Thursday, 14 December 2017

शातिर पशु चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार - पुलिस कमिश्नर ने किया खुलासा


फरीदाबाद, 14 दिसम्बर। पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर श्री राजेश चेचि के ने़त्रत्व में प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 65 निरीक्षक वरूण कुमार व उनकी टीम के ए.एस.आई औमप्रकाश, ए.एस.आई संदीप, एच.सी संदीप, एच.सी अत्तर, सिपाही संदीप, आसिद, अरशद, हरदीपने सराहनीय कार्य करते हुए अंतर्राजीय पशु तस्कर गिरोह का पर्दाफाश कर सदर बल्लबगढ व सै0 55 एरिया से चोरी भैंस व गाय की करीब 20 वारदात सुलझाने में कामयाबी हासिल की है।


आरोपियों का पूर्व अपराधिक रिकार्डः-

पुलिस आयुक्त ने बताया कि निमका जेल के रिकार्ड के अनुसार उपरोक्त आरोपिगण के खिलाफ पहले भी चोरी व लुट के 15 मुकदमें पलवल, 3 मुकदमें दिल्ली, 2 राजस्थान, 3 फरीदाबाद, 1 मेवात में दर्ज है। सभी आरेापीयान इन केसों में जमानत पर चल रहे है।

पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने क्राईम ब्रांच सै0 65 प्रभारी निरीक्षक वरूण और उनकी टीम को सम्मानित कर हीरों आफ द विक बनाया।

श्रीमान पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी ने आज दिनांक 14.12.17 को प्रेस वार्ता के दौरान क्राईम ब्रांच सै0 65 प्रभारी निरीक्षक वरूण व उनकी टीम को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया।

आप को बताते चले कि इंस्पेक्टर वरूण व उनकी टीम ने कुछ दिनों पहले बल्लबगढ एरिया से 25 लाख के मोबाईल चोरी वाले केस को सुलझाने व चंद दिन पूर्व एक अन्य मोबाईल चोरी के केस में चोरों को रंगे हाथो गिरफतार करने व पशु चोरी वाले केस को सुलझाने पर उनको प्रशांसा पत्र व ईनाम देकरहीरो आफ द विक बनाया व उनकी हौसला अफजाई की।

Share This News

0 comments: