Monday 20 November 2017

विभिन्न रोगों पर एक दिवसीय होम्योपैथिक सेमिनार का आयोजन


फरीदाबाद। 21 नवंबर । फरीदाबाद होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय होम्योपैथिक सेमिनार का आयोजन सैक्टर-16 में किया गया जिसका शुभारम्भ फरीदाबाद के जाने-माने उद्योगपति श्री सुच्चा सिंह, दिल्ली के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ0 नीरज गुप्ता, गुरुग्राम के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ0 बिमल गोंसाई, अरूण भार्गव, बैक्सन होम्योपैथी, एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ0 ए.के अग्रवाल, डॉ0 अरविन्द सूद, डॉ0 संजीव शर्मा ,  डॉ0 सौरभ शर्मा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। डॉ0 सिमरन कौर एवं डॉ0 दलीप अग्रवाल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि श्री सुच्चा सिंह ने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार अपने काम में दक्षता ही जीवन का मूल मन्त्र है। प्रथम सत्र में दिल्ली से आए हुए विशेषज्ञ डॉ0 नीरज गुप्ता ने ओफेन्डिया ग्रुप की दवाईयाँ, विशेष रूप से साँप के जहर से बनने वाली दवाईयों के बारे में तथा उसके प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ0 नीरज गुप्ता को प्रतीक चिन्ह डॉ0 दिनेश ग्रोवर तथा डॉ0 प्रवेश अग्रवाल ने दिया।

द्वितीय सत्र में डॉ0 ललित अग्रवाल एवं डॉ0 विनोद मदान ने गुरूग्राम से आए हुए सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ0 बिमल गोंसाई का स्वागत किया। डॉ0 गोंसाई ने एक दवाई को बार-बार पढक़र विशेषज्ञता हासिल करने पर जोर दिया। उन्होंने स्लाईड शो के माध्यम से पुराने जटिल रोगों का कैसे ईलाज किया जाता है, के बारे में बताया। डॉ0 पावनीश अग्रवाल, डॉ0 विद्यार्थी ने सम्मान प्रतीक प्रदान किया। डॉ0 एम. एम अग्रवाल एवं डॉ0 अर्पित मेहरा ने जनवरी एक ओर सेमिनार करवाने पर जोर दिया।

इस कार्यक्रम में लगभग 45 होम्योपैथिक चिकित्सक विशेष रूप से डॉ0 मुक्ता गुप्ता, डॉ0 वन्दना गर्ग, डॉ0 मनदीप कौर, डॉ0 ममता शर्मा, डॉ0 नूतन शुक्ला आदि उपस्थित रहे। बैक्सन होम्योपैथी से आए हुए श्री अनिल यादव एवं श्री अजय वर्मा का विशेष योगदान सराहनीय रहा।
Share This News

0 comments: