Monday, 31 July 2017

फरीदाबाद पुलिस द्वारा में बरामद, 136 किलो 500 ग्राम नशीले एवं मादक पदार्थो को नष्ट किया गया


फरीदाबाद 31 जुलाई (National24news) पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी आई.पी.एस ने फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न केसों में बरामद मादक पदार्थ को नष्ट करने के लिए कमेटी का गठन किया जिसमें श्रीमान पुलिस आयुक्त स्वयं कमेटी के चेयरमैन, श्री विरेन्द्र विज आई.पी.एस डी.सी.पी ट्रैफिक, श्री भूपेंद्र सिंह डी.सी.पी सैन्ट्रल को कमेटी का मेम्बर नियुक्त कर 136 किलो 663 ग्राम मादक प्रदार्थो को नष्ट किया।

            आज दिनांक 31.07.17 को पुलिस आयुक्त कमेटी के चेयरमेन व दो मेम्बर और गवाह के तौर पर समाज के गणमान्य व्यक्ति रमेश पुत्र भागमल निवासी गांव तिगांव व देवेन्द्र पुत्र बदले राम निवासी गांव तिगांव जिला फरीदाबाद की मौजूदगी,,,,,में गोल्डन ईगल वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी, गांव जसाना, तिगांव रोड, फरीदाबाद में विभिन्न थानों के 31 मुकदमों में बरामद मादक पदार्थो (एन.डी.पी.एस) को अपनी देखरेख में फोटोग्राफि करवाकर सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया है।

            श्रीमान पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी चेयरमेन कमेटी की अध्यक्षता में नष्ट किये गये मादक पदार्थो का विवरण इस प्रकार हैः-

थाना सराय ख्वाजा के 08 मुकदमों में बरामद नशीले पदार्थः-गांजा 46 किलो 925 ग्राम, थाना सै0 31 के 01 मुकदमें में बरामद नशीला पदार्थः-ओपियम 4 किलो ग्राम, थाना ओल्ड़ के 01 मुकदमें में बरामद नशीला पदार्थः-कोरेक्स कफ सिरफ 4800 एम.एल, थाना सैन्ट्रल के 06 मुकदमों में बरामद नशीले पदार्थः-गांजा 01 किलो 880 ग्राम, चरस 10 ग्राम, समैक 08 ग्राम, थाना भूपानी के 01 मुकदमें में बरामद नशीला पदार्थः-गांजा 260 ग्राम, थाना एन.आई.टी के 01 मुकदमें में बरामद नशीला पदार्थः-गांजा 250 ग्राम, थाना एस.जी.एम नगर के 02 मुकदमों में बरामद नशीले पदार्थः-गांजा 10 किलो 560 ग्राम, थाना सारन के 05 मुकदमों में बरामद नशीले पदार्थः-गांजा 07 किलो 350 ग्राम, थाना सै0 55 के 04 मुकदमों में बरामद नशीले पदार्थः-गांजा 60 किलो 720 ग्राम, थाना कोतवाली के 01 मुकदमें में बरामद नशीला पदार्थः-गांजा 02 किलो 500 ग्राम, थाना सदर बल्लभगढ़ के 01 मुकदमें में बरामद नशीला पदार्थः-गांजा 02 किलो 40 ग्राम।
उपरोक्त सभी मादक पदार्थो को नष्ट किया गया है।

Share This News

0 comments: