फरीदाबाद:8जुलाई(National24news)पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 30 निरीक्षक सतेंन्द्र व उनकी टीम ने साढ़े तीन लाख रू0 की चोरी की वारदात को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।
गिरफतार किये गये आरोपियों का ब्यौराः-
1. साजिद पुत्र ईदरिश निवासी गांव बुढै़ना फरीदाबाद।
2. ब्रहमजीत पुत्र संतराम निवासी गांव बुढ़ैना फरीदाबाद।
प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि शिकायत कर्ता मौहम्मद जियाउल हक पुत्र इस्लाम अली निवासी बंगाल हाल निवासी नियर सरकारी स्कूल जगदीश का मकान गांव बुढै़ना फरीदाबाद जोकि मनी ट्रांसफर का काम करता है। शिकायत कर्ता दिनांक 19.05.17 को शाम को अपने बैग में 3 लाख 50 हजार रू0 लेकर अपने रूम गांव बुढैना में आया था जो रात को उसने पैसे कमरे में रख दिये और कमरे की अन्दर से कुण्डी नही लगाई थी दरवाजा खुला छोड दिया था। जब सुबह उठकर देखा तो बैग नही मिला था। जिसपर थाना भूपानी में मुकदमा नं0 209 धारा 457,380 दर्ज किया गया था।
उन्होने बताया कि उपरोक्त आरोपियो को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर फरीदाबाद के एरिया से गिरफतार किया गया है आरोपी नशे के आदि है। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनो आरोपियों ने पैसों को आपस में बांट लिया था।
पकडे़ गये आरोपियों से चोरी किये हुए पैसे 2 लाख 20 हजार रू0 दो मोबाईल फोन बरामद कर लिए गए है।
0 comments: