Saturday, 18 November 2017

शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले हो जाए सावधान ,पुलिस ने काटे 104 चालन I


फरीदाबाद, 18 नवम्बर । पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर श्री विरेेंद्र विज डी.सी.पी ट्रैफिक के नेत्रत्व में ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस फरीदाबाद ने शराब पीकर गाडी चलाने वालो के 104 चालान किए है।
विरेन्द्र विज डी.सी.पी ट्रैफिक ने बताया कि यह अभियान कल दिनांक 17.11.17 को फरीदाबाद शहर के विभिन्न एरिया में चलाया गया था जिसके दौरान ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस ने मिलकर क्तपदा ंदक क्तपअम के विशेष अभियान के तहत 104 चालान किए है।विरेन्द्र विज ने शराब पीकर गाडी चलाने वालो को सूचित किया है कि शराब पीकर गाडी न चलाए। अपनी व किसी और की जान को जोखिम में न डाले शराब पीकर गाडी चलाने से दुर्घटना हो सकती है। शराब पीकर गाडी चलाने वाले चालको के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।


Share This News

0 comments: