Sunday, 30 July 2017

महात्मा गांधी की समाधि को खंडित करना निदनीय :राजेश खटाना


फरीदाबाद 30  जुलाई (National24news) गाँव तिगाव में ज़िला युवा कांग्रेस फ़रीदाबाद के महासचिव राजेश खटाना एडवोकेट ने मध्यप्रदेश के बड़वानी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की समाधि को असामाजिक तत्व द्वारा तोड़े जाने के ख़िलाफ़ प्रार्थना सभा आयोजित करी। इस सभा में पृथला हल्के के साथी शामिल हुए। मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता विकास वर्मा एडवोकेट , धर्म सिंह , हंस नागर, कपिल वर्मा, आदि साथी मौजूद थे।  युवा कांग्रेस ने निंदा प्रस्ताव पास किया और कार्यवाही की माँग करी।
Share This News

0 comments: