Saturday, 24 June 2017

क्राईम ब्रांच 65 ने दो आरोपियों को गिरफतार कर सुलझाई लुट की वारदात।


फरीदाबाद 24 जून(National24news) पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच इंस्पेक्टर वरूण व उनकी टीम ने टाटा 409 गाडी लुट की वारदात को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किये गये आरोपियों का ब्यौराः-
1. कौशिन्द्र उर्फ कौशल पुत्र भीम सिंह निवासी गांव मौहम्मदपुर थाना तिगांव।
2. सतेन्द्र सिंह पुत्र हदया सिंह निवासी गांव पिपली जिला अलीगढ़।
प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 65 निरीक्षक वरूण ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर फरीदाबाद के एरिया से गिरफतार किया गया है आरोपियों को गिरफतार कर थाना छायसा की टाटा 409 गाड़ी की लुट की वारदात सुलझाई गई।

आप को बताते चले कि शिकायत कर्ता दिनेश कुमार पुत्र स्वंयम्बर लाल निवासी गांव टांडा जिला कौसाम्बी यू0पी0 ने बताया था कि वह वी एक्सस कंपनी मानेसर गुडगांवा में गाड़ी नं0 भ्त् 55 ल् 5618 टाटा 409 पर ड्राईवर का काम करता है। दिनांक 19.06.17 को गाड़ी में कार मेट भरकर मानेसर से नोएडा सै0 63 गया था जो शाम करीब 07ः30 पी.एम पर गाडी खाली करके वापस चला था करीब 11 बजे रात को जब मोहना के पास पहुॅचा तो सडक के बीचो बीच तीन नाम पता नामालूम लडके खडे हुए थे जिन्होने शिकायत कर्ता से पिस्तौल के दम पर गाडी लुट ली थी। जिसपर थाना छायसा में मुकदमा नं0 104 दर्ज किया गया था।

प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपीयान नशे के आदि है और नशे की जरूरत को पुरी करने के लिए वारदात को अंजाम दिया था आरोपी सतेन्द्र के खिलाफ यू0पी0 में बलात्कार का मामला दर्ज है ,,,,,,,,,,,आरोपियो से वारदात में लुटी हुई टाटा 409 भी बरामद कर ली गई है। 

Share This News

0 comments: