Sunday, 30 July 2017

महात्मा गांधी की समाधि पर तोड़फोड़ शर्म की बात - तरुण तेवतिया


फरीदाबाद 30  जुलाई (National24news)मध्यप्रदेश के बड़वानी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि को तोड़ने के विरोध में जिला युवा कांग्रेस द्वारा गांव दयालपुर के कम्यूनिटी सेंटर में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रार्थना सभा में असामाजिक तत्वों द्वारा की गई इस करतूत की निंदा की गई। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई। 

मौके पर जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने कहा कि मध्यप्रदेश के बड़वानी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि को तोड़ना अनैतिक हरकत है। असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह समाधि को नुकसान पहुंचाकर अराजकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। महात्मा गांधी ने देश के लिए जो बलिदान दिए हैं, उन्हें कोई नहीं भूला सकता। वो हम सभी के लिए पूजनीय हैं। वो आज हमारे बीच में नहीं हैं और उनकी स्मृति में बनाई गई समाधि हमारी धरोहर है। समाधि को नुकसान पहुंचाना काफी नंदनिय काम है। इसके लिए दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज के राज में लगातार अनैतिक काम हो रहे हैं। पहले मध्यप्रदेश में किसानों पर गोलियां चलवाकर उनकी हत्या कराई गई और अब राष्ट्रपति की समाधिक का नुकसान पहुंचाने का काम किया गया। शिवराज सरकार इस सब को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। इसलिए हम राष्ट्रपति से मध्यप्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हैं। मौके पर बंट्टी हुड्डा, राजवीर हुड्डा, अनिल सराव, जगमीत हुड्डा, मनवीर हुड्डा, बबली, रोहित, नवीन हुड्डा, जितेंद्र बीसला, मोंटी बीसला, निखिल बीसला, संजीव हुड्डा, आकाश हुड्डा, राहुल, कालू हुड्डा, मंगूत हुड्डा व सोनू आदि मौजूद थे। 

Share This News

0 comments: