Thursday, 8 June 2017

क्राईम ब्रांच सै0 48 ने एक आरोपी को गिरफतार कर सुलझाई लुट की वारदात


फरीदाबाद ; 8 जून (National24news) पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 48 व उनकी टीम ने एक आरोपी साहिद पुत्र हबिब ननवा निवासी मकान नं0 239 सै0 08 शास्त्री नगर मेरठ यू0पी0 को गिरफतार किया है। आप को बताते चले कि शिकायत कर्ता अनिल गुप्ता पुत्र श्री बी.एस गुप्ता निवासी मकान नं0 1145 सै0 17 फरीदाबाद ने बताया कि दिनांक 15.5.17 को प्रात समय करीब 09ः20 बजे अपनी कार वैगनार लेकर दिल्ली अपने दफतर में गुलमोहर पार्क के लिए निकला था सै0 29 की रेड लाईट क्रास करने के बाद दिल्ली की तरफ मै 200/300 मीटर चला था कि 4/5 व्यक्तियों ने मेरे 50 हजार रू0 व एक अंगुठी पुखराज छीनकर भाग गये थे जिसपर थाना सै0 31 में मुकदमा नं0 250 दर्ज किया गया था। प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर फरीदाबाद एरिया से गिरफतार किया गया है आरोपी से थाना सै0 31 पुलिस की एक वारदात सुलझाई गई है। प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि आरोपी सहिद नमस्ते गैंग का सदस्य है जो आरोपी को उपरोक्त मुकदमा में गिरफ्तार किया गया है आरोपी से लूटे हुए 10,000/-रू0 हजार रूपये बरामद किये गए जो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्टर 29 फरीदाबाद से कार चालक से पिस्टल पॉइन्ट पर 50,000/- रुपये व 1 अंगूठी सोने की लुटी थी मुकदमा में साथी आरोपियों की गिरफ्तारी बकाया है।
Share This News

0 comments: