Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Thursday 17 August 2017

उबार और ओला कैब ऑर्नर की तेजधार हथियार से गोदकर निर्मम ह्त्या ,हत्यारे शव को कैब में ही छोड़कर फरार

उबार और ओला कैब ऑर्नर की तेजधार हथियार से गोदकर निर्मम ह्त्या ,हत्यारे शव को कैब में ही छोड़कर फरार

फरीदाबाद:17अगस्त (National24news)  बीती रात उबर और ओला कैब में रजिस्टर्ड एक कैब  ऑर्नर की तेजधार हथियार से ह्त्या कर हत्यारे उसका शव गाडी में ही छोड़कर फरार हो गए. सूचना के आधार पर पुलिस ने डबुआ कालोनी इलाके में खड़ी कैब को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक के शव को पोस्ट्मार्टम के लिए सरकारी हस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस की शिनाख्त के अनुसार मृतक का नाम राज कुमार था जो सैनिक कालोनी में रहता था और उबर और ओला कैब कंपनी के तहत अपनी कैब चलाता था. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन फिलहाल पुलिस को कोई सुराग अभी नहीं मिला है।  

 अमरजीत - मृतक राजकुमार का साला  दिखाई दे रही यह वही कैब है जिसमे कैब ऑर्नर पचास वर्षीय राज कुमार का शव पड़ा हुआ है. कार के बाहर खून के निशान यह बयान कर रहे है की ह्त्या से पहले मृतक ने अपने आप को बचाने  के लिए खूब संघर्ष किया था. परिजनों के अनुसार मृतक राजकुमार सैनिक कालोनी में रहता था और उसने अपनी कैब उबर और ओला कैब कंपनी के तहत रजिस्टर्ड करवा रखी थी. रोजाना की तरह कल सुबह 11 बजे राज कुमार घर से निकला था. मृतक के साले अमरजीत ने बताया की बीती रात दस बजे मृतक ने घर पर फोन करके जल्दी घर लौटने की बात कही थी इस पर उसकी पत्नी ने घर आते समय दूध और फ्रूट लाने को कहा था लेकिन 11 बज जाने के बाद भी वो घर नहीं लौटा तो परिजनों ने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन फोन बंद आ रहा था. इस तरह परिजन रात के डेढ़ बजे तक संपर्क करने में लगे रहे लेकिन फोन स्विच आफ ही आ रहा था. मृतक के साले ने बताया की राज कुमार की ह्त्या की खबर उन्हें सुबह साढ़े सात बजे मिली जब परिजन मौके पर पहुंचे तो निर्मम ह्त्या देखकर उनके होश उड़ गए. परिजनों ने बताया की तेज़धार हथियार से मृतक के गले पर 14 वार किये गए थे इसके अलावा छाती और पेट पर भी वार किये गए थे. परिजनों का कहना था की उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा की आखिरकार किसने क्यों और किस मकसद से राजकुमार की निर्मम ह्त्या की है. 


अनिरुद्ध कुमार - जांच अधिकारी - थाना सारन - एनआईटी फरीदाबाद   वहीँ इस मामले पर पुलिस ने बताया की उन्हें सुबह कंट्रोल रूम से वीटी मिली थी जिसपर वह मौके पर पहुंचे और हालात देखे। पुलिस का मानना था की हालात देखकर ऐसा लगता है की  राज कुमार की ह्त्या कही और करके गाडी समेत उसे यहाँ छोड़कर हत्यारे फरार हो गए।  उन्होंने बताया की राजकुमार सैनिक कालोनी का रहने वाला था और उबार और ओला कैब कंपनी के तहत अपनी कैब चलाता था. फिलहाल पुलिस ने धारा 302 , 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का मानना है की यह ह्त्या तेजधार हथियार से की गयी है. 

Friday 4 August 2017

 दिनदहाड़े बाइक सवार से बन्दुक की नोक पर कार सवार बदमाशों ने लुटे 4 लाख

दिनदहाड़े बाइक सवार से बन्दुक की नोक पर कार सवार बदमाशों ने लुटे 4 लाख

 फरीदाबाद : 4 अगस्त (National24news) फरीदाबाद में बंदूक के दम पर लाखों की लूट।  मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद के एनआईटी पांच नम्बर  इलाके  का है जहां ग्राहकों से पैसे वसूल कर लौट रहे युवक को कार सवार बदमाशों ने पहले तो टक्कर मारकर मोटरसाइकिल गिरा दिया और चार लाख रुपयों से भरा बैग लुट कर फरार हो गए लेकिन भागते समय कार CCTV कैमरे में कैद हो गई ।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है। 

कृष्णा पटेल ,पीड़ित। इस बाइक की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जरूर दुर्घटना इसके साथ दुर्घटना हुई है। दरअसल में अब से कुछ देर पहले इस बाइक पर सवार युवक को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। पीड़ित युवक कृष्णा पटेल की माने तो युवक सेक्टर 7 इलाके से पेमेंट वसूल करके गांव पाली जा रहा था जैसे ही वह सेंट जोसेफ स्कूल के पास पहुंचा तो वहां एक कार सवार लोगों ने उसे टक्कर मार दी और उसमें से तीन लोग उतरे और उसके साथ मारपीट करने लगे और फिर बंदूक दिखाकर उसके पास से रुपयों से भरा बैग छीन लिया जिसमे 4 लाख रूपये थे और फरार हो गए। घटना के बाद उसने 100 नम्बर पर पुलिस को फोन किया। 

मित्रपाल ,SHO एनआईटी मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अब सीसीटीवी कैमरे की मदद से वारदात का सच जानने की कोशिश कर रही है पुलिस के मुताबिक जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Monday 31 July 2017

फरीदाबाद पुलिस द्वारा में बरामद, 136 किलो 500 ग्राम नशीले एवं मादक पदार्थो को नष्ट किया गया

फरीदाबाद पुलिस द्वारा में बरामद, 136 किलो 500 ग्राम नशीले एवं मादक पदार्थो को नष्ट किया गया

फरीदाबाद 31 जुलाई (National24news) पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी आई.पी.एस ने फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न केसों में बरामद मादक पदार्थ को नष्ट करने के लिए कमेटी का गठन किया जिसमें श्रीमान पुलिस आयुक्त स्वयं कमेटी के चेयरमैन, श्री विरेन्द्र विज आई.पी.एस डी.सी.पी ट्रैफिक, श्री भूपेंद्र सिंह डी.सी.पी सैन्ट्रल को कमेटी का मेम्बर नियुक्त कर 136 किलो 663 ग्राम मादक प्रदार्थो को नष्ट किया।

            आज दिनांक 31.07.17 को पुलिस आयुक्त कमेटी के चेयरमेन व दो मेम्बर और गवाह के तौर पर समाज के गणमान्य व्यक्ति रमेश पुत्र भागमल निवासी गांव तिगांव व देवेन्द्र पुत्र बदले राम निवासी गांव तिगांव जिला फरीदाबाद की मौजूदगी,,,,,में गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी, गांव जसाना, तिगांव रोड, फरीदाबाद में विभिन्न थानों के 31 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थो (एन.डी.पी.एस) को अपनी देखरेख में फोटोग्राफि करवाकर सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया है।

            श्रीमान पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी चेयरमेन कमेटी की अध्यक्षता में नष्ट किये गये मादक पदार्थो का विवरण इस प्रकार हैः-

थाना सराय ख्वाजा के 08 मुकदमों में बरामद नशीले पदार्थः-गांजा 46 किलो 925 ग्राम, थाना सै0 31 के 01 मुकदमें में बरामद नशीला पदार्थः-ओपियम 4 किलो ग्राम, थाना ओल्ड़ के 01 मुकदमें में बरामद नशीला पदार्थः-कोरेक्स कफ सिरफ 4800 एम.एल, थाना सैन्ट्रल के 06 मुकदमों में बरामद नशीले पदार्थः-गांजा 01 किलो 880 ग्राम, चरस 10 ग्राम, समैक 08 ग्राम, थाना भूपानी के 01 मुकदमें में बरामद नशीला पदार्थः-गांजा 260 ग्राम, थाना एन.आई.टी के 01 मुकदमें में बरामद नशीला पदार्थः-गांजा 250 ग्राम, थाना एस.जी.एम नगर के 02 मुकदमों में बरामद नशीले पदार्थः-गांजा 10 किलो 560 ग्राम, थाना सारन के 05 मुकदमों में बरामद नशीले पदार्थः-गांजा 07 किलो 350 ग्राम, थाना सै0 55 के 04 मुकदमों में बरामद नशीले पदार्थः-गांजा 60 किलो 720 ग्राम, थाना कोतवाली के 01 मुकदमें में बरामद नशीला पदार्थः-गांजा 02 किलो 500 ग्राम, थाना सदर बल्लभगढ़ के 01 मुकदमें में बरामद नशीला पदार्थः-गांजा 02 किलो 40 ग्राम।
उपरोक्त सभी मादक पदार्थो को नष्ट किया गया है।

Saturday 29 July 2017

मिड डे मील की गाडी की चपेट में आने से छठी कक्षा के छात्र की मौत

मिड डे मील की गाडी की चपेट में आने से छठी कक्षा के छात्र की मौत

फरीदाबाद 29 जुलाई (National24news) दिल्ली से सटे फरीदाबाद के सारन गांव  के सरकारी स्कूल में हुआ दर्दनाक हादसा  मिड डे मील की गाडी ने स्कूल में पढने वाले छात्र को कुचला  जिस से छात्र ने मौके पर दम तोड़ा घटना के बाद मिड डे मील गाड़ी का चालक मौके से हुआ फरार पुलिस ने छात्र के शव को सिविल अस्पताल पहुंंचाया
दिखाई दे रहा ये वही गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल है जिस में  स्कूली छात्रों के सामने ही एक छात्र की दर्दनाक मौत हो  घटना उस समय की है जब स्कूल में मिड डे मील की गाड़ी छात्रों के लिए लन्च लेकर आई तो गाड़ी चालक तेज़ रफ़्तार से गाड़ी को स्कूल में लेकर दाखिल हुआ और सीधा 10 साल के लक्ष्मी कुमार को टक्कर मारकर कुचल दिया  इतना ही नही गाड़ी के टायर के नीचे आये छात्र के ऊपर दोबारा बेक कर उसे कुचल दिया और छठी क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया मृतक छात्र लन्च के दौरान स्कूल के गेट के आसपास अपने दोस्तों के साथ खड़ा हुआ था और पलक छपकते ही वह मौत के आगोश में समा गया

  जान मोहम्मद जांच अधिकारी स्कूल में हुए इस दर्दनाक हादसे की खबर पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्ट मार्डम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया और गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी


Sunday 23 July 2017

सीएम साहब की सुरक्षा में लगे रहे पुलिस कर्मी, लुटेरे व्यापारी से लूट ले गये 17 लाख

सीएम साहब की सुरक्षा में लगे रहे पुलिस कर्मी, लुटेरे व्यापारी से लूट ले गये 17 लाख

फरीदबाद: 23जुलाई (National24news)हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को फरीदाबाद में चोरों ने दिखाया आईना, दिन दहाडे व्यापारी से 17 लाख लूटकर कहा हम हैं फरीदाबाद के सिकंदर। मामला फरीदाबाद के सेक्टर 4 गुड ईयर चौक नेशनल हाईवे नम्बर 2 का है जहां लुटेरों ने एक केला व्यापारी से दिन दहाडे हथियार के बल पर 17 लाख लूट लिये और मौके से फरार हो गये। बता दें कि आज फरीदाबाद में सुबह से ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद हैं, एक तरफ सीएम साहब नगर निगम सभागार में जनता दरबार लगाकर लोगों कर फरियाद सुन रहे थे जिनकी सुरक्षा में पूरी फरीदाबाद पुलिस लगी हुई थी तो वहीं दूसरी ओर लुटेरों ने बेखोफ होकर लूट को अंजाम दे डाला। इस लूट को लुटेरों ने सीएम साहब के खुले दरबार से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर अजांम दिया है।

 प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर के शहर में होने के बाद भी लुटेरे कितने बेखोफ हैं इसका अंदाजा तो सेक्टर 4 गुड ईयर चौक नेशनल हाईवे नम्बर 2 पर लुटेरों द्वारा एक केला व्यापारी से दिन दहाडे हथियार के बल पर 17 लाख की लूट से लगाया जा सकता है। बल्लभगढ़ जॉन अपराधियों का गढ़ बन चुका है बल्लभगढ़ जोन में लगातार चोरी लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं यहां का व्यापारी अब अपराधियों के डर से सहमा हुआ है जी हां पिछले 3 दिन में यहां पर कई चोरियां हो चुकी है ।

 रवि केले का व्यापारी है उसका बल्लभगढ़ में केले का गोदाम है रवि आज जब दोपहर को भगत सिंह कॉलोनी से अपनी स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर 8 की तरफ अपने साथी  व्यापारी आशाराम  को 17 लाख  रुपए देने जा रहा था तो रास्ते में गुड ईयर रोड पर उसे बदमाशों ने रोक लिया और शराब के नशे में धुत गाड़ी में सवार युवकों ने रवि के साथ  मारपीट कर उससे उसकी 17 लाख रकम लूट ली और स्विफट कार में बैठकर फरार हो गए जिसकी सूचना रवि ने पुलिस को दी । रवि की मानें तो आरोपी 6 युवक थे और स्विफट गाडी में बैठकर शराब पी रहे थे। उसकी स्कूटी कार से टच हो गई इसी बात को लेकर उन्होंने पहले गाली गलौच की और उससे रूपये छीन कर फरार हो गए। वहीं पीडित के भाई की मानें तो उन्हें रवि ने फोर पर सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे रवि 17 लाख रूपये लेकर घर से निकला था जो कि उसे व्यापारी को देने थे। 


 बल्लभगढ़ जॉन के डीसीपी विष्णु दयाल का कहना है कि थाना सेकटर 7 में मामला दर्ज कर  स्पेशल टीमो का गठन कर दिया है पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता से काम करेगी जो भी कार्रवाही होगी अमल में लाई जाएगी । रवि नाम के केला व्यापारी से 6 लोग 17 लाख रूपये की रकम लूट कर फरार हुए हैं वे उसकी जांच कर रहे है। जल्द पुलिस आरोपियों को पकड लेगी। 

Monday 17 July 2017

सेक्टर 7 की कोठी में चल रहे वैश्यावृति धंधे का पर्दाफाश

सेक्टर 7 की कोठी में चल रहे वैश्यावृति धंधे का पर्दाफाश

फरीदबाद: 17 जुलाई (National24news)सेक्टर 7 के मकान में चल रहे वैश्यावृति के गौरख धंधे का पर्दाफाश करते हुए थाना सेक्टर 7 पुलिस टीम ने आपत्तिजनक हालात में रंगे हाथों 4 युवती सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। वैश्यावृति के धंधे को चलाने वाली महिला का ये धंधा पिछले दो माह से खूब फल फूल रहा था। वैश्यावृति धंधे की संचालक महिला ने दो माह पहले ही कोठी को किराये पर लेकर धंधा शुरू किया था जिसके लिये अन्य शहरों से लडकियों बुलाई जाती थी। 

टुपट्टा से मुंह छुपाकर शर्म से पानी पानी पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रही ये युवतियां वैश्यावृति के धंधे संलिप्त रंगे हाथों गिरफ्तार की गई हैं। थाना सेक्टर 7 के थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर 7 के मकान में कुछ युवतियां वैश्यावृति का धंधा चला रही है जिसपर उन्होनें 10 पुलिस कर्मियों की टीम तैयार की और एक पुलिस कर्मी को नकली ग्राहक बनाकर कोठी में भेजा, जिसके इशारे पर पूरी पुलिस टीम ने छापा मारा तो 4 युवतियां और एक युवक आपत्तिजनक हालत में मिले जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि वैश्यावृति के इस गौरखधंधे को कोई पुरूष नहीं बल्कि एक महिला ही चला रही थी, दो माह से फल फूल रहे वैश्यावृति के धंधे के लिये वैश्यावृति की संचालक महिला ने दो माह पूर्व किराये कोठी ली और धंधा शुरू कर दिया। इसके लिये महिला युवितयां अन्य शहरों से बुलाती थी। हाल में संचालक महिला सहित 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही कोर्ट में पेश किया जायेगा। 


Sunday 16 July 2017

 गला काटकर ह्त्या - उद्योगिक क्षेत्र की ग्रीन बेल्ट में मिला शव

गला काटकर ह्त्या - उद्योगिक क्षेत्र की ग्रीन बेल्ट में मिला शव

फरीदाबाद:16 जुलाई (National24news) मुजेसर थाना इलाके के उद्योगिक क्षेत्र की ग्रीन बेल्ट में आज सुबह एक व्यक्ति का शव पुलिस को बरामद हुआ. खून से लथपथ इस व्यक्ति का बुरी तरह से गला रेतकर ह्त्या की गयी थी. पहले तो व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी लेकिन बाद में भीड़ इकठ्ठा होने के बाद पुलिस को मालूम चला की मृत व्यक्ति का नाम नियामत हुसैन है जो एनआईटी फरीदाबाद इलाके की उड़िया कालोनी का रहने वाला था. मौके पर पहुंची पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक की टीम ने जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 

 मुजेसर क्षेत्र के उद्योगिक एरिया की ग्रीन बैल्ट में खून से लथपथ पड़ा यह शव एनआईटी फरीदाबाद के उड़िया कालोनी के रहने वाले नियामत हुसैन का है जो सेक्टर २३ के पास एक कंपनी में काम करता था. मृतक के पडोसी के अनुसार कल रात 8:30 बजे मृतक की अपनी पत्नी से बात हुई थी तब उसने जल्दी घर आने की बात कही थी लेकिन वह रातभर नहीं आया और आज सुबह सूचना मिलने पर पता चला की किसी ने नियामत का कत्ल कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक की टीम ने जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 
 मृतक के पडोसी 

फिलहाल पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर पर बोलने से बच रही है देखना होगा की पुलिस कितनी जल्दी इस कत्ल की गुत्थी को सुलझा पाती है.

Saturday 8 July 2017

क्राईम ब्रांच सै0 30 ने दो आरोपियों को गिरफतार कर चोरी की वारदात को सुलझाया

क्राईम ब्रांच सै0 30 ने दो आरोपियों को गिरफतार कर चोरी की वारदात को सुलझाया

फरीदाबाद:8जुलाई(National24news)पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 30 निरीक्षक सतेंन्द्र व उनकी टीम ने साढ़े तीन लाख रू0 की चोरी की वारदात को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किये गये आरोपियों का ब्यौराः-
1. साजिद पुत्र ईदरिश निवासी गांव बुढै़ना फरीदाबाद।
2. ब्रहमजीत पुत्र संतराम निवासी गांव बुढ़ैना फरीदाबाद।

प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि शिकायत कर्ता मौहम्मद जियाउल हक पुत्र इस्लाम अली निवासी बंगाल हाल निवासी नियर सरकारी स्कूल जगदीश का मकान गांव बुढै़ना फरीदाबाद जोकि मनी ट्रांसफर का काम करता है। शिकायत कर्ता दिनांक 19.05.17 को शाम को अपने बैग में 3 लाख 50 हजार रू0 लेकर अपने रूम गांव बुढैना में आया था जो रात को उसने पैसे कमरे में रख दिये और कमरे की अन्दर से कुण्डी नही लगाई थी दरवाजा खुला छोड दिया था। जब सुबह उठकर देखा तो बैग नही मिला था। जिसपर थाना भूपानी में मुकदमा नं0 209 धारा 457,380 दर्ज किया गया था।

उन्होने बताया कि उपरोक्त आरोपियो को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर फरीदाबाद के एरिया से गिरफतार किया गया है आरोपी नशे के आदि है। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनो आरोपियों ने पैसों को आपस में बांट लिया था।

पकडे़ गये आरोपियों से चोरी किये हुए पैसे 2 लाख 20 हजार रू0 दो मोबाईल फोन बरामद कर लिए गए है।

Thursday 29 June 2017

जुनैद हत्याकांड में गिरफ्तार चार आरोपियों को किया कोर्ट में पेश

जुनैद हत्याकांड में गिरफ्तार चार आरोपियों को किया कोर्ट में पेश

फरीदाबाद 29 जून(National24news) फरीदाबाद के बहुचर्चित जुनैद हत्याकांड में गत दिवस राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी जिसमें पुलिस ने चार आरोपियों को पलवल के गांव खांबी से गिरफ्तार किया था। जिन्हें आज सेक्टर 12 कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने हत्याकांड से जुडी अन्य जानकारी लेने के लिये आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस दौरान आरोपियों ने टेस्ट ऑफ आईडीफिकेशन परेड के लिये मना कर दिया। जिसमें से एक रामेश्वर नामक आरोपी दिल्ली नगर निगम में कार्यरत है। फिलहाल चाकू वाले मुख्य आरोपी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस जिसे  जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। 

22 जून की शाम को गाजियाबाद मथुरा ईएमयू ट्रेन में सीट को लेकर हुए झगड़े में एक अल्पसंख्यक युवक की हत्या के मामले में गत दिवस राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा पलवल के गांव खांबी से गिरफ्तार किये गये चार आरोपियों को आज सेक्टर 12 कोर्ट में पेश किया गया जहां आरोपियों ने टेस्ट ऑफ आईडीफिकेशन परेड के लिये मना कर दिया। पुलिस ने हत्याकांड के मामले में कुछ और सबूत व आरोपियों की पहचान के लिये कोर्ट से दो दिन का रिमांड मांगा था जिसपर कोर्ट ने मंजूरी देते हुए आरोपियों को दो दिन पुलिस रिमांड पर रखने के लिये आदेश दिये।

इस पूरे मामले की तहकीकात में लगे हुए डीएसपी महेन्द्र ने बताया कि उन्होंने कोर्ट से दो दिन के रिमांड की मांग की थी जिसमें वो घटना के समय खून से सने कपडे और बचे हुए आरोपियों के बारे में गिरफ्तार चारों आरोपियों से कुछ जानकारी ले सके, जिस पर कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। डीएसपी महेन्द्र ने बताया है कि ईएमयू ट्रेन में चलने वाले लोगों की पहचान पर उन्होंने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक रामेश्वर नाम का आरोपी दिल्ली नगर निगम में कार्यरत है। डीएसपी की जांच में अभी तक सामने आये सभी तथ्यों के आधार पर ओखला से सीट को लेकी ही झगडा हुआ था जिस पर कहासुनी ज्यादा बढ गई थी। उनके मुताबिक इस पूरे केस में चाकू से हत्या करने वाला आरोपी अभी तक फरार है और जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

आरोपियों के वकील की माने तो रामेश्वर, चंद्रप्रकाश, गौरव तथा प्रदीप की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित पक्ष के सामने टीआईपी कराने की बात कही थी, लेकिन आरोपियों की रजामंदी ना होने की वजह से अदालत ने इसकी मंजूरी नहीं दी| आरोपियों को अब दुबारा 1 जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा| 

Wednesday 28 June 2017

समाज कल्याण विभाग का कर्मचारी 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

समाज कल्याण विभाग का कर्मचारी 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

फरीदाबाद 28 जून(National24news) अब तो बुजुर्गों की पैंशन बनवाने के नाम पर भी संबंबधित विभाग के कर्मचारी खुले आम रिश्वत मांगने लगे है। समाज कल्याण विभाग में डाटा आप्रेटर के पद पर नियुक्त ऐसे ही एक कर्मचारी को विजिलेंस विभाग ने पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  यह कर्मचारी बुजुर्ग पैंशन की फाइल कम्प्यूटर में चढ़ाने व उसका नम्बर देने के नाम पर रिश्वत का गोरखधंधा चला रहा था। अब पकड़े जाने पर बिजेन्द्र नामक  आरोपी स्वयं को बेकसूर बता रहा है। आरोपी समाज के ऐसे लोगों के काम के लिए रिश्वत मांग रहा था, जिनके पास इस पैंशन के अलावा अपना गुजारा चलाने का कोई दूसरा साधन नहीं है। बुजुर्गो की पैंशन बनवाने के नाम पर पांच हजार रूपए रिश्वत ली।

 सरकार की ओर से जगह-जगह बनाई गई सुविधा इंजेंसियों को जब इसकी खबर लगी तो उन्होने ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों को पकड़वाने के लिए कार्यक्रम बनाया और संबंधित डाटा आप्रेटर को पांच हजार रूपए की रिश्वत देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करवा दिया।  विजिलेंस विभाग के डीएसपी जयवीर राठी की माने तो शिकायतकर्ता ने लिखित में शिकायत दी थी कि समाज कल्याण विभाग में कार्यरत डाटा आप्रेटर बुजुर्गों की पैंशन कम्प्यूटर में चढ़ाने और उसका नम्बर देने के नाम पर पांच हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा है। इस पर उन्होने एक टीम का गठन किया और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 

वहीं आरोपी बिजेन्द्र स्वयं को बेकसूर बताते हुए इसे षडयन्त्र का हिस्सा बता रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि वह समाज कल्याण के कार्य सुगमता से हो, इसे लेकर संस्था चला रहा है। जब उसे पता चला कि बुजुर्गों की पैंशन फाइल आगे ही नहीं पंहुच रही है तो उसने विभाग में पता किया तो मालूम हुआ कि एक फाईल का 1 हजार रूपये लगता है। इसलिये उसने 5 फाईल पास करवाने के लिये 5 हजार रूपये देकर काम करवाने का प्रोग्राम बनाया। सूचना पर विजीलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 

Monday 26 June 2017

शातिर सुपारी किलर को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, पांच हत्याओं का आरोपी है बिजेन्द्र, सुपारी लेकर गाजियाबाद में चेयरमैन को मारने का था प्रोग्राम

शातिर सुपारी किलर को फरीदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, पांच हत्याओं का आरोपी है बिजेन्द्र, सुपारी लेकर गाजियाबाद में चेयरमैन को मारने का था प्रोग्राम

फरीदाबाद: 26जून(National24news) फरीदाबाद पुलिस की सैक्टर-30 क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शातिर सुपारी किलर को पकडऩे में सफलता प्राप्त है, जिसका धंघा ही लोगों को पैसे के लिए मौत के घाट उतारना था। फरीदाबाद में तीन और गुरुग्राम में दो हत्याओं को अंजाम देने वाला यह सुपारी किलर उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया जब वह सुपारी लेकर गाजियाबाद में एक चैयरमैन की हत्या करने की फिराक में था। पुलिस ने इसके कब्जे से 4 पिस्तौल और 15 राउंड गोलियों के बरामद किए है। पांच लोगो की जान लेने वाला शातिर सुपारी किलर अभी भी गलती से हत्या कर देने की बात कह रहा है। 


सतेन्द्र, इंचार्ज, क्राइम ब्रांच सैक्टर-30 फरीदाबाद पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहा यह शख्स देखने में भले ही साधारण सा लगता है, लेकिन अपराधिक दुनिया में इसके कारनामें उतने ही खतरनाक है। सुपारी लेकर किसी को भी मौत के घाट उतार देना ही इसका पेशा है। दिपावली वाले दिन इसमें फरीदाबाद में चार लोगों पर गोलियां दागी, जिनमें से दो की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी से फरीदाबाद पुलिस को इसकी तलाश थी और अंत में यह सैक्टर-16 से उस समय भारी असले के साथ पकडा गया, जब अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चैयरमैन की हत्या को अंजाम देने का रणनीति बना रहा था। डेढ दर्जन वारदातों में संलिप्त बिजेन्द्र ने गुडगांव में दो और फरीदाबाद में तीन हत्याएं की है और कई बार जेल जा चुका है। सन् 2000 से अपराधिक दुनिया में कदम रखने के बाद इसने फिर मुडकर नहीं देखा और अपराध पर अपराध करता चला गया। क्राइम ब्रांच सैक्टर-30 के इंचार्ज सतेन्द्र का कहना है कि बिजेन्द्र से पूछताछ जारी है। जिससे और भी कई मामलें खुलने की उम्मीद है। पुलिस जल्द ही इसके दूसरे साथी को भी पकड लेगी। 

 आरोपी बिजेन्द्र वहीं पकड़े गए सुपारी किलर बिजेन्द्र की माने तो उसने हत्याएं की है। जिनमें कुछ लूटपाट के लिए तो कुछ आपसी रंजिश को लेकर। उसने स्वीकार किया कि वह 25 लाख की सुपारी लेकर गाजियाबाद में चैयरमैन की हत्या करने वाला था। लेकिन यहां पकडा गया। 


Saturday 24 June 2017

क्राईम ब्रांच 65 ने दो आरोपियों को गिरफतार कर सुलझाई लुट की वारदात।

क्राईम ब्रांच 65 ने दो आरोपियों को गिरफतार कर सुलझाई लुट की वारदात।

फरीदाबाद 24 जून(National24news) पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच इंस्पेक्टर वरूण व उनकी टीम ने टाटा 409 गाडी लुट की वारदात को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किये गये आरोपियों का ब्यौराः-
1. कौशिन्द्र उर्फ कौशल पुत्र भीम सिंह निवासी गांव मौहम्मदपुर थाना तिगांव।
2. सतेन्द्र सिंह पुत्र हदया सिंह निवासी गांव पिपली जिला अलीगढ़।
प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 65 निरीक्षक वरूण ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर फरीदाबाद के एरिया से गिरफतार किया गया है आरोपियों को गिरफतार कर थाना छायसा की टाटा 409 गाड़ी की लुट की वारदात सुलझाई गई।

आप को बताते चले कि शिकायत कर्ता दिनेश कुमार पुत्र स्वंयम्बर लाल निवासी गांव टांडा जिला कौसाम्बी यू0पी0 ने बताया था कि वह वी एक्सस कंपनी मानेसर गुडगांवा में गाड़ी नं0 भ्त् 55 ल् 5618 टाटा 409 पर ड्राईवर का काम करता है। दिनांक 19.06.17 को गाड़ी में कार मेट भरकर मानेसर से नोएडा सै0 63 गया था जो शाम करीब 07ः30 पी.एम पर गाडी खाली करके वापस चला था करीब 11 बजे रात को जब मोहना के पास पहुॅचा तो सडक के बीचो बीच तीन नाम पता नामालूम लडके खडे हुए थे जिन्होने शिकायत कर्ता से पिस्तौल के दम पर गाडी लुट ली थी। जिसपर थाना छायसा में मुकदमा नं0 104 दर्ज किया गया था।

प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपीयान नशे के आदि है और नशे की जरूरत को पुरी करने के लिए वारदात को अंजाम दिया था आरोपी सतेन्द्र के खिलाफ यू0पी0 में बलात्कार का मामला दर्ज है ,,,,,,,,,,,आरोपियो से वारदात में लुटी हुई टाटा 409 भी बरामद कर ली गई है। 

Friday 23 June 2017

पुलिस ने चार बाइक चोरो को 34 वाहनों के साथ दबोचा ,आयुक्त डाॅ. हनीफ कुैरशी ने क्राईम ब्रांच सैक्टर 56 की टीम को प्रशंषा पत्र देकर सम्मानित किया

पुलिस ने चार बाइक चोरो को 34 वाहनों के साथ दबोचा ,आयुक्त डाॅ. हनीफ कुैरशी ने क्राईम ब्रांच सैक्टर 56 की टीम को प्रशंषा पत्र देकर सम्मानित किया


फरीदाबाद 23 जून(National24news)  पुलिस आयुक्त डाॅ. हनीफ कुरैशी ने क्राईम ब्रांच सैक्टर 56 में एक प्रैस काॅन्फ्रैंस की जिसमें बताया कि प्रभारी क्राईम ब्रांच सैक्टर 56 एस.आई. आनन्द व उनकी टीम के स.उप.नि. जसबीर सिहं, स.उप.नि. महेन्द्र सिहं, स.उप.नि. नरेश कुमार, मुख्य सिपाही सुनील कुमार, मुख्य सिपाही पंकज कुमार, सिपाही विवेक कुमार, सिपाही महेन्द्र सिहं, सिपाही विक्रम सिहं व सिपाही प्रविन्द्र द्धारा जिला फरीदाबाद में लगातार वाहन चोरी करने वाले स्थानों की चैकिंग करके अन्तर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिस पर श्रीमान पुलिस आयुक्त डाॅ. हनीफ कुैरशी ने क्राईम ब्रांच सैक्टर 56 की टीम को 10,000/-रू. व एक-एक प्रशंषा पत्र देकर सम्मानित किया और उनके काम की सराहना करते हुये हौसला अफजाई की।
            आरोपियों को टाऊन पार्क सैक्टर 12 इलाका थाना सैन्ट्रल, इलाका थाना सैक्टर-55 से गिरफ्तार किया गया। यह गिरोह सैक्टरो, पार्को, माँल्स व औधोगिक स्थानों में व बाहर खड़े किये गए वाहनों को अपना निशाना बनाते थे।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरणः-
1.     इमरान पुत्र अब्दुल रहमान जाती कुरैसी निवासी गांव खाड़िया बास थाना गोपालगढ़ जिला भरतपुर (राजस्थान) विवाहित है , अनपढ़, उम्र 34 साल
2.     सद्दाम पुत्र जान मौहम्मद जाती मेव निवासी गांव गोकल पुर थाना पुन्हाना जिला नूँह(मेवात) विवाहित      है, उर्दू पढ़ा लिखा है , उम्र 26 साल।

उपरोक्त दोनों आरोपियों को दिनांक 09.06.17 को नजदीक जे.सी.बी. चैक इलाका थाना सैक्टर -55      फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया      था जो भिन्न-2 अभियोगों मे पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे है ।

3.     विक्रम उर्फ विक्की पुत्र धर्मपाल निवासी मकान न. 216 लोहार गली , शिव मन्दिर के सामने गांव गोच्छी थाना मुजेसर जिला फरीदाबाद, 5वीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है, उम्र 20 साल।
            आरोपी विक्रम उर्फ विक्की उपरोक्त को दिनांक 21.06.17 को प्रतापगढ़ पूल इलाका थाना सैक्टर -55 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया ।
4. आकाश पुत्र रामबीर निवासी गांव रैहराना थाना कैम्प जिला पलवल , अविवाहित है, उम्र 20 साल
पूछताछ रिपोर्ट व अपराध का तरीका
        गिरफ्तार किये गए उपरोक्त सभी आरोपीगण चोरी करने वाले स्थान पर पहुँचने के लिए पहले से चोरी किये वाहन या पब्लिक वाहन द्धारा पहुँचते और दिन में व रात के समय, विशेषकर दिन में 2.00 पी.एम. से लेकर रात्री 10.30 पी.एम. तक वाहन चोरी की वारदात को रैकी करके स्पेशल वाहन चोरी करने के लिए तैयार की गई स् टाईप चाबी से मौका पाकर लाँक तोडकर चोरी की वारदात को अन्जाम देते है। पुलिस व सचेत वाहन मालिकों से बचने के लिए रहडीयों पर खड़ा होकर आम पब्लिक में घुमने का नाटक करते थे ।
      उपरोक्त सभी आरोपीगण के अन्य साथियों के भी नाम सामने आये है जिनमें चोरी के वाहन खरीदने वाले व साथ चोरी करने वाले दोनों ही प्रकार के आरोपी शामिल है। उनकी गिरफ्तारी अभी बकाया है जिनको निकट भविष्य में गिरफ्तार करके वाहन चोरी की अन्य वारदातों को सुलझाया जायेगा।
      गिरप्तार किये गए आरोपियों में इमरान गैंग अर्सा करीब 18ध्19 साल से जुर्म की दुनिया में सक्रिय है। जो वाहन चोरी के अलावा गाय तस्करी का धन्धा भी करते है । जिनमें हरियाणा, राजस्थान में गाय तस्करी करके वैध करने के मामले पूर्व में दर्ज है । आरोपी इमरान मुकदमा न.  7ध्2002 धारा सी.एस. एक्ट थाना पुन्हाना जिला नूँह (मेवात) में वर्ष 2004 से पी.ओ. चल रहा है जो इससे पहले भी राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली में कई वारदातों में शामिल रहा है और गिरफ्तार हो चुका है ।
बरामदगी
    
दो दिन पहले सरकारी हस्पताल से चोरी हुआ बच्चा गाज़ियाबाद के हॉस्पिटल से सकुशल बरामद - बच्चा चोरी करने वाली पेशे से वकील दो बहने गिरफ्तार !

दो दिन पहले सरकारी हस्पताल से चोरी हुआ बच्चा गाज़ियाबाद के हॉस्पिटल से सकुशल बरामद - बच्चा चोरी करने वाली पेशे से वकील दो बहने गिरफ्तार !

 
फरीदाबाद 23 जून(National24news) :दो दिन पहले फरीदाबाद के सरकारी हस्पताल में बच्चा चोरी होने के मामले का खुलासा आखिरकार क्राइम ब्रांच ने कर ही दिया। क्राइम ब्रांच ने कई टीमों का गठन करते हुए बच्चे को गाज़ियाबाद के मरियम हॉस्पिटल से उस समय बरामद कर लिया जब बच्चे का उस हॉस्पिटल में पीलिया की बिमारी का इलाज करवाया जा रहा था. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पेशे से वकील दोनों बहनो कविता और पूजा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पत्रकारों के बीच पुलिस ने आज रोती बिलखती माँ की गोद में चुराए गए बच्चे को सौप दिया। बच्चे को पाकर दम्पति मीडिया और पुलिस का धन्यवाद करते हुए नहीं थक रहे है. पुलिस के अनुसार पेशे से दिल्ली में वकील पूजा ने फरीदाबाद में अपनी सगी बहन कविता को 10 हजार रूपये देकर सिविल अस्पताल से 15 दिन का बच्चा चोरी करवाया था. जहाँ बच्चे का पीलिया का इलाज चल रहा था. इसी कलू पर काम करते हुए क्राइम ब्रांच ने एनसीआर के सभी शहरों के हस्पतालो में सूचना भिजवाई थी की यदि उनके हस्पताल में हाल फिलहाल में पीलिया से ग्रस्त किसी बच्चे को दाखिल करवाया गया हो तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए. इस पर गाजियाबाद के मरियम हॉस्पिटल ने पुलिस को पीलिया से ग्रस्त बच्चे के दाखिल होने की  सूचना दी. जिस पर क्राइम ब्रांच ने रेड मारकर बच्चे को बरामद किया और बच्चा चुराने के आरोप में  कविता और पूजा को गिरफ्तार कर लिया।  बता दें कि आरोपी वकील पूजा तलाकशुदा है जिसके पहली शादी से एक लडका और एक  लडकी भी है, पूजा ने अपना दूसरा प्रेम विवाह संजय नाम के एक युवक से किया था लेकिन उसके बच्चा नहीं हो रहा था. जिसके चलते उसने अपनी बहन की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया। 

 अपनी मां की खोद में दिखाई दे रहा ये वही बच्चा है जिसे दो दिन पहले एक महिला नेे सिविल अस्पताल से अपनी सगी बहन के कहने पर चुरा लिया था। जिसकी बच्चा चोरी वाली पूरी करतूत अस्पताल में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने इस मामले को तत्परता से लेते हुए दो दिन के समय अंतराल में सुलझा दिया है, जांच करते हुए क्राईम ब्रांच डीएलएफ टीम ने गाजियाबाद के हॉस्पिटल से आरोपी महिला और उसकी बहन को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया है। पुलिस ने नवजात बच्चे को उसकी मां को सोंप दिया है। बता दें कि पूजा ने अपनी ही बहन को बच्चा चोरी करने के लिये 10 हजार रूपये दिये थे.  जिसके बाद से कविता सिविल अस्पताल में पिछले कई दिनों से बच्चों को चुराने की फिराक में घूम रही थी।

 पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएलएफ क्राईम ब्रांच इंचार्ज ने बताया कि दो दिन पहले पीलिया के इलाज के लिए दाखिल करवाया गया बच्चा पेशे से वकील महिला कविता और पूजा ने बड़े ही शातिराना ढंग से बच्चे को चुरा लिया था और स्कूटी पर बैठकर फरार हो गयी थी. पुलिस के अनुसार चूँकि बच्चा पीलिया की बिमारी से ग्रस्त था इसलिए उन्होंने एनसीआर के सभी हॉस्पिटलों में बच्चा चोरी होने की सूचना दे दी थी. इसी दौरान उन्हें गाजियाबाद के मरियम हॉस्पिटल से जानकारी मिली की एक पीलिया से ग्रस्त बच्चा यहाँ दाखिल करवाया गया है जिस पर उन्होंने रेड मारकर जहाँ बच्चे को सकुशल बरामद किया वहीँ आरोपी बहनो कविता और पूजा को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया की आरोपी पूजा ने अपनी ही बहन को 10 हजार रूपये देकर फरीदाबाद सिविल अस्पताल से बच्चा चोरी करवाया था और पूजा स्कूटी लेकर कविता का इंतज़ार कर रही थी जैसे ही कविता बच्चा चुराकर नीचे पहुंची तो पूजा ने स्कूटी दौड़ा दी और  दोनों बहने बच्चा लेकर फरार हो गयी. पुलिस के अनुसार पूजा तलसकशुदा है जिसके पहली शादी से दो बच्चे हुए थे लेकिन पूजा का पहले पति से तलाक हो गया था इसके बाद उसका प्रेम विवाह संजय नाम के युवक से हुआ लेकिन इस शादी में उसे बच्चा नहीं हुआ था. जिसके लिए उसने बच्चा चुराने का षड्यंत्र रचा और इसमें उसकी दिल्ली में रहने वाली बहन कविता ने साथ दिया और कविता ने ही बच्चे को हस्पताल से चुराया।  फिलहाल पुलिस ने दोनों बहनों से गहन पूछताछ कर रही है.  
 जसवीर , क्राईम ब्रांच डीएलएफ फरीदाबाद

 पकडे जाने के बाद पेशे से वकील बताने वाली दोनों बहने अब अपने किये पर पछ्ता रही है और अपनी सफाई पेश करती नज़र आयी. 
कविता - आरोपी महिला 
 पूजा - आरोपी महिला 

बच्चे को वापिस पाने के बाद अब पीड़ित दम्पति मीडिया और पुलिस प्रशासन का आभार जता रहा है दम्पति ने कहा कि वो तो बच्चे को वापिस पाने की उम्मीद ही खो चुके थे। वहीं पिता ने कहा की जहाँ बच्चा चोरी होने के मामले में सिविल अस्पताल के स्टाफ ने लापरवाही की वहीँ कही ना कही उसकी पत्नी की भी लापरवाही रही है. 
 रेखा - बच्चे की माँ 
 जसबीर - बच्चे का पिता 

Tuesday 20 June 2017

22 वर्षीय फौजी की सड़क दुर्घटना में मौत , दो गंभीर रूप से घायल - श्रीनगर में था तैनात - छुट्टी पर आया हुआ था घर

22 वर्षीय फौजी की सड़क दुर्घटना में मौत , दो गंभीर रूप से घायल - श्रीनगर में था तैनात - छुट्टी पर आया हुआ था घर

फरीदाबाद 20 जून(National24news)  फरीदाबाद में बीती रात सड़क हादसे में नूह मेवात के रहने वाले 22 वर्षीय फौजी की जहाँ मौत हो गयी वहीँ कार में सवार उसके दो अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल गए जिनका निजी हस्पताल में इलाज चल रहा है.  मृतक फौजी नरेश की पोस्टिंग श्रीनगर में थी और वह पिछली 23 मई को छुट्टी पर आया हुआ था और कल फरीदाबाद में वह अपने दोस्तों से मिलने पहुंचा हुआ था की बीती रात सेक्टर 15 - 16 की डिवाइडिंग रोड के पास उनकी गाडी दुर्घटनाग्रस्त हालत में पायी गयी थी. फिलहाल यह साफ़ नहीं हो पाया है की उनकी गाडी का एक्सीडेंट कैसे हुआ. सूचना पाकर मृतक के परिजन मेवात से फरीदाबाद पहुंचे। 


 विनोद कुमार - मृतक फौजी के परिजन  सरकारी हस्पताल के शवगृह के बाहर रोते बिलखते दिखाई से रहे यह सभी मृतक फौजी नरेश के परिजन है जो एक्सीडेंट की सूचना पाकर फरीदाबाद पहुंचे है. दरअसल नूह मेवात का रहने वाला 22 वर्षीय नरेश फ़ौज में नौकरी करता था और 2014 में फ़ौज में भर्ती हुआ था. बीती जनवरी महीने में उसकी शादी हुई थी. मृतक फौजी के परिजनों ने बताया की कल मृतक फौजी नरेश किसी काम से गुडगाँव गया था जहाँ से वह अपने दोस्तों से मिलने फरीदाबाद पहुंच गया और आज सुबह उन्हें इस एक्सीडेंट के बारे में सूचना मिली। परिजनों ने बताया की नरेश 23 मई को एक महीने की छुट्टी पर घर आया हुआ था और उसे 23 जून को श्रीनगर डियूटी पर लौटना था. उन्होंने बताया की वह कल अपने दोस्तों के साथ कार में जा रहा था की  बीती रात सेक्टर 15 - 16 की डिवाइडिंग रोड के पास उनकी गाडी दुर्घटनाग्रस्त हालत में पायी गयी. जिसमे फौजी नरेश की मौत हो गयी जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे निजी हस्पताल में भर्ती करवाया  गया है. उन्होंने बताया की अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है की उनकी गाडी का एक्सीडेंट कैसे और किस्से हुआ. 




वीओ : फिलहाल पुलिस इस एक्सीडेंट के कारणों की तलाश में जुटी हुई है इस मामले में जब पुलिस से जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो उसने सम्पर्क नहीं हो पाया !!!   
 घर में घुसकर बुजुर्ग की निर्मम ह्त्या - इलाके में खौफ का माहौल

घर में घुसकर बुजुर्ग की निर्मम ह्त्या - इलाके में खौफ का माहौल

फरीदाबाद 20 जून(National24news)फरीदाबाद में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते फरीदाबाद की संजय कालोनी सेक्टर 23 इलाके में एक बुजुर्ग की उसके घर में उस वक्त ह्त्या कर दी गयी जब उसकी पत्नी दूध की डेयरी से दूध लेने के लिए गयी थी. इस ह्त्या के दौरान घर में कोई भी लूटपाट नहीं की गयी. हत्यारों का मकसद सिर्फ बुजुर्ग की ह्त्या करना था. फिलहाल इलाके की पुलिस हत्यारों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गयी है. हत्यारों ने जहाँ बुजुर्ग के सर पर सिलबट्टे से गहरी चोट मारी वहीँ मृतक के शरीर पर गले समेत शरीर के अन्य हिस्सो पर चाकुओं से गोदने के निशान भी पाये गये है. इस निर्मम ह्त्या के बाद इलाके में खौफ का माहौल है. 

 दीपेंद्र - मृतक का भतीजा सरकारी हस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के पास गाडी में रो रही यह मृतक योगेन्द्र की पत्नी है जो कल शाम पांच बजे जब डेयरी से दूध लेने गयी तभी पीछे से अज्ञात हत्यारों ने बुजुर्ग की ह्त्या कर दी और फरार हो गए. हालांकि इस ह्त्या के दौरान कोई भी लूटपाट नहीं की गयी. मृतक के भतीजे ने बताया की उनके चाचा रिटायर होने के बाद घर पर ही रहते थे जबकि उनके बच्चे जॉब करते है. उसने बताया की उनके चाचा हार्ट के मरीज थे और उन्हें पेसमेकर लगा हुआ था वह घुटनो की तकलीफ की वजह से जायदा चल फिर नहीं पाते थे. कल उनकी चाची करीब शाम पांच बजे डेयरी से दूध लेने गयी थी और जब वह आधे घंटे बाद लौटी तो उसके चाचा लहूलुहान पड़े हुए थे. पास में सिल्बटा भी पड़ा हुआ था जिसे हत्यारों ने किचन से उठाया था. हत्यारों ने जहाँ बुजुर्ग के सर पर सिलबट्टे से वार किया वहीँ उसकी गर्दन और शरीर पर चाकुओं के गोदने के निशाना भी पाये गए. मृतक के भतीजे ने बताया की जिसने भी यह ह्त्या की है वह घर के बारे में जानकारी रखता था. 

सोहन पाल - चौकी इंचार्ज  वहीँ पोस्ट मार्टम करवाने पहुची पुलिस ने बताया की मृतक के बच्चे जॉब पर गये हुए थे और शाम को करीब पांच बजे जब मृतक की पत्नी डेयरी से दूध लेकर लौटी तो उसने अपने पति को लहूलुहान हालत में पाया. पुलिस का कहना था की मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्य जुटाये जा रहे है. फिलहाल पुलिस ने धारा 302 और 449 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 

 दिन दिहाड़े हुई इस बुजुर्ग की निर्मम ह्त्या के बाद इलाके में खौफ का माहौल बना हुआ है फिलहाल परिजन भी सकते में है की आखिरकार वह कौन है जिसका मकसद बुजुर्ग की ह्त्या करना ही था ???


Saturday 17 June 2017

युवक की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपयिों का सुराग नहीं

युवक की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपयिों का सुराग नहीं

फरीदाबाद:17 जून (National24news.com) 20 वर्षीय युवक की चाकु से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक विजय डी जे पर काम करता था और घटना के दिन भी काम पर गया हुआ था। लेकिन सुब्ह उसकी मौत की खबर ही घर पर आई। विजय को किसने और क्यों मौत के घाट उतार दिया, इसके बारे में न तो पुलिस को अभी तक कुछ मालूम है और मृतक के परिजनों को। पुलिस ने मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।  यह वही युवक विजय है, जो सडक़ पर मृत पड़ा है और पेट में चाकू लगने के निशान साफ दिखाई दे रहे है। एक जूता और कपड़े कुछ ही दूरी पर पड़े हुए है। इससे लगता है कि मरने से पहले विजय ने अपने बचाव  का प्रयास किया था। लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। मृतक के चाचा का कहना है कि विजय डीजे पर काम करता था और रात को भी वहीं गया था। सुब्ह पुलिस का फोन आया कि विजय मृत है। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। विजय के साथ यह किसने और क्यों किया, यह तो डीजे का मालिक ही बता सकता है।

Friday 16 June 2017

 क्राईम ब्रांच सैक्टर 30 ने लम्बे समय से फरार हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

क्राईम ब्रांच सैक्टर 30 ने लम्बे समय से फरार हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद:16 जून (National24news.com) पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुये प्रभारी क्राईम ब्रांच सैक्टर 30 निरीक्षक सत्येन्द्र रावल की टीम ए.एस.आई. नरेन्द्र, ए.एस.आई. कैलाश, ए.एस.आई. शीशपाल व ई.एच.सी. राजबीर ने लम्बे समय से हत्या जैसे मामलों में फरार चल रहे आरोपी बिनोद उर्फ बिन्नू पुत्र वीरेंद्र उर्फ बिरी निवासी गाॅव भैंसरावली थाना तिगाँव फरीदाबाद उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार करने में बडी कामयाबी हासिल की।

 सुखबीर सिहं आई.पी.एस. डी.सी.पी. क्राईम ने प्रैस को सम्बोधित करते हुये  बताया कि आरोपी बिनोद उर्फ बिन्नू गाॅव भैसरावली का रहने वाला है। बिनोद उर्फ बिन्नू हत्या व हत्या के कोशिश जैसे कई अपराधिक मामलों में पिछले करीब 9 माह से फरार चल रहा था। इसके अलावा आरोपी बिनोद अदालत से भी कई मामलों में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। विनोद उर्फ बिन्नू मनोज माँगर गैंग का सदस्य है। इससे पहले भी कई बार जेल जा चुका है। गाँव घरोडामें साल 2015 में हुए दोहरे हत्याकांड में भी आरोपी करीब डेढ साल जेल में रह चुका था। इसके अलावा भी इस पर अवैध हथियार रखने और मारपीट करने के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।
सुलझाई गई वारदात,आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल, एक जिन्दा रौद व एक लोहे का सरिया बरामद किया गया।

Thursday 8 June 2017

 क्राईम ब्रांच सै0 48 ने एक आरोपी को गिरफतार कर सुलझाई लुट की वारदात

क्राईम ब्रांच सै0 48 ने एक आरोपी को गिरफतार कर सुलझाई लुट की वारदात

फरीदाबाद ; 8 जून (National24news) पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 48 व उनकी टीम ने एक आरोपी साहिद पुत्र हबिब ननवा निवासी मकान नं0 239 सै0 08 शास्त्री नगर मेरठ यू0पी0 को गिरफतार किया है। आप को बताते चले कि शिकायत कर्ता अनिल गुप्ता पुत्र श्री बी.एस गुप्ता निवासी मकान नं0 1145 सै0 17 फरीदाबाद ने बताया कि दिनांक 15.5.17 को प्रात समय करीब 09ः20 बजे अपनी कार वैगनार लेकर दिल्ली अपने दफतर में गुलमोहर पार्क के लिए निकला था सै0 29 की रेड लाईट क्रास करने के बाद दिल्ली की तरफ मै 200/300 मीटर चला था कि 4/5 व्यक्तियों ने मेरे 50 हजार रू0 व एक अंगुठी पुखराज छीनकर भाग गये थे जिसपर थाना सै0 31 में मुकदमा नं0 250 दर्ज किया गया था। प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर फरीदाबाद एरिया से गिरफतार किया गया है आरोपी से थाना सै0 31 पुलिस की एक वारदात सुलझाई गई है। प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपी सहिद नमस्ते गैंग का सदस्य है जो आरोपी को उपरोक्त मुकदमा में गिरफ्तार किया गया है आरोपी से लूटे हुए 10,000/-रू0 हजार रूपये बरामद किये गए जो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्टर 29 फरीदाबाद से कार चालक से पिस्टल पॉइन्ट पर 50,000/- रुपये व 1 अंगूठी सोने की लुटी थी मुकदमा में साथी आरोपियों की गिरफ्तारी बकाया है।

Wednesday 7 June 2017

 फेक्ट्री की निर्माणधीन दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत - दो घायल

फेक्ट्री की निर्माणधीन दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत - दो घायल

फरीदाबाद : 7 जून(National24news)  एनआईटी फरीदाबाद में एक फेक्ट्री में चल रहे निर्माण के दौरान दीवार गिरने से करीब आधादर्जन मजदूर दब गए । इस हादसे में 1 मजदूर की जहाँ मौत हो गयी वहीँ दो मजदूर घायल हो गए । डाक्टरो के मुताबिक एक मजदूर की हालत सीरियस होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया है । 

अखिलेश - चश्मदीद मजदूर -- हॉस्पिटल के आपातकालीन वार्ड मे मृत पड़ा यह मजदूर निर्माणधीन दीवार गिरने से अपनी जान गवा बैठा वहीँ दो मजदूरों का इलाज किया जा रहा है । जिसमे एक मजदूर को दिल्ली रेफर कर दिया गया है । मौके पर मौजूद एक मजदूर ने बताया कि हाडवेयर चौक के पास स्तिथ सूर्य लेम्प नाम की फेक्ट्री में निर्माण का काम चल रहा था कि तभी वहां खड़ी की गयी दीवार ताश के पत्तो की तरह ढह गयी जिसमे करीब आधा दर्जन मजदूर दब गए जिसमे से एक मजदूर की मौत हो गयी वहीँ एक अन्य मजदूर को दिल्ली रेफर कर दिया गया । घटना के चश्मदीद ने बताया की अभी तक कोई भी पुलिस का कर्मचारी यहाँ नहीं पहुचा है । 

 सिविल हॉस्पिटल -- वहीँ घायलों का इलाज कर रहे सरकार हस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक एक मजदूर की मौत हुई है वहीँ एक मजदूर की हालत सीरियस देखते हुए उसे दिल्ली रेफर किया गया है ।