फरीदाबाद 23 जून(National24news) पुलिस आयुक्त डाॅ. हनीफ कुरैशी ने क्राईम ब्रांच सैक्टर 56 में एक प्रैस काॅन्फ्रैंस की जिसमें बताया कि प्रभारी क्राईम ब्रांच सैक्टर 56 एस.आई. आनन्द व उनकी टीम के स.उप.नि. जसबीर सिहं, स.उप.नि. महेन्द्र सिहं, स.उप.नि. नरेश कुमार, मुख्य सिपाही सुनील कुमार, मुख्य सिपाही पंकज कुमार, सिपाही विवेक कुमार, सिपाही महेन्द्र सिहं, सिपाही विक्रम सिहं व सिपाही प्रविन्द्र द्धारा जिला फरीदाबाद में लगातार वाहन चोरी करने वाले स्थानों की चैकिंग करके अन्तर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिस पर श्रीमान पुलिस आयुक्त डाॅ. हनीफ कुैरशी ने क्राईम ब्रांच सैक्टर 56 की टीम को 10,000/-रू. व एक-एक प्रशंषा पत्र देकर सम्मानित किया और उनके काम की सराहना करते हुये हौसला अफजाई की।
आरोपियों को टाऊन पार्क सैक्टर 12 इलाका थाना सैन्ट्रल, इलाका थाना सैक्टर-55 से गिरफ्तार किया गया। यह गिरोह सैक्टरो, पार्को, माँल्स व औधोगिक स्थानों में व बाहर खड़े किये गए वाहनों को अपना निशाना बनाते थे।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरणः-
1. इमरान पुत्र अब्दुल रहमान जाती कुरैसी निवासी गांव खाड़िया बास थाना गोपालगढ़ जिला भरतपुर (राजस्थान) विवाहित है , अनपढ़, उम्र 34 साल
2. सद्दाम पुत्र जान मौहम्मद जाती मेव निवासी गांव गोकल पुर थाना पुन्हाना जिला नूँह(मेवात) विवाहित है, उर्दू पढ़ा लिखा है , उम्र 26 साल।
उपरोक्त दोनों आरोपियों को दिनांक 09.06.17 को नजदीक जे.सी.बी. चैक इलाका थाना सैक्टर -55 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था जो भिन्न-2 अभियोगों मे पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे है ।
3. विक्रम उर्फ विक्की पुत्र धर्मपाल निवासी मकान न. 216 लोहार गली , शिव मन्दिर के सामने गांव गोच्छी थाना मुजेसर जिला फरीदाबाद, 5वीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है, उम्र 20 साल।
आरोपी विक्रम उर्फ विक्की उपरोक्त को दिनांक 21.06.17 को प्रतापगढ़ पूल इलाका थाना सैक्टर -55 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया ।
4. आकाश पुत्र रामबीर निवासी गांव रैहराना थाना कैम्प जिला पलवल , अविवाहित है, उम्र 20 साल
पूछताछ रिपोर्ट व अपराध का तरीका
गिरफ्तार किये गए उपरोक्त सभी आरोपीगण चोरी करने वाले स्थान पर पहुँचने के लिए पहले से चोरी किये वाहन या पब्लिक वाहन द्धारा पहुँचते और दिन में व रात के समय, विशेषकर दिन में 2.00 पी.एम. से लेकर रात्री 10.30 पी.एम. तक वाहन चोरी की वारदात को रैकी करके स्पेशल वाहन चोरी करने के लिए तैयार की गई स् टाईप चाबी से मौका पाकर लाँक तोडकर चोरी की वारदात को अन्जाम देते है। पुलिस व सचेत वाहन मालिकों से बचने के लिए रहडीयों पर खड़ा होकर आम पब्लिक में घुमने का नाटक करते थे ।
उपरोक्त सभी आरोपीगण के अन्य साथियों के भी नाम सामने आये है जिनमें चोरी के वाहन खरीदने वाले व साथ चोरी करने वाले दोनों ही प्रकार के आरोपी शामिल है। उनकी गिरफ्तारी अभी बकाया है जिनको निकट भविष्य में गिरफ्तार करके वाहन चोरी की अन्य वारदातों को सुलझाया जायेगा।
गिरप्तार किये गए आरोपियों में इमरान गैंग अर्सा करीब 18ध्19 साल से जुर्म की दुनिया में सक्रिय है। जो वाहन चोरी के अलावा गाय तस्करी का धन्धा भी करते है । जिनमें हरियाणा, राजस्थान में गाय तस्करी करके वैध करने के मामले पूर्व में दर्ज है । आरोपी इमरान मुकदमा न. 7ध्2002 धारा सी.एस. एक्ट थाना पुन्हाना जिला नूँह (मेवात) में वर्ष 2004 से पी.ओ. चल रहा है जो इससे पहले भी राजस्थान, हरियाणा व दिल्ली में कई वारदातों में शामिल रहा है और गिरफ्तार हो चुका है ।
बरामदगी
0 comments: