Sunday, 7 March 2021

दा क्रिकेट गुरुकुल ने एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया


 

FARIDABAD : 7 MARCH I  6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना u-19 क्रिकेट टूर्नामेंट( सेमी फ़ाइनल)मैच में दा क्रिकेट गुरुकुल ने एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब टीम को 7 विकेट से हराया  I यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 50-50 ओवर का था ये मैच दा क्रिकेट गुरुकुल ओर एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब के साथ खेला गया ।  दा क्रिकेट गुरुकुल ने टॉस जीत कर  पहले गेंदबाज़ी करने का निर्यण लिया एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 307 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए सुमित चिंकारा ने 112 रन,शिवांश गौतम ने 50 रन ओर अमन गुरनानी ने 43 रन बनाए  

दा क्रिकेट गुरुकुल की और से गेंदबाजी करते हुए उदय कुंडु ओर सलमान खान ने 2-2 विकेट ओर पाहुल ने 1 विकेट लिया  ,इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दा क्रिकेट गुरुकुल टीम ने 46 ओवर में 3 विकेट में 311 रन बनाकर लक्स को हासिल किया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अनिकेत सिंह  ने 158 रन,मदस्सर अली ने 64 रन ओर सचिन ने 41 रन बनाए एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए शौर्य मलिक,हिमांशु भाटी ओर अंश चौधरी ने 1-1 विकेट लिए श्री लाखन (एंपायर) के दुआरा मेन ऑफ़ दा मैच का पुरस्कार अनिकेत सिंह को दिया गया (दा क्रिकेट गुरुकुल) (अनिकेत सिंह ने 112 बॉल मे 22 चोंके ओर 4 छक्के लगाकर 158 रन बनाए )

Share This News

0 comments: