फरीदाबाद : 6th ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट (फ़ाइनल मैच)में एस के जे सी ए ने नीरवाना क्रिकेट अकादमी को 54 रन से हराया यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 40-40 ओवर का था ये मैच एस के जे सी ए ओर नीरवाना क्रिकेट अकादमी के साथ खेला गया इस मोके पर आज के मुख्य अतिथि श्री गोपाल शर्मा (डिस्टिक प्रेसिडेंट बी जे पी फ़रीदाबाद) ओर श्री कविंद्र चौधरी (चेयरमेन रविंद्र फागना टूर्नामेंट कमेटी) जी आदि उपस्थित रहे नीरवाना क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्यण लिया एस के जे सी ए की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 4 विकेट पर 252 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए आयुष नेगी ने 71 रन,भारत रावत ने 70 रन ओर मुदस्सर अली ने 53 रन बनाए नीरवाना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमान अल्वी ने 2 विकेट, ईशान ने 1 विकेट लिया इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नीरवाना क्रिकेट अकादमी टीम को 35.4 ओवर में 10 विकेट में 198 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा| टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए अंश यादव ने 48 रन,बित्तल कुमार ने 46 रन ओर अदित ने 20 रन बनाए एस के जे सी ए की और से गेंदबाजी करते हुए वासु यादव ओर आयुष नेगी ने 3-3 विकेट,अनिल सिंहमार,पाहुल ओर रोहित राणा ने 1-1 विकेट लिए श्री गोपाल शर्मा (डिस्टिक प्रेसिडेंट बी जे पी फ़रीदाबाद) ओर श्री कविंद्र चौधरी (चेयरमेन रविंद्र फागना टूर्नामेंट कमेटी) जी के दुआरा आयुष नेगी को मैन ओफ दा मैच का पुरस्कार दिया गया I(एस के जे सी ए)श्री गोपाल शर्मा (डिस्टिक प्रेसिडेंट बी जे पी फ़रीदाबाद) ओर श्री कविंद्र चौधरी (चेयरमेन रविंद्र फागना टूर्नामेंट कमेटी) जी के दुआरा (विनर टीम)I(एस के जे सी ए)को 15000 or (रुन्नर उप) टीम (नीरवाना क्रिकेट अकादमी)को 10000 का कैश प्राइज़ दिया गया मेन ऑफ़ दा सिरीज़ आयुष नेगी (एस के जे सी ए) बेस्ट बेस्टमेन ऑफ़ दा टूर्नामेंट अहान पोडार (दा क्रिकेट गुरुकुल) बेस्ट बोलर ऑफ़ दा टूर्नामेंट अमान अल्वी (नीरवाना क्रिकेट अकादमी) बेस्ट फ़ील्डर ऑफ़ दा टूर्नामेंट वैभव यादव (दा क्रिकेट गुरुकुल) I
Tuesday, 15 December 2020
RELATED STORIES
मानव रचना 13वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज : डीसी यशपाल यादव ने किया उद्घाटन फरीदाबाद, 11 जनवरी: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में 13वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज
Manav Rachna 13th Corporate Cricket Asian Hospital Won The Match By 150 Runs FARIDABAD : 2 MARCH : 1st Match of the day was played between Asian Hospital a
मानव रचना में 13वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 11 जनवरी 2020 की ट्रॉफी का आगाज फरीदाबाद, 20 दिसंबर 2019: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में डॉ. ओपी भल्ला मेमोरियल कप 12वें कॉर्पो
रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने एंज़ल क्रिकेट अकादमी को 7 विकेट से हराया फरीदाबाद : 28 मार्च I सूरजकुंड इंटर्नैशनल गल्स क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में रविंद्र फागना क्रिक
17वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज मैच वेव इंफ्राटेक और बेन एंड गॉज़ ने जीता मैच फरीदाबाद : पहला मैच वेव इंफ्राटेक और नॉर-ब्रेमसे के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन श्री कि
Book Fair in Modern SchoolFaridabad : Book fair in school plays a significant role in promoting reading habits and fost
0 comments: