Sunday 21 October 2018

रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल मैं लगा कांग्रेस राजनीति नेताओ का सियासी तड़का


फरीदाबाद 21 अक्टूबर I हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन ( हरियाणा कर्मचारी महासंघ ) के मीडिया प्रभारी लेखराज चौधरी ने बताया कि हरियाणा प्रदेश के बिजली विभाग में प्रादेशिक बिजली कर्मचारियों की एक अरसे से निगम में पेन्डिंग पड़ी माँगों को लेकर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन काफी संघर्षरत है व कर्मचारियों की इन मुख्य माँगों के प्रति संगठन द्वारा घोषित प्रदर्शनों श्रृंखला में के दौर के प्रदर्शन किये गये जिनमे सबडिवीजन स्तर से लेकर जिला उपायुक्त के माध्यम से सरकार को अवगत भी कराया गया किन्तु सरकार के कानों पर कर्मचारियों की मांगों को लेकर जूं नही रेंगी । 

जिसके विरोधस्वरूप प्रदेश के हज़ारों बिजली कर्मचारीयों ने एकमत होकर केंद्रीय कमेटी के तत्वाधान में यह फैसला लिया कि हरियाणा कर्मचारी महासंघ का समर्थन पहले से ही रोडवेज तालमेल कमेटी को है और अब प्रदेश का बिजली कर्मचारी भी अपनी हड़ताल को अनिश्चितकालीन कर रोडवेज के मानसम्मान की लड़ाई में कन्धे से कन्धा मिलाकर मैदान में उतर आया है और बिजली बोर्ड की हड़ताल को भी रोडवेज के कर्मचारियों के साथ करने को बाध्य हुआ है यदि प्रदेश सरकार आज कर्मचारियों की जायज मांगों को तत्परता से नही मनती व यूनियन से बात नही करती है तो प्रदेश में ब्लैक आउट होने स्वभाविक है 

यह बिजली कर्मियों की यह हड़ताल जो कि आज रात से जारी कर दी जायेगी और कहा कि जब तक मुख्यमंत्री रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल का समाधान नही करते बिजली वालों की हड़ताल भी जारी रहेगी । आज बल्लभगढ़ रोडवेज पर सत्ता विपक्ष ने भी बिजली कर्मचारियों व रोडवेज के कर्मचारियों का समर्थन किया है जिसमे काँग्रेस से विधायक ललित नागर, विधायक उदयभान, पूर्व संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर, वरिष्ठ काँग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, एनएसयूआई से छात्रसंघ प्रधान कृष्ण अत्रि आदि नेताओं ने कर्मचारियों के समर्थन में रोडवेज डीपो पर पहुँचे जिसमे विधायक ललित नागर ने सरकार पर आरोपों की झड़ी लगते हुए कहा कि प्रदेश की यह झूठी सरकार जिसने सिर्फ और सिर्फ प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को झूठे वायदे ही किये हैं ना कि उन्हें पूरा करने का कोई भी एक वादा किया हो जिसके विरोध स्वरूप आज प्रदेश का कर्मचारी इस सरकार से त्रस्त है व भाजपा के मंत्री इन महकमों को अपने चहेते मंत्रियों के बहकावे में आकर इन सरकारी विभागों का बंटाधार करने पर तुली है 

यह सभी विभाग आमजन की सुविधाओं के लिये बनाये गये थे ना कि बनिये की दुकान समझ इन नेताओं ने इन्हें व्यापार में लाना चाहती है यह सरकार पूंजी पतियों की सरकार बन कर राह गई है इन्हें कर्मचारी, आम नागरिक, किसान, छात्र, मजदूर के हित से कुछ लेना देना नही सिर्फ और सिर्फ निजीकरण कर सरकारी तंत्र को लूटने में लगी है और कहा कि हम आपसे वायदा करते हैं प्रदेश में हमारी सरकार आने पर हम युवाओं को रोजगार, विभागों के निजीकरण पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने का काम करेंगे ।और ये विश्वास दिलाते हैं किसी भी कर्मचारी का शोषण नही होने दिया जाएगा जो आज यह प्रदेश की भाजपा की खट्टर सरकार कर रही है । 

जो निजी हाथों में इन विभागों को थोपने का काम कर भाजपा के मंत्री अपनी खुद की बसें रोडवेज के बेड़े में लाकर मुनाफे के लिये 720 बसों का किलोमीटर स्कीम लेकर इन कर्मचारियों के पेट पर लात मार रही है जिसमे फरीदाबाद के भाजपा मंत्रियों, सांसदों के रिश्तेदारों की खुद बसें अब भी मथुरा, पलवल व अन्य जिलों अथवा राज्यों में इस सरकार की मिली भगत से रोडवेज के ही रंग लेप कर फर्जी तौर से फिलहाल चल रही हैं जिन्हें मैंने पहले भी संसद सत्र के मानसून में मुद्दा उठाया था । 

उन्होंने बताया कि बिजली कर्मचारियों अपनी जायज माँगों को लेकर आज टूल व पेन डाऊन करने पर विवश हो गए सरकार के खोखले वायदों से कहीं ऐसा ना हो कि प्रदेश सरकार को काली दिवाली मनानी पड़ेगी । आगे त्यौहारों का मौसम है प्रदेश का बिजली कर्मचारी आमजन में अशांति फैलाना नही चाहता है लेकिन सूबे की वायदा रहित भाजपा सरकार व बिजली निगम के आला अधिकारी प्रदेश के बिजली कर्मचारीयों की जायज माँगे को ना मानकर आंदोलन करने और सड़कों पर उतरने के लिये इन्हें मजबूर कर रहे हैं । प्रदेश सरकार व बिजली निगम अपने कर्मचारियों के धैय की परीक्षा ना ले अन्यथा कर्मचारियों की यह परीक्षा इन्हें काफी महँगी पड़ सकती है । 

बिजली कर्मचारी यूनियन के साथ बिजली निगम एवम सरकार के इसी अवरोध के चलते प्रदेश में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन की राज्यव्यापी हड़ताल को कहीं काले दिवस में तब्दील ना कर दे इसके लिये कर्मचारी यूनियन के शीर्ष नेतृत्व से जल्द बात करे और यदि कर्मियों की जायज माँगों के अनुरूप अभी भी सरकार नही चेतती है तो आगामी हड़ताल का सामना करने के लिये तैयार रहें इस बार बिजली कर्मचारी पीछे नही हटेगा चाहे इसके लिये यह हड़ताल अनिश्चितकालीन ही क्यों ना करनी पड़े । इस विरोध प्रदर्शन में कर्मबीर यादव, जयभगवान अंतिल, मदनगोपाल, राजबीर, शेरसिंह, बृजपाल तँवर, बलबीर कटारिया, विनोद शर्मा, मौजेलाल, पन्नलाल, सुधीर कौशिक आदि हजारों कर्मचारी मौजूद रहे ।
Share This News

0 comments: