Monday, 31 July 2017

छात्र संघ चुनाव नहीं कराए तो इनसो करेगा आंदोलन : दिग्विजय चौटाला


फरीदाबाद 31 जुलाई (National24news)इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने भाजपा सरकार को छात्र विरोधी करार देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में दो वर्ष का गैप होने पर विद्यार्थियों को दाखिला नहीं देने का निर्णय पूरी तरह से तानाशाही है, जिसका इनसो पुरजोर विरोध करती है और इनसो इसके खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। श्री चौटाला आज बडखल-सूरजकुंड रोड स्थित इंतजार गार्डन में आयोजित इनसो के कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से इनेलो के जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चौ. रुपचंद लाम्बा, युवा इनेलो के प्रदेश महासचिव एवं इनसो प्रभारी अजय भड़ाना, महिला जिलाध्यक्ष जगजीत कौर, युवा जिलाध्यक्ष अरविंद भारद्वाज, पवन रावत, पूर्व चेयरमैन शैलेश खटाना, अमर दलाल, इनसो जिलाध्यक्ष रवि शर्मा व अनिल वाल्मीकि मौजूद थे। इनसो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार को 5 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया गया है, अगर इस दौरान छात्र संघ चुनाव नहीं कराए गए तो इनसो प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को बंद करके अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में युवाओं का शोषण हो रहा है।

 भाजपा सरकार ने छात्रों के संवैधानिक अधिकार, शिक्षा के अधिकार पर भी पाबंदी लगा दी थी, लेकिन इनसो ने लड़ाई लड़ी और फैसला छात्रों के हक में आया। उन्होंने भाजपा सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार को गाय, गीता के अलावा कुछ दिखता ही नहीं है, चुनाव घोषणा पत्र में जिन मुद्दों को लेकर इन्होंने सरकार बनाइ्र थी, उन मुद्दों पर यह चर्चा करना भी उचित नहीं समझते। उन्होंन ेकहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है, हर रोज बलात्कार, हत्याएं, किडनैपिंग जैसी दर्जनों घटनाएं घट रही हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश में जंगलराज है। चुनाव के समय हरियाणा की जनता भाजपा को करारा जवाब देगी। श्री चौटाला ने सभी छात्रों को 5 अगस्त को सोनीपत में मनाए जाने वाले इनसो स्थापना दिवस का भी निमंत्रण देते हुए आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा छात्र इस मौके पर सोनीपत पहुंचे और छात्रों की आवाज को बुलंद करें। इस दौरान युवा इनेलो के प्रदेश महासचिव अजय भड़ाना के नेतृत्व में नगर निगम के पूर्व नेता अमरपाल गहलोत, विकल, श्याम उज्जैनवाल, गौरव सिंह, विशाल गहलोत, मंजीत चपराना, रवि चपराना, विनोद चौधरी, अज्जू गहलोत, मन्नी चपराना, वार्ड नंबर 18 के प्रत्याशी रविन्द्र खौरी, विजय कुमार यादव, रामकृपाल, हरेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार, शैलेश कुमार ने इनेलो पार्टी में आस्था जताते हुए पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। 

अजय भड़ाना ने श्री चौटाला को विश्वास दिलाया कि इनसो के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में फरीदाबाद से हजारों युवा सोनीपत कूच करेंगे और प्रदेश सरकार के खिलाफ शुरु होने वाले जनांदोलन में अपनी भागेदारी निभाएंगे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र चंदीला, तिगांव के हल्का रविन्द्र पाराशर, इनसो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र बैरागी व कुलदीप ठाकुर, चौ. सुरेंद्र तंवर, चौ. घासीराम भड़ाना, डालचंद सारन, दुर्गपाल रावत, हरदत्त जांगड़ा, सुबोध चंद्रवंशी, प्रदीप चौधरी, विक्की भड़ाना, राहुल भड़ाना, सोनेंद्र भड़ाना, मोहम्मद शरीफ, सतीश रेढू, सतेंद्र भड़ाना, संतोष नायक अजीत कुमार, नीरज भड़ाना, सोनू तेवतिया सहित अनेकों इनेलो कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Share This News

0 comments: