Showing posts with label Haryana News. Show all posts
Showing posts with label Haryana News. Show all posts

Monday 29 October 2018

मानव रचना में हरियाणा के पहले आईआईएफ चैप्टर की शुरुआत

मानव रचना में हरियाणा के पहले आईआईएफ चैप्टर की शुरुआत

फरीदाबाद, 29 अक्टूबर: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन फाउंड्रीमेन का फरीदाबाद चैप्टर स्थापित किया गया। यह हरियाणा का पहला आईआईएफ चैप्टर है जिसे मानव रचना में स्थापित किया गया है। इस सेंटर का हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, आईआईएफ भारतीय फाउंड्री उद्योग के लिए शीर्ष राष्ट्रीय उद्योग निकाय है। आईआईएफ सक्रिय रूप से नवीनतम उत्पादक, ईको फ्रेंडली, कौशल विकास, व्यापार, एक्सपोर्ट प्रमोशन और पॉलिसी एडवोकेसी के प्रचार-प्रसार में सक्रिय रूप से कार्यरत है। मानव रचना परिसर में आईआईएफ, सीईटी, आईआईएफ द्वारा पेश किए गए कार्यक्रमों के प्रशिक्षण और संचालन के लिए फाउंड्री प्रशिक्षकों का विकास करेगा।

डॉ. प्रशांत भल्ला ने आईआईएफ का मानव रचना कैंपस में स्वागत किया। उन्होंने कहा, भविष्य की नौकरियों के लिए इंजीनियरिंग के छात्रों को अपने कौशल का विकास करने की काफी जरूरत है  और वह मानते हैं कि, इसके लिए इंडस्ट्री-अकैडमिया का साथ मिलकर काम करना बेहद जरूरी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि, आईआईएफ का फरीदाबाद चैप्टर इस दिशा में एक बहुत बड़ा योगदान देगा।

इस मौके पर मानव रचना के एमडी डॉ. संजय श्रीवास्तव, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, आईआईएफ के प्रेजिडेंट शशि कुमार जैन, सचिव विनीत जैन, ट्रेजरर डॉ. दीवान डी. चोपड़ा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने मैं नहीं हम एप जारी करने और सेल्‍फ 4 सोसायटी पर आई.टी. पेशेवरों के साथ संवाद का मूल पाठ

प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने मैं नहीं हम एप जारी करने और सेल्‍फ 4 सोसायटी पर आई.टी. पेशेवरों के साथ संवाद का मूल पाठ

NEW DELHI , 29 अक्टूबर। मंत्री परिषद के मेरे सभी साथी, भारत के औद्योगिक जीवन को गति देने वाले, आईटी प्रोफेशन को बल देने वाले सभी अनुभवी महानुभाव, और आईटी के क्षेत्र से जुड़ी हुई हमारी युवा पीढ़ी, गांव में CSC के सेंटर में बैठे हुए बहुत आशाओं के साथ सपनों संजो करके जी रहे हमारे स्कूल, कॉलेज के students, आईआईटी समेत अनेक institutions के विद्यार्थी, मेरे लिए प्रसन्नता का विषय है कि जो मुझे सबसे प्रिय काम है ऐसे अवसर पर आज आपके बीच आने का मौका मिला है।

हमारे मंत्री श्री रविशंकर जी, सरकार के काम का ब्योरा दे रहे थे, लेकिन मैं इस काम के लिए आपके बीच नहीं आया हूं। कोई भी इंसान अपने करियर में कितना भी आगे चला जाए, वैभव कितना ही प्राप्त कर ले, पद-प्रतिष्ठा कितनी ही प्राप्त कर लें। एक प्रकार से जीवन में जो सपने देखें हो वो सारे सपनें अपनी आंखों के सामने उसे अपने स्व-प्रयत्न से साकार की, उसके बावजूद भी उसके मन में संतोष के लिए तड़प, भीतर संतोष कैसे मिले? और हमने अनुभव किया है कि सब प्राप्ति के बाद व किसी और के लिए कुछ करता है, कुछ जीने का प्रयास करता है, उस समय उसका satisfaction level बहुत बढ़ जाता है।

मैं अभी प्रारंभ की फिल्म में श्रीमान अज़ीम प्रेम जी को सुन रहा था। 2003-04 में जब मैं गुजरात का मुख्य मंत्री था और वो कार्यकाल में मुझसे मिलने आते थे तो अपने business के संबंध में, सरकार के साथ किसी काम के संबंध में वो बात करते थे। लेकिन उसके बाद मैंने देखा पिछले 10-15 साल से जब भी मिलना हुआ है एक बार भी वे अपना, कंपनी का, अपने corporate work का उसके काम की कभी चर्चा नहीं करते। चर्चा करते हैं तो जिस मिशन को लेकर इन दिनों काम कर रहे हैं वो education का, उसी की चर्चा करते हैं और इतना involve हो करके करते हैं जितना कि वो अपनी कंपनी के लिए नहीं करते। तो मैं अनुभव करता हूं कि उस उम्र में, उम्र के इस पढ़ाव पर जीवन में इतनी बड़ी कंपनी बनाई, इतनी बड़ी सफलता की, यात्रा की, लेकिन संतोष मिल रहा है, 

अभी जो काम कर रहे हैं उससे। इसका मतलब यह हुआ कि व्यक्ति के जीवन में, ऐसा नहीं है कि हम जिस प्रोफेशन में है, अगर मान लीजिए की डॉक्टर है तो किसी की सेवा नहीं करता है... करता है, एक scientist है लेबोरेटरी के अंदर अपनी जिंदगी खपा देता है और कोई ऐसी चीज खोज करके लाता है जो पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों की जिंदगी को बदलने वाली है। इसका मतलब नहीं यह नहीं की है वो समाज के लिए काम नहीं करता है। इसका मतलब यह नहीं है कि वह खुद के लिए जीता था या खुद के नाम के लिए कर रहा था, जी नहीं। वो कर रहा था लोगों के लिए, लेकिन अपने हाथों से अपने आंखों के सामने, अपनी मौजूदगी में जो करता है, उसका संतोष अलग होता है। और आज वो संतोष आखिरकार की जो मूल प्रेरणा होती है हर इंसान, कुछ आप भी अपने आप देख लीजिए, अपने खुद के जीवन से देख लीजिए, स्वांत: सुखाय, कुछ  लोग यह करते है कि मुझे संतोष मिलता है, मुझे भीतर से आनंद मिलता है, मुझे ऊर्जा मिलती है।

हम रामायण में सुन रहे हैं कि गिलहरी भी रामसेतु के निर्माण में राम के साथ जुड़ गई थी। लेकिन एक गिलहरी ने तो प्रेरणा पा करके उस पवित्र कार्य में जुड़ना अच्छा माना, लेकिन दूसरा भी एक दृष्टिकोण हो सकता है कि राम जी को अगर सफल होना है, ईश्वर भले ही हो उसको भी गिलहरी की जरूरत पड़ती है, जब गिलहरी जुड़ जाती है तो सफलता प्राप्त होती है। सरकार कितने ही initiative लेती हो, सरकार कितना ही बजट खर्च करती हो लेकिन जब तक जन-जन का उसमें हिस्सा नहीं हो, भागीदारी नहीं होगी तो हम जो परिणाम चाहते हैं, इंतजार नहीं कर सकता हिन्दुस्तान। दुनिया भी हिन्दुस्तान को अब इंतजार करते हुए देखना नहीं चाहती है। दुनिया भी हिन्दुस्तान को, हिन्दुस्तान लीड करे इस अपेक्षा से देख रही है। 

अगर यह दुनिया की अपेक्षा है तो हमें भी हमारे देश को उसी रूप से करना होगा। अगर वो करना है तो हिन्दुस्तान के सामान्य मानव की जिंदगी में बदलाव कैसे आये। मेरे पास जो कौशल है, सामर्थ्य है, जो शक्ति हो, जो अनुभव है उसका कुछ उपयोग मैं किसी के लिए कर सकता हूं क्या ? एक बात निश्चित है कि किसी ऐसे स्थान है, जहां पर कोई भी गरीब आए, कोई भूखा आए, तो खाना मिल जाता है। वहां जो देने वाले लोग हैं वे भी बड़े समर्पित भाव से देते हैं। खाने वाला जो जाता है वहां, एक स्थिति ऐसी आ जाती है, एक institutional arrangement है, व्यवस्था है, मैं जाऊंगा, मुझे मिल जाएगा। जाने वाले को भी उसके प्रति विशेष attention नहीं होता है कि देने वाले कौन है। देने वाले के मन में भी कुछ conscious नहीं होता है कि आया कौन था। क्यों? क्योंकि उसकी एक आदत बन जाती है, कोई आता है 

वो खाना खिलाता है, वो चल देता है। लेकिन एक गरीब किसी गरीब परिवार के दरवाजे पर खड़ा है, भूखा है, और एक गरीब अपनी आधी रोटी बांट करके दे देता है। दोनों को जीवन भर याद रहता है। उसमें संतोष मिलता है। व्यवस्था के तहत होने वाली चीजों की बजाय स्व प्रेरणा से होने वाली चीजें कितना बड़ा परिवर्तन करती है यह हम सबने देखा है। हम कभी हवाई जहाज से जा रहे हैं बगल में कोई बुजुर्ग बैठे हैं, पानी पीना है, बोटल है लेकिन खुल नहीं रही है, हमारा ध्यान जाता है, हम तुरंत उसको खोल देते हैं, हमें संतोष मिलता है। यानि किसी के लिए जीने का आनंद कुछ और होता है।

मैंने एक परंपरा विकसित करने का प्रयास किया है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद, जब मैं मुख्यमंत्री था तब भी किया करता था, किसी university के convocation में जाता हूं, तो मुझे बुलाने वालों से मैं आग्रह करता हूं कि आप उस university के नजदीक में कहीं सरकारी स्कूल हो, झुग्गी-झोपड़ी के गरीब बच्चे पढ़ते हो, आठवीं, नौंवी, दसवीं के, तो वो मेरे 50 special guest होंगे और उस convocation में उनको जगह दीजिए, उनको बैठाइये, उनको निमंत्रित कीजिए और वो आते है
रोडवेज विभाग के निजीकरण से युवा पीढ़ी के लिये रोजगार के अवसर खत्म करने जा रही है सरकार : लेखराज चौधरी

रोडवेज विभाग के निजीकरण से युवा पीढ़ी के लिये रोजगार के अवसर खत्म करने जा रही है सरकार : लेखराज चौधरी

फरीदाबाद, 29 अक्टूबर ।  पूर्व में घोषित की गई हड़ताल को लेकर के हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन की हड़ताल 30 अक्तूबर 2018 को हरियाणा प्रदेश के सभी बिजली कर्मचारी रहेंगे जो आज रात 10 बजे से हड़ताल पर चले जायेंगे जिससे हरियाणा प्रदेश में बिजली का संकट गहमा सकता है । आज बल्लभगढ़ के सिटी पार्क में एकत्र  होकर कर्मचारियों को हड़ताल का खाका तैयार कर अभी से कर्मचारियों से जुट जाने को कहा क्योंकि रोडवेज कर्मचारियों की जो 14 दिन से चल रही हड़ताल के समर्थन में हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित यूनियनें बिजली विभाग, पब्लिक हेल्थ, पी डब्लू डी, राजकीय अध्यापक संघ, निगमों, बोर्डों सहित 41 विभागीय यूनियन के कर्मचारी भी लगातार 9 दिनों से हड़ताल पर हैं व यह रोडवेज की हड़ताल आगे 2 नवम्बर तक बढ़ाई गई है । 

संबोधन में सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आज समस्त प्रदेश में सभाएँ कर हड़ताल में बड़ी भागेदारी निभाने की जिम्मेदारी कर्मचारी नेताओं को सौंपी व सरमायेदारों की पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । उन्होंने कहा कि जिस तरीके से समाज का हर वर्ग से सरकारिया वादाखिलाफी इस सरकार ने की है और अपने उन वायदों में जो कर्मचारियों व जनता से किये जैसे किसानों को स्वामीनाथन आयोग, हर वर्ष 200000 युवाओं को रोजगार, कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान, रिस्क एलाउंस, कैशलैस मेडिक्लेम, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना आदि कोई वायदों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया । जिसके चलते सरकार के मंत्री लोगों से वोट की आस तो पहले ही छोड़ चुके हैं लेकिन जाते जाते अपनी नोट की आस और अपने बिजनेस की हवस को पूरा करने के लिए जनसेवा के इन विभागों को अपनी जागीर बनाने पर तुले हुई हैं । 


सरकार को बचाए रखने के लिए मुख्यमंत्री ने उन्हें ऐसे करने की पूरी छूट भी दे रखी है । आज रोडवेज कर्मचारी अपने किसी वेतन भत्ते को बढ़ाने की बजाय युवा पीढ़ी के लिए मौजूद रोजगार के अवसरों को निजीकरण के माध्यम से समाप्त करने, जनसेवा को मात्र व्यापार बनाने के विरोध में आंदोलनरूपी हड़ताल कर रहे हैं । बल्लभगढ़ रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रधान जयसिंह गिल व हरियाणा कर्मचारी महासंघ के मीडिया प्रभारी लेखराज चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार जन स्वास्थ्य विभाग का दायित्व बनता है कि जल जीवन की मूलभूत आवश्यकता होने के कारण विभाग उसे हर नागरिक को नाम मात्र मूल्य पर उपलब्ध करवाएं और अगर सरकार कहे कि 10 रुपए की एक बोतल पानी बेचने वाली कंपनियों की तरह विभाग मुनाफा कमा कर दिखाए तो निश्चित तौर पर आज प्रदेश का नागरिक पानी को भी मोहताज हो जाएगा इसलिए जनसेवा के विभाग को मात्र नफे नुकसान के तराजू से ना तोला जायें उन्होंने कहा कि अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार सरकारी  विभागों का इस तरह अंधाधुंध निजीकरण कर रही है कि फर्क करना मुश्किल हो गया है कि सरकार कहां तक है और बाजार कहां तक है । 


हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी जनहित के मुद्दे पर संघर्ष कर रहे हैं उनकी अपनी खुद की कोई वेतन या भत्तों की मांग नहीं है लेकिन सरकार की हठधर्मिता की वजह से कर्मचारी को संघर्ष तथा जनता को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। आम जनता बेहतर और सुरक्षित परिवहन सेवा तथा अपने युवा बच्चों के लिए रोजगार जैसे दूरगामी प्रभावों को देखते हुए सीमित समय के लिए हो रही असुविधा के बावजूद भी रोडवेज कर्मचारियों का सहयोग और समर्थन कर रही है।

 उन्होंने जनता को हो रही असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए कहा कि सरकार द्वारा माँगे ना माने जाने पर कर्मचारियों के पास हड़ताल को करने का कोई विकल्प नहीं छोड़ा है अभी तो रोडवेज के पहिये थमे हैं कहीं बिजली गुल होने प्रदेश में आपातकाल जैसी परिस्तिथि पैदा ना हो इसके लिये सरकार व सरकार के मंत्री यूनियन नेताओं से बात करे और अगर फिर भी सरकार अपनी जिद पर अड़ी रहती है तो निश्चित तौर पर जनता के सहयोग और समर्थन तथा सभी विभागों के कर्मचारी संगठनों के साथ मंत्रणा करके और भी व्यापक आंदोलन का निर्णय लेना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे। कर्मचारियों की इस सभा मे रोडवेज से प्रधान राजसिंह सौरौत, सुरेश, करमचंद, पीडब्ल्यूडी से रामसरन, योगेश, एक्साइज से दयानंद, बजरंलाल, बिजली कर्मचारी प्रधान बृजपाल तँवर, राजबीर, शेरसिंह, विनोद, मदनगोपाल, सुरेंदर, अजय, मुकेश, नरेश, आज़ाद सिंह, राजपाल सहित अन्य यूनियन पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया । जिसमे विजय कुमार, पन्नालाल, राम प्रसाद, अशोक राठी, सुरेश, धीरसिंह, रमेश, अशोक लाम्बा, सुधीर कौशिक, दीपेश शर्मा सहित सैंकड़ों कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Sunday 28 October 2018

केन्द्रीय राज्य मंत्री गुर्जर के गोद लिए गांव तिलपत में बीजेपी नेता राजेश नागर का भव्य स्वागत

केन्द्रीय राज्य मंत्री गुर्जर के गोद लिए गांव तिलपत में बीजेपी नेता राजेश नागर का भव्य स्वागत

फरीदाबाद, 29 अक्टूबर । बीजेपी नेता राजेश नागर का केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के गोद लिए गांव तिलपत में भव्य स्वागत किया गया। राजेश नागर के स्वागत में ढोल नगाड़ा के साथ कार्यकर्ताओं ने  जबरदस्त उत्साह दिखाया और राजेश नागर के स्वागत में बाइक रैली भी निकाली गई। राजेश नागर ने संत सूरदास के ऐतिहासिक मंदिर में भी  मत्था टेका  और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि तिलपत गांव के विकास उसके लिए आज गांव में अनेक परियोजनाएं चल रही है जबकि पुरुष सरकारों ने इस गांव के विकास के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जिस तरह तिलपत में विकास कार्य करवा रहे हैं उससे इस बात में कोई शक नहीं कि जल्द ही तिलपत एक आदर्श गांव होगा। 

राजेश नागर ने कहा कि यह तिलपत की महान भूमि का दुर्भाग्य है कि अब तक यहां जीत का आशीर्वाद लेने तो बहुत लोग आए लेकिन किसी ने यहां विकास नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में बीजेपी ने हमारे क्षेत्र के लिए सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए काम करवाया हैं। फरीदाबाद को नोएडा से जोडऩे के लिए मंझावली का पुल तैयार हो रहा है और बड़ी तेजी से इस पर काम चल रहा है और इसके लिए राजेश नागर ने केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जितना काम पिछले 4 साल में किया है उतना पिछले 60 साल में भी कांग्रेस की सरकारों ने नहीं किया। विधायक ललित नागर पर निशाना साधते हुए राजेश नागर ने कहा कि जो कांग्रेस विधायक यह आरोप लगा रहे हैं कि उनके हल्के में विकास के लिए फंड नहीं दिया जा रहा और काम नहीं किया जा रहा मैं उनको चैलेंज करता हूं की जब उनकी सरकार थी तो कांग्रेस सरकार में ज्यादा काम हुए या आज बीजेपी सरकार में ज्यादा काम हुए यह आंकड़े निकालकर वो मेरे सामने बहस करके दिखाएं।

उन्होंने कहा कि अगली बार तिगांव से विपक्ष का विधायक नहीं होगा  बल्कि सरकार भी बीजेपी की होगी और विधायक भी बीजेपी का होगा।

इस अवसर पर इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रूप सिंह नागर, पार्षद नरेश नम्बरदार, भवानी प्रधान, जीत सिंह भाटी, राहुल यादव, खडक़ सिंह चेयरमैन, फिरे चंदीला, पं. बुधराम, पुष्कर सरपंच, नारायण शर्मा, जय नारायण, राजबीर प्रधान, दिनेश प्रधान, कमल नम्बरदार, महेन्द्र शर्मा, त्रिलोक, प्रहलाद शर्मा, भगत राज, मुकेश शर्मा, संदीप, राजू, कुलदीप, राकेश शर्मा, गोपाल शर्मा, नेकचंद, जीत सिंह रक्षवाल, शंकर, प्रमोद, शाहू प्रधान, परमानन्द शर्मा, राजेन्द्र नरवत, रोहताश पंडि़त आदि मौजूद थे।



फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने गोल्डन ग्लोबल कराटे कप पर जमाया कब्ज़ा

फरीदाबाद के खिलाड़ियों ने गोल्डन ग्लोबल कराटे कप पर जमाया कब्ज़ा

फरीदाबाद, 29 अक्टूबर  : रावल बी एस के स्कूल सेक्टर 56 में शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ हरियाणा द्वारा गोल्डन कराटे कप चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में हरियाणा से कई जिलों के लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया। चैंपियनशिप के मुख्यअतिथि आईविंस के निर्देशक आनंद सिंह मौजूद थे। मुख्य तकनीकी निदेशक इंटरनेशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया और सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

 इस अवसर पर आईविंस के निर्देशक आनंद सिंह ने कहाकि एक समय था जब लोग बच्चों को यह कहते थे की पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब। तो यह सब पुरानी बातें थी लेकिन अब समय बदल चुका है बच्चों को  पढ़ाई के साथ साथ उनके मां-बाप खेलकूद में भी हिस्सा दिलवाए। तांकि वह पढ़ाई के साथ खेलकूद भी में भी अपने मां बाप का रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत सोने की चिड़िया कलाई जाती थी और आज हमारे भारत देश के खिलाड़ी जब बाहर देशों से गोल्ड लेकर भारत आते हैं तो लगता है कि 1 दिन फिर आएगा जिस दिन भारत सिर से सोने की चिड़िया कहलाएगा। 

इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने कहाकि खिलाड़ियों को नियमित रूप से कराटे का अभ्यास करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक मेडल जीतकर खिलाड़ी जिले में प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती दीप्ती माथुर ने कहाकि खिलाड़ी मन और दिमाग से खेलें और जब खिलाड़ी मन और दिमाग से खेलता है तो वह अवश्य पुरस्कार का भागीदारी बनता है। खिलाडी को कभी भी गुस्से में आकर नहीं खेलना चाहिए उससे वह दूसरे खिलाडी को चोटिल कर सकता है। उन्होंने कहाकि खेलो से मानसिक विकास होता है कराटे एक ऐसा माध्यम है जिससे खिलाड़ी व स्वयं की रक्षा कर सकता है और निडरता के साथ दूसरों पर हो रहे अत्याचार को भी रोक सकता है।चैम्पियनशिप में विभ्भिन आयु वर्गों में खिलाड़ियों ने गोल्ड,सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मैडल जीते। गोल्डन कराटे कप चैंपियनशिप में फरीदाबाद ने ऑल ओवर गोल्डन ग्लोबल कराटे कप पर अपना कब्ज़ा जमाया। 


इस मौके  पर शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ हरियाणा के महासचिव प्रदीप गुप्ता , स्पोट्स इंचार्ज ज्ञान चंद डागर,धर्मेंद्र,योगेश गोदारा, रणवीर शर्मा ,राजन रॉय,सलमान अली ,अधिवक्ता एच एस तंवर, सुरेंद्र खोरीवाल,नासिर हुसैन,फ़िशान खान,मास्टर प्रिंस,सूरज साकेत ,बलविंद्र गर्ग ,दिनेश रावत ,चंद्र बोस ,रोहित ठाकुर,मनोज बेनीवाल सहित अन्य कोचों ने निर्णायक की भूमिका निभाई। 
इधर लोगों की प्रदूषण से सांस फूली, उधर बोर्ड बोला मशीन है खराब

इधर लोगों की प्रदूषण से सांस फूली, उधर बोर्ड बोला मशीन है खराब

फरीदाबाद, 29 अक्टूबर I शहर में प्रदूषण की मात्रा अधिक हुई तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मशीन में गड़बड़ी बता दी। बोर्ड का कहना है कि मशीन में गड़बड़ी होने के कारण पीएम 2.5 का स्तर काफी अधिक दिखा रहा था। लेकिन अब मशीन को सही कर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मशीन में कुछ दिक्कतें होने से पीएम 2.5 का स्तर बढ़ा हुआ बताया जा रहा था। मशीन की कमियों को दूर करा दिया गया है, जिससे उ मीद है कि आने वाले दिनों में जिले में प्रदूषण का सही स्तर पता चल सकेगा।

प्रदूषण के मामले में फरीदाबाद देशभर के टॉप 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल है। शुक्रवार को पीएम 2.5 का स्तर 381 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गया था। फरीदाबाद में सेक्टर 16 ए स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय के ऊपर एक मशीन लगी हुई है, जिससे प्रदूषण के स्तर का पता चलता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर विजय चौधरी ने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी दो दिन पहले फरीदाबाद आए थे। 

उन्होंने कहा कि मशीन पीएम 2.5 का स्तर 300 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक बता रही है, जबकि इतना अधिक प्रदूषण विजुअल नहीं हो रहा है। इसलिए उन्होंने मशीन को चैक कराने के आदेश दिए। क्योंकि मशीन का संचालन प्राइवेट कंपनी करती है, इसलिए हमने कंपनी के अधिकारियों को बुलाया। उन्होंने मशीन को अपडेट किया है। उ मीद है कि अब प्रदूषण का स्तर कम होगा और पीएम 2.5 का सही स्तर हमें पता चल पाएगा। विजय चौधरी ने बताया कि शनिवार रात से रविवार दोपहर तक मशीन बंद रही थी। रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे से शाम 4 बजे तक पीएम 2.5 का औसत स्तर 93 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया है।
फरीदाबाद बना देश का सबसे प्रदूषित शहर, पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल दें इस्तीफा : विकास चौधरी

फरीदाबाद बना देश का सबसे प्रदूषित शहर, पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल दें इस्तीफा : विकास चौधरी

फरीदाबाद 28 अक्टूबर । फरीदाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर की सूची में आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा के पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री विपुल गोयल पर बड़ा निशाना साधते हुए उन्हें ‘शोमैन’ (मदारी) की संज्ञा देते हुए सीधे-सीधे तौर पर उनसे इस्तीफे की मांग की है। हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने आज सेक्टर-9 स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कहा कि बड़े दुख का विषय है कि हरियाणा सरकार में पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री के औहदे पर विराजमान विपुल गोयल का गृहक्षेत्र फरीदाबाद ही है, लेकिन फरीदाबाद का प्रदूषण स्तर निरंतर बढ़ता जा रहा है। हालात ऐसे पैदा हो गए है कि स्वच्छता के मामले में देश में फरीदाबाद का नाम बदनाम होने के बाद अब प्रदूषण के क्षेत्र में भी फरीदाबाद नंबर वन बन गया है। होना तो यह चाहिए था कि फरीदाबाद को स्थानीय पर्यावरण मंत्री होने के नाते यहां के लोगों को प्रदूषण से मुक्ति के रुप में एक बड़ी सौगात मिलती, 

लेकिन मंत्री जी को सैर-सपाटे व ईवेट मैनेजमेंट से ही फुर्सत नहीं है, जिसके चलते कोई भी ऐसा ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे यहां के लोगों को बढ़ते प्रदूषण से राहत मिल सके।उन्होंने कहा कि पर्यावरण ही नहीं उद्योगमंत्री के रुप में भी विपुल गोयल नाकारा ही साबित हुए है क्योंकि उनके कार्यकाल में फरीदाबाद में एक भी बड़ी कंपनी की मदर यूनिट स्थापित नहीं हुई है।  उन्होंने कहा कि जब मंत्री जी अपने कार्य को ही अंजाम नहीं दे रहे तो ऐसे में उन्हें मंत्री पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है वह फरीदाबाद की जनता से माफी मांगकर तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे। उन्होंने खुली चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही फरीदाबाद के प्रदूषण को ठीक नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेंगी चाहे उन्हें सडक़ों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन के रुप में कितना बड़ा आंदोलन ही क्यों न करना पड़े।  पत्रकार सम्मेलन में कांग्रेस ओबीसी सैल हरियाणा के चेयरमैन राकेश भड़ाना, असंगठित कांग्रेस वर्ग के प्रदेश चेयरमैन ज्ञानचंद आहुजा, पूर्व जिला महासचिव नीरज गुप्ता, व्यापार सैल फरीदाबाद के अध्यक्ष रणजीत रावल, ओबीसी सैल फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष नरेश वैष्णव, फरीदाबाद विधानसभा ओबीसी सैल अध्यक्ष सुनील यादव, सोनू अलावलपुर आदि अनेकों कांग्रेसी नेता भी उपस्थित थे।

 प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने भाजपा पर हल्ला बोलते हुए इन्हें झूठ और जुमले की सरकार बताते हुए कहा कि 3 साल पूर्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंत्री विपुल गोयल ने मोदी-अमित शाह की नजरों में अपने आपको श्रष्ेठ मंत्री दिखाने के लिए एक शोमैन की तरह फरीदाबाद में एक घण्टे मेें 2 लाख पौधे लगाने का नाटक कर लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाने का काम किया था, लेकिन तीन साल में बगैर रखरखाव व देखभाल के उन 2 लाख पौधों में से मात्र 2 हजार पौधे भी जीवित नहीं बचे है। वहीं 2 साल पूर्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ही मंत्री जी द्वारा शहर के 40 वार्डाे में स्वच्छता व प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए पार्षदों को 40 ट्रैक्टर देने के लिए फोटोसैशन कराया था, वह सभी 40 ट्रैक्टर मात्र 15 दिन में ही कंपनी यह कहकर वापिस ले गई, कि इनकी पैमेंट नहीं हुई है इसलिए यह ट्रैक्टर मामला भी फोटोसैशन तक रह गया है। इसके एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण लेबल को कम करने को लेकर दिल्ली में पिछले वर्ष राष्ट्रीय स्तर की एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें हरियाणा की ओर से पर्यावरण और उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने भाग लेकर प्रदूषण रोकने के क्षेत्र में बड़े कदम उठाने का वायदा किया था, लेकिन आज उस बैठक को भी एक वर्ष बीत गया है और प्रदूषण घटने की बजाए फरीदाबाद को प्रदूषण बढऩे में देश में नंबर वन तमगा मिल गया है। पर्यावरण व उद्योग मंत्री के रुप में विपुल गोयल की इस उपलब्धि को देखते हुए कांग्रेस पार्टी उनसे इस्तीफे की मांग कर रही है। श्री चौधरी ने कहा कि फरीदाबाद में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गई है अगर जल्द ही इस पर काबू नहीं किया गया तो यहां पर महामारी फैल सकती है

, इसका प्रमाण फरीदाबाद के किसी भी नर्सिंग होमों व बड़े अस्पतालों के साथ-साथ गली मोहल्ले में खुले क्लिनिकों में बैठे डाक्टरों के यहां सांस, दमा, खुजली, एलर्जी व आंखों में जलन आदि अनेकों गंभीर समस्याओं के सैकडों मरीजों की संख्या प्रतिदिन प्रत्येक डाक्टर पर देखी जा सकती है। उन्होंने भाजपा पर बड़ा सवाल दागते हुए कहा कि स्वदेशी के नाम पर चाईनीज वस्तुओं का विरोध करने वाली भाजपा राज में फरीदाबाद में चाईना की बड़ी कंपनी ईकोग्रीन को सफाई का ठेका दिया जाता है और हैरानी की बात तो यह है कि एक ओर तो खेतों में पराली जलाने पर पूरे गांव की बिजली काटने के साथ-साथ किसानों पर मुकदमें दर्ज किए जाते है, वहीं दूसरी ओर ईको ग्रीन द्वारा बडे बडे कूडे को खुले में जलाने पर फरीदाबाद के मंत्री व विधायकों द्वारा ईकोग्रीन कंपनी को वाहवाही दी जाती है, जो जनता की समझ से परे है। इसके अलावा फरीदाबाद से गुजर रही आगरा कैनाल में यहां के लोगों को मिल रहा जहरीला पानी भी एक बडी समस्या है, जिसे दूर कराने के लिए हरियाणा सरकार व स्थानीय पर्यावरण व उद्योगमंत्री ने कोई ठोस कार्यवाही आज तक नहीं की है, जिससे कि यहां की जनता को इस जहरीले पानी से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता अब पर्यावरण व उद्योग मंत्री तथा भाजपाईयों की नौटंकी को अच्छी प्रकार से समझ चुकी है और अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है क्योंकि लोगों को ज्यादा दिनों तक बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। जनता की समझ में आ गया है कि फरीदाबाद में विकास केवल और केवल कांग्रेस के शासन में ही हुआ है। भाजपाईयों ने फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का नाम तो दिया है, लेकिन फरीदाबाद आज देश की नरक सिटी बनकर रह गई है। सिक्स लेन, मेट्रो व बाईपास, यूनिवर्सिटी के अलावा जितनी भी बडी परियोजनाएं है वो सब कांग्रेस पार्टी की ही देन है। 

Wednesday 24 October 2018

RJ Studio presents yet another Grand Dandiya Gig in North Delhi, Diwali Aagman: Dandiya Raas

RJ Studio presents yet another Grand Dandiya Gig in North Delhi, Diwali Aagman: Dandiya Raas

New Delhi 24 October, 2018, :  The residents of Model town spent their Sunday swaying with Dandiya to the beats of the much popular "In my feelings" by Drake fused with traditional garba background score. They were offered a wide array of traditional garba music with a hint of western hits mingled together, bringing in a footfall  of people from all age groups: from toddlers accompanying their moms to young adults. The locally popular RJ studio hosted the much celebrated evening for the joyous audience. 

Being the trendsetter RJ studio has always been, the team decided to not leave garba behind to navratri, they continued their Garba fever for Diwali. Not only did they whirl to Garba, but they also shopped at many stalls exhibiting items like Stationary and gifts for kids, innovative houseware, Women's ethnic attire and jewellery, Rajasthani Bangles and earrings, Cosmetics and beauty products.  " We took care of all our varied audiences, We have tattoo painting for kids, rangoli workshop for teens , makeup and hair for our young girls and tarot reading for all the ladies. We took care of everyone's entertainment", said Rishab Jain, the owner of RJ Studio. Rishab popular as RJ, a fitness trainer and zumba expert by profession has been taking zumba lessons at his studio since 10 years. He is also taking yoga, gymnastics, hula hoops and choreography on daily basis for the local residents. He is highly recommended in the society as a choreographer and an excellent fitness trainer. 

This event, Dandiya Raas brought together the entire town together as they celebrated and swayed to Dandiya beats. There was a surprise performance on the trending hit " chogada thara, from Love Yatri" by RJ's students. It looked like a flash mob, was a treat to everyones eyes. 

"We had such a great time here, it was one of the best garba events of the season.", said Geeta, a local participant.  

विधायक ललित नागर मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों के आब्र्जवर नियुक्त

विधायक ललित नागर मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों के आब्र्जवर नियुक्त

फरीदाबाद, 24 अक्टूबर। मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राष्टï्रीय महासचिव अशोक गहलोत व दीपक बवारिया ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर को मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों मुरैना, संभलगढ़, जोरा, सुमावली, डिमनी व अंबा का आब्र्जवर नियुक्त किया है। पार्टी के शीर्ष नेताओं ने गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में ललित नागर को आब्र्जवर नियुक्त करने की सिफारिश की थी, जिसे पार्टी हाईकमान ने मानते हुए उनकी नियुक्ति की है। वहीं अपनी नियुक्ति पर विधायक ललित नागर ने कांग्रेस के राष्टï्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो उन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है, उसे वह पूरी कत्र्तव्यनिष्ठा से निभाते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और मुरैना जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी दिलवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

 उन्होंने कहा कि गुरुवार को अपनी टीम के साथ मुरैना पहुंचेंगे और सभी 6 विधानसभाओं के कांग्रेस कार्यकताओं के साथ चुनाव रणनीति तैयार करेंगे। विधायक ललित नागर ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता 15 साल के शिवराज शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है और अब वह प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है। उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाकर भाजपा को उसकी जमीनी हकीकत दिखाने का काम करेगी। पार्टी हाईकमान द्वारा श्री नागर को यह बड़ी जिम्मेदारी मिलने से उनके समर्थकों में खासा उत्साह व जोश है। गौरतलब है कि विधायक ललित नागर को इससे पूर्व भी दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी शमिष्ठा मुखर्जी, हापुड़ में विधायक गजराज सिंह, बहराइच में कमल किशोर कमांडर के चुनाव की कमान सौंपने के साथ-साथ राजस्थान चुनाव में टोंक विधानसभा की जिम्मेवारी सौंपी गई थी और इन जगहों पर कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया था।

Tuesday 23 October 2018

मानव रचना के चार कोर्सिस को मिला NBAसे एक्रेडिटेशन

मानव रचना के चार कोर्सिस को मिला NBAसे एक्रेडिटेशन

फरीदाबाद, 24 अक्टूबर: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एं स्टडीज के चार कोर्सिस को एनबीए की ओर से मान्यता दी गई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिटेशन की ओर से चार बीटेक प्रोग्राम्स--- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी और मकैनिकल इंजीनियरिंग को एक्रेडिटेशन दिया गया है। आपको बता दें, अगस्त में 11 एक्सपर्ट्स की टीम ने कैंपस विजिट किया था। इस दौरान उन्होंने टीचिंग, लर्निंग, स्टूडेंट सक्सेस रेट, करियर गाइडेंस, प्लेसमेंट, रिसर्च एंड डेवेल्पमेंट का इंस्पेक्शन किया था। एक्सपर्ट टीम के मेंबर्स की ओर से की सिफारिशों के आधार पर मान्यता स्वीकृत की गई है।
इससे पहले मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज NAAC की ओर से ए ग्रेड एक्रेडिएशनफाइव स्टार क्यू-एस रेटिंग,NIRF की ओर से टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन और एआईसीटीई से भी मान्यता प्राप्त है।
प्रधानमंत्री कल ‘मैं नहीं हम’ पोर्टल और एप जारी करेंगे

प्रधानमंत्री कल ‘मैं नहीं हम’ पोर्टल और एप जारी करेंगे

NEW DELHI , 23 अक्टूबर।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी कल 24 अक्‍टूबर, 2018 को ‘मैं नहीं हम’ पोर्टल जारी करने के अवसर पर आईटी और इलेक्‍ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र के उद्यमियों से संवाद करेंगे।

‘सेल्‍फ फॉर सोसायटी’ की थीम पर काम करने वाला यह पोर्टल आईटी क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों और संगठनों को सामाजिक सरोकारों और समाज सेवा से जुड़े उनके प्रयासों को एक साथ लाने का मंच प्रदान करेगा। इसके माध्‍यम से प्रौद्योगिकी का लाभ समाज के कमजोर तबके तक पहुंचाने के लिए परस्‍पर सहयोग के प्रयासों में तेजी लाई जा सकेगी। पोर्टल के जरिए समाज की बेहतरी के लिए काम करने के इच्‍छुक लोगों की व्‍यापक सहभागिता को भी बढ़ावा दिया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री इस अवसर पर कई उद्योगपतियों से मिलेंगे और आईटी पेशेवरों तथा आईटी और इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनियों के कर्मचारियों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर देश भर के 100 से ज्‍यादा स्‍थानों से आईटी और इलेक्‍ट्रॉनिक विनिर्माता वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजन से जुड़ेंगे।   


दमा के रोगियों के लिए शरद पूर्णिमा के अवसर पर महाऔषधि का निःशुल्क वितरण

दमा के रोगियों के लिए शरद पूर्णिमा के अवसर पर महाऔषधि का निःशुल्क वितरण

फरीदाबाद, 23 अक्टूबर।  खंडाल विप्र सभा रजि फरीदाबाद एवं  स्माइल कैंपेन संस्था फरीदाबाद के सहयोग से आगामी 25 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के दिन, फरीदाबाद के इतिहास में  एक अद्भुत एवं सराहनीय कार्य करने जा रहा है। इस बार संस्था  दमा के रोगियों के लिए शरद पूर्णिमा के अवसर पर वैद्यनाथ की बनी कई दवाइयों के सम्मिश्रण से निर्मित, रोगियों पर जांची-परखी महाऔषधि का निःशुल्क वितरण करने जा रही है, जिससे दमा के रोगियों को अद्भुत लाभ मिलेगा। 

महासचिव विमल खण्डेलवाल ने बताया कि शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा एवम पृथ्वी की दूरी न्यूनतम होती है, फलस्वरूप चंद्रमा की 16 कलाओं से निकलने वाली  अद्भुत प्रभावशाली किरणें  सम्पूर्ण सृष्टि पर एक स्कारात्मक प्रभाव डालती हैं। यह दवाई वर्ष में एक बार ही खिलाई जाती है। 

वैद्यनाथ से  वैद्य आशीष मिश्रा ने बताया कि यह महाऔषधि शरद पूर्णिमा की चांदनी रात से प्रकाशित खीर में मिला कर दी जाती है। इस महाऔषधि को 5 वर्ष तक सेवन करना चाहिए। रोगी को यह *महाऔषधि प्रातः काल मे बिना कुछ खाये सेवन करवाया जाता है।

अध्यक्ष मधुसुदन माटोलिया ने बताया कि इस महाऔषधि के पश्चात गरिष्ठ भोजन, मांस, मछली, तला-भुना, मिर्च, नशीले पदार्थ, सिगरेट, बीड़ी, पान-तंबाकू आदि का काम से कम एक सप्ताह तक सेवन निषेध है। यह महाऔषधि पहले से चल रही अंग्रेजी, आयुर्वेदिक या होमियोपैथिक दवाओं के साथ भी सेवन की जा सकती है।

अध्यक्ष प्रदीप महापात्रा ने बताया कि यह महाऔषधि 25 अक्टूबर को (प्रातः 4 बजे से 6.30 बजे (सूर्योदय से पहले) तक ही सेवन करने पर अद्भुत, अपेक्षीय, अकल्पनीय* लाभ देती है। अतः रोगी आने से पहले कुल्ला-मंजन करके तथा दैनिक कार्य से निवृत हो कर ही इस महाऔषधि का सेवन करना चाहिए। यह फरीदाबाद में माता वैष्णव देवी मंदिर, श्री सालासर बालाजी एवं खाटू श्याम मंदिर कैली धाम बल्लभगढ़ पर सुबह 4 से साढे छह बजे तक वितरित की जाएगी।

शरद पूर्णिमा के दिन 25 अक्टूबर को यह महाऔषधि स्माइल कैंपेन संस्था फरीदाबाद एवं श्री खाण्डल विप्र सभा रजि फरीदाबाद के माध्यम से   निःशुल्क वितरित की जाएगी  जिस से ज्याद से ज्याद लोगो को लाभ मिल सके |

Sunday 21 October 2018

कटोरा आन्दोलन होगा खट्टर सरकार के खिलाफ : नवीन जयहिंद

कटोरा आन्दोलन होगा खट्टर सरकार के खिलाफ : नवीन जयहिंद

फरीदाबाद 21 अक्टूबर  I फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी  प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद व दिल्ली विधायक सहीराम पहलवान की अध्यक्षता में फरीदाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ | इस सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और कार्यकर्ता सम्मेलन रैली में तब्दील हो गया |

प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने दिल्ली में आम आदमी ने ही 67 सीट दिलवाई  थी |और आम आदमी पार्टी ने आम आदमी के लिय काम किया है फ्री पानी, सस्ती बिजली, अच्छी शिक्षा व फ्री इलाज, दवाई , सारे टेस्ट फ्री  की सुविधाए दे रही है और एक आम आदमी को यही चाहिए | केजरीवाल सरकार ने जो कहा था वो किया है | जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी कर सकती है तो हरियाणा में खट्टर सरकार क्यों नही कर सकती |

जयहिंद ने मंच से हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों के समर्थन में कहा सरकार के पास हरियाणा रोडवेज की बस खरीदने के लिए पैसे नही है | चार साल में सिर्फ 62 बस ही खट्टर सरकार खरीद पाई है | हरियाणा की जनता को गीता व गाय के नाम ठगा गया है जब  जनता के लिए सुविधाओं की बात आती है तो सरकार का पैसा खत्म हो जाता है |

नवीन जयहिंद  सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खट्टर  सरकार में अगर कोई पाने हक के लिए धरना करता है, प्रदशर्न करता  है तो उसे जेल में भेज दिया जाता है |

नवीन जहिंद ने मंच पर हाथ में कटोरा ले जनता से चंदा देने की अपील की और कहा कि ये पैसा मुख्यमंत्री के पास भेंजेगे ताकि वो रोडवेज कर्मचारियों के लिए बसें खरीद सके , सरकारी स्कूल अच्छे कर सके |

जयहिंद ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल के प्रदेश के सरकारी स्कूलों के निरक्षणसे  खट्टर सरकार की बौखला गई है | कही इनकी पोल न खुल जाये इस लिए स्कूलों में लीपापोती काम शुरू कर दिया है |अगर अरविन्द केजरीवाल के डर  सरकारी स्कूलों  के हालत सुधरते है तो केजरीवाल प्रदेश के हर स्कूल का निरक्षण करने को तैयार है | अगर खट्टर सरकार को स्कूल व अस्पताल चलाने नही आते है तो हम से ट्रेनिग लेले |

जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में सत्ता का बदलाव फरीदाबाद से होगा। भीड़ गवाह है इस बात कि फरीदाबाद की जनता सीबीआई( कांग्रेस , इनेलो , भाजपा) से तंग आ चुकी है अब उसे बदलाव चाहिए | आम आदमी इनका खुट्टा पाड़ के ही दम लेगा |

दिल्ली विधायक सहीराम ने भी कार्यकताओं की होंसला आफजाही करते हुए कहा कि हरियाणा में भी उसी तरह काम करेंगे जिस तरह दिल्ली की जनता के लिए काम कर रहे है | फरीदाबाद की जनता अब आम आदमी की राजनीति चाहती है मुद्दों की राजनीती चाहती है |

इस मौके पर सैकड़ों युवाओं ने टोपी पहन प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद की मौजदगी में  विधिवत तरीके से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की |

इस मौके पर लोकसभा सन्गठन मंत्री गिर्राज शर्मा , फरीदाबाद जिला अध्यक्ष हरेंदर भाटी, , रणबीर चंदीला, गुरुग्राम लोकसभा संगठन मंत्री सचिन गौड़, कवि शाहनवाज हिन्दुस्तानी, गुरुग्राम जिला अध्यक्ष महेश यादव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे |


खट्टर सरकार के खिलाफ होगा कटोरा आन्दोलन, सरकार के पास नही है पैसा, जनता से चंदा इक्कट्ठा कर देंगे मुख्यमंत्री को : जयहिंद

प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि सरकार के पास किसानों को मुआवजा देने के लिए , रोडवेज के कर्मचारिओं के लिए बस खरीदने के लिये, बेरोजगारों को भत्ता देने लिए , सस्ती बिजली के लिए , सरकारों स्कूलों के लिए , हस्पतालों के लिए दवाइयों के लिए , सडको पर घूम रही गायों के लिए नही है इसलिए खट्टर सरकार के खिलाफ  कटोरा आन्दोलन किया और जनता से चंदा इकट्टा कर ये पैसा मुख्यमंत्री खट्टर के पास भेंजेंगे ताकि जनता को सुविधाए मिल सके |
रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल मैं लगा कांग्रेस राजनीति नेताओ का सियासी तड़का

रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल मैं लगा कांग्रेस राजनीति नेताओ का सियासी तड़का

फरीदाबाद 21 अक्टूबर I हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन ( हरियाणा कर्मचारी महासंघ ) के मीडिया प्रभारी लेखराज चौधरी ने बताया कि हरियाणा प्रदेश के बिजली विभाग में प्रादेशिक बिजली कर्मचारियों की एक अरसे से निगम में पेन्डिंग पड़ी माँगों को लेकर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन काफी संघर्षरत है व कर्मचारियों की इन मुख्य माँगों के प्रति संगठन द्वारा घोषित प्रदर्शनों श्रृंखला में के दौर के प्रदर्शन किये गये जिनमे सबडिवीजन स्तर से लेकर जिला उपायुक्त के माध्यम से सरकार को अवगत भी कराया गया किन्तु सरकार के कानों पर कर्मचारियों की मांगों को लेकर जूं नही रेंगी । 

जिसके विरोधस्वरूप प्रदेश के हज़ारों बिजली कर्मचारीयों ने एकमत होकर केंद्रीय कमेटी के तत्वाधान में यह फैसला लिया कि हरियाणा कर्मचारी महासंघ का समर्थन पहले से ही रोडवेज तालमेल कमेटी को है और अब प्रदेश का बिजली कर्मचारी भी अपनी हड़ताल को अनिश्चितकालीन कर रोडवेज के मानसम्मान की लड़ाई में कन्धे से कन्धा मिलाकर मैदान में उतर आया है और बिजली बोर्ड की हड़ताल को भी रोडवेज के कर्मचारियों के साथ करने को बाध्य हुआ है यदि प्रदेश सरकार आज कर्मचारियों की जायज मांगों को तत्परता से नही मनती व यूनियन से बात नही करती है तो प्रदेश में ब्लैक आउट होने स्वभाविक है 

यह बिजली कर्मियों की यह हड़ताल जो कि आज रात से जारी कर दी जायेगी और कहा कि जब तक मुख्यमंत्री रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल का समाधान नही करते बिजली वालों की हड़ताल भी जारी रहेगी । आज बल्लभगढ़ रोडवेज पर सत्ता विपक्ष ने भी बिजली कर्मचारियों व रोडवेज के कर्मचारियों का समर्थन किया है जिसमे काँग्रेस से विधायक ललित नागर, विधायक उदयभान, पूर्व संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर, वरिष्ठ काँग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, एनएसयूआई से छात्रसंघ प्रधान कृष्ण अत्रि आदि नेताओं ने कर्मचारियों के समर्थन में रोडवेज डीपो पर पहुँचे जिसमे विधायक ललित नागर ने सरकार पर आरोपों की झड़ी लगते हुए कहा कि प्रदेश की यह झूठी सरकार जिसने सिर्फ और सिर्फ प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को झूठे वायदे ही किये हैं ना कि उन्हें पूरा करने का कोई भी एक वादा किया हो जिसके विरोध स्वरूप आज प्रदेश का कर्मचारी इस सरकार से त्रस्त है व भाजपा के मंत्री इन महकमों को अपने चहेते मंत्रियों के बहकावे में आकर इन सरकारी विभागों का बंटाधार करने पर तुली है 

यह सभी विभाग आमजन की सुविधाओं के लिये बनाये गये थे ना कि बनिये की दुकान समझ इन नेताओं ने इन्हें व्यापार में लाना चाहती है यह सरकार पूंजी पतियों की सरकार बन कर राह गई है इन्हें कर्मचारी, आम नागरिक, किसान, छात्र, मजदूर के हित से कुछ लेना देना नही सिर्फ और सिर्फ निजीकरण कर सरकारी तंत्र को लूटने में लगी है और कहा कि हम आपसे वायदा करते हैं प्रदेश में हमारी सरकार आने पर हम युवाओं को रोजगार, विभागों के निजीकरण पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने का काम करेंगे ।और ये विश्वास दिलाते हैं किसी भी कर्मचारी का शोषण नही होने दिया जाएगा जो आज यह प्रदेश की भाजपा की खट्टर सरकार कर रही है । 

जो निजी हाथों में इन विभागों को थोपने का काम कर भाजपा के मंत्री अपनी खुद की बसें रोडवेज के बेड़े में लाकर मुनाफे के लिये 720 बसों का किलोमीटर स्कीम लेकर इन कर्मचारियों के पेट पर लात मार रही है जिसमे फरीदाबाद के भाजपा मंत्रियों, सांसदों के रिश्तेदारों की खुद बसें अब भी मथुरा, पलवल व अन्य जिलों अथवा राज्यों में इस सरकार की मिली भगत से रोडवेज के ही रंग लेप कर फर्जी तौर से फिलहाल चल रही हैं जिन्हें मैंने पहले भी संसद सत्र के मानसून में मुद्दा उठाया था । 

उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों अपनी जायज माँगों को लेकर आज टूल व पेन डाऊन करने पर विवश हो गए सरकार के खोखले वायदों से कहीं ऐसा ना हो कि प्रदेश सरकार को काली दिवाली मनानी पड़ेगी । आगे त्यौहारों का मौसम है प्रदेश का बिजली कर्मचारी आमजन में अशांति फैलाना नही चाहता है लेकिन सूबे की वायदा रहित भाजपा सरकार व बिजली निगम के आला अधिकारी प्रदेश के बिजली कर्मचारीयों की जायज माँगे को ना मानकर आंदोलन करने और सड़कों पर उतरने के लिये इन्हें मजबूर कर रहे हैं । प्रदेश सरकार व बिजली निगम अपने कर्मचारियों के धैय की परीक्षा ना ले अन्यथा कर्मचारियों की यह परीक्षा इन्हें काफी महँगी पड़ सकती है । 

बिजली कर्मचारी यूनियन के साथ बिजली निगम एवम सरकार के इसी अवरोध के चलते प्रदेश में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन की राज्यव्यापी हड़ताल को कहीं काले दिवस में तब्दील ना कर दे इसके लिये कर्मचारी यूनियन के शीर्ष नेतृत्व से जल्द बात करे और यदि कर्मियों की जायज माँगों के अनुरूप अभी भी सरकार नही चेतती है तो आगामी हड़ताल का सामना करने के लिये तैयार रहें इस बार बिजली कर्मचारी पीछे नही हटेगा चाहे इसके लिये यह हड़ताल अनिश्चितकालीन ही क्यों ना करनी पड़े । इस विरोध प्रदर्शन में कर्मबीर यादव, जयभगवान अंतिल, मदनगोपाल, राजबीर, शेरसिंह, बृजपाल तँवर, बलबीर कटारिया, विनोद शर्मा, मौजेलाल, पन्नलाल, सुधीर कौशिक आदि हजारों कर्मचारी मौजूद रहे ।

Saturday 20 October 2018

क्राइम ब्रांच बड़खल के प्रभारी अनिल छिल्लर ने 4 साल पुराने ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा

क्राइम ब्रांच बड़खल के प्रभारी अनिल छिल्लर ने 4 साल पुराने ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा

फरीदाबाद 21 अक्टूबर । दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता अभी तक मृतक और हत्यारों का कोई सुराग नही लगा था। 
आपको बताते चलें कि 26 जनवरी 2014 को थाना भूपानी के नहरपार एरिया में एक अधजली डेड बॉडी मिली थी, जो ककांल मात्र था।

इस संदर्भ में थाना भूपानी में मुकदमा नंबर 23 दिनांक 26 जनवरी 2014, धारा 302, 201, 34 आईपीसी के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था ।

 श्रीमान पुलिस कमिश्नर श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो व् DCP Crime श्री लोकेंद्र जी के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच बड़खल  प्रभारी PSI अनिल छिल्लर व उनकी टीम के सब इंस्पेक्टर शमशेर हवलदार सतीश, कुलदीप, सिपाही अनिल ,विकास और कृष्ण  ने  कार्य करते  हुये  दो अपरापियो को  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 जिनसे 2014 के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हुआ हैं।


मनोज उर्फ सेठी पुत्र जयराम निवासी शंकर एनक्लेव, कॉलोनी भूपानी

मोंटी पुत्र हुकम सिंह निवासी भारत कॉलोनी, कच्चा खेड़ी रोड भूपानी।

उपरोक्त दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 17 अक्टूबर 2018 को मास्टर रोड थाना भूपानी ऐरिया से गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था।

पुलिस रिमांड के दौरान  पूछताछ पर पता लगा कि दोनो आरोपियो मोंटी व मनोज @सेठी , जिन्होंने 2014 में दीपक @काकू को थाना भूपानी के एरिया में एसआरएस की बिल्डिंग के पीछे खाली मैदान में, दीपक @काकू को सर पर पत्थर मारकर मार दिया था और फिर पेट्रोल डाल कर नाश को आग लगा दी थी। 

 उपरोक्त केश अभी तक ब्लाइंड मर्डर था जिसकी मृतक की शिनाख्त नही हो पाई थी और ना ही आरोपियों के बारे कोई सुराग लग पाया था । 

पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस वारदात में सुनील @अंडा भी शामिल था जो अभी फरार है। सुनील उर्फ अंडा मृतक से चोरी का सामान लेता था।

 सुनील@अंडा, मनोज @सेठी व मोंटी ने मिलकर काकू का मर्डर कर दिया व बाद में पेट्रोल डाल कर नाश को आग लगा कर मौके से भाग गए थे। 

