Saturday, 8 July 2017

ए.टी.एम मशीन से पैसे निकालने मे किसी अन्जान व्यक्ति की ना ले मदद :पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी


फरीदाबाद:8जुलाई(National24news)पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी, भा० पु० से० ने आज अपने कार्यालय में  एक्सिस बैंक सै0 21सी के अधिकारियों ब्रांच हेड दशोत्तर गौतम, मैनेजर जितेंदर गिरी व अन्य के साथ ए.टी.एम से पैसे निकालने की मदद के नाम पर धोखा-धड़ी  करने वालों पर लगाम कसने के संबंध में मिटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि आप सुनिश्चित करें कि आपके एटीएम बूथ पर हर समय गार्ड होना चाहिए, ।ज्ड बूथ के कैमरे भी अच्छी क्वालिटी के हो और उन्होने बताया कि संबंधित थाना व चोकी से पुलिस कर्मी भी ए.टी.एम पर समस-समय पर पेट्रोलिंग करेंगें।

पुलिस आयुक्त ने बताया कुछ फ्राड लोग ए.टी.एम के आस-पास मौजूद होते है जो ।ज्ड मशीन की प्रोसेसिंग को रोक देते हैं अथवा हैंग कर देते है। और जैसे ही कोई पैसे निकालने के लिए आता है उनके पीछे जाकर खडे़ हो जाते है और कोई भी आम व्यक्ति पैसे निकालने की कोशिश करता है तो ट्रांजैक्शन नहीं होती है फिर वह फ्रॉड व्यक्ति मदद के नाम से उसका कार्ड स्वाइप करता है और च्प्छ नंबर देख लेता है, हैंग करने की वजह से उस टाइम ट्रांजैक्शन नहीं होती है और उस व्यक्ति को बोलते कि यह मशीन खराब है कहीं और से निकाल लो और उनके जाने के बाद मशीन से ट्रांजैक्शन कर लेते हैं। इस तरह से ये फ्रॉड व्यक्ति निर्दोष लोगों को चूना लगा देते हैं।

कुछ फ्राड लोग भोले-भाले लोग जोकि ए.टी.एम के बारे व कार्ड के बारे में अधिक जानकारी नही होती है उनको मदद करने के बहाने से उनके ए.टी.एम कार्ड को बदलकर पैसा निकाल लेते है।

उन्होने बताया कि आगे होने वाली क्राईम मिटिग के दौरान इस तरह की मिटिंग बैंक के टेक्निकल अधिकारियों के साथ, थाना प्रबंधक, क्राइम ब्रांच, साइबर सेल और चैकी  प्रभारियों के साथ भी मीटिंग की जाएगी।

पुलिस आयुक्त ने आम जन से अपील की है कि जब भी ए.टी.एम मशीन से पैसे निकालने के लिए जाए तो पहले यह सुनिश्चित करें कि कोई अनजान व्यक्ति उनके आस पास ना हो और कोई अनजान व्यक्ति अगर आपकी हेल्प करने के लिए कहे तो उसको मना कर दें। यदि आपको एटीएम बूथ में मदद की जरूरत है तो एटीएम बूथ में मौजूद  गार्ड या बैंक कर्मी की ही मदद ले और उसे भी अपना पिन नंबर ना बताए व नीचे दी गई बातों का भी ध्यान रखें।
ऽ       अगर आप का ए.टी.एम कार्ड खो जाता है तो इसकी सूचना तुरन्त संबंधित बैंक को दें।

ऽ       यदि आप का ए.टी.एम कार्ड मशीन में फंस जाता है और कैश अन्दर रह जाता है तो इस बारे तुरन्त अपने बैंक को सूचना दें।

ऽ       अगर आप को अपने ए.टी.एम के्रडिट/डेबिट/कार्ड से कैश निकालने में असुविधा हो रही है तो अपने बैंक की ब्रांच में संपर्क करें।

ऽ       रूपये वितरण होने के बाद ए.टी.एम मशीन द्वारा दी गई शिल्प को तुरन्त फाड़ दें।

ऽ       ए.टी.एम मशीन से बहार निकलने से पहले चेक करेें कि मशीन बंद हुई है या नहीं और यह भी सुनिश्चित करें की आप ने अपना ए.टी.एम व पैसे रख लिए है।


Share This News

0 comments: