नई दिल्ली:5 जनवरी । डॉक्टरों को अपनी मेडिकल प्रैक्टिस के अलावा खेल और मनोरंजन के जरिये एकसाथ जोड़ने के लिए ऐसी ही कवायद की गई है जिसमें वो अपनी प्रैक्टिस के बाद खेल के मैदान में चौके छक्के लगाते नजर आएंगे। राजधानी दिल्ली स्थित पीजीआईएमईआर एंड डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एनुअल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फेस्ट 'रिविल्स-2018' का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से हजारों डॉक्टर्स शामिल होंगे।
आयोजनकर्ता रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) प्रेजीडेंट डॉ सुमेध के मुताबिक 8 से 14 जनवरी तक होने वाले फेस्ट 'रिविल्स-2018' में हमने देशभर के डॉक्टरों को बुलाने की योजना बनाई है। देश में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज में पहली बार स्पोर्ट्स एंड कल्चरल फेस्ट का आयोजन हो रहा है। ऐसे में फेस्ट में देशभर के डॉक्टरों को बुलाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। आरडीए वाइस प्रेजीडेंट डॉ. मनीष निगम और डॉ. सिद्धार्थ यादव ने बताया कि फेस्ट में विभिन्न राज्यों डॉक्टरों की टीमें हिस्सा लेगी। टीमों के आने से लेकर उनके ठहरने की व्यवस्था के लिए डॉक्टरों की अलग अलग कमेटियों का गठन किया गया है ताकि प्रतियोगिता में आने वाली टीमों को कोई परेशानी न आए।
स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ. हेमंत और डॉ. श्रीनिवास के मुताबिक केंद्रीय विद्यालय नंबर एक के मैदान में होने वाले आयोजन में क्रिकेट के अलावा, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबाल, कैरमबोर्ड के अलावा एथलेटिक्स गेम्स का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डॉक्टर्स मैदान में दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। इसके अलावा महिला डॉक्टरों के लिए क्रिकेट समेत अलग अलग स्पोर्ट्स इवेंट रखे गए है। इसके अलावा क्विज कांपीटिशन, चित्रकला प्रतियोगिता, बैंड परफोर्मेंस, सिंगिंग, डांसिंग कांपीटिशन और फैशन शो के अलावा बॉलीवुड नाइट का भी आयोजन किया गया है।
0 comments: