फरीदाबाद : 1 जनवरी । सेक्टर 21 स्थित एशियन अस्पताल में हृदयधात के मरीजों को तुरंत प्राथमिक उपचार मुहैया कराने के लिए अधुनिक उपकरणों से लैस दूसरी कैथ लैब का शुभारंभ किया गया। हृदय रोगियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए जर्मनी से करीब 2.5 (ढ़ाई करोड़) रुपये की लागत से आधुनिक तकनीक की मशीन मंगाई गई है। इसके माध्यम से हृदयधात के मरीजों की नसों में हुई रुकावट को आसानी से पहचान ड्रील के माध्यम से खोला जा सकता है। यह जानकारी अस्पताल में प्रबंधनिदेशक डॉ. एनके पांडे और हृदय रोग निदेशक डॉ. ऋषी गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में पहले से हृदय रोगियों के उपचार के लिए एक कैथलैब है। लेकिन कई कैथ लैब में मरीज का उपचार की प्रकिया (प्रोसिडोर) जारी होने के कारण गंभीर रोगियों को उपचार के लिए इंतजार करना पड़ता था। इससे कई बार दिक्कते आती थी। इसे ध्यान में रखते हुए अस्पताल में एक और आधुनिक उपकरणों से लैस कैथ लैब मशीन लगाई गई है। इससे हृदयधात के गंभीर रोगियों को सप्ताह के सभी दिन (24 / 7) तुरंत उपचार संभव हो सकेंगा। इस मशीन के माध्यम से मरीज के हृदय में ब्राडर लाइन (सीमा लाइन) मरीजों को स्टंड डालने की जरुरत है या नहीं इसका आसानी से पता लगाया जा सकता है। जिससे मरीज को बगैर जरुरत स्टंड डालने से भी बचाया जा सकता है। वहीं, नसों में कठोर रुकावट को भी ड्रीलकर आसानी से खोला जा सकता है। कई बार इसे खोलने में दिक्कते आती थी।
नसों के अंडर अट्रासाउंड भी किया जा सकता है। अभी तक नसों में एक विशेष प्रकार का केमिकल डालकर एक्स-रे के माध्यम से देखा जाता था। लेकिन इस मशीन के माध्यम से नसों में रूकावट देखने के लिए केमिकल डालने की जरुरत नहीं पड़ेगी। नस के अंडर क्या है उसे आसानी से कम्प्यूटर स्क्रीन पर देखा जा सकता है। इससे मरीज को उपचार के दौरान परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
0 comments: