैंबहुत स्पष्ट बलगम निर्वहन
हेड्रास्टिस कनाडेसिस 30-हाइड्रैस्टिस बढ़े हुए एडिनॉइड के लिए एक उत्कृष्ट उपाय है। नाक से पीला दृढ़ बलगम है।नाक की रुकावट के साथ कोरिज़ा लिम्फोइड हाइपरट्रॉफी मौजूद है।

 मेर्क्यूरियस एसओएल 30- मर्क सोल को बढ़े हुए एडेनोइड से जुड़े कानों के संक्रमण के मामले में संकेत दिया गया है। ऐसे मामलों में मूस की तरह, मोटी, पीली, कभी-कभी कान से पानी के मुंह से छीन लिया जाता है।प्रकृति में भ्रूण या आक्रामक हो सकता है। कान में दर्द उपस्थित हो सकता है रात के दौरान कान की शिकायत खराब हो जाती है। कान की आशंका के साथ शोर की तरह आवाज़ सुनाई जा सकती है।

मेर्क्यूरियस आइडोडिड 30- मर्स आयोडाइड बढ़े हुए एडेनोइड के सभी मामलों के लिए एक महत्वपूर्ण उपाय है।टॉन्सिल शामिल हैं मुंह से आक्रामक गंध कोस्टेंट झुकाव को निगलने के लिए

काली सुप्दरिकम 30-काली सल्फ्यूरिकम एडीनोइड के लिए एक प्रभावी उपाय है जो सर्जरी के बाद फिर से आना है। काली सल्फ़ुरिकम का उपयोग करने वाले लक्षण एक अवरुद्ध नाक, मुँह श्वास और खर्राटे ले रहे हैं। पीला रंग का नाक का निर्वहन देखा जा सकता है।

अमोनियम कार्ब 30-अमोनियम कार्ब, बढ़े हुए एडेनोइड के लिए चिह्नित नाक अवरोध के साथ उत्कृष्ट उपाय है। नाक की बाधा रात में सबसे अधिक चिह्नित है। अवरुद्ध नाक की वजह से मुँह साँस लेना स्पष्ट है। अमोनियम कार्ब भी नाक के खून बह रहा है, विशेषकर सुबह में।

ओपियम 200 - बढ़े हुए एडेनोइड के कारण खर्राटों के लिए अफीम एक प्रभावी उपाय है। घबराहट, कठोर साँस लेने के साथ गहरी खर्राटे ले रही है सो रही है जबकि श्वास में अक्सर क्षणिक विराम का उल्लेख किया जा सकता है।
चीन ऑफ़फिक्सनलिस 30- चीन आफिसनलिस को निर्धारित किया जाता है जब नींद में विलाप और रोने के साथ भारी खर्राटे होती है। बच्चे को नींद में परेशान किया गया है और सुबह में बेहोश हो जाता है। वह दिन के दौरान नींद और ज़ोरदार नींद महसूस करता है।

सिस्टस कनाडेसिस 30-सीस्टस कर सकते हैं ग्रंथि या संधिशोथ व्यक्तियों के लिए प्रभावी है जिन्होंने टॉन्सिल को बड़ा किया है गले में गर्मी और सूखने का ख्याल है। गर्दन में सूजन करके एक तरफ खींचा। सिस्टस रोगी अक्सर पेय खाते हैं खाने के बाद बेहतर महसूस होता है। यह अंधेरे आँखों वाले काले बालों वाले बच्चों के लिए उपयुक्त है।

बादाम 30-ब्रोमिन एनेवेरोइड के सर्जिकल हटाने के 

Thursday 16 November 2017

संभव है मिर्गी का इलाज: डॉ. कदम नागपाल

संभव है मिर्गी का इलाज: डॉ. कदम नागपाल

 फरीदाबाद 16 नवम्बर । एशियन अस्पताल के न्यूरो फिजिशियन डॉ. कदम नागपाल ने बताया कि मिर्गी शरीर का एक ऐसा विकार है जो मस्तिष्क में असामान्य तरंगे पैदा करता है। इन तरंगों के कारण झटके आते हैं और दौरे पड़ते हैं। कई ऐसी दवाएं है मौजूद हैं, जिसके जरिए 75 प्रतिशत मिर्गी को कंट्रोल किया जा सकता है। कुछ मामले ऐसे होते हैं जिन्हें रिफ्लेक्ट्री एपिलेप्सी का नाम दिया जा है इसे एपिलेप्सी सर्जरी से कंट्रोल किया जा सकता है। डॉ. कदम का कहना है कि सबसे पहले लोगों को मिर्गी के बारे में जागरुक रहना चाहिए। किसी भी व्यक्ति में मिर्गी के लक्षण नज़र आने पर तुरंत न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए। डॉक्टर के निर्देशानुसार दवाओं का सेवन करते रहना चाहिए और नियमित रूप से जांच कराते रहना चाहिए। खासकर ऐसी महिलाएं जो गर्भधारण करने योज्य हैं या फिर गर्भवती हैं और वे मिर्गी की शिकार हैं उन्हें निरंतर डॉक्टर से जांच कराते रहना चाहिए ताकि उनकी और उनके गर्भ में पल रहे बच्चे को किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या होने से बचाया जा सका। 

लक्षण: कमजोरी, शरीर का अनियंत्रित होना, चेहरे मांस-पेशियों में खिंचाव होना, शरीर में जकडऩ, आंखों का चढऩा, बेहोशी या झटके आना मिर्गी के लक्षण हैं। इसमें मरीज का शरीर पर संतुलन नहीं रहता,मुंह से झाग निकलते हैं। 

कारण: नींद की कमी, तनाव, सिर पर चोट लगना, समय पर दवाओं का सेवन न करना, कुछ दवाओं के इस्तेमाल का दुष्परिणाम,दूर्घटना, तेज बुखार होने, खून में ग्लूकोज की मात्रा का कम होने के कारण मिर्गी के दौरे पड़ सकते हैं।

बचाव के उपाय: भरपूर नींद लें। 
धूम्रपान के सेवन से बचें।
व्यायाम व सैर करें।
नियमित दवा लें। डॉक्टर के सलाह के बिना कोई दवा न लें।
लंबी दूरी की यात्रा में खुद गाड़ी न चलाएं।
तैराकी न करें।
मिर्गी का दौरा आने पर क्या करें: सबसे पहले पीडि़त के कपड़े ढ़ीले कर दें, ताकि उसे हवा लगे।
दौरे के दौरान पीडि़त को कुछ भी खिलाना या पिलाना नहीं चाहिए।
व्यक्ति के पास से नुकीली वस्तुएं हटा दें।
व्यक्ति को आरामदायक जगह पर एक करवट पर लिटा दें।
मुंह से कुछ भी खिलाने की कोशिश न करें और न ही कुछ पीने को दें। ऐसे करने पर खाना या पानी सीधा जाने पर मरीज की मौत हो सकती है।
जल्द से जल्द सभी सुविधाओं से लैस नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाना चाहिए।