मृतक दीपक @काकू स्वयं चौर था उस पर चौरी के काफी मुकदमे दर्ज थे । आरोपियों के साथ काकू का पैसों का लेनदेन था उसकी वजह से ही उपरोक्त आरोपियो ने काकू को मौत के घाट उतार दिया और  उसकी डेड बॉडी पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। ताकी डेड बॉडी की पहचान ना हो सके।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मनोज उर्फ शेट्टी और मोंटी दोनों आरोपियों का रिमांड पूरा होने पर आज पेश अदालत किया गया जहां से अदालत है उनको जेल भेज दिया है। तीसरे फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर एक ईंट नही लगाई : करण दलाल

भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर एक ईंट नही लगाई : करण दलाल

फरीदाबाद 21 अक्टूबर । पलवल से कांग्रेस के विधायक करण दलाल ने अपने पोल खोल अभियान के तहत आज फरीदाबाद जिले में सेक्टर सोलह स्थित सर्किट  हाऊस में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा से चुने हुए नुमाइंदे को गरीबों की आवाज उठाने के बदले   भाजपा ने एक साल के लिए निष्कासित किया गया। उन्होंने कहा कि  सबसे ज्यादा राशन कार्ड फरीदाबाद और पलवल के नाम काटे गए है।   अनिल जैन, मंत्री और चैयरमेन बनवाने में लगे हैं,

जमीन का सौदा करवाकर धंधा चला रहे हैं, इनकी जांच करें सरकार।   बल्लभगढ़ में कल एक व्यक्ति द्वारा सुसाइड मामले में बीजेपी हरियाणा प्रभारी अनिल जैन का नाम आया पुलिस ने एफआईआर में भी लिखा है जिसका उनहोंने सबूत भी दिया।  अनिल जैन के ईशारे पर यमुना रेती का अवैध खनन का काम जोरों पर। खनन विभाग की गैरकानूनी पर्ची छपवाकर बीजेपी नेता करवा रहे हैं खनन। उन्हेाने दावा किया है कि सरकार में हिम्मत हो तो मेरे आरोप को गलत करार देकर दिखाए। बीजेपी नेताओं की ईमानदारी रेती के बड़े बड़े ट्रैक्टर के रूप में दिखती है। उन्होंने आरोप लगाए है कि पुलिस भी बिकी हुई है। 

उन्होंने सवाल उठाया कि जो पुलिस कमिश्रर ईमानदारी का ढीढोरा पीटेत है वह पुलिस कमिश्नर क्या अनिल जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर पाएंगे । स्मार्ट सिटी को भी तमाशा बनाया हुआ है, आज तक डवलपमेंट प्लान नही बना पाए है। जितने भी विकास कार्य हुए है सभी काम कांग्रेस के वक्त के काम है। स्मार्ट सिटी के नाम पर एक ईंट नही लगी, उसका पैसा कहां गया।  मुफ्त बिजली तो तभी मिलेगी जब गरीबों का नाम होगा, सभी नाम राशन कार्डो से  काट दिए गए है।   बलात्कार हो रहे हैं, बहन बेटी अपमानित हो रही हैं  बुजुर्गों की पेंशन के कानून पेचीदा बना दिया। बुजुर्ग पेंशन से कर्ज के पैसे काटे जा रहे है  मुख्यमंत्री की खिडक़ी को धंधा बना दिया गया है। किसी भी शिकायत का निपटारा नही हो रहा। ऑनलाइन के नाम पर बीजेपी नेताओं ने धंधा बनाया हुआ है।  उन्होनें  अभय चौटाला अपने आपको बचाने के लिए बीजेपी से साठगांठ की बात भी कही है। 


स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यपार का धंधा करने वाली 4 लड़कियों को किया गिरफ्तार : भारत भूषण एसएचओ

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यपार का धंधा करने वाली 4 लड़कियों को किया गिरफ्तार : भारत भूषण एसएचओ

फ़रीदाबाद 21 अक्टूबर । स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का अड्डा चलाने वाले स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा । 4 लड़कियां और एक युवक गिरफ्तार । मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है जहां पुलिस ने एक शिकायत पर कार्यवाही करते हुए सैक्स रैकेट का धंदा करने वाली चार युवतियों और एक पुरुष ग्राहक को गिरफ्तार किया है । 


  भारत भूषण ( एसएचओ कोतवाली ) : पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रही इन चार लड़कियों पर आरोप है कि यह स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का अड्डा चला रहे थी । एसएचओ कोतवाली भारतभूषण के मुताबिक जैसे ही उन्हें सूचना मिली तुरंत उन्होंने रेड पार्टी बनाई और सपा सेंटर पर छापा मारा जहां चार लड़कियों और एक युवक को  आपत्तिजनक हालत में  पाया गया  । पुलिस के मुताबिक  स्पा सेंटर की तलाशी के दौरान काफी संख्या में  कंडोम और  सेक्स पावर बढ़ाने वाली चीजें भी मिली है ।  फिलहाल पुलिस ने 4 लड़कियों और एक ग्राहक  सहित  इन पांचों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने लोगो से ये अपील की है  कि उन्हें कहीं भी स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने की सूचना हो तो पुलिस के साथ शेयर जरूर करे ।  



Monday 15 October 2018

एशियन पैरा गेम खिलाड़ी दिव्यांशी सतीजा मैडल जीतकर देश का नाम रौशन किया

एशियन पैरा गेम खिलाड़ी दिव्यांशी सतीजा मैडल जीतकर देश का नाम रौशन किया

फरीदाबाद 16 अक्टूबर ।  हाल ही में इंडोनेशिया के जकार्ता में सम्पन हुई एशियन पैरा गेम में 15 साल की दिव्यांग छात्रा दिव्यांशी सतीजा ने तैराकी में सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल जीतकर सबसे कम उम्र की पहली भारतीय खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया है. इस छात्रा ने सौ मीटर बटर फ्लाई में सिल्वर और सौ मीटर फ्री स्टाइल तैराकी प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया है. इस उपलब्धि को लेकर आज समाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उसके स्कूल समारोह में पहुंचकर उसे सम्मानित किया और कहा इस खिलाड़ी ने एशियन पैरा गेम में मैडल जीतकर हरियाणा और देश का नाम रौशन किया है जिसे सम्मानित करते हुए उन्हें ख़ुशी और गर्व महसूस हो रहा है. 

फरीदाबाद के आयशर स्कूल में ढोल नगाड़ो के साथ दिव्यांग खिलाड़ी दिव्यांशी सतीजा का जोरदार स्वागत किया गया. दरअसल हाल ही में इंडोनेशिया के जकार्ता में सम्पन हुई एशियन पैरा गेम में 15 साल की दिव्यांग छात्रा दिव्यांशी सतीजा ने तैराकी में सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल जीतकर सबसे कम उम्र की पहली भारतीय खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया है. इस छात्रा ने सौ मीटर बटर फ्लाई में सिल्वर और सौ मीटर फ्री स्टाइल तैराकी प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया है. इस ख़ास मौके पर समाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उसके स्कूल समारोह में पहुंचकर उसे सम्मानित किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृषणपाल गुर्जर ने कहा की इस स्कूल की बच्ची दिव्यांशी सतीजा ने एशियन पैरा गेम्स में दो मैडल जीतकर हरियाणा और देश के गौरव को बढ़ाया है इस बच्ची को सम्मानित करके उन्हें ख़ुशी और गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा की हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार की खेल नीति का ही यह नतीजा है जहाँ हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा खेलो में बढ़ा है इसलिए मैं हरियाणा को खेलो की खान कहु तो कोई अतिशोक्ति नहीं होगी। आज हरियाणा के खिलाड़ियों को मैडल हासिल करने पर नौकरी और भारी भरकम रकम दी जा रही है. वहीँ उन्होंने कहा की हमारे विभाग में पैरा ओलम्पिक खिलाड़ियों के लिए बहुत सी छात्रवृतियां और सुविधाएं मौजूद है. हमारे विभाग ने दिव्यांगों के लिए बहुत योजनाए बना रखी है. जिन पर मोदी सरकार तेज़ी से काम कर रही है. 

वहीँ इंडोनेशिया के जकार्ता में सम्पन हुए एशियन पैरा गेम्स तैराकी में दो मैडल जीतकर देश की पहली कम उम्र की खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल करने वाली 15 वर्षीय दिव्यांग तैराक दिव्यांशी सतीजा ने बताया की उसने सौ मीटर बटर फ्लाई में सिल्वर और सौ मीटर फ्री स्टाइल तैराकी प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मैडल हासिल किया है. जिसकी उसे बेहद ख़ुशी है और अब वह इससे भी बड़े रिकॉर्ड बनाना चाहती है. इस खिलाड़ी ने बताया की उसकी बड़ी बहन भी नेशनल रेकॉर्ड होल्डर है और जब वह मात्र दो साल की थी तो बहन की सफलता पर चियर करते हुए वह पानी में गिर गयी थी लेकिन फिर वह अपने आप ही हाथ पाँव मारकर ऊपर आ गयी।  तब से वह तैराकी की प्रेक्टिस करने लगी. जिसका नतीजा आज देखने को मिला। इस सफलता का श्रेय उसने अपने माता पिता - बड़ी बहन , टीचर्स और प्रिंसिपल को दिया जिन्होंने उसे हमेशा उत्साहित किया। 

वहीँ इस दिव्यांग खिलाड़ी की नेशनल रिकॉर्डधारी बड़ी बहन दिव्या ने कहा की वह अपनी लाइफ में नेशनल रिपोर्द से आगे नहीं बढ़ पायी लेकिन उसकी  छोटी बहन ने यह कर दिखाया और उसे विश्वास है की उसकी बहन अब और भी बड़े कीर्तिमान स्थापित करेगी।

बिजली कर्मचारी 23 को पंचकूला एसीएस पॉवर का विरोध प्रदर्शन करेंगे : लेखराज चौधरी

बिजली कर्मचारी 23 को पंचकूला एसीएस पॉवर का विरोध प्रदर्शन करेंगे : लेखराज चौधरी

फरीदाबाद 15 अक्टूबर : फरीदाबाद बिजली विभाग के पॉवर हाउसों पर बिजली यूनियन के नेताओं ने दौरे कर कर्मचारियों को आगामी 23 अक्तूबर 2018 की हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के बढ़ते हुए आक्रोश भरे आन्दोलनों में एसीएस पावर सचिव हरियाणा का घेराव करने के लिये कर्मचारियों में क्रांतिकारी जोश भरा, जिसमे बिजली कर्मचारी नेता सुनील खटाना, लेखराज चौधरी ने फरीदाबाद से सैंकड़ों की संख्या में पंचकूला पहुंचने के लिये बिजली कर्मचारियों से सम्पर्क साध कर बसों से गंतव्य के लिये रोड मैप तैयार कर कर्मचारियों को भारी संख्या में लेकर जाने को गेट सभाएँ की । 

अपने संयुक्त नेतृत्व से बताया कि गूँगी व बहरी हो चुकी आज इस प्रदेश सरकार के कानों पर जूँ डिगाने का काम ये प्रदेश का बिजलीकर्मी एचएसईबी वर्कर यूनियन के झण्डेतले रहकर 30 अक्तूबर की हड़ताल करके करेगा और कहा कि सत्ता के गलियारों में सरकार जो आज झूठ के चूल्हे लगी आँच पर अपनी चिकनी चुपडी रोटियाँ सेकने काम कर कर्मचारियों को बरगला रही है इससे आहत होकर यह प्रदेश का कर्मचारी वर्ग आने वाले समय मे उस चूल्हे को ही नही बल्कि उसकी जड़ को ही उखाड़ फेंकने का मन बना चुका है । इसके लिये प्रदेश का लाखों कर्मचारी इसका जवाब भी आगामी चुनावी समय मे वोट की चोट से देगा । आज हरियाणा प्रदेश के लाखों कर्मचारियों का कथन है कि आगामी सत्ता में सिर्फ वही राज करेगा जो अपने कर्मचारियों के काज करेगा । 

प्रदेश का समस्त कर्मचारी वर्ग आज इस सरकार के झूठे जुमलों और खोखले वायदों से तंग आ गया हैं । लेकिन यह सरकार कर्मचारियों के हितों को दरकिनार कर आँखों पर पट्टी बाँधे व कानों में रुई ठोके हुए लॉलीपॉप की टॉफी को आमजन व कर्मचारियों को देने में लगी हुई है । जो कि अब बर्दाश्त के बाहर है । कर्मचारी इनकी चुपडी चिकनी बातों में अब नही आयेगा और आगामी 30 अक्तूबर 2018 को प्रदेश का तमाम बिजली कर्मचारी टूल-पेन डाउन में ताल ठोक कर प्रदेश का चक्का जाम कर इस सरकार की जड़ें हिलाने का काम करेगा । 

सरकार की वायदाखिलाफी से त्रस्त कर्मचारी इस हड़ताल को करने को मजबूर हैं इस हड़ताल से उपन्न यदि किसी प्रकार से आमजन का अहित होता है या फिर अशांति फैलती है तो उसके लिये स्वयं बिजली निगम मैनेजमेंट व प्रदेश प्रशासन व सत्तासीन सरकार जिम्मेदार होगी । आक्रोशित बिजली कर्मचारियों का 23 अक्तूबर को पंचकूला एसीएस पॉवर का घेराव एक ऐतिहासिक घेराव होगा । इस मौके पर श्रीभगवान, उदयपाल, प्रेमसिंह, हेमन्त, प्रवीण चोपड़ा, जय प्रकाश, रामपाल, भोले राम, सलीम, नवीन, प्रेम, रंजीत, योगेश, बीरसिंह, जनेश जुनेजा आदि ने नारेबाजी कर यूनियन के आंदोलनों में बढ़चढ़ भाग लेने पर अन्य कर्मियों से आव्हान किया ।
 मोदी-मनोहर के नेतृत्व में हो रहा है एनआईटी का अभूतपूर्व विकास : यशवीर डागर

मोदी-मनोहर के नेतृत्व में हो रहा है एनआईटी का अभूतपूर्व विकास : यशवीर डागर

फरीदाबाद 15 अक्टूबर । एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं भाजयुमो के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यशवीर डागर ने कहा है कि मोदी-मनोहर की विकासात्मक सोच का लाभ एनआईटी क्षेत्र को मिल रहा है, जो क्षेत्र पूर्व की सरकारों की दृष्टि से पिछड़ा क्षेत्र कहलाता था वहीं एनआईटी आज गुडग़ांव व नोएडा की तर्ज पर विकास की नई गाथा लिख रहा है। क्षेत्र में हो रहे सभी विकास कार्याे का श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जाता है। यही कारण है कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा निकाली जा रही सेवा संकल्प पदयात्रा में क्षेत्र के हजारों लोगों का हजूम उमड़ रहा है, जिसने विपक्षियों की नींद हराम कर दी है। 

 डागर भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा हाईकमान के निर्देश पर निकाली जा रही सेवा संकल्प पदयात्रा के तृतीय चरण के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित अपार जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। ‘भारत माता की जय’ ‘वंदे मातरम’, मोदी-मनोहर जिंदाबाद’ के  नारों की गूंज के साथ यह यात्रा सारन चौक से शुरु होकर शू मार्किट, डिस्पोजल होते हुए लगभग 8 किलोमीटर की परिक्रमा करते हुए 45 फुट रोड जवाहर कालोनी में सम्पन्न हुई। यात्रा को लेकर लोगों में भारी जोश था तथा जगह-जगह जहां दुकानदारों फूल मालाओं से यशवीर डागर का स्वागत किया वहीं कालोनियों व गलियों में भी माताओं व बुजुर्गाे ने उन्हें अपना आर्शीवाद दिया। यात्रा में क्षेत्र के लोगों की भारी हाजिरी के चलते आज एनआईटी के उन क्षेत्र में जाम की सी स्थिति रही, जहां-जहां से यह यात्रा गुजरी।  

लोगों को संबोधित करते हुए यशवीर डागर ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की नीति को लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने प्रदेश में एक विकास पुरुष की छवि को लोगों के समक्ष पेश किया है। भले ही किसी क्षेत्र में बीजेपी का विधायक न रहा हो, उस क्षेत्र को भी विकास की अनेकों देते हुए विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया है और एनआईटी विधानसभा क्षेत्र इस बात का उदाहरण है, जहां पिछले चार सालों में सैकड़ों करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई है तथा पूरे एनआईटी क्षेत्र को एक योजनाबद्ध तरीके से विकास के साथ जोड़ा जा रहा है, जहां क्षेत्र में सुंदर सीमेटिंड सडक़ें, गलियों में इंटरलॉकिंग टाइलें, सुंदर पार्क की सौगात दी गई है वहीं सडक़ों का चौड़ीकरण और डबुआ-पाली चौराहों का सौंदर्यीकरण करवाया जा रहा है, जिसकी भव्यता समूचे हरियाणा प्रदेश में एक मिसाल कायम करेगी। 

 उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि विकास की इसी रफ्तार को कायम रखने के लिए 2019 को एक मिशन बनाकर देश व प्रदेश में फिर से मोदी-मनोहर की सरकार लाकर विकास में अपनी भागेदारी निभाएं क्योंकि विपक्ष ने सिवाए लोगों को गुमराह कर और भ्रष्टाचार की जड़ों को मजबूत कर भाई भतीजाबाद को बढ़ाने के अलावा और कुछ नहीं दिया है, आज ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि जब-जब भी उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष एनआईटी क्षेत्र के विकास के लिए ग्रांट मानी है, तब-तब मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए दिल खोलकर राशि प्रदान करने का काम किया है।

 इस मौके पर भाजपा पाली मंडल अध्यक्ष राजपाल दहिया, जवाहर कालोनी मंडल अध्यक्ष रमेश बिष्ट, नंगला मंडल अध्यक्ष कविन्द्र चौधरी, वीरेंद्र सरपंच, महामंत्री राजकुमार वोहरा, रोशन रावत, डा. मनोज, अनिल गुप्ता, राजेश लखेरा, बिट्टू बजरंगी, नीरज पांचाल, ओमप्रकाश, जितेंद्र पांचाल, राकेश बजाज, उमेश शर्मा, गोपाल, मुन्ना प्रधान, मेहर चंद हसराना, साबिर सरपंच, अहमद खान, शाकिल खान, शमशेर रावत, सोनू कोहली, प्रवीन शर्मा, तिलक कथूरिया, पवन गुलाटी, मूलचंद डागर, सरदार शेर सिंह भाटिया, राजेंद्र नेगी, बलवीर सिंह, ओपी देशवाल, डब्बू प्रधान, गीता शर्मा सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।