Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Saturday 10 February 2018

फरीदाबाद के दबंग पुलिस कर्मियों को सी पी ने दिलवाया बुलेटप्रूफ जैकेट व हेलमेट

फरीदाबाद के दबंग पुलिस कर्मियों को सी पी ने दिलवाया बुलेटप्रूफ जैकेट व हेलमेट

फरीदाबाद : 10 फ़रवरी I  पुलिस आयुक्त ने विश्व विख्यात सुरक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनी स्टार वायर इंडिया लिमिटिड का दौरा कर बुलेट पु्रफ जैकेट व हैलमेट का किया निरीक्षण।

आज दिनांक 10.02.18 को श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो ने फरीदाबाद के दबंग व बहादुर पुलिस कर्मीयों व क्राईम ब्रांच के जवानों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दृष्टि से विश्व विख्यात सुरक्षा उपकरण बनाने वाली स्टार वायर कंपनी के पदाधिकारियों श्री एस.के गुप्ता चेयरमेन, श्री समीर गुप्ता डारेक्टर व श्री एस.के गोयल एक्जीक्यूटिव डारेक्टर से मिटिंग कर सुरक्षा उपकरणों के बारे में चर्चा की गई।

गोष्ठी में चर्चा के बाद पुलिस आयुक्त मोहदय ने विभिन्न प्रकार के बुलेट पु्रफ जैकेट और हैलमेट का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक वरूण, एस.एच.ओ शहर बल्लबगढ प्रीतपाल, इंस्पेक्टर नवीन व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्टार वायर कंपनी के सीओ एम.के गुप्ता ने फरीदाबाद पुलिस के दबंग व बहादुर पुलिस कर्मीयों के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य पर उनकी सुरक्षा के लिए कंपनी में निरीक्षण करने पहुॅचे पुलिस आयुक्त मोहदय को दो दर्जन बुलेट पु्रफ जैकेट व हैलमेट डोनेट किए।

Thursday 8 February 2018

फतेहपुर बिल्लौच मंदिर के पुजारी से तेंदुए की पुरानी खाल की बरामद

फतेहपुर बिल्लौच मंदिर के पुजारी से तेंदुए की पुरानी खाल की बरामद

फरीदाबाद 8 फरवरी :थाना सदर बल्लबगढ पुलिस ने चरण सिंह वन्य निरीक्षक की शिकायत पर फतेहपुर बिल्लौच जाटवा मोहल्ला मैन रोड मंदिर में छापामारी की गई। मंदिर के पुजारी मंहत रामदास के कब्जे से तेदुए की पुरानी खाल बरामद की गई। बरामद कर पुजारी को गिरफतार कर लिया गया है।

पुछताछ  के दौरान पुजारी ने बताया कि मै करीब  7 साल से इस मंदिर में पुजारी का कार्य कर रहा हॅुंु इस तेदुंए की खाल को में बैठने के लिए आसन के रुप में इस्तेमाल कर रहा हॅंु। यह तंेदुए की खाल पुर्व में जो मेरा गुरु था वो भी इसको आसन के रुप में  इस्तेमाल करता था।

तेदुंए की खाल को बरामद कर पुजारी को गिरफतार करके निमका जेल भेज दिया गया है।

Monday 5 February 2018

क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ ने पत्नी के हत्यारे को दबौचा : अशोक कुमार निरीक्षक

क्राईम ब्रांच डी.एल.एफ ने पत्नी के हत्यारे को दबौचा : अशोक कुमार निरीक्षक

फरीदाबाद, 5 फरवरी। पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लो के आदेश पर क्राईम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार व उनकी टीम के एस.आई नरेन्द्र, एस.आई यादराम, एस.आई संदीप, ए.एस.आई असरूदीन, ए.एस.आई अशोक, एच.सी आनंद, एच.सी अनुप, एच.सी सुशील, सिपाही संदीप, नितिन, प्रीतम, सहदेव, रविन्द्र ने सराहनीय कार्य करते हुए, अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या करने वाले पति अफसर अली पुत्र अलीमूदीन निवासी गांव आलम नगर बहादुरगढ जिला हापुड यू0पी0 हाल निवासी मकान नं0 415 नियर विलाल मस्जिद गांव खोरी सूरजकुंड फरीदाबाद को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

आप को बताते चले कि ईब्राहिम सैफी पुत्र हामिद सैफी निवासी गली नं0 16 लखपत कालोनी मीठापुर दिल्ली ने पुलिस को बताया कि उसकी बडी बहन फरजाना की शादी करीब 15 साल पहले अफसर अली के साथ हुई थी, जो शिकायतकर्ता के जीजा अफसर अली की देवली दिल्ली में लोहे की दुकान है। दिनांक 03.02.18 को शिकायतकर्ता को सूचना मिली की उसकी बहन को चोट लगी है। जब शिकायतकर्ता मौके पर पहुॅचा तो उसने देखा कि किसी व्यक्ति ने उसकी बहन की तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है। जिसपर थाना सूरजकंुड फरीदाबाद में मुकदमा नं0 76 धारा 302 के तहत दर्ज किया गया था।

प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अशोक ने बताया कि पूछताछ पर सामने आया कि फरजाना की हत्या और किसी ने नही बल्कि उसके पति अफसर अली ने ही की थी। मृतक फरजाना आरोपी अफसर को मकान बदलने के लिए कहती थी जिसको लेकर दोनो के बीच रोजाना झगडा होता था। दिनांक 03.02.18 को दो बच्चे स्कूल गए हुए थे व 7/8 महिने की एक बच्ची घर पर थी। दोनो के बीच दोबारा इसी बात को लेकर झगडा हुआ और इसपर आरोपी अफसर ने पहले चुन्नी से गला घोंट कर और बाद में चाकू से गला रेत कर अपनी पत्नी मृतक फरजाना की हत्या कर दी थी।


Saturday 3 February 2018

सेक्टर 30 CIA ने ह्यूमन ट्रेफिकिंग करने वाले गिरोह का भंडा फोड़ कर दो आरोपियों को किया ग्रिफ्तार

सेक्टर 30 CIA ने ह्यूमन ट्रेफिकिंग करने वाले गिरोह का भंडा फोड़ कर दो आरोपियों को किया ग्रिफ्तार

 फरीदाबाद 4 फरवरी । अपराध शाखा सैक्टर 30 व् महिला पुलिस थाना ने नाबालिक लडकियों को खरीद फरोक्त (ह्यूमन ट्रेफिकिंग )करने वाले गिरोह का भंडा फोड़ कर दो आरोपियों को दबोचा , तीन नाबालिक लडकियों को किया बरामद।

 संक्षिप्त हालात मुकदमा इस प्रकार है  :-

     आपको बताते चले कि दिनांक 28.01.18 को थाना महिला थाना में CWC मेम्बर सुमन की शिकायत पर मुकदमा न० 11 धारा 323/366/370/506 IPC व् 75-79-81  J J ACT और 6- POSCO ACT के अंतर्गत दर्ज किया गया था ।

शिकायत कर्ता के मुताबिक़ पीड़ित नाबालिक लड़की को उसकी नानी ने करीब 2 साल पहले 4000/- रूपये में सुरेन्द्र नामक व्यक्ति को बेच दिया था आरोपी सुरेंदर पीड़ित लड़की को लेकर धीरज नगर फरीदाबाद में अपने ऑफिस ले आया और उसके साथ गलत काम किया फिर आरोपी सुरेंदर ने पीडिता लड़की को दिल्ली में किसी के घर घरेलू काम काज के लिए छोड़ दिया था ।


अब करीब 15 दिन पहले मणि मिश्रा जोकि सुरेंदर का दोस्त है पीडिता लड़की को वापिस धीरज नगर फरीदाबाद में ले आया और उसके साथ कई बार डरा धमका कर गलत काम किया और पीडिता लड़की को दिल्ली में घरेलू काम के बदले में मिली हुई पगार 30000/- रूपये को पीडिता लड़की से लोहे की राड व् चाक़ू से मारपीट कर छीन लिए थे 

जिस पर उपरोक्त मुकदमा दर्ज करके  पीडिता लड़की को मारपीट व् चोट लगने की वजह से सरकारी हॉस्पिटल BKH फरीदाबाद में दाखिल कर मेडीकल करवाया गया। पीड़ित लड़की अभी भी बीके हॉस्पिटल में दाखिल है।

           मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त मोहदय ने वारदात में शामिल आरोपियों की धर पकड़ के लिए क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 को दिशा निर्देश दिए थे जिस पर कार्वयाही करते हुए क्राइम ब्रांच सैक्टर 30  प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने उपरोक्त आरोपियों को पकड़ने के लिए अपनी टीम तैयार करके मुखबर व् तकनिकी पहलुओ की मदद से दिनांक 2.02.18 को शाम के समय आरोपी सुरेंदर को सूरजकुंड थाना के एरिया से पकड़ कर ACP CAW श्रीमती पूजा डाबला की टीम के हवाले किया गया है ।

             सब इंस्पेक्टर राजरानी महिला थाना फरीदाबाद के द्वारा आरोपी से गहन पूछताछ की गई पूछताछ के दोरान आरोपी सुरेंदर ने बताया की वह अपने व् आस पास के गाँव झारखंड से लडकिया खरीद कर मणि मिश्रा व् उसकी घर वाली को 15-20 हजार में बेच देता था।


 आरोपी सुरेंदर ने बतलाया की मणि मिश्रा और उसकी पत्नी मेरे द्वारा लाइ गई लडकियों को आगे घरेलू कार्य करने के लिए फरीदाबाद व् NCR एरिया के घरो में सप्लाई करता था। आरोपी सुरेंदर ने बतलाया की लडकियों की देख रेख के लिए अरुण नाम के लड़के को रखा हुआ था। 

  आरोपी सुरेंदर ने बताया की इस केस की पीडिता लड़की के साथ मैंने व् मणि मिश्रा ने कई बार जबरदस्ती गलत काम किया था मणि मिश्रा इस लड़की को दिल्ली से वापिस लेकर आया था और इस लड़की को पगार के रूप में मिले 30 हजार रुपयों को भी आरोपी मणि मिश्रा व् सुरेंदर ने मारपीट कर छीन लिये थे।

       आरोपी सुरेंदर ने बताया की मणि मिश्रा के दो घर है जहा एक में वो अपनी बीवी बच्चो के साथ खुद रहता है व् एक घर जहा पर वो खरीद कर लाइ गई लडकियों को रखता है वहा से मै 3 लडकियों को बरामद करवा सकता हु।  आरोपी सुरेंदर अब तक मणि मिश्रा को 25-30 लडकिया बेच चूका है। 

         आरोपी सुरेंदर की निशान देशी पर आरोपी मणि

Thursday 1 February 2018

लाखो की लूट को अंजाम देने वाले ओला कैब ड्राइवर ग्रिफ्तार : संदीप मोर प्रभारी CIA

लाखो की लूट को अंजाम देने वाले ओला कैब ड्राइवर ग्रिफ्तार : संदीप मोर प्रभारी CIA

फरीदाबाद 1 फरवरी : बल्लबगढ के व्यापारी के 45 लाख रु लेकर फरार होने वाले टैक्सी ड्राईवर के तीन साथी अपराध शाखा सै0 30 ने गिरफतार कर, बरामद किए 38 लाख रुपये। श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के दिशा निर्देश पर इस वारदात में शामिल आरोपीयों केा पकडने का कार्य सै0 30 अपराध शाखा को सौपां गया था।  पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कार्य करते हुए अपराध शाखा प्रभारी संदीप मोर, और उसकी टीम एसआई रविंद्र कुमार, एएसआई सुभाष, नरेंद्र, सतबीर, सिपाही मनोज, अनिल, प्रदीप व प्रवीन को मिली बडी कामयाबी। 

तीन आरोपीयांे को गिरफतार कर बरामद किए 38 लाख 20हजार 650 रुपयें। 
1. मुकेश पुत्र नेम सिंह निवासी बृृज थाना राया मथुरा यूपी।
2. सतबीर पुत्र सिरीया निवासी मितरोल मोहल्ला नरु थाना सदर पलवल।
3. कमल सिंह उर्फ गोला पुत्र मोहन सिंह निवासी मकान न0 1362 इंद्रानगर थाना मुजेसर हाल निवासी मकान न0 45/3, 22 फुट रोड संजय कालोनी मुजेसर फरीदाबाद।

आपको बताते चले की बल्लबगढ निवासी व्यापारी पकंज ने फोन करके एक टैक्सी ड्राईवर को बताया कि मुझे 26 जनवरी को  दिल्ली जाना है। आप गाडी लेकर आ जाना। यह व्यापारी पहले भी कई बार इस टैक्सी ड्राईवर को दिल्ली लेकर जाता रहा है। व्यापारी पंकज ने टैक्सी ड्राईवर को बताया था कि कुछ पैसे दिल्ली लेकर चलना है। 
टैक्सी ड्राईवर राजेश को पता था कि पंकज कई बार पैसे लेकर दिल्ली जाता है। टैक्सी ड्राईवर के मन में लालच आ गया और उसने रुपये उडाने की योजना बनाई और इसमें उसने अन्य तीन साथी लोगों को वारदात को अंजाम देने के लिए शामिल किया। 

ड्राईवर राजेश ने अपनी गाडी को ओला कम्पनी में लगा रखा था। जैसे ही पंकज गाडी के अंदर रुपयों से भरा बैग लेकर बैठा तो ड्राईवर ने तुरन्त अपनी गाडी का जीपीएस सिस्टम बंद कर दिया था। पंकज और उसका साथी किराये की गाडी से दिल्ली के लिए निकल पडंे, जब वो बडखल के पास पहुचंे तो ड्राईवर राजेश ने योजनानुसार पंकज को गाडी में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने की बात कही और स्वंय गाडी का बोन्ट चैक करने का ढांेग रचा और फिर कहा कि गाडी स्टार्ट नही हो रही है आप नीचे उतर कर गाडी को धक्का लगा दीजिए। शिकायतकर्ता पकंज व उसका साथी जैसे ही गाडी को धक्का लगाने के लिए उतरे और धक्का लगाने लगे तो आरोपी ड्राईवर राजेश उनका रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गया।

पुछताछ पर पकडे गये तीनों आरोपीयांे ने बताया कि वारदात को अंजाम देनंे के लिए हम राजेश के कहे अनुसार गाडी के पीछे-पीछे मोटरसाईकिल पर चल रहे थे। जैसे ही राजेश ने सवारियों को नीचे उतारा वो गाडी लेकर भाग गया। हम चारो बाईपास रोड पर मिले और े शिकायतकर्ता का फोन व सिम कार्ड पैसे लुटने के बाद  सै0 17 बाईपास रोड पर फैक दिया था और हमने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए थे।

आरोपीयांे को कल रात फरीदाबाद व पलवल से गिरफतार कर 38 लाख 20हजार 650रु के अलावा, वारदात में प्रयोग एक मोटरसाईकिल भी बरामद की गई है। आरोपीयांे को अदालत में पेश कर अदालत ंभेज दिया गया है। मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। जिसको जल्द ही गिरफतार कर लिया जाऐगा।
                

Wednesday 24 January 2018

बंदूक की नोक पर बैंक में तीन लाख लूट, लूट की वारदात हुई सीसीटीवी में कैद

बंदूक की नोक पर बैंक में तीन लाख लूट, लूट की वारदात हुई सीसीटीवी में कैद

फरीदाबाद 24 जनवरी ।  एक तरफ फरीदाबाद में पूरी पुलिस फोर्स फिल्म पद्मावती को सरंक्षण देने में लगी रही और दूसरी ओर लुटेरे बंदूक की नोक पर बैंक ऑफ बडौदा में घुसकर कैशियर से करीब 3 लाख रूपये लेकर फरार हो गये, पूरी घटना डबुआ कालोनी की मैन मार्किट की है जहां बैंक ऑफ बडौदा की शाखा चलाने  वाले एक कैशियर से दो बाईक सवार युवक फायर कर 3 लाख रूपये लेकर भाग गये, मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाअधिाकारी सहित फॉरेसिंक जांच की टीमें पूरी घटना की जानकारी के लिये सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी हुई है। क्योंकि बंदूक की नोक पर दिन दहाडे हुई बैंक में लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

 एक बार फिर फरीदाबाद में लुटेरों के बेखौफ अंदाज की खौफनाक तस्वीरें सामने आई है, जिन्होंने दिन दहाडे फरीदाबाद की डबुआ कालोनी की मैन मार्किट में बंदूक की नोक पर एक लूट की वारदात को अंजाम दिया है,, पूरी घटना करीब 12 बजकर 35 मिनट की है, जब बैंक ऑफ बडौदा की शाखा चलाने वाले दो भाईयों से  दो युवक बंदूक की नौक पर करीब 3 लाख रूपये लेकर फरार हो गये। लूट की सारी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

जैसा कि आप अपनी टीवी स्क्रीन पर देख पा रहे हैं कि एक युवक हाथ में पिस्तोल लेकर अंदर घुसता है और सीधे सामने कैश पर बैठे युवक पर फायर करता है जिसमें युवक बाल बाल बच जाता है और चुपचाप से पूरा कैश निकाल कर लुटेरे को थमा देता है, जिसके बाद बाहर खडा  लुटेरे का दूसरा साथी बाईक लेकर फरार हो जाता है।
इस घटना के बारे में पीडित बैंक कैशियर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह दोपहर को बैंक में पैसों का लेनदेन कर रहा था और बैंक में तीन महिलायें भी मौजूद थी, तभी लुटेरे ने उनपर बंदूक तान दी और 3 लाख 7 हजार रूपये लेकर फरार हो गया, जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।

वहीं मौके पर पहुंचे क्राईम ब्रांच और पुलिस थानों के आलाअधिकारियों ने पूरे मामले की जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिनके आधार पर पुलिस लुटेरों की जांच में जुट गई है, हालांकि अभी पुलिस मीडिया को कुछ भी बताने से साफ मना कर रही है।

Monday 22 January 2018

सारन थाना एसएचओ वेदप्रकाश की टीम ने पानी के टैंकर में शराब तस्करी का पर्दाफाश किया

सारन थाना एसएचओ वेदप्रकाश की टीम ने पानी के टैंकर में शराब तस्करी का पर्दाफाश किया

फरीदाबाद 22 जनवरी। फरीदाबाद सारन थाना पुलिस को बीती रात उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाका लगाकर एक पानी के ट्राली टैंकर को रोककर जब तलाशी ली तो पुलिस के भी होश उड़ गए. पानी के टेंकर तस्करो ने पुलिस को धोखा देने के लिए बड़े ही शातिराना ढंग से एक सेक्रेट पार्टीशियन बना रखा था जिसमे टैंकर का कुछ हिस्से में पानी भरा जाता था जबकि पार्टीशियन वाले हिस्से में तस्करी की शराब भरी जाती थी. पुलिस ने जब गहनता से तलाशी ली तो पुलिस को टैंकर में पार्टीशन बना हुआ मिला। जिसमे 148 पति अंग्रेजी शराब भरी हुई थी. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्राली टैंकर समेत दोनों तस्करो को गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और दोनों तस्करो से गहन पूछताछ की जा रही है की आखिरकार इस टैंकर का मालिक कौन है और कब से यह लोग शराब तस्करी के मामले में लिप्त है. 

 वेदप्रकाश - एसएचओ - थाना सारन  थाना पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहा यह शराब तस्कर है जिनके नाम सोनू और रमेश है. जो बीती रात ट्राली टैंकर द्वारा तस्करी की शराब ले जाते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गए. शराब तस्कर इतने शातिर थे की उन्होंने पुलिस को चकमा देने के लिए पानी के टैंकर के अंदर एक सेक्रेट पार्टीशियन बना रखा था. थाना इंचार्ज ने बताया की उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी की अंग्रेजी शराब से भरा एक पानी का ट्राली टैंकर सारन थाना इलाके से निकलेगा इस पर उन्होंने नाका लगाकर जांच शुरू कर दी. इसी दौरान उन्हें कैंटर आता हुआ दिखाई दिया।  

जब पानी के टैंकर की तलाशी ली गयी तो वह अंदर से खाली दिखाई दिया लेकिन काफी गहनता के साथ जांच करने पर पुलिस को ख़ास तौर पर एक पार्टीशियन टैंकर में नज़र आया. जिसमे तस्करो ने अंग्रेजी शराब की 148 पेटियां भर रखी थी. उन्होंने बताया की इस मामले में ट्राली टैंकर समेत दो तस्करो को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है की आखिरकार इस टैंकर का मालिक कौन है और कब से यह लोग शराब तस्करी के मामले में लिप्त है.

 वही जब इन शराब तस्करो से बात की गयी तो उन्होंने बताया की वह दोनों यह शराब पलवल लेकर जा रहे थे. उन्होंने बताया की इस तस्करी में उन्हें एक चक्कर लगाने के एक हजार रूपये मिलते थे. 

Saturday 20 January 2018

बढती वारदतों के बाद दुर्गा रूप में आई महिला पुलिस, कालेज के बाहर से गिरफ्तार किये मनचले, आपरेशन किया तेज

बढती वारदतों के बाद दुर्गा रूप में आई महिला पुलिस, कालेज के बाहर से गिरफ्तार किये मनचले, आपरेशन किया तेज

फरीदाबाद, 20 जनवरी -  पिछले दिनों शहर में लगातार बढी रेप की वारदातों के गंभीरता से लेते हुए महिला पुलिस अब महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिये सडकों पर उतर गई है, जिसका एक नजारा बल्लभगढ के कालेजों के बाहर देखा गया जहां महिला पुलिस एसएचओ इंदुबाला अपनी पूरी टीम के साथ पहुंची और कालेज के बाहर खडे होकर छात्राओं के साथ  छेडखानी करने वाले कई मनचलों के गिरफ्तार किया और कई युवकों को सख्त हिदायत देकर छोडा गया। महिला पुलिस को सडकों पर देखकर अब कालेज के बाहर छात्राओं पर फब्तियां कसने वाले और छेडखानी करने वाले मनचलों में हडकंप मच गया है।


देर से ही सही मगर पुलिस जागी तो है, शहर में करीब आधा दर्जन रेप और गैंगरेप की वारदातों के बाद हुए महिलाओं पर अत्याचार को देखते हुए अब फिर से आपरेशन दुर्गा शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत बल्लभगढ की सडकों पर मनचले युवकों की अब शामत आ गई है। बल्लभगढ महिला थाने की प्रभारी इंदुबाला अपनी पूरी टीम के साथ भोर होते ही शहर के कालेजों के बाहर पहुंची जहां लडकियों से छेडछाड और फब्तियां कसने वाले मनचलों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और कुछ युवकों को सख्त हिदायत देकर छोड दिया गया। 

जैसा कि आप अपनी टीवी स्क्रीन पर देखे पा रहे हैं जिन युवकों के पुलिस पकड कर पीसीआर बैन में बिठा रही है ये मनचले रंगे हाथों कालेज के बाहर छात्राओं पर फब्तियां कसते और उन्हें छेडते हुए नजर आये हैं। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस बारे में पूरी जानकारी देते हुए महिला थाने की प्रभारी इंदुबाला ने बताया कि पिछले दिनों बढी गैंगरेप की वारदातों को देखते हुए उपरी आदेशो के बाद अब दुर्गा आपरेशन को तेज कर दिया गया है, जिसके तहत दो टीमें गठित की गई है जो कालेज, मार्किट और पब्लिक पैलेसों पर निगाह बनाये हुए हैं जहां भी मनचलों की हरकतों समाने आ रही है उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है और अब ये  अभियान लगातार जारी रहेगा।

इंदुबाला, बल्लभगढ महिला थाना प्रभारी।  

Wednesday 17 January 2018

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने स्कार्पियो मैं गेंगरेप करने वाले 2 दरिंदो को दबोचा :राजेश चेची, एसीपी क्राइम

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने स्कार्पियो मैं गेंगरेप करने वाले 2 दरिंदो को दबोचा :राजेश चेची, एसीपी क्राइम

फरीदाबाद, 17 जनवरी। शनिवार 13 जनवरी की शाम नेशनल हाइवे से युवती का अपहरण कर चलती गाडी में दो घंटे तक बलात्कार करने के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े|  आरोपी राजस्थान के जुरहेड़ा से गिरफ्तार किये गए हैं तथा बलात्कार में इस्तेमाल स्कार्पियो गाडी को भी बरामद कर लिया गया है| दो आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर हैं, जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है| 


 दिखाई दे रहे नकाब पहने ये दोनों बदमाश शनिवार 13 जनवरी की शाम नेशनल हाइवे से युवती का अपहरण कर चलती गाडी में दो घंटे तक बलात्कार करने के आरोपी हैं, इन्हें पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है| एसीपी क्राइम राजेश चेची की मानें तो चारों आरोपी फरीदाबाद में Scorpio गाड़ी की सर्विस करवाने के लिए आए हुए थे| उसी वक्त ओल्ड लाल बत्ती से गुजरने के समय पीड़ित लड़की को देखा और उसे गाड़ी में अपहरण करके ले गए। राजेश चेची ने बताया कि गिरफ्तार किए गए संजीव और अरशद नाम के आरोपी पेशे  से दूध की डेयरी से क्रीम लेकर उसे बेचने का काम करते हैं। पुलिस की माने तो बचे हुए दो आरोपियों की भी पहचान हो चुकी है जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी । साथ ही चेची ने बताया कि गैंगरेप की वारदात को अंजाम देते समय प्रयोग की गई Scorpio गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। 

राजेश चेची, एसीपी क्राइम फरीदाबाद 


Tuesday 16 January 2018

 नाबालिग का अपहरण कर रात भर बंधक बनाकर बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार

नाबालिग का अपहरण कर रात भर बंधक बनाकर बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने किया 2 आरोपियों को गिरफ्तार

 फरीदाबाद, 16 जनवरी  I  फरीदाबाद में घर लौटती नाबालिग का ऑटो  से अपहरण कर रात भर बंधक बनाकर बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । कल इस मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है । शनिवार शाम को घर जा रही लड़की का ऑटो चालकों ने अपहरण कर बलात्कार की इस घटना को अंजाम दिया गया था

 पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रहे इन तीनों युवकों को जरा ध्यान से दीजिए देखिए इन तीनों युवकों पर आरोप है कि उन्होंने अपने घर जा रही लड़की को ऑटो में बैठा कर उसका अपहरण कर लिया और फिर खेतों में किसी कमरे में ले जाकर उसके साथ बंधक बनाकर रात भर बलात्कार किया । पुलिस अधिकारियों की माने तो शनिवार को हुई इस बारदात के मामले में लड़की की शिकायत पर उन्होंने मामला दर्ज कर लिया था और मामले की गंभीरता को देखते हुए तब से आरोपियों की  तलाश में जुटे थे ।  कल देर शाम पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था वही अब पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

 वीरेंद्र विज ( डीसीपी ) 

 पुलिस के मुताबिक लड़की ने पहले इस मामले में दो युवकों के बलात्कार करने की बात कही थी पर जांच में और धारा 164 के तहत कराये  गए लड़की के व्यानो में  सामने आया है कि इसमें तीन लोग शामिल थे । फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच में जुटी है। 

वीरेंद्र विज ( डीसीपी ) 

Wednesday 10 January 2018

फरीदाबाद के मर्डर और पलवल के डबल मर्डर में शामिल हत्यारोपी चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे

फरीदाबाद के मर्डर और पलवल के डबल मर्डर में शामिल हत्यारोपी चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे

फरीदाबाद 10 जनवरी : फरीदाबाद की सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच तीन ने बीती 27 सितम्बर को भैंसरावली में दूध बेचने वाले प्रमोद उर्फ़ भीम की ह्त्या के अलावा पलवल के बढ़ौली गांव में चेयरमैन संतराम और उसके भाई का डबल मर्डर  करने वालो में शामिल एक हत्यारे को गिरफ्तार करने में  सफलता हासिल की है. हालांकि पकडे गए आरोपी के तीन साथी अभी भी फरार है. पुलिस ने पकडे गए हत्यारे अंकित के कब्जे से प्रमोद की ह्त्या में प्रयोग किया गया कट्टा और तीन ज़िंदा कारतूस बरामद कर लिए है. इसके अलावा इस हत्यारोपी ने पूछताछ में कई संगीन वारदाते भी कबूली है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर फरार आरोपियों को  पकड़ने के  लिए दबिश दे रही है।  

 क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में दिखाई दे रहा यह युवक अंकित है जो भैंसरावली में दूध बेचने वाले प्रमोद उर्फ़ भीम की ह्त्या के अलावा पलवल के बढ़ौली गांव में चेयरमैन संतराम और उसके भाई के डबल मर्डर में भी शामिल रहा है. देखने में भोला भाला दिखाई दे रहा यह युवक वास्तव में खूंखार अपराधी है. जिसने अपने तीन साथियो  के साथ मिलकर हत्याओं को अंजाम दिया। क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के इंचार्ज सतेंद्र सिंह ने बताया की उनकी टीम ने 27 सितम्बर 2017 को  भैंसरावली में दूध बेचने वाले प्रमोद उर्फ़ भीम की ह्त्या के मामले में अंकित को  गिरफ्तार किया है. इस आरोपी ने बताया की यह ह्त्या रंजिश के तहत की गयी थी. क्राइम ब्रांच इंचार्ज ने  बताया की रंजिश के चलते 27 सितम्बर को अरुण , पवन उर्फ़ हरिया और  सन्तु ने आरोपी अंकित के साथ मिलकर प्रमोद उर्फ़ भीम की ह्त्या उस समय सुबह सवेरे की थी जब वह दूध बेचने जा रहा था. उन्होंने बताया की आरोपी अंकित को इस मर्डर में तीन जनवरी को गिरफ्तार किया था और छह  दिन के पुलिस रिमांड पर पूछताछ की गयी. इस पूछताछ में आरोपी ने कबूला है की भैंसरावली में प्रमोद की ह्त्या के अलावा वह पलवल के बढ़ौली गांव में चेयरमैन संतराम और उसके भाई का डबल मर्डर  करने वालो में भी शामिल था और इस ह्त्या में प्रयोग किया गया कट्टा और तीन ज़िंदा कारतूस भी आरोपी से बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया की इन आरोपियों ने भिवानी में एक सुनार की दूकान में लूटपाट की वारदात को कबूलने के अलावा नोएडा में एक ब्रेजा गाडी को  लूटने की वारदात स्वीकार की है।  उन्होंने बताया की बीती 13 दिसंबर को इन आरोपियों ने भैंसरावली गांव में पुराणी रंजिश के चलते हननी को मारने के लिए उसके घर पर ताबड़ तोड़ फायरिंग की थी. उन्होंने बताया की गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर फरार आरोपियों को गिरफ्तार के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.  

गिरफ्तार आरोपी अंकित ने बताया की  उसके  साथी  हरिया की पुरानी रंजिश थी  जिसके चलते उन्होंने गांव के दूध बेचने वाले प्रमोद उर्फ़ भीम की ह्त्या गोलियां मारकर की थी जिसमे उसके तीन साथी शामिल थे. जो  फरार है. पकडे जाने के बाद अब आरोपी पछता रहा है.                      

Tuesday 9 January 2018

क्राईम ब्रांच एन आई टी ने वाहन व पशु चोरी करने वाले 5 आरोपियों को किया  गिरफ्तार

क्राईम ब्रांच एन आई टी ने वाहन व पशु चोरी करने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 फरीदाबाद 9 जनवरी। फरीदाबाद की बड़खल क्राइम ब्रांच 5 शातिर चोरो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हांसिल की है ,पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो इन शातिर चोरो ने कई वारदातों को नजाम देने की बात कबूली जिसके बाद पुलिस ने इनके कब्जे से 5 भैस ,2 पिकअप ,एक सेंट्रो कार ,एक बाइक सहित 60000 नगदी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी भैस चोरी करने का काम करते थे और चोरी करने से पहले मौके की रैकी करते थे फिर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। वही पुलिस ने बताया की पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर और पूछताछ करेगी। 

 पुलिस गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह पाँचो  आरोपी बड़े शातिर चोर है और यह किसी कार, बाइक या घर में चोरी करने के आरोप में नहीं पकडे गए , बल्कि ये तो भैस चोरी के आरोप में पकडे गए है। आरोपी भैसो को अपना निशाना बनाते थे और उन्हें चोरी कर बेच देते थे। पुलिस के मुताबिक़ उन्होंने पुलिस के लिए सर दर्द बने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो आये दिन फरीदाबाद में भैस चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहा था। पकडे गए आरोपियों में दो आरोपी आरिफ और ईसुब पहले भी 3 /4 मुकदमो में थाना नगीना में भैस चोरी करने के आरोप में पकडे जा चुके है। और भोंडसी तथा फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद  रह चुके है। पकडे गए 5 आरोपियों में तीन आरोपी  नुहुँ जिले के तथा दो आरोपी फरीदाबाद के धौज के रहने वाले है। पुलिस के मुताबिक आरोपी घटना को अंजाम देने से पहले मौके की रैकी करते थे और फिर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी फरीदाबाद में चोरी की वारदात को अंजाम देने आये थे जिन्हे पुलिस ने खोरी गाँव के नजदीक पिकअप सहित गिरफ्तार कर लिया गया । और आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने कई घटनाओ को अंजाम देने की बात कबुली जिनके कब्जे से पुलिस ने 5 भैस ,2 पिकअप ,एक सेंट्रो कार ,एक बाइक सहित 60000 नगदी बरामद की है।

Thursday 14 December 2017

शातिर पशु चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार - पुलिस कमिश्नर ने किया खुलासा

शातिर पशु चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार - पुलिस कमिश्नर ने किया खुलासा

फरीदाबाद, 14 दिसम्बर। पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर श्री राजेश चेचि के ने़त्रत्व में प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 65 निरीक्षक वरूण कुमार व उनकी टीम के ए.एस.आई औमप्रकाश, ए.एस.आई संदीप, एच.सी संदीप, एच.सी अत्तर, सिपाही संदीप, आसिद, अरशद, हरदीपने सराहनीय कार्य करते हुए अंतर्राजीय पशु तस्कर गिरोह का पर्दाफाश कर सदर बल्लबगढ व सै0 55 एरिया से चोरी भैंस व गाय की करीब 20 वारदात सुलझाने में कामयाबी हासिल की है।


आरोपियों का पूर्व अपराधिक रिकार्डः-

पुलिस आयुक्त ने बताया कि निमका जेल के रिकार्ड के अनुसार उपरोक्त आरोपिगण के खिलाफ पहले भी चोरी व लुट के 15 मुकदमें पलवल, 3 मुकदमें दिल्ली, 2 राजस्थान, 3 फरीदाबाद, 1 मेवात में दर्ज है। सभी आरेापीयान इन केसों में जमानत पर चल रहे है।

पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने क्राईम ब्रांच सै0 65 प्रभारी निरीक्षक वरूण और उनकी टीम को सम्मानित कर हीरों आफ द विक बनाया।

श्रीमान पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी ने आज दिनांक 14.12.17 को प्रेस वार्ता के दौरान क्राईम ब्रांच सै0 65 प्रभारी निरीक्षक वरूण व उनकी टीम को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया।

आप को बताते चले कि इंस्पेक्टर वरूण व उनकी टीम ने कुछ दिनों पहले बल्लबगढ एरिया से 25 लाख के मोबाईल चोरी वाले केस को सुलझाने व चंद दिन पूर्व एक अन्य मोबाईल चोरी के केस में चोरों को रंगे हाथो गिरफतार करने व पशु चोरी वाले केस को सुलझाने पर उनको प्रशांसा पत्र व ईनाम देकरहीरो आफ द विक बनाया व उनकी हौसला अफजाई की।

Friday 1 December 2017

  प्रेम प्रसंग में एक प्रेमी युगल ने चाकू से एक दूसरे पर वार करके अपनी जान देने की कोशिश

प्रेम प्रसंग में एक प्रेमी युगल ने चाकू से एक दूसरे पर वार करके अपनी जान देने की कोशिश

 फरीदाबाद: 1 दिसम्बर : प्रेम प्रसंग में आ रही दुष्वारियों के चलते एक प्रेमी युगल ने चाकू से एक दूसरे पर वार करके अपनी जान देने की कोशिश की. मामला रोजगार्डन फरीदाबाद का है जहाँ घायल पड़े युवक युवती को एक राह चलते व्यक्ति ने जब इन दोनों को घायल पड़े देखा तो वह इन दोनों को सरकारी हस्पताल ले आया और पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीँ घायलों का इलाज किया जा रहा है. 

 सरकारी हस्पताल में पड़े दिखाई दे यह वही युवक और युवती है जिन्होंने प्रेम प्रसंग में आ रही दुष्वारियों के चलते फरीदाबाद के रोज गार्डन के पास एक दूसरे की अपनी मर्जी से जान लेने की कोशिश की. दोनों ने एक दूसरे पर चाकू चलाये। घायल हालत में कहरा रहे इस प्रेमी युगल को एक राह चलते व्यक्ति ने मानवता के नाते हस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. फिलहाल इन दोनों का सरकारी हस्पताल में  इलाज किया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल के बारे में जानकारी एकत्रित की. पुलिस ने बताया की खुशबु नाम की लड़की एनआईटी फरीदाबाद के संजय कालोनी की रहने वाली है जबकि युवक प्रमोद एनआईटी फरीदाबाद की  पर्वतीय कालोनी का रहने वाला है. पुलिस ने बताया की यह प्रेम पसंग का मामला है  जिसमे इन दोनों ने अपनी जान देने की कोशिश की है. फिलहाल पुलिस मामले में दोनों के परिजनों के आने आ इंतज़ार कर रही है. 

 रामनाथ - चौंकी इंचार्ज 

वहीँ जब इस प्रेमी युगल को घायल हालत में उठाकर सरकारी हस्पताल लाने वाले व्यक्ति से बात की गयी तो उसने बताया की वह रोज गार्डन के पास से गुजर रहा था तभी उसने इन दोनों को खून से लथपथ पड़े हुए देखा तो मानवता के नाते वह इन दोनों को हस्पताल ले आया. उसे नहीं मालूम की यह दोनों कौन है और इनके क्या नाम है. 

 विजयपाल - 

वहीँ इलाज के दौरान जब घायल लड़की से पूछा गया तो उसने बताया की हम दोनों एक दूसरे से प्रेम करते है और जिसके लिए घर वाले नहीं मान रहे थे इसलिए हमने एक दूसरे को मारने की कोशिश की. 

खुशबु - घायल युवती 

Saturday 18 November 2017

शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले हो जाए सावधान ,पुलिस ने काटे 104 चालन I

शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले हो जाए सावधान ,पुलिस ने काटे 104 चालन I

फरीदाबाद, 18 नवम्बर । पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर श्री विरेेंद्र विज डी.सी.पी ट्रैफिक के नेत्रत्व में ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस फरीदाबाद ने शराब पीकर गाडी चलाने वालो के 104 चालान किए है।
विरेन्द्र विज डी.सी.पी ट्रैफिक ने बताया कि यह अभियान कल दिनांक 17.11.17 को फरीदाबाद शहर के विभिन्न एरिया में चलाया गया था जिसके दौरान ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस ने मिलकर क्तपदा ंदक क्तपअम के विशेष अभियान के तहत 104 चालान किए है।विरेन्द्र विज ने शराब पीकर गाडी चलाने वालो को सूचित किया है कि शराब पीकर गाडी न चलाए। अपनी व किसी और की जान को जोखिम में न डाले शराब पीकर गाडी चलाने से दुर्घटना हो सकती है। शराब पीकर गाडी चलाने वाले चालको के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।


सारन थाना के एस एच ओ वेद प्रकाश की बहादुरी से 78 किलो गांजा पकड़ा ,एम्बुलेंस समेत चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे।

सारन थाना के एस एच ओ वेद प्रकाश की बहादुरी से 78 किलो गांजा पकड़ा ,एम्बुलेंस समेत चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे।

फरीदाबाद, 18 नवम्बर। फरीदाबाद की सारन थाना पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना के आधार पर एम्बुलेंस में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा 78 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने एम्बुलेंस समेत चार तस्करो को भी मौके से गिरफ्तार किया है. तस्करो द्वारा शातिराना ढंग से एम्बुलेंस के इस्तेमाल द्वारा तस्करी करने का यह अपने आप में पहला मामला जिले में सामने आया है जिसे देखकर पुलिस भी हैरान हो गयी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार यह गांजा उड़ीसा से लाया गया था जिसे यह तस्कर पलवल , फरीदाबाद और दिल्ली में सप्लाई करते थे. 

 वेद प्रकाश - एसएचओ - सारन  थाना फरीदाबाद  पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह चारो तस्कर बड़े ही शातिर है जो मादक पदार्थो की तस्करी के लिए एम्बुलेंस का इस्तेमाल करते थे और मादक पदार्थो को पलवल , फरीदाबाद और दिल्ली में सप्लाई करते थे लेकिन आखिरकार यह चारो शातिर आरोपी मुखबिर की सूचना के आधार पर सारन  थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गए.  एसएचओ के अनुसार उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी की एम्बुलेंस में मादक पदार्थो की तस्करी की जा रही है और रात को यह एम्बुलेंस सारन  इलाके से गुजरेगी। इस पर उन्होंने नाका लगा दिया और यूपी नंबर की एम्बुलेंस को रोककर जब छानबीन करने की कोशिश की गयी तो तस्कर तलाशी देने में आनाकानी करने लगे और मरीज को हस्पताल ले जाने की बात कहने लगे. इस पर पुलिस ने मौके पर एसीपी को बुला लिया और तलाशी शुरू की तो एम्बुलेंस के अंदर डेड बॉडी और मरीज को लेटाने वाली सीट के नीचे बने बक्सों में 78 किलो गांजा मिला। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तुरंत एम्बुलेंस समेत चारो तस्करो को हिरासत में ले लिया और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी. पुलिस ने खुलासा किया की आरोपी एम्बुलेंस का इस्तेमाल करते हुए इस गांजे को उड़ीसा से लाये थे. 
          

Wednesday 25 October 2017

फरीदाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी, अन्तर्राज्य गिरोह के 4 लूटेरे गिरफ़्तार : डॉ हनीफ कुरेशी, कमिश्नर

फरीदाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी, अन्तर्राज्य गिरोह के 4 लूटेरे गिरफ़्तार : डॉ हनीफ कुरेशी, कमिश्नर

फरीदाबाद 25 अक्टूबर (National24news) फरीदाबाद पुलिस ने अन्तर्राज्य गिरोह के 4 लूटेरो को गिरफ़्तार करने में कामयाबी हांसिल की है पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर फरीदाबाद ,पलवल,और गुरुग्राम में 16 लूट की वारदातों को सुलझाने का दवा किया है। वही पुलिस ने इनके कब्जे से दो कार ,एक 32 बोर की पिस्तौल ,एक जिन्दा कारतूस ,एक 315 बोर का कट्टा ,एक नाली देशी बन्दुक और एक लोहे का सरिया और रोड बरामद की है।पुलिस के मुताबिक़ अभी इस गिरोह के कई साथी फरार है 

जिन्हे जल्द गिरफ़्तार कर और वारदातों को सुलझा लिया जाएगा,फिलहाल सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेस कर क्राइम ब्रांच की टीम ने 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया है। वही फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने इन्हे गिरफ्तार करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन पत्र और टीम के इंचार्ज को 10 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।  

 पुलिस गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह चारों बदमाश शातिर लुटेरे हैं। जिन्होंने गुड़गांव, पलवल तथा फरीदाबाद के अलावा कई शहरों में हथियारों के बल पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। हथियारों के बल पर यह बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद रात में अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो जाया करते थे। पुलिस की मानें तो पुलिस इन बदमाशों की लंबे समय से तलाश कर रही थी लेकिन एक घटना को अंजाम देने की सूचना पर पुलिस ने इन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक देसी कट्टा एक देसी पिस्तौल एक दुनाली बंदूक के अलावा कारतूस भी बरामद किए है। इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस में दो गाड़ियां भी बरामद की है जो लूटी हुई बताई जाती है। फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरेशी का कहना है कि आरोपियों को रिमांड पर ले कर उनसे अभी और पूछताछ की जा रही है। पुलिस कमिश्नर की माने तो फरीदाबाद गुड़गांव और पलवल में इन्होंने 16 लूट की वारदातों को करना कबूला है। जिनमें से 12 बार दाते उनके कब्जे से सुलझा ली गई है।


वीओ-: वहीं मामले के मुख्य आरोपी की माने तो मैं अपने तीन साथियों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देता था तथा हथियारों के बल पर वारदात को अंजाम देकर वह रात को फरार हो जाया करते थे। आरोपी की माने तो वह पहले भी कई बार पकड़े जा चुके हैं। आरोपी अपनी गलती पर पछता रहा है।

बाईट-: शिवम् ,मुख्य आरोपी। 

Sunday 22 October 2017

फरीदाबाद में बदमाशों का कहर, एक ही रात में तीन लोगो को मारी गोली

फरीदाबाद में बदमाशों का कहर, एक ही रात में तीन लोगो को मारी गोली

फरीदाबाद:22 अक्टूबर (National24news)बल्लभगढ़ में बदमाशों का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बीती रात बदमाशों ने बल्लभगढ़ के दो अलग-अलग हिस्सों में गोलियां चलाकर तीन लोगों को जख्मी कर दिया। घायलों में 1 को दिल्ली के एम्स जबकि 2 को दिल्ली के ही सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है जहां तीनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पहली घटना में बदमाशों ने अपनी दुकान बंद करके लौट रहे एक दुकानदार और एक रिक्शा चालक को गोली मार दी, जबकि दूसरी घटना बल्लभगढ़ के हरी विहार में एक व्यक्ति ने विनोद नामक व्यक्ति को अपने घर बुला कर गोली मार दी। पुलिस दोनों ही घटना में जांच की बात कह रही है।

सड़क पर पड़ा खून बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी की घटना है जहां देर रात अपनी दुकान बंद करके लौट रहे मुकेश मित्तल नामक दुकानदार को गोली मारकर फरार हो गए। इतना ही नहीं बदमाशों ने मुकेश के साथ मौजूद रिक्शा चालक के पेट में भी गोली मार दी। दोनों को फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में दाखिल कराया गया। हालत चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया। मुकेश मूल रूप से राजस्थान के डी क्षेत्र का रहने वाला है जबकि दूसरा घायल नसीमुद्दीन मेवात के पुनहाना क्षेत्र का रहने वाला है। यहां रहने वाले वरुण की माने तो रात को उसने कई गोलियों की आवाज सुनी तो वह बाहर निकल कर आया। उसने देखा कि उनके पड़ोस में रहने वाला मुकेश व रिक्शा चालक सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था। पड़ोस में रहने वाले ही परवीन की माने तो पुलिस के 100 नंबर पर उसने कई बार फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।

मकान के फर्श पर पड़ा यह खून बल्लभगढ़ की हरी विहार इलाके का है। जहां आज सुबह 4:00 बजे एक व्यक्ति को अपने घर बुलाकर उसे गोली मार दी गई।पुराने झगड़े को लेकर हरि बिहार में एक युवक ने विनोद नाम के 48 साल के युवक को गोली मार दी।हमले  के पीछे पुराना झगड़ा बताया जा रहा है  घायल की पत्नी अंजू का कहना है कि कुछ दिनों पहले आरोपी ने उनके लड़के के हाथ को तोड़ दिया था जिसकी रिपोर्ट उन्होंने पुलिस को की थी इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी ने उनके पति पर जान लेवा हमला। किया है ।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।

घायल युवक के रिस्तेदारो ने भी बताया कि आरोपी कई बार विनोद का पीछा कर चुका है और आज उसे दरवाजे पर आवाज लगा कर बुला लिया जैसे ही वह दरवाजा खोलने लगा तो आरोपी ने फायर कर दिया । जिसमे विनोद को गोली लग गई।
उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी है ।

Tuesday 3 October 2017

 मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ ,नौ लड़कियाँ और संचालक सहित पांच युवक गिरफ्तार

मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ ,नौ लड़कियाँ और संचालक सहित पांच युवक गिरफ्तार

फरीदाबाद:4अक्टूबर (National24news) नेशनल हाईवे स्थित मैनहेटन मॉल में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का फरीदाबाद पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मसाज पार्लर से 9 लड़कियों के अलावा मसाज पार्लर के मालिक सहित 5 लड़कों को रंगेहाथ जिस्मफरोशी करते हुए गिरफ्तार किया है। सभी लड़कियां और लड़के फरीदाबाद व आसपास के रहने वाले बताए जाते हैं। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ वेश्यावृत्ति अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मसाज पार्लर की आड़ में पुलिस ने एक मॉल में पहले भी दो बार छापा मारकर जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया था।

मुंह पर चुन्नी और तौलिया बांधकर मुंह छुपा रहे यह वह युवक-युवतियां। हैं जिन्हें आज देर रात फरीदाबाद पुलिस ने नेशनल हाईवे स्थित एक मॉल में चल रहे मसाज पार्लर में छापा मारकर जिस्मफरोशी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने मसाज पार्लर  से 9 लड़कियों और 5 लड़कों को गिरफ्तार किया है। दरअसल फरीदाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे स्थित मॉल के अंदर प्रथम तल पर चल रहे इस्पात सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा होता है। पुलिस अधिकारियों ने महिला पुलिस इंस्पेक्टर इंदू बाला के नेतृत्व में बड़खल सीआईए के साथ एक टीम का गठन किया गया और मैनहेटन माल में छापा मारने के लिए भेज दिया गया । पुलिस टीम का नेतृत्व कर रही इंस्पेक्टर इंदू बाला की माने तो उन्हें सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे स्थित मैनहटन मॉल में मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। पुलिस ने यहां रेड की तो मौके से 8 लड़कियों और चार लड़कों को गिरफ्तार किया।

इंस्पेक्टर इंदु बाला की मानें तो पिछले कुछ महीनों से इस मॉल में  मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा था। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूछताछ के बाद ही अब इस मामले में और ज्यादा जानकारी दी जा सकेगी।




Thursday 24 August 2017

चोरो ने कार में रखे मोबाइलो से भरे बैग पर किया हाँथ साफ,5 लाख के मोबाइल से भरे बैग को पलक झपकते किया गायब

चोरो ने कार में रखे मोबाइलो से भरे बैग पर किया हाँथ साफ,5 लाख के मोबाइल से भरे बैग को पलक झपकते किया गायब

 फरीदाबाद:24अगस्त (National24news) फरीदाबाद में अपराधी शायद पुलिस के साथ आँख मिचौली खेल रहे है,ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फरीदाबाद आये दिन चोरी ,लूट ,स्नैचिंग और हत्या जैसी वतदातो से सुर्खियों में बना रहता है। शायद अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो गया है इसीलिए फरीदाबाद में चोरी ,लूट ,स्नैचिंग और हत्या जैसी घटनाये थमने का नाम नही ले रही है । ताजा मामला NIT फरीदाबाद के 2 नम्बर मार्किट का है जहां चोरो ने एक मोबाइल की दुकान को निशाना बनाया और दुकान के बाहर खड़ी   दुकान के मालिक की गाड़ी से चोरो ने पलक झपकते ही लगभग 5 लाख की कीमत के मोबाइलों से भरे बैग पर हाँथ साफ कर दिया और फरार हो गए , बैग में लगभग 45 मोबाइल थे ,लेकिन चोर दुकान के सामने लगी तीसरी आँख यानी सीसीटीव कैमरे की नजरों से नही बच पाए और चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित दुकानदार के बयान पर fir दर्ज कर घटना की जाँच शुरू कर दी है।

हंसराज ,पीड़ित दुकानदार  जरा गौर से देखिए इन तस्वीरों को जो फरीदाबाद से आई है जिसमे एक चोर दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी का पिछला दरवाजा खोलता है और पलक झपकते ही उसमें रखा रक बैग लेकर फरार होता दिखाई दे रहा है। दरअसल में यह तस्वीर एनआईटी फरीदाबाद के दो नम्बर इलाके से आई है जहां पूजा मोबाइल शॉप से लगभग 5 लाख की कीमत के 45 मोबाइलो से भरे एक बैग पर एक चोर ने हाँथ साफ कर दिया । चोरो ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब दुकान का मालिक अपनी दुकान को रात के समय बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे और अपने मोबाइलों को बैग में पैक कर अपनी गाड़ी में रख कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे वह अपने बैगों को एक- एक कर अपनी गाड़ी में रंख रहे थे और उसकी पत्नी भी उनके इस काम मे सहियोग कर रही थी । लेकिन तभी पहले से निशाना साधे चोरो ने उसके एक मोबाइलों से भरे बैग पर हाँथ साफ कर दिया और फरार हो गए ।तस्वीरों में दिखाई दे रहा है की दुकानदार की पत्नी एक -एक कर मोबाइलों से भरे बैग अपनी गाड़ी में रख रही है  जैसे ही वह दूसरा बैग लेने के लिए जाती है तभी चोर गाड़ी की पिछली खिड़की खोलकर बैग पर हाँथ साफ कर देता है।लेकिन वारदात को अंजाम दे रहे बेख़ौफ चोर की तस्वीरें सीसीटीव कैमरे में कैद हो गई।वही पीड़ित दुकानदार की माने तो उन्होंने घटना के बाद 100 नम्बर पर घटना की सूचना दी पुलिस आई लेकिन लगभग 24 घण्टे बीत जाने के बाद तक वह पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नही है।




रामनाथ - सबइंस्पेक्टर - एनआईटी दो नंबर चौकी  वहीं इस घटना के बाद पुलिस का कहना है कि उन्होंने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।