Friday, 23 June 2017

दो दिन पहले सरकारी हस्पताल से चोरी हुआ बच्चा गाज़ियाबाद के हॉस्पिटल से सकुशल बरामद - बच्चा चोरी करने वाली पेशे से वकील दो बहने गिरफ्तार !


 
फरीदाबाद 23 जून(National24news) :दो दिन पहले फरीदाबाद के सरकारी हस्पताल में बच्चा चोरी होने के मामले का खुलासा आखिरकार क्राइम ब्रांच ने कर ही दिया। क्राइम ब्रांच ने कई टीमों का गठन करते हुए बच्चे को गाज़ियाबाद के मरियम हॉस्पिटल से उस समय बरामद कर लिया जब बच्चे का उस हॉस्पिटल में पीलिया की बिमारी का इलाज करवाया जा रहा था. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पेशे से वकील दोनों बहनो कविता और पूजा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पत्रकारों के बीच पुलिस ने आज रोती बिलखती माँ की गोद में चुराए गए बच्चे को सौप दिया। बच्चे को पाकर दम्पति मीडिया और पुलिस का धन्यवाद करते हुए नहीं थक रहे है. पुलिस के अनुसार पेशे से दिल्ली में वकील पूजा ने फरीदाबाद में अपनी सगी बहन कविता को 10 हजार रूपये देकर सिविल अस्पताल से 15 दिन का बच्चा चोरी करवाया था. जहाँ बच्चे का पीलिया का इलाज चल रहा था. इसी कलू पर काम करते हुए क्राइम ब्रांच ने एनसीआर के सभी शहरों के हस्पतालो में सूचना भिजवाई थी की यदि उनके हस्पताल में हाल फिलहाल में पीलिया से ग्रस्त किसी बच्चे को दाखिल करवाया गया हो तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए. इस पर गाजियाबाद के मरियम हॉस्पिटल ने पुलिस को पीलिया से ग्रस्त बच्चे के दाखिल होने की  सूचना दी. जिस पर क्राइम ब्रांच ने रेड मारकर बच्चे को बरामद किया और बच्चा चुराने के आरोप में  कविता और पूजा को गिरफ्तार कर लिया।  बता दें कि आरोपी वकील पूजा तलाकशुदा है जिसके पहली शादी से एक लडका और एक  लडकी भी है, पूजा ने अपना दूसरा प्रेम विवाह संजय नाम के एक युवक से किया था लेकिन उसके बच्चा नहीं हो रहा था. जिसके चलते उसने अपनी बहन की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया। 

 अपनी मां की खोद में दिखाई दे रहा ये वही बच्चा है जिसे दो दिन पहले एक महिला नेे सिविल अस्पताल से अपनी सगी बहन के कहने पर चुरा लिया था। जिसकी बच्चा चोरी वाली पूरी करतूत अस्पताल में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने इस मामले को तत्परता से लेते हुए दो दिन के समय अंतराल में सुलझा दिया है, जांच करते हुए क्राईम ब्रांच डीएलएफ टीम ने गाजियाबाद के हॉस्पिटल से आरोपी महिला और उसकी बहन को गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया है। पुलिस ने नवजात बच्चे को उसकी मां को सोंप दिया है। बता दें कि पूजा ने अपनी ही बहन को बच्चा चोरी करने के लिये 10 हजार रूपये दिये थे.  जिसके बाद से कविता सिविल अस्पताल में पिछले कई दिनों से बच्चों को चुराने की फिराक में घूम रही थी।

 पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएलएफ क्राईम ब्रांच इंचार्ज ने बताया कि दो दिन पहले पीलिया के इलाज के लिए दाखिल करवाया गया बच्चा पेशे से वकील महिला कविता और पूजा ने बड़े ही शातिराना ढंग से बच्चे को चुरा लिया था और स्कूटी पर बैठकर फरार हो गयी थी. पुलिस के अनुसार चूँकि बच्चा पीलिया की बिमारी से ग्रस्त था इसलिए उन्होंने एनसीआर के सभी हॉस्पिटलों में बच्चा चोरी होने की सूचना दे दी थी. इसी दौरान उन्हें गाजियाबाद के मरियम हॉस्पिटल से जानकारी मिली की एक पीलिया से ग्रस्त बच्चा यहाँ दाखिल करवाया गया है जिस पर उन्होंने रेड मारकर जहाँ बच्चे को सकुशल बरामद किया वहीँ आरोपी बहनो कविता और पूजा को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया की आरोपी पूजा ने अपनी ही बहन को 10 हजार रूपये देकर फरीदाबाद सिविल अस्पताल से बच्चा चोरी करवाया था और पूजा स्कूटी लेकर कविता का इंतज़ार कर रही थी जैसे ही कविता बच्चा चुराकर नीचे पहुंची तो पूजा ने स्कूटी दौड़ा दी और  दोनों बहने बच्चा लेकर फरार हो गयी. पुलिस के अनुसार पूजा तलसकशुदा है जिसके पहली शादी से दो बच्चे हुए थे लेकिन पूजा का पहले पति से तलाक हो गया था इसके बाद उसका प्रेम विवाह संजय नाम के युवक से हुआ लेकिन इस शादी में उसे बच्चा नहीं हुआ था. जिसके लिए उसने बच्चा चुराने का षड्यंत्र रचा और इसमें उसकी दिल्ली में रहने वाली बहन कविता ने साथ दिया और कविता ने ही बच्चे को हस्पताल से चुराया।  फिलहाल पुलिस ने दोनों बहनों से गहन पूछताछ कर रही है.  
 जसवीर , क्राईम ब्रांच डीएलएफ फरीदाबाद

 पकडे जाने के बाद पेशे से वकील बताने वाली दोनों बहने अब अपने किये पर पछ्ता रही है और अपनी सफाई पेश करती नज़र आयी. 
कविता - आरोपी महिला 
 पूजा - आरोपी महिला 

बच्चे को वापिस पाने के बाद अब पीड़ित दम्पति मीडिया और पुलिस प्रशासन का आभार जता रहा है दम्पति ने कहा कि वो तो बच्चे को वापिस पाने की उम्मीद ही खो चुके थे। वहीं पिता ने कहा की जहाँ बच्चा चोरी होने के मामले में सिविल अस्पताल के स्टाफ ने लापरवाही की वहीँ कही ना कही उसकी पत्नी की भी लापरवाही रही है. 
 रेखा - बच्चे की माँ 
 जसबीर - बच्चे का पिता 
Share This News

0 comments: