फरीदाबाद:8जुलाई(National24news)नगर निगम फरीदाबाद के वरिष्ठ उपमहापौर एवं भाजपा जिला महामंत्री श्री देवेन्द्र चौधरी के जन्मदिवस पर उनके निवास पर जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सतपाल भाटी भूपानी, मनोज भाटी ने अपने साथियों के साथ उन्हें पुष्पगुच्छ भेंंट कर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी एवं उनका मुंह भी मीठा करवाया। इस मौके पर देवेन्द्र चौधरी ने आये हुए सभी साथियों का आभार जताया और कहाकि आपका प्यार और सहयोग सदैव मेरे परिवार को मिला है और मेरा परिवार सदैव आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा उन्होने कहा कि हम सभी एक ही परिवार के सदस्य है।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सतपाल भाटी ने कहा कि देवेन्द्र चौधरी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने पार्टी में शामिल होते हुए युवाओं में पार्टी के प्रति एक रूचि पैदा की है जिससे आज युवा वर्ग भाजपा के साथ जुडऩे के लिए लालायित है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर ने जो संस्कार व शिक्षा देवेन्द्र चौधरी को दी है उस पर वह पूरी तरह से खरे उतरे है और सदैव सबका आदर सम्मान करना उनके परम कर्तव्य है। उन्होने कहा कि देवेन्द्र चौधरी को हम किसी भी तरह की समस्या बताते है तो उसे वह तुंरत प्रभाव से हल करवा देते है जिसके लिए हम सदैव उनके आभारी रहेंगे। सतपाल भाटी ने कहा कि भाई देवेन्द्र चौधरी के जन्मदिवस पर हम उनकी लम्बी आयु की कामना करते है और वह दिन दूनी रात चौगनी उन्नती करे इसकी प्रभु से दुआ मांगते है।
इस अवसर पर मनोज भाटी ने भी कहा कि देवेन्द्र भाई का मार्गदर्शन हम सभी के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होता है वह जो दिशा निर्देश देते है उस पर अमल करके हम भाजपा को और मजबूत बनाने का काम कर रहे है।
0 comments: