Showing posts with label Cricket. Show all posts
Showing posts with label Cricket. Show all posts

Sunday 7 March 2021

 एशियन कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का फाइनल एडिटर 11 ने जीता

एशियन कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का फाइनल एडिटर 11 ने जीता

FARIDABAD : 7 MARCH I                                                                                    एशियन कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का फइनल मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में सर्वोदय हॉस्पिटल और  एडिटर 11  की टीम के बीच खेला गया , सर्वोदय हॉस्पिटल  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी  करने का निर्णेय लियाऔर एडिटर 11 के सामने अपने सभी विकेट गवाकर  94 रन का लक्ष्य रखा  । सर्वोदय हॉस्पिटल रामेश्वर राजपूत ने 22 बाल में 23 बनाए जिसमें 1 चौक्का और 2 छक्के शामिल थे 

देवेंदर ने 10 बॉल में 15 रन बनाए विशाल राजपूत ने 10 बॉल में 7 रन बनाए आशीष तोमर ने 29 बॉल में 20 रन बनाए  

एडिटर 11

के एस राणा ने 4 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए

अंकित भार्गव ने 3.ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए

राजिंदर बिष्ट ने 4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिया

जवाब में एडिटर 11 की टीम ने अपना कोई भी विकेट गवाए आसानी से 94 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया

एडिटर 11

राजिंदर बिष्ट ने 20 बॉल में 29 रन बनाए जिसमें 3 चोक्के औरछक्के

अलोक ने 32 बॉल में 61 रन बनाये जिसमें 4 चोक्के और 5 छक्के





सर्वोदय अस्पताल

आशीष तोमर ने 2 ओवर में 15 रन दिए

महेश ने 2 ओवर में 28 रन दिए

देवेंदर ने 1 ओवर में 18 रन दिए

प्रदीप और रामेश्वर ने भी 1-1 ओवर में 11 रन दिए

 

मैन  ऑफ़ दी  मैच - के एस राणा - एडिटर 11

बेस्ट बैट्समैन - रामेश्वर राजपूत - सर्वोदय अस्पताल

बेस्ट बॉलर  - महेश - सर्वोदय अस्पताल

मैन  ऑफ़ दी सीरीज - रामेश्वर राजपूत - सर्वोदय अस्पताल

दा क्रिकेट गुरुकुल ने एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया

दा क्रिकेट गुरुकुल ने एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया

 

FARIDABAD : 7 MARCH I  6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना u-19 क्रिकेट टूर्नामेंट( सेमी फ़ाइनल)मैच में दा क्रिकेट गुरुकुल ने एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब टीम को 7 विकेट से हराया  I यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 50-50 ओवर का था ये मैच दा क्रिकेट गुरुकुल ओर एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब के साथ खेला गया ।  दा क्रिकेट गुरुकुल ने टॉस जीत कर  पहले गेंदबाज़ी करने का निर्यण लिया एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 307 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए सुमित चिंकारा ने 112 रन,शिवांश गौतम ने 50 रन ओर अमन गुरनानी ने 43 रन बनाए  

दा क्रिकेट गुरुकुल की और से गेंदबाजी करते हुए उदय कुंडु ओर सलमान खान ने 2-2 विकेट ओर पाहुल ने 1 विकेट लिया  ,इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दा क्रिकेट गुरुकुल टीम ने 46 ओवर में 3 विकेट में 311 रन बनाकर लक्स को हासिल किया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अनिकेत सिंह  ने 158 रन,मदस्सर अली ने 64 रन ओर सचिन ने 41 रन बनाए एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए शौर्य मलिक,हिमांशु भाटी ओर अंश चौधरी ने 1-1 विकेट लिए श्री लाखन (एंपायर) के दुआरा मेन ऑफ़ दा मैच का पुरस्कार अनिकेत सिंह को दिया गया (दा क्रिकेट गुरुकुल) (अनिकेत सिंह ने 112 बॉल मे 22 चोंके ओर 4 छक्के लगाकर 158 रन बनाए )

Manav Rachna 14th Corporate Cricket Challenge : Architect Sprots Trust & NHAI WON MATCH

Manav Rachna 14th Corporate Cricket Challenge : Architect Sprots Trust & NHAI WON MATCH

 

    Faridabad : 7 MARCH I 1st Match of the day was played between Architect Sports Trust and Maruti Suzuki The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS. Mr. Talwar gave Good Luck Message to both the teams and said that the sportsmanship must be maintained and to win, they must play their natural game. Captain of  Architect Sports Trust won the toss and elected to Bat  first. Architect Sprots Trust Scored 251/4         runs in 20 Overs. For Architect Sports Trust team, Mr. Jensil John  made 76 runs in 30 balls (3 fours, 9 Sixes), Ayush Bhardwaj  made 47 runs in 29 balls (2 Fours, 5 Sixes), Simarjeet Singh  made 44 runs  in 19 balls (2 Fours, 5 Sixes), Ayush Prakash made 32 runs in 14 balls (1 Four, 4 Sixes) and Amit Sharma made 27 runs in 22 balls respectively.For Maruti Suzuki team bowling Vidur Kaushik  (3-0-36-1), Gagan  (4-0-46-1) Sunny (2-0-22-1) for his team  In reply Maruti Suzuki team made only 53/10 runs in 8.3 Overs and Loose the Match by 198 Runs.  For maruti Suzuki Mr.  Manoj made 15 runs in 15 Balls (1 Four, 1 Six), Mukesh made 10 runs in 6 balls (2 Fours), Ankit made 9 runs in 13 balls (1 Four) for his team respectively.For Architect Sports Trust Bowling  Vivek (4-0-31-4), Sanjay Kumar Surya got hatrick (0.3-0-0-3), Sareen (3-0-14-1) for his team.Mr. Vivek of  Architect Sports Trust  team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He took 4 important wickets and given only 31 runs in 4 Overs for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.The 2nd match of the day was was played between NHAI and Hindustan Petroleum.  




The match was inaugurated by Mr. Mr. Sarkar Talwar Director Sports, MRIIRS. Captain of NHAI  won the toss and elected to Bat first. NHAI  Scored 308/7 runs in 20 Overs. For  NHAI team  Mr. Sandeep Dahiya played a brilliant inning he made 134 runs not out in 41 balls (8 Four, 15 Sixes), Rohit made 84 runs in 32 balls (6 Fours, 9 Sixes) Priyank Bharti made 40 runs in 20 balls (3 Fours, 3 Sixes) and Krishan Dalal made 17 runs in 14 balls (2 Sixes) for his team respectively.The Successful bowlers for Hindustan Petroleum team Mr. Anurag (4-0-49-4), Sunny Yadav (4-0-43-2) Amit (4-0-57-1)  for his team .In reply  Hinustan Petroleum team Made only 147/10  runs in 19.1 Overs and Loose the match by 161 Runs. For Hindustan Petroleum  team Mr. Sunny Yadav made 38 runs in 19 Balls (1 Four, 4 Sixes), Anil made 24 runs not out  in 21 balls (2 Fours, 1 Six) Amit made 20 runs  in 10 balls (1 Four, 2 Sixes) & Sainyum made 14 runs in 15 balls (1 Six)  for his team respectively.For NHAI Bowling Krishan Dalal (3.1-0-30-5), Harsh Gupta (4-0-26-3) Sandeep (4-0-16-1) Javed (4-0-51-1) for his team Mr. Sandeep Dahiya of  NHAI  team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 134 Runs not out  in 41 balls for his team. The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports,MRIIRS. The 3rd match of the day was was played between Wave Infratech and Escorts Construction is in progress.

 

Tuesday 15 December 2020

एस के जे सी ए ने नीरवाना क्रिकेट अकादमी को 54 रन से हराया

एस के जे सी ए ने नीरवाना क्रिकेट अकादमी को 54 रन से हराया

                                                 

फरीदाबाद : 6th ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट (फ़ाइनल मैच)में एस के जे सी ए ने नीरवाना क्रिकेट अकादमी को 54 रन से हराया यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 40-40 ओवर का था ये मैच एस के जे सी ए ओर नीरवाना क्रिकेट अकादमी के साथ खेला गया  इस मोके पर आज के मुख्य अतिथि श्री गोपाल शर्मा (डिस्टिक प्रेसिडेंट बी जे पी फ़रीदाबाद) ओर  श्री कविंद्र चौधरी (चेयरमेन रविंद्र फागना टूर्नामेंट कमेटी) जी आदि उपस्थित रहे नीरवाना क्रिकेट अकादमी  ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्यण लिया एस के जे सी ए की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 4 विकेट पर 252  रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए आयुष नेगी ने 71 रन,भारत रावत ने 70 रन ओर मुदस्सर अली ने 53 रन बनाए नीरवाना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमान अल्वी ने 2 विकेट, ईशान ने 1 विकेट लिया  इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नीरवाना क्रिकेट अकादमी टीम को 35.4 ओवर में 10 विकेट में 198 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा| टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अंश यादव ने 48 रन,बित्तल कुमार ने 46 रन ओर अदित  ने 20 रन बनाए  एस के जे सी ए की और से गेंदबाजी करते हुए वासु यादव ओर आयुष नेगी ने 3-3 विकेट,अनिल सिंहमार,पाहुल ओर रोहित राणा ने 1-1 विकेट लिए श्री गोपाल शर्मा (डिस्टिक प्रेसिडेंट बी जे पी फ़रीदाबाद) ओर श्री कविंद्र चौधरी (चेयरमेन रविंद्र फागना टूर्नामेंट कमेटी) जी के दुआरा आयुष नेगी को मैन ओफ दा मैच का पुरस्कार  दिया गया I(एस के जे सी ए)श्री गोपाल शर्मा (डिस्टिक प्रेसिडेंट बी जे पी फ़रीदाबाद) ओर श्री कविंद्र चौधरी (चेयरमेन रविंद्र फागना टूर्नामेंट कमेटी) जी के दुआरा (विनर टीम)I(एस के जे सी ए)को 15000 or (रुन्नर उप) टीम (नीरवाना क्रिकेट अकादमी)को 10000 का कैश प्राइज़ दिया गया मेन ऑफ़ दा सिरीज़ आयुष नेगी (एस के जे सी ए) बेस्ट बेस्टमेन ऑफ़ दा टूर्नामेंट अहान पोडार (दा क्रिकेट गुरुकुल) बेस्ट बोलर ऑफ़ दा टूर्नामेंट अमान अल्वी (नीरवाना क्रिकेट अकादमी) बेस्ट फ़ील्डर ऑफ़ दा टूर्नामेंट वैभव यादव (दा क्रिकेट गुरुकुल) I 


Sunday 1 March 2020

 Manav Rachna 13th Corporate Cricket Asian Hospital Won The Match By 150 Runs

Manav Rachna 13th Corporate Cricket Asian Hospital Won The Match By 150 Runs

FARIDABAD : 2 MARCH  :  1st Match of the day was played between Asian Hospital and Press Club of India.  The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.  .Mr. Talwar gave Good Luck Message to both the teams and said that the sportsmanship must be maintained and to win, they must play their natural game. 

Captain of  Asian Hospital  won the toss and elected to Bat  first. Asian Hospital Scored 283/6 runs in 20 Overs. For Asian Hospital team Mr. Arjun made 87 runs in 36 balls ( 8 Fours, 7 Sixes), Rajender made 65 runs Not out in 22 balls (2 fours, 8 Sixes), Pankaj made 49 runs Not out in 17 balls (5 fours, 4 Sixes),  Sumit made 42 runs in 18 balls (3 Fours, 4 Sixes) for his team respectively. 

For Press Club of India team bowling Vivek (4-0-32-2), Amit (4-0-63-2) Hemant (4-0-41-1), Sawan (3-0-53-1)  for his team  

In reply Press Club of India made only 133/10  runs in 18.2 Overs and Loose the Match by 150 Runs.  For Press Club of India  team Mr. Amit made 43 runs in 36 Balls (1 Four, 3 Sixes), Manoj made 26 runs in 14 balls (1 Four, 3 Sixes), Mahavir Rawat made 20 runs in 16 balls (4 Fours), Vivek made 20 runs in 17 balls ( 1 Four, 1 Six) for his team respectively. 

For Asian Hospital Bowling  Kishan (4-0-44-3), Arjun (4-0-22-2), Neeraj (4-0-11-2) Sumit (2-0-18-1) & Rajender (0.2-0-0-1) for his team.

Mr. Arjun of  Asian Hospital team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He scored 87 runs in 36 balls & took 2 important wickets for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.

The 2nd match of the day was  played between KPMG and Hindustan Petrolium. The Match was inaugurated by Prof. Krishnamurthy , Chair Prof. Bio Technology, MRIIRS & Former Vice Chancellor, Nagaland Central University, Captain of KPMG won the toss and elected to  Bat  first. KPMG Scored 275/3 runs in 20 Overs. For KPMG team  Mr. Ashwani Played brilliant inning he made 114 runs Not out in 50 balls (11 Fours, 8 Sixes),  Mr. Ashish made 104 runs in 53 balls (6 Four, 11 Sixes) Sunny made 13 runs in 8 balls (1 Four, 1 Six) and Divye made 8 runs in 3 balls (1 Six) for his team respectively.

The Successful bowlers for Hindustan Petrolium team were Amit  (4-0-36-1), Akhil (4-0-70-1), Jaspal (1-0-13-1)  for his team .

In reply Hindustan Petrolium team made Only 206/10   runs in 17.5 Overs and Loose the match by 69 Runs. For Hindustan Petrolium team Mr. Vikash made 83 runs in 38 Balls (7 Fours, 7 Sixes), Nikhil made 45 runs in 22 balls (2 fours, 5 Sixes) Suresh  made 35 runs in 13 balls (1 Four, 5 Sixes) and Sunny made 14 runs in 12 balls for his team respectively. 

For  KPMG Bowling Mr. Ashwani (3-0-37-3), Divye  (3-0-37-2) Sunny (4-0-72-2), Pulkit (4-0-25-1)  for  his team 

Mr. Ashwani of  KPMG team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 114 runs Not out in 50 balls & took 3 important wickets for his team.  The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS. 


Saturday 22 February 2020

Manav Rachna 13th Corporate Cricket : Honda Car won the Match by 93 Runs

Manav Rachna 13th Corporate Cricket : Honda Car won the Match by 93 Runs

FARIDABAD : 23 FEBRUARY  I  1st Match of the day was played between Honda Car and Adidas.  The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS. Mr. Talwar gave Good Luck Message to both the teams and said that the sportsmanship must be maintained and to win, they must play their natural game. 

Captain of  Adidas won the toss and elected to Field  first. Honda Car  Scored 235/10 runs in 20 Overs. For Honda Car team, Mr. Gaurav made 58 runs in 34 balls ( 4 Fours, 5 Sixes), Parmod made 33 runs in 21 balls (2 fours, 2 Sixes), Puneet made 31 runs in 16 balls (2 fours, 3 Sixes), Prashant Mehta made 19 runs in 7 Balls (3 Fours, 1 Six)  for his team respectively. 

For Adidas team bowling  Wasim (4-0-27-6), Shree (4-0-50-1) Subhash  (4-0-37-1) for his team  

In reply Adidas team made Only 142/7  runs in 20 Overs and Loose the Match by 93 Runs.  For Adidas team Mr. Kamal made 35 runs in 33 Balls (5 Fours, 1 Six), Jitender made 33 runs not out in 20 balls (1 Four, 4 Sixes), Narender made 27 runs in 20 balls (3 Fours, 2 Sixes), Shree made 19 runs in 16 balls ( 2 Fours, 1 Six) for his team respectively. 

For Honda Car Bowling Sonu (3-0-16-2), Vikram (3-0-12-1), Ajay Mishra (3-0-28-1) Parmod (4-0-14-1) Prashant Mehta (2-0-20-1) for his team.

Mr. Gaurav of  Honda Car team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He scored 58 runs in 34 balls  for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.

The 2nd match of the day was inaugurated by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.The match was played between IIFL Wealth  and NHAI.  Captain of IIFL Wealth won the toss and elected to  Field  first. NHAI Scored 169/10 runs in 19.3 Overs. For NHAI team  Mr. Parveen made 37 runs in 31 balls (3 Sixes), Ritesh made 36 runs in 18 balls (1 Four, 4 Sixes) Rohit made 33 runs in 21 balls (3 Fours, 2 Sixes) and Sandeep made 11 runs in 7 balls (2 Fours) for his team respectively.

The Successful bowlers for IIFL Wealth team were Rakesh (4-0-34-3), Vijeet (4-0-32-3), Kartik  (4-0-37-2) Avinash (4-0-31-1)  for his team .

In reply IIFL Wealth team comfortably made 171/3   runs in 16.3 Overs and Won the match by 7 Wickets. For IIFL Wealth team Mr. Chirag made 53 runs  in 43 Balls (1 Four, 5 Sixes), Ankit made 46 runs Not Out in 21 balls (3 fours, 5 Sixes) Rakesh made 39 runs Not out  in 18 balls (1 Four, 5 Sixes) and Kunal made 17 runs in 21 balls for his team respectively. 

For  NHAI Bowling Mr. Harsh (4-0-21-1), Ashok  (1-0-13-1)  for  his team 

Mr. Rakesh of  IIFL Wealth  team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 39 runs Not out in 18 balls & took 3 important wickets for his team.  The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS. 

Sunday 19 January 2020

Manav Rachna Corporate 13th Cricket AAJTAK TEAM Won the match by 8 Wickets

Manav Rachna Corporate 13th Cricket AAJTAK TEAM Won the match by 8 Wickets

 FARIDABAD : 19 JANUARY I  1st Match of the day was played between Aaj Tak and Dabur India The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports MREI. Mr.Talwar gave Good Luck Message to both the teams. 

Captain of Aaj Tak won the toss and elected to Field first. Dabur India Scored 138/10 runs in 19.3 Overs. For Dabur India team, Mr. Ramandeep made 30 runs in 18 balls (2 fours, 3 Sixes), Arvind made 21 runs in 17 balls (1 four, 2 Sixes), Rajat made 20 runs in 8 balls (3 Fours, 1 Six) and Rishi Sharma made 17 runs in 20 balls (1 Four, 1 Six) respectively. 
For Aaj Tak team bowling Gulshan (4-0-27-4), Manoj (4-0-22-3) Vijay (4-0-19-2) and Shashank (1.3-0-21-1) for his team  

In reply Aaj Tak team comfortably made 144/2  runs in just  11.3 Overs and Won the match by 8 Wickets.  For Aaj Tak team Mr. Yunis Ali made 59 runs in 31 Balls (4 Fours, 6 Sixes), Vikrant Gupta made 29 runs in 13 balls (3 fours, 2 Sixes), Imran made 27 runs not out in 15 balls (2 Fours, 2 Sixes) and Rajwant made 15 runs not out in 10 balls (2 Fours, 1 Six) for his team respectively. 

For Dabur India Bowling Rajat (3-0-30-1),Rahul (1.3-0-13-1) for his team.

Mr. Gulshan of  Aaj Tak  team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He got 4 wickets and given only 27 runs in 4 overs for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MREI.

The 2nd match of the day was played between Hindustan Petrolium and Adidas, Captain of Adidas won the toss and elected to Bat first. Adidas  Scored 133/10 runs in 16.3 overs. For Adidas team  Mr. Bharat made 26 runs in 14 balls (2 Fours, 2 Sixes) Narender made 20 runs in 14 balls (2 fours, 1 Six), Jitender made 17 runs in 21 balls (1 Four, 1 Six) and Ajay made 12 runs in 8 balls for his team respectively.

The Successful bowlers for Hindustan Petrolium team were Akhil (4-0-34-4), Suresh (4-0-27-2), Sunny (4-0-23-2) Himanshu (2.3-0-26-2) for his team .

In reply Hindustan Petrolium Comfortably made 137 /1  runs in just 10.2  Overs and Won the match by 9 Wickets. For Hindustan Petrolium team Mr. Vikas Kumar made 66 runs not out in 32 Balls (8 Fours, 4 Sixes), Sainyum made 28 runs not out in 13 balls (2 fours, 2 Sixes) Dinesh made 20 runs in 14 balls (1 Four, 2 Sixes) for his team respectively. 

For Adidas Bowling Dinesh (2-0-28-1) for his team 

Mr. Vikas Kumar of  Hindustan Petrolium team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 66 runs not out in 32 balls for his team.  The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MREI

Sunday 12 January 2020

Manav Rachna 13th Corporate Cricket Challenge : Accenture team Won by match  7 wicket

Manav Rachna 13th Corporate Cricket Challenge : Accenture team Won by match 7 wicket

FARIDABAD : 13 JANUARY :  1st Match of the day was played between Accenture and Escorts Construction The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports MREI. Mr.Talwar gave Good Luck Message to both the teams and said that the sportsmanship must be maintained and to win, they must play their natural game. 

Captain of Escorts Construction won the toss and elected to Bat first. Escorts Construction  Scored 215/8 runs in 20 Overs. For Escorts Construction team, Mr. VIshal made 68 runs in 34 balls (7 fours, 5 Sixes), Jitender made 22 runs in 10 balls (1 four, 2 Sixes), Sunny made 18 runs in 17 balls (1 Four, 2 Sixes) and Vicky made 17 runs in 10 balls (1 Four, 2 Sixes) respectively. 

For Accenture team bowling Atul (4-0-34-3), Ishaan (4-0-38-2) Atinder (4-0-43-2) and Rahul Kumar  (1-0-21-1) for his team  

In reply Accenture team comfortably made 216/3  runs in just  16.4 Overs and Won the match by 7 Wickets.  For Accenture team Mr. Ishaan made 63 runs not out in 24 Balls (7 Fours, 4 Sixes), Karan made 56 runs in 28 balls (3 fours, 5 Sixes), Atinder made 45 runs in 27 balls (1 Four, 4 Sixes) and Rahul Bharti made 70 runs in 19 balls (2 Fours, 4 Sixes) for his team respectively. 

For Escorts Construction Bowling Jitender (4-0-31-1),Ashok (3-0-49-1) Saurav (0.4-0-11-1) for his team.

Mr. Ishan of  Accenture  team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He scored 63 runs not out in just 24 balls & took 2 important wickets  for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MREI.

The 2nd match of the day was played between Knorr Bremse and ACE , Captain of Knorr Bremse won the toss and elected to Bat first. Knorr Bremse  Scored 190/10 runs in 19.2 overs. For Knorr Bremse team  Mr. Sampat made 54 runs in 24 balls (2 Fours, 7 Sixees) Gaurav made 47 runs in 29 balls (1 four, 5 Sixes), Vivek made 30 runs in 30 balls (2 Fours,2 Sixes) for his team respectively.

The Successful bowlers for ACE team were Varun (2.2-0-25-3), Santosh (4-0-18-2), Ashok (4-0-50-2) Yashvir (4-0-24-1) & Baldev (4-0-44-1) for his team .

In reply ACE  Comfortably made 192 /6  runs in  19.2  Overs and Won the match by 4 Wickets. For ACE team Mr. Deepak played a brilliant innings he made 72 runs not out in 35 Balls (3 Fours, 7 Sixes), Gaurav made 49 runs in 39 balls (3 fours, 3 Sixes) Prashant made 33 runs in 23 balls(2 Fours, 3 Sixes) and Ritesh made 18 runs in 10 balls respectively. 

For Knorr Bremse Bowling Mr. Mukesh (4-1-24-3), Rubel (4-0-37-2) Sampat (4-0-35-1) for his team 

Mr. Deepak of  ACE  team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 72 runs not out in 35 balls for his team.  The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MREI
    

मानव रचना 13वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज : डीसी यशपाल यादव ने किया उद्घाटन

मानव रचना 13वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज : डीसी यशपाल यादव ने किया उद्घाटन

फरीदाबाद, 11 जनवरी:  मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में 13वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज हो गया है। पहला मैच आजतक और लॉयर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बीच खेला गया। फरीदाबाद के डीसी यशपाल यादव ने कॉर्पेरेट क्रिकेट चैलेंज का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, मानव रचना बेहतर मनुष्यों के निर्माण के लिए अग्रसर है। उन्होंने डॉ. ओपी भल्ला को याद करते हुए बताया कि वह उनके साथ बैडमिंटन खेला करते थे, वह खेलों में रूचि रखते थे इसी सोच के साथ उन्होंने कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज की शुरुआत की थी।

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला और उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने पहला मैच खेलने वाली टीम आजतक और लॉयर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन का स्वागत किया और सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि मानव रचना सिर्फ अकैडमिक्स ही नहीं बल्की छात्रों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। इस मौके पर डायरेक्टर स्पोर्ट्स सरकार तलवार, डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. आईके भट,  मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

पहले मैच में टॉस जीतकर आजतक ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। आजतक टीम ने बीस ऑवर में नौ विकेट गंवा कर 195 रनों का लक्ष्य दिया। उधर, लॉयर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम  19 ऑवर में छह विकेट गंवा कर 201 रन बनाए और सीजन का पहला मैच अपने नाम किया। पहले मैच में लॉयर्स एसोसिएशन टीम के वरुण मैन ऑफ द मैच रहे।

दूसरे मैच एशियन और जीसीबी के बीच खेला गया। रविवार को पहला मैच असैंचर और एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन और दूसरा मैच नॉर ब्रेम्सी और एसीई के बीच खेला जाएगा।

Friday 20 December 2019

मानव रचना में 13वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 11 जनवरी 2020 की ट्रॉफी का आगाज

मानव रचना में 13वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 11 जनवरी 2020 की ट्रॉफी का आगाज

फरीदाबाद, 20 दिसंबर 2019: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में डॉ. ओपी भल्ला मेमोरियल कप 12वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज 11 जनवरी 2020 को होने जा रहा है। इस साल कुल 26 कॉर्पोरेट टीम हिस्सा ले रही हैं। इसी को लेकर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में चैंपियंस ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस दौरान सभी 26 टीमों के कैप्टन, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के वीपी डॉ. अमित भल्ला और डायरेक्टर स्पोर्ट्स सरकार तलवार मौजूद रहे। कॉर्पोरेट क्रिकेट कप की शुरुआत मानव रचना के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला ने की थी। उनका मानना था कि काम के साथ-साथ हर किसी को खेलों में भी आगे बढ़ना चाहिए, ताकि मानसिक विकास भी हो सके।

इस साल दिल्ली एनसीआर से मारुति-सुजूकी (गुरुग्राम), होंडा कार इंडिया लिमिटेड (ग्रेटर नोएडा), एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन (फरीदाबाद), नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (दिल्ली), जेसीबी इंडिया लिमिटेड (बल्लबगढ़), एसेंचर प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम), नॉर ब्रेम्से प्राइवेट लिमिटेड (पलवल), डाबर इंडिया (गाजियाबाद), मेटाफैब प्राइवेट लिमिटेड (फरीदाबाद), आजतक, आईआईएफएल वेल्थ (दिल्ली), एशियन अस्पताल (फरीदाबाद), सर्वोदया अस्पताल (फरीदाबाद), हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड (गुरुग्राम), लॉयर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन (सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली), नैशनल हाइड्रो पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (फरीदाबाद), केपीएमजी ग्लोबल सर्विसिस (गुरुग्राम), मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (फरीदाबाद), होंडा मोटरसाइकिल प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम), फोर्टिस अस्पताल (फरीदाबाद), एसीई (फरीदाबाद), प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (दिल्ली), इंडियन ऑयल (आर एंड डी फरीदाबाद), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कोर्पोरेशन लिमिटेड (दिल्ली), एडिडास (गुरुग्राम) की टीम हिस्सा ले रही हैं।


आपको बता दें, ट्रॉफी के अनावरण के दौरान सभी टीम्स की जर्सी कप्तान को दी। चैलेंज के पहले फेज में लीग मैच खेला जाएगा और इसके बाद नॉक-ऑउट मैच होंगे। बेस्ट नॉक-ऑउट मैच खेलने वाली टॉप चार टीमों को मोटर बाइक दी जाएगी। प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई करेंगी। यह चैंपियनशिप 11 जनवरी 2020 को शुरू होकर 21 मार्च 2020 को संपन्न होगी।

Thursday 19 December 2019

फरीदाबाद  क्रिकेट अकादमी  ने अचीवर्स  क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया

फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी ने अचीवर्स क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया

 फरीदाबाद  : 5th ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी ने अचीवर्स क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया I  

 यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीबीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 30 –30 ओवर का था ये मैच यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी और अचीवर्स क्रिकेट अकादमी के साथ खेला गया ।अचीवर्स क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का  निर्यण लिया अचीवर्स क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 28.3 ओवर में 10 विकेट पर 156  रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए अंकित कुमार ने 56 रन,हार्दिक शर्मा और नमन तिवारी ने 29 रन बनाए

यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए हरीश और गुलशन कुमार ने 3-3 विकेट, आदर्श मौर्या ने 2 विकेट और हर्ष दलाल और आयुष  भट्ट  ने 1-1  विकेट लिए

 इस लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी की टीम ने 13.5 ओवर में 2 विकेट पर 161  रन बनाकर लक्ष्य  को हासिल किया  । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए आयुष भट्ट ने 92 रन, अमित ने 56  रन बनाए अचीवर्स क्रिकेट अकादमी की और से  गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य बंसल  ने 1 विकेट लिया
मैंन ऑफ़ दा मैच आयुष भट्ट को दिया गया I

Wednesday 18 December 2019

एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी ने वर्षा क्रिकेट अकादमी को 124 रन से हराया

एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी ने वर्षा क्रिकेट अकादमी को 124 रन से हराया

फरीदाबाद : 19 दिसम्बर : 5th ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी ने वर्षा क्रिकेट अकादमी को 124 रन से हराया I  

 यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीबीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 35 –35 ओवर का था ये मैच वर्षा क्रिकेट अकादमी और एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी के साथ खेला गया । एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का  निर्यण लिया एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 186 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए झील ने 54 रन और मुजीब अहमद ने 29 रन बनाए ।

वर्षा क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए जयंत पंचाल ने 3 विकेट, सोनू खोली ने 2 विकेट और आकाश मिश्रा ने 1 विकेट लिया

 इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्षा क्रिकेट अकादमी की टीम को 18 ओवर में 10 विकेट  पर 62 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए गौरव पांडेय ने 25 रन, वैभव ने 9 रन बनाए एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी की और से  गेंदबाजी करते हुए तुषार चौहान ने 4 विकेट, नीरज चौधरी ने 3 विकेट,  विकाश कुमार  ने 2 विकेट  और अर्जुन  ने 1 विकेट लिया
मैंन ऑफ़ दा मैच तुषार चौहान को दिया गया I

Tuesday 17 September 2019

5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

फरीदाबाद : 17 सितम्बर I  5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में 18 सितंबर से 25 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है. 

इस संबंध में जानकारी देते हुए एकेडमी के मुख्य कोच धर्मेंद्र फागना ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जो 4 पूल में विभाजित की गई है. कुल 31 मैच खेले जाएंगे और यह मैच 50-50 ओवर का होगा. 
फागना ने बताया कि 18 तारीख को प्रथम मैच युवराज सिंह क्रिकेट अकेडमी और यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकेडमी के बीच खेला जाएगा. 

मैच की ओपनिंग पर बतौर मुख्य अतिथि नवीन नेगी फार्मर रणजी ट्रॉफी प्लेयर, संजू शर्मा फार्मर रंजी ट्रॉफी प्लेयर उपस्थित रहेंगे।

सतीश फागना प्रेसिडेंट रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लबइस ने बताया कि इस टूर्नामेंट में आईसीसी के जो रूल्स है वही मान्य होगा और इसमें पूरे भारतवर्ष से इंडिया के प्लेयर्स खेलने आएंगे। सतीश फागना ने कहा कि टूर्नामेंट कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अच्छा प्लेटफार्म मुहैया कराना है ताकि बच्चे अंडर-19 इंडिया और रणजी ट्रॉफी में भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि रविंद्र फागना क्रिकेट अकेडमी का हमेशा से यह ध्याय रहा है कि इस एकेडमी से बच्चे उच्च स्तर के खिलाड़ी बने. इसलिए यहां एकेडमी में नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ियों को भी एकेडमी में बुलाया जाता है जिससे की उभरते खिलाड़ियों को प्रेरणा मिल सके.

Saturday 14 September 2019

सातवां ऑल इंडिया रविंद्र फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हरिसिंह क्रिकेट अकादमी ने जीता

सातवां ऑल इंडिया रविंद्र फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हरिसिंह क्रिकेट अकादमी ने जीता

फरीदाबाद : 14 सितम्बर I  सातवां ऑल इंडिया रविंद्र फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन पाली स्थित रविंद्र फागना अकादमी में हरि सिंह क्रिकेट अकादमी और हरियाणा क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। हरि सिंह क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गवां कर 141 बनाये जिसमे बल्लेबाजी करते हुए जतिन ने 38 बॉल में 55 रन बनाये तथा हर्षित कौशिक ने 40 गेंद में 40 बनाये। 

हरि सिंह क्रिकेट अकादमी के तेज गेंदबाज प्रदीप पाराशर ने 4 ओवर में 3 विकेट और गगन सोधी ने 4 ओवर में 2 विकेट, वही हर्षित चौधरी और अंकित डब्बास ने 1- 1 विकेट हासिल किया। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करते हुए हरि सिंह क्रिकेट अकादमी के धुरंधर बल्लेबाज आर्यन कपूर ने 30 गेंद में 42 रन और अंकित डब्बास ने 32 गेंद में 34 रन की पारी के सहयोग से 19. 2 ओवर में 3 विकेट गंवाहकर 7 विकेट से मैच जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच प्रदीप पाराशर को दिया गया, मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट आर्यन कपूर को दिया गया तथा बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट फैज़ान आलम (रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी) को दिया गया।
सीरीज की आज फाइनल मैच की ओपनिंग पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विजय यादव, बीजेपी नेता यशवीर डागर, टैक्स डिप्टी उपायुक्त सुमित अरोरा ने की तथा समापन अवसर पर अतिथि के रूप में द्रोणाचार्य अवार्डी संजय भारद्वाज, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन शर्मा, गोल्ड मेडलिस्ट दीपक कुमार पहुंचे।

सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए अकादमी के प्रधान सतीश फागना और रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब एवं रविंद्र फागना टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन कवीन्द्र चौधरी, धर्मेंद्र फागना ने पुष्पगुच्छ भेट कर धन्यवाद किया

Friday 13 September 2019

सोमांश सिंह की घातक गेंदबाजी से फरीदाबाद जीता

सोमांश सिंह की घातक गेंदबाजी से फरीदाबाद जीता

 फरीदाबाद  : 13 सितम्बर I  ग्रेटर फरीदाबाद स्लेजहेमर क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 14 क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और फरीदाबाद और  महेंद्रगढ़ के बीच मैच खेला गया ,मैन ऑफ द मैच सोमांश सिंह  को दिया गया । 

 इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया और महासचिव राजीव यादव ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी डीसीए फरीदाबाद टीम के बीसीसीआई लेवल ए कोच पवन अधाना भी उपस्थित थे । 

यह मैच 50 - 50 ओवर का था I फरीदाबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  50 ओवर में 5 विकेट पर 350 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए जतिन ने नाबाद 77 रन , करन रुतेला ने नाबाद 73 , आलोक यादव ने 61 रन , संदीप परिहार ने 50 रन , यश अधाना ने 15 रन  बनाए । 

महेंद्रगढ़ की  और से गेंदबाजी करते हुए तिलक ने 2 विकेट ओर दीपांश ने 2 विकेट , देवराज ने 1 विकेट ली । 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महेंद्रगढ़ की टीम ने 19 ओवर में 10 विकेट पर 40 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए देवराज 12 रन , सोमाय ने 6 रन , निशांत ने 5 रन बनाए । फरीदाबाद की और से  गेंदबाजी करते हुए सोमांश सिंह ने 8 विकेट , लक्की खान और यश  ने 1-1 विकेट  ली   फरीदाबाद ने महेंद्रगढ़ को  310 रन से हराया ।

Wednesday 11 September 2019

ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट :  मैन ऑफ द मैच अंडर-19 प्लेयर मयंक डागर को मिला

ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट : मैन ऑफ द मैच अंडर-19 प्लेयर मयंक डागर को मिला

फरीदाबाद : 11 सितम्बर  7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में इनकम टैक्स और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब (दिल्ली) के बीच खेला गया. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट से इनकम टैक्स को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. और इस मैच के मैन ऑफ द मैच अंडर-19 प्लेयर मयंक डागर रहे.

फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता लेकिन पहले बल्लेबाजी का मौका इनकम टैक्स को दिया जिसने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना पाया. टीम के बल्लेबाज जयंत यादव ने 41 रन बनाए और अरुण चपराना ने 26 रन बनाए. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मयंक डागर ने 4 ओवर में 15 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि दीपक कुमार ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाया. बल्लेबाज भारत सिंधवानी ने 54 रन बनाए और पारस डागर ने 35 रन बनाए. इनकम टैक्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अरुण चपराना ने 2 विकेट लिए और अंकित चौधरी ने 1 विकेट लिए.



7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पाली के रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में वशिष्ठ विद्यासदन क्रिकेट क्लब और सेहगल एंड चौधरी एक्स आई के बीच खेले गए मैच में, वशिष्ठ विद्यासदन क्रिकेट क्लब ने 2 विकेट से मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और मैन ऑफ द मैच आकाश अंतिल को दिया गया.

सेहगल एंड चौधरी ने टॉस जीता लेकिन पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, इसलिए वशिष्ठ विद्यासदन पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाया. बल्लेबाज आकाश अंतिल ने 54 गेंदों पर 104 रनों की जबर्दस्त पारी खेले जबकि साथी खिलाड़ी चंद्रपाल सैनी ने 53 रन बनाए. सेहगल एंड चौधरी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विशाल चौधरी, आर्यन चौधरी, साकिब आलम और मोहम्मद सुल्तान अंसारी ने 1-1 विकेट लेने में सफलता हासिल की. सेहगल एंड चौधरी ने अपनी बारी खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाया. बल्लेबाज गौरव तोमर ने 49 गेंदों पर 90 रन बनाए जबकि मोहम्मद सुल्तान अंसारी ने 19 गेंदों पर 39 रन बनाए. विशिष्ट विद्यासदन क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कपिल राजपूत ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए रोहित दुआ और आकाश अंतिल ने 1-1 विकेट लिए.

Saturday 31 August 2019

फरीदाबाद ने पलवल को  7 विकेट से हराया

फरीदाबाद ने पलवल को 7 विकेट से हराया

फरीदाबाद  : 31 अगस्त I  भूपानी रावल क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट  अंडर 16 क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और फरीदाबाद और पलवल के बीच मैच खेला गया 

 इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया और महासचिव राजीव यादव ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी डीसीए फरीदाबाद टीम के बीसीसीआई लेवल ए कोच अनिकेत भी उपस्थित थे । 

यह मैच 50 - 50 ओवर का था I पलवल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  32.5  ओवर में 10 विकेट पर 107 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए मनीष ने 30 रन , गौतम ने 17 रन , सक्षम ने 11 रन बनाए । फरीदाबाद की  और से गेंदबाजी करते हुए विनय बैसला ने 4 विकेट ओर मुकुल लंबा  ने 3 विकेट , वासु यादव ने 2 विकेट , पीयूष गिरधर ने 1 विकेट ली । 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए फरीदाबाद  की टीम ने  17.2  ओवर मैं  3 विकेट पर 108  रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए शौर्या सिंह  ने 36  रन , चिराग यादव ने 20 रन ओर हितेश ने 10 रन , हर्षवर्द्धन ने 15 रन , गौतम वर्मा ने 16 रन बनाए । 

पलवल की और से  गेंदबाजी करते हुए गौरव ने 2  विकेट , विवेक ने 1 विकेट  ली ।  विनय बैसला  को मैन ऑफ द मैच दिया गया  ।

Thursday 20 June 2019

फरीदाबाद ने पलवल को 8 विकेट से हराया

फरीदाबाद ने पलवल को 8 विकेट से हराया

फरीदाबाद, 20 मई : भूपानी रावल क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट  पटौदी ट्रॉफी  क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और डीसीए फरीदाबाद और पलवल टीम के बीच मैच खेला गया  इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया और महासचिव राजीव यादव ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी डीसीए फरीदाबाद टीम के लेवल ए कोच सुनील चौधरी भी उपस्थित थे । 

यह मैच 50 - 50 ओवर का था I पलवल डिस्ट्रिक्ट टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया  पलवल डिस्ट्रिक्ट टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 49.3 ओवर में 10 विकेट पर 182 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए अरुण पवार  ने 42 रन , ऋषभ ने  74 रन बनाए , धर्मेन्द्र ने 21 रन  बनाए । 

 फरीदाबाद टीम की और से गेंदबाजी करते हुए रवि बल्हारा ने 3 विकेट , अरुण चपराना ने 2 विकेट , दिनेश कबीरा , राहुल तेवतिया ओर राहुल डागर ने 1 - 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए फरीदाबाद की टीम ने  37 ओवर में  2  विकेट पर 183 रन  बना कर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए  राहुल दलाल ने 46 रन , आकाश अंतिल ने  72 रन , अनुभव आहूजा ने 36 रन , बनाए I पलवल  की और से गेंदबाजी करते हुए कृष्ण ने 1 विकेट , रोबिन ने 1 विकेट ने ली  । फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट टीम ने 8 विकेट से मैच जीता ।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ एन सी आर गुड़गांव टीम ने रेवाड़ी टीम को 6 विकेट से हराया

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ एन सी आर गुड़गांव टीम ने रेवाड़ी टीम को 6 विकेट से हराया

फरीदाबाद 20 जून  : : गुरुग्राम टेरी क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट  पटौदी ट्रॉफी  क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  एन सी आर गुड़गांव और  रेवाड़ी टीम के बीच मैच खेला गया I  क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  एन सी आर गुड़गांव के सेक्रेटरी श्री ओ पी तनेजा ने बताया कि टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके टीम को मजबूती दे रहे हैं इस मैच उपस्थित प्रेसीडेंट  श्री यू एस मान  , कोच तेजेन्द्र मान , रजनीश गौतम , प्रमोद सैनी थे । यह मैच 50 - 50 ओवर का था I रेवाड़ी डिस्ट्रिक्ट टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी  करने का निर्यण लिया रेवाड़ी डिस्ट्रिक्ट टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  50  ओवर में 9 विकेट पर  269 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए जितेंद्र ने 46  रन , कमल सैनी ने 45 रन बनाए , कपिल कुमार   ने 38 रन , प्रियतोष ने 59 रन ,विकास यादव ने नाबाद 25 रन बनाए । 

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  एन सी आर गुड़गांव टीम की और से गेंदबाजी करते हुए हितेश शर्मा ने 2 विकेट ,सुमित कुमार और जतिन सैनी ने 2 -2 विकेट ली , विनीत शर्मा ने 1ली । 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  एन सी आर गुड़गांव की टीम ने   49 ओवर में  4  विकेट पर 273   रन बना कर जीत हासिल की  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कपिल ने 76 रन , विजयंत साहू ने 45 रन , कुलदीप देवतवाल ने  74  रन ओर सुमित कुमार ने  50  रन ।  रेवाड़ी की और से गेंदबाजी करते हुए राहुल यादव ने 2 विकेट ,  विशाल यादव और जितेंद्र ने 1- 1 विकेट ली । क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  एन सी आर गुड़गांव  ने यह मैच 6 विकेट से जीता ।

Thursday 16 May 2019

हरियाणा रणजी कोच विजय यादव बने इंडिया ए टीम के फील्डिंग कोच

हरियाणा रणजी कोच विजय यादव बने इंडिया ए टीम के फील्डिंग कोच

फरीदबाद 16 मई :   बीसीसीआई ने हरियाणा रणजी कोच विजय यादव को इंडिया ए टीम का कोच नियुक्त किया गया  है श्रीलंका ए के खिलाफ 5 एक दिवसीय मैचों के लिए पूर्व भारतीय खिलाडी विजय यादव को  फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय यादव पहले ऐसे कोच हैं। और पिछले साल भी इंडिया अंडर 23 के फील्डिंग कोचिंग थे और इस बार भी कोच है , और विजय यादव को भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए तैयार उभरते हुए क्रिकेटरों को संवारने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके तहत ही पहले इंडिया ए टीम के विदेशी दौरे पर उनको विकेटकीपिंग-फिल्डिंग कोच के रूप में जा चुके है ।  और भारतीय इंडिया अंडर 19 टीम के कोच भी थे और पिछले साल भी अंडर 19 इंडिया टीम के साथ भी श्रीलंका के लिए टीम के साथ थे I

श्रीलंका ए टीम भारत दौरे पर आ रही है और इंडिया ए के साथ 25 मई से 15 जून तक दो टेस्ट मैच और 5 एकदिवस मैच खेले गई 


श्री विजय यादव 
हरियाणा रणजी प्रमुख कोच 
इंडिया ए टीम के फ़ील्डिंग कोच 
इंडिया 23 टीम कैंप के  फ़ील्डिंग कोच
इंडिया अंडर 19 टीम के  फ़ील्डिंग कोच


उनके साथ सीतांशु कोटक, नरेंद्र हिरवानी भी जिम्मेदारी निभाएंगे


जिला क्रिकेट एसोसिएशन एक्जुक्यूटिव प्रेजीडेंट रजत भाटिया ने उनकी इस नई जिम्मेदारी पर बधाई दी है। साथ ही विजय यादव ने अपनी इस उपलब्धि के लिए एचसीए का धन्यवाद किया है। यह सीरीज भारत मैं होगी और 25 मई से 15 जून तक चलेगी । जिसमें इंडिया ए टीम  टेस्ट मैच और वनडे मैच श्रीलंका ए  टीम के साथ खेले जाएंगे।

गौरतलब है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय यादव पहले ऐसे कोच हैं। जोकि टीम के साथ जुड कर किसी दौरे पर जा रहे हैं। लेकिन विजय यादव को भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए तैयार उभरते हुए क्रिकेटरों को संवारने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके तहत ही पहले इंडिया ए टीम के विदेशी दौरे पर उनको विकेटकीपिंग-फिल्डिंग कोच के रूप में जा चुके है । विजय यादव का कहना है कि वह टीम के साथ जा रहे हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह टीम श्रीलंका में बेहतर प्रदर्शन करेगी। बता दें कि 52 वर्ष के विजय यादव लेवल-सी कोच है। उन्होने 1992-93 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे और जिम्बाबे के खिलाफ एक मात्र टेस्ट खेला। यादव ने 19 वनडे में नाबाद 34 रन सर्वाधिक रकोर के साथ 118 रन बनाए और 12 कैच व 7 स्टंप अपने नाम किए। जबकि एकमात्र टेस्ट में 30 रन उनका सर्वाधिक रहा। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यादव ने 89 मैच में 201सर्वाधिक स्कोर के साथ 3988 रन बनाए है। 237 कैच व 46  स्टंप इसमें शामिल हैं। लिस्ट ए में 67 मैच 85 हाई स्कोर के साथ  748 रन, 92 कैच व33 स्टंप का उनका रिकार्ड है। उनके इंटरनेशनल करियर और हरियाणा में लंबे कोचिंग अनुभव को देख कर ही उन्हें बीते वर्ष हरियाणा रणजी टीम को संवारने की जिम्मेदारी हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने सौंपी थीं। इंटरनेशनल क्रिकेटर मोहित शर्मा और आईपीएल क्रिकेटर राहुल तेवतिया उनके ही शिष्य हैं। और उनके प्रशिक्षण में ही हरियाणा रणजी टीम का बीते सत्र में प्रदर्शन बेहतर रहा।