Thursday, 19 December 2019

फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी ने अचीवर्स क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया


 फरीदाबाद  : 5th ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी ने अचीवर्स क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया I  

 यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीबीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 30 –30 ओवर का था ये मैच यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी और अचीवर्स क्रिकेट अकादमी के साथ खेला गया ।अचीवर्स क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का  निर्यण लिया अचीवर्स क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 28.3 ओवर में 10 विकेट पर 156  रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए अंकित कुमार ने 56 रन,हार्दिक शर्मा और नमन तिवारी ने 29 रन बनाए

यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए हरीश और गुलशन कुमार ने 3-3 विकेट, आदर्श मौर्या ने 2 विकेट और हर्ष दलाल और आयुष  भट्ट  ने 1-1  विकेट लिए

 इस लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी की टीम ने 13.5 ओवर में 2 विकेट पर 161  रन बनाकर लक्ष्य  को हासिल किया  । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए आयुष भट्ट ने 92 रन, अमित ने 56  रन बनाए अचीवर्स क्रिकेट अकादमी की और से  गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य बंसल  ने 1 विकेट लिया
मैंन ऑफ़ दा मैच आयुष भट्ट को दिया गया I
Share This News

0 comments: