Tuesday 9 January 2018

क्राईम ब्रांच एन आई टी ने वाहन व पशु चोरी करने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार


 फरीदाबाद 9 जनवरी। फरीदाबाद की बड़खल क्राइम ब्रांच 5 शातिर चोरो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हांसिल की है ,पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो इन शातिर चोरो ने कई वारदातों को नजाम देने की बात कबूली जिसके बाद पुलिस ने इनके कब्जे से 5 भैस ,2 पिकअप ,एक सेंट्रो कार ,एक बाइक सहित 60000 नगदी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी भैस चोरी करने का काम करते थे और चोरी करने से पहले मौके की रैकी करते थे फिर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। वही पुलिस ने बताया की पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर और पूछताछ करेगी। 

 पुलिस गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह पाँचो  आरोपी बड़े शातिर चोर है और यह किसी कार, बाइक या घर में चोरी करने के आरोप में नहीं पकडे गए , बल्कि ये तो भैस चोरी के आरोप में पकडे गए है। आरोपी भैसो को अपना निशाना बनाते थे और उन्हें चोरी कर बेच देते थे। पुलिस के मुताबिक़ उन्होंने पुलिस के लिए सर दर्द बने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो आये दिन फरीदाबाद में भैस चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहा था। पकडे गए आरोपियों में दो आरोपी आरिफ और ईसुब पहले भी 3 /4 मुकदमो में थाना नगीना में भैस चोरी करने के आरोप में पकडे जा चुके है। और भोंडसी तथा फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद  रह चुके है। पकडे गए 5 आरोपियों में तीन आरोपी  नुहुँ जिले के तथा दो आरोपी फरीदाबाद के धौज के रहने वाले है। पुलिस के मुताबिक आरोपी घटना को अंजाम देने से पहले मौके की रैकी करते थे और फिर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी फरीदाबाद में चोरी की वारदात को अंजाम देने आये थे जिन्हे पुलिस ने खोरी गाँव के नजदीक पिकअप सहित गिरफ्तार कर लिया गया । और आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने कई घटनाओ को अंजाम देने की बात कबुली जिनके कब्जे से पुलिस ने 5 भैस ,2 पिकअप ,एक सेंट्रो कार ,एक बाइक सहित 60000 नगदी बरामद की है।
Share This News

0 comments